पिस्टल के साथ धराया आरोपी, जानलेवा हमले के मामले में था फरार

गुना ! जिले के जामनेर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल से एक व्‍यक्ति अवैध पिस्‍टल लिये जामनेर तरफ से मधुसूदनगढ की ओर जा रहा है । प्राप्‍त सूचना पर जामनेर थाना पुलिस द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही की गई और अवैध पिस्‍टल सहित आरोपी सुरेश मीना को दबोच लिया गया ।

अवैध घातक हथियार लेकर चलने की सूचना पर कार्यवाही हेतु जामनेर थाना पुलिस द्वारा तत्‍काल जामनेर-मधुसूदनगढ़ रोड़ पर ग्राम ढाढोन्‍या के पठार पर वाहन चैकिंग लगाई गई और जहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्‍यक्ति व मोटर सायकिल के आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसके द्वारा पुलिस से बचने के लिये अपनी मोटर सायकल को तेजी भगाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा कड़ी मसक्‍कत कर बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुरेश पुत्र निरंजन सिंह मीना उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुडईमारू थाना जामनेर का होना बताया एवं जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में 9 एमएम देशी पिस्‍टल खुरसी हुई मिली, जिसमें दो जिन्‍दा राउण्‍ड भी लोड मिले । आरोपी के पास से बरामद पिस्‍टल, दो जिन्‍दा राउण्‍ड एवं मोटर सायकिल को पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर आरोपी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरूद्ध थाना जामनेर में आर्म्‍स एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उल्लेखनीय है कि अवैध पिस्‍टल के साथ पकड़ में आये आरोपी सुरेश मीना एवं उसके पिता निरंजन मीना के विरूद्ध 27 मई को फरियादी रुप सिह मीना निवासी ग्राम कुङईमारु की रिपोर्ट पर थाना जामनेर में अपराध पंजीवद्ध किया गया था, जिसमें  27 मई को ही आरोपी निरंजन मीना को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था एवं इस मामले में फरार दूसरे आरोपी सुरेश मीना की लगातार तलाश की जा रही थी । चूंकि जानलेवा हमले के इस मामले में भी आरोपी सुरेश मीना की पुलिस को तलाश होने पर जामनेर थाना पुलिस द्वारा उक्‍त प्रकरण में भी आरोपी सुरेश पुत्र निरंजन मीना को गिरफ्तार किया गया एवं दोंनो ही प्रकरणों में आज 23 मई को आरोपी सुरेश मीना को न्‍यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।