गुना । कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने कहा कि शासकीय परिसंपत्तियों की देखभाल और उसकी सुरक्षा अत्यावश्यक है ताकि अतिक्रमण नहीं हो। इस हेतु उन्होंने जिले के समस्त हायर सेकण्डरी स्कूल, हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल बनाए जाने की योजना बनाने तथा अभियान चलाकर विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल बनाए जाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया के सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान देने, सहरिया महिलाओं के स्वसहायता समूहों का गठन कराने, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा जनधन खाते खुलवाने के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने सहरिया आदिवासियों के बच्चों की शिक्षा तथा बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल कराने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलाए जाने भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सहरिया आदिवासियों के समस्त स्कूल जाने योग्य बच्चे पढने स्कूल जाएं तथा आंगनबाडी केन्द्र जाने योग्य बच्चे आंगनबाडी केन्द्र जाएं तथा बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं रहे, का विशेष ध्यान दिया जाए।