गुना ! जिले की सिरसी पुलिस ने बारदात की नियत से तलवार लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है । उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 22 मई को सिरसी थाना पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मारकी महू में एक व्यक्ति धारदार नंगी तलवार लेकर कोई बारदात करने की नियत से घूम रहा है । उक्त सूचना के मिलते ही सिरसी थाना प्रभारी कृपाल सिह परिहार द्वारा बदमाश पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई । पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और तलबार लेकर घूम रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा भारी मसक्कत के बाद बदमाश को तलबार सहित दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम गांधी पुत्र अर्जुन उर्फ पप्पू जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम मारकी महू थाना सिरसी का होना बताया, जिसके पास मिली तलबार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उससे तलबार रखने का लाइसेंस चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया, जिस पर से पुलिस द्वारा मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी गांधी अहिरवार के कब्जे से तलबार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।