गुना ! आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम चिनावर में नवविवाहिता मीनू उर्फ मीना बंजारा उम्र 20 साल निवासी ग्राम चिनावर ने घर की म्यार पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली थी । उक्त घटना पर से थाना आरोन में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था । एसडीओपी राघौगढ़ जी.डी. शर्मा द्वारा प्रकरण में मर्ग जांच की गई, जिसमें मृतिका को उसके पति पटेल उर्फ हरभजन बंजारा, ससुर जसमन बंजारा, सास कल्लो बाई बंजारा, देवर शिवकुमार बंजारा एवं देवर गोलू बंजारा निवासीगण ग्राम चिनावर थाना आरोन द्वारा दहेज की मांग कर प्रताडित करने से मृतिका द्वारा आत्महत्या करना पाये जाने पर दिनांक 13 अप्रैल को ही आरोपीगणों के विरुद्ध थाना आरोन में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
आरोन थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गये और प्रकरण दर्ज होने के कुछ समय बाद ही आरोपी मृतिका के पति पटेल उर्फ हरभजन पुत्र जशमन बंजारा उम्र 22 साल निवासी ग्राम चिनावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एवं प्रकरण के शेष आरोपियों की भी सघन तलाश की गई । प्रकरण के शेष आरोपियों के घटना दिनांक से ही फरार होने पर जिनकी प्रत्येक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 2-2 हजार रूपये का इनाम उदघोषित किया गया । आरोन थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जिनकी तलाश में निरंतर दविशें दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप गत् दिनांक 22 मई को शेष आरोपियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे 2-2 हजार रूपये के चारों इनामी आरोपियों 1-ससुर जसमन बंजारा पुत्र हजारीलाल बंजारा उम्र 50 साल, 2-सास कल्लो बाई पत्नि जसमन बंजारा उम्र 45 साल, 3-देवर शिवकुमार उर्फ शिब्बू पुत्र जसमन बंजारा उम्र 21 साल एवं 4-देवर गोलू पुत्र जसमन बंजारा उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम चिनावर थाना आरोन को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्हें गत् 22 मई को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।