धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, विना अनुमति के किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, रैली, जुलूस, हड़ताल, आंदोलन इत्यादि नही करने के किए आदेश जारी

गुना ! कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी  फ्रेंक नोबल ए० द्वारा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के प्रतिवेदन के आधार पर गुना जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के अन्दर किसी भी व्यक्ति/ संस्था/ संगठन/ समूह, राजनैतिक या गैर राजनैतिक दल, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, या अन्य सम्बंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी/ दण्डाधिकारी से पूर्व अनुमति लिये बगैर किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, रैली, वाहन रैली, जुलूस, सामूहिक प्रदर्शन, आम-सभा, हडताल, आंदोलन, इत्यादि नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने प्रतिवेदन के माध्‍यम से अवगत कराया गया है कि जिले में विभिन्न राजनैतिक, अराजनैतिक, सामाजिक एवं धार्मिक आदि संगठनों के द्वारा जिला प्रशासन, शासन से बिना अनुमति एवं बिना सूचना दिये विभिन्न स्थानों पर धरना, रैली, प्रदर्शन, आंदोलन, विरोध प्रदर्शन, हडताल आदि आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे समाज में द्वेषपूर्ण वातावरण निर्मित होकर कानून व्यवस्था / शांति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है व इस प्रकार के प्रदर्शनों के दौरान जिले में अव्यवस्था उत्पन्न होती है, जिससे जन सामान्य को अनावश्यक परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है। उक्‍त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला गुना, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश करते हुए गुना जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति/संस्था/संगठन/समूह, राजनैतिक या गैर राजनैतिक दल, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, या अन्य सम्बंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी/ दण्डाधिकारी से पूर्व अनुमति लिये बगैर किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, रैली, वाहन रैली, जुलूस, सामूहिक प्रदर्शन, आम-सभा, हडताल, आंदोलन, इत्यादि नहीं करेंगे। उक्‍त आदेश का उल्‍लंधन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 188 तथा अन्‍य अधिनियमों के अंतर्गत दण्‍डा‍त्‍मक कार्यवाही की जावेगी। उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है जो 1 जुलाई 2023 तक प्रभावशील रहेगा। 

पत्नी पर जादू टोना कराने का था शक, आरोपी ने शक के चलते कर डाली गांव महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

गुना ! मृगवास पुलिस को दिनांक 26 मई को फरियादी मुन्नालाल पुत्र मथरालाल भील ने सूचना दी थी कि उसकी मां गुड्डी बाई गांव के बाहर टपरे में अकेली रहती थी 25 मई की रात को उसकी मां गुड्डीबाई की उसके गांव के ही बहादुर पुत्र बापूलाल भील द्वारा कुल्हाडी से गले पर वार कर हत्या कर दी गई है, इस सूचना के मिलते ही मृगवास थाना पुलिस ने तत्काल ग्राम तलावली पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचायतनामा लाश लिया गया और लाश को पीएम हेतु भिजवाया गया । हत्या की इस घटना पर से मृगवास थाने में आरोपी बहादुर भील के विरूद्ध धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार लोधी एवं उनकी टीम को आवश्‍यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया । पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी बहादुर भील की सघनता से तलाश की गई एवं इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश में निरंतर दविशें दी गईं, जिसके परिणामस्‍वरूप प्रकरण के हत्‍यारोपी बहादुर भील को अपराध दर्ज होने के मात्र 10 घंटों के अंदर दिनांक 26 मई की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारशुदा हत्यारोपित बहादुर भील द्वारा पूछताछ पर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नि का पिछले कुछ सालों में गर्भ ठहरने के बाद गिर जाता है उसे शक था कि गुड्डी बाई द्वारा उसकी पत्नि पर जादूटोना करवाया गया है, जिसके कारण ही उसकी पत्नि का बार-बार गर्भ गिर जाता है जिसके शक में ही उसने गुड्डीबाई की हत्या कर दी है । पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा हत्‍यारोपी बहादुर भील को आज दिनांक 27 मई  को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है ।

भगवानसिंह राजपूत एवं गोविंद गुर्जर को जारी शस्‍त्र स्वीकृति को तत्‍काल प्रभाव से किया गया निलंबित

गुना ! कलेक्‍टर  फ्रेंक नोबल ए० द्वारा पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सगर के प्रतिवेदन के आधार पर अनुज्ञप्तिधारी के द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन किए जाने के कारण लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से आयुध अधिनियम अंतर्गत शस्‍त्र अनु‍ज्ञप्ति तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन अनुसार आरोपी भगवानसिंह पुत्र मोहरसिंह राजपूत उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिलावटी थाना कैंट जिला गुना के नाम एन.पी. बोर 315 बोर राइफल का लायसेंस जारी किया गया है, जिसका लायसेंस क्रमांक एम.पी./जी.एन.ए./1/40/11 दर्ज है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कैंट में गंभीर अपराध दर्ज है। उक्त प्रकरणों में आरोपी के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने से अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किए जा चुके है, दोनों प्रकरण वर्तमान में  न्यायालय में लंबित होना प्रतिवेदित किया है।

उपरोक्त प्रतिवेदन के आधार पर एवं अनुज्ञप्तिधारी के द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन किए जाने के कारण लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से आयुध अधिनियम, 1959 की धारा 17 (3) एवं आयुध नियम-2016 की कंडिका 32 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्‍तुत प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 03 मार्च 2023 की रात्रि में आरोपीगण प्रेमनारायण पुत्र अमानसिंह गुर्जर, कैलाश पुत्र भगवानसिंह गुर्जर, गोविंद पुत्र प्रेमनारायण गुर्जर, सीताराम गुर्जर एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा मोहर सिंह पुत्र जगदीश सिंह यादव एवं लक्ष्मीनारायण पुत्र प्रेमसिंह यादव निवासी ग्राम सोठी थाना बजरंगगढ़ के साथ मारपीट की गई। जिससे मजरुब लक्ष्मीनारायण पुत्र प्रेमसिंह यादव उम्र 28 साल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उक्त घटना पर से उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना धरनावदा जिला गुना में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रेमनारायण गुर्जर, कैलाश गुर्जर, सीताराम गुर्जर,  शम्भू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शेष आरोपी गोविंद पुत्र प्रेमनारायण गुर्जर निवासी ग्राम सूकेट थाना धरनावदा घटना दिनांक से ही फरार है। उक्त फरार आरोपी गोविंद गुर्जर को कार्यालय कलेक्टर गुना से एक 306 बोर रायफल का लायसेंस जारी किये जाने से शस्त्र लायसेंस निरस्त किया जाना प्रतिवेदित किया गया। कलेक्‍टर द्वारा उपरोक्त प्रतिवेदन के आधार पर एवं अनुज्ञप्तिधारी के द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्तो का उल्लंघन किए जाने के कारण लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से आयुध अधिनियम, 1959 की धारा 17(3) एवं आयुध नियम-2016 की कंडिका 32 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

आयुष्‍मान कार्ड बनाने का बोलकर, फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उंगलियों के निशान लिये और खाते से उड़ा दिये थे 10 हजार रूपये गुना ! फरियादी कैलाश अहिरवार ने दिनांक 25 जनवरी करो म्याना थाने पर वताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आयुष्‍मान कार्ड बनाने का झांसा देकर, फिंगर प्रिंट डिवाइस पर कैलाश अहिरवार की उंगलियों के निशान लेकर धोखाधङी पूर्वक उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये निकाल लिये थे । फरियादी कैलाश अहिरवार द्वारा अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना का शिकायती आवेदन गुना पुलिस अधीक्षक को देकर अपने पैसे उसे वापस दिलाने की फरियाद की गई थी । पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी के उक्‍त मामले को संवेदनशीलता से लेकर आवेदन को जांच के लिये सायबर सेल में दिया गया । सायबर सेल द्वारा प्राप्‍त आवेदन की जांच शुरू की एवं जिसमें अपने विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर व संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी निवासी ग्राम टोरिया, थाना इंदार, जिला शिवपुरी नामक व्‍यक्ति के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2023 को फरियादी कैलाश अहिरवार के साथ फ्रॉड करके उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाले गये थे । जाँच उपरांत आरोपी प्रमोद लोधी के विरुद्ध दिनांक 25 मई 2023 को म्याना थाने में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । म्‍याना थाना प्रभारी विपेन्‍द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी महेन्‍द्र सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपी प्रमोद लोधी की तलाश में सघन दविश दीं और गत् दिनांक 25 मई 2023 को ही आरोपी प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम टोरिया, थाना इंदार, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी प्रमोद लोधी ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा कैलाश अहिरवार को उसका आयुष्‍मान कार्ड बनाने की बोलकर अपनी फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उसकी उंगलियों के निशान ले लिये थे और उसके बैंक खाते से 10,000 रूपये निकाल लिये   थे । म्‍याना थाना पुलिस द्वारा आरोपी प्रमोद लोधी ने फरियादी कैलाश अहिरवार के बैंक खाते से निकाले गये 10 हजार रूपयों में से 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त फिंगर प्रिंट डिवाईस को जप्त कर आरोपी को न्‍यायालय पेश किया गया है । 

गुना ! फरियादी कैलाश अहिरवार ने दिनांक 25 जनवरी करो म्याना थाने पर वताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आयुष्‍मान कार्ड बनाने का झांसा देकर, फिंगर प्रिंट डिवाइस पर कैलाश अहिरवार की उंगलियों के निशान लेकर धोखाधङी पूर्वक उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये निकाल लिये थे । फरियादी कैलाश अहिरवार द्वारा अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना का शिकायती आवेदन गुना पुलिस अधीक्षक को देकर अपने पैसे उसे वापस दिलाने की फरियाद की गई थी । पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी के उक्‍त मामले को संवेदनशीलता से लेकर आवेदन को जांच के लिये सायबर सेल में दिया गया । सायबर सेल द्वारा प्राप्‍त आवेदन की जांच शुरू की एवं जिसमें अपने विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर व संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी निवासी ग्राम टोरिया, थाना इंदार, जिला शिवपुरी नामक व्‍यक्ति के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2023 को फरियादी कैलाश अहिरवार के साथ फ्रॉड करके उसके बैंक खाते से 10,000 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाले गये थे । जाँच उपरांत आरोपी प्रमोद लोधी के विरुद्ध दिनांक 25 मई 2023 को म्याना थाने में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । म्‍याना थाना प्रभारी विपेन्‍द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी महेन्‍द्र सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपी प्रमोद लोधी की तलाश में सघन दविश दीं और गत् दिनांक 25 मई 2023 को ही आरोपी प्रमोद पुत्र राम सिहं लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम टोरिया, थाना इंदार, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी प्रमोद लोधी ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा कैलाश अहिरवार को उसका आयुष्‍मान कार्ड बनाने की बोलकर अपनी फिंगर प्रिंट डिवाईस पर उसकी उंगलियों के निशान ले लिये थे और उसके बैंक खाते से 10,000 रूपये निकाल लिये   थे । म्‍याना थाना पुलिस द्वारा आरोपी प्रमोद लोधी ने फरियादी कैलाश अहिरवार के बैंक खाते से निकाले गये 10 हजार रूपयों में से 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त फिंगर प्रिंट डिवाईस को जप्त कर आरोपी को न्‍यायालय पेश किया गया है । 

दहेज मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, नव विवाहिता ने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर कर ली थी आत्‍महत्‍या, पति, सास-ससुर सहित दो देवरों पर था आरोन थाने में मामला दर्ज 

गुना ! आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम चिनावर में नवविवाहिता मीनू उर्फ मीना बंजारा उम्र 20 साल निवासी ग्राम चिनावर ने घर की म्‍यार पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्‍म हत्‍या कर ली थी । उक्त घटना पर से थाना आरोन में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था । एसडीओपी राघौगढ़ जी.डी. शर्मा द्वारा प्रकरण में मर्ग जांच की गई, जिसमें मृतिका को उसके पति पटेल उर्फ हरभजन बंजारा, ससुर जसमन बंजारा, सास कल्‍लो बाई बंजारा, देवर शिवकुमार बंजारा एवं देवर गोलू बंजारा निवासीगण ग्राम चिनावर थाना आरोन द्वारा दहेज की मांग कर प्रताडित करने से मृतिका द्वारा आत्‍महत्‍या करना पाये जाने पर दिनांक 13 अप्रैल को ही आरोपीगणों के विरुद्ध थाना आरोन में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।   

आरोन थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गये और प्रकरण दर्ज होने के कुछ समय बाद ही आरोपी मृतिका के पति पटेल उर्फ हरभजन पुत्र जशमन बंजारा उम्र 22 साल निवासी ग्राम चिनावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एवं प्रकरण के शेष आरोपियों की भी सघन तलाश की गई । प्रकरण के शेष आरोपियों के घटना दिनांक से ही फरार होने पर जिनकी प्रत्‍येक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 2-2 हजार रूपये का इनाम उदघोषित किया गया । आरोन थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जिनकी तलाश में निरंतर दविशें दी गई, जिसके परिणाम स्‍वरूप गत् दिनांक 22 मई को शेष आरोपियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही करते हुये प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे 2-2 हजार रूपये के चारों इनामी आरोपियों 1-ससुर जसमन बंजारा पुत्र हजारीलाल बंजारा उम्र 50 साल, 2-सास कल्‍लो बाई पत्नि जसमन बंजारा उम्र 45 साल, 3-देवर शिवकुमार उर्फ शिब्‍बू पुत्र जसमन बंजारा उम्र 21 साल एवं 4-देवर गोलू पुत्र जसमन बंजारा उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम चिनावर थाना आरोन को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्‍हें गत्  22 मई को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है ।

पिस्टल के साथ धराया आरोपी, जानलेवा हमले के मामले में था फरार

गुना ! जिले के जामनेर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल से एक व्‍यक्ति अवैध पिस्‍टल लिये जामनेर तरफ से मधुसूदनगढ की ओर जा रहा है । प्राप्‍त सूचना पर जामनेर थाना पुलिस द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही की गई और अवैध पिस्‍टल सहित आरोपी सुरेश मीना को दबोच लिया गया ।

अवैध घातक हथियार लेकर चलने की सूचना पर कार्यवाही हेतु जामनेर थाना पुलिस द्वारा तत्‍काल जामनेर-मधुसूदनगढ़ रोड़ पर ग्राम ढाढोन्‍या के पठार पर वाहन चैकिंग लगाई गई और जहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्‍यक्ति व मोटर सायकिल के आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसके द्वारा पुलिस से बचने के लिये अपनी मोटर सायकल को तेजी भगाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा कड़ी मसक्‍कत कर बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुरेश पुत्र निरंजन सिंह मीना उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुडईमारू थाना जामनेर का होना बताया एवं जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में 9 एमएम देशी पिस्‍टल खुरसी हुई मिली, जिसमें दो जिन्‍दा राउण्‍ड भी लोड मिले । आरोपी के पास से बरामद पिस्‍टल, दो जिन्‍दा राउण्‍ड एवं मोटर सायकिल को पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर आरोपी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरूद्ध थाना जामनेर में आर्म्‍स एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उल्लेखनीय है कि अवैध पिस्‍टल के साथ पकड़ में आये आरोपी सुरेश मीना एवं उसके पिता निरंजन मीना के विरूद्ध 27 मई को फरियादी रुप सिह मीना निवासी ग्राम कुङईमारु की रिपोर्ट पर थाना जामनेर में अपराध पंजीवद्ध किया गया था, जिसमें  27 मई को ही आरोपी निरंजन मीना को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था एवं इस मामले में फरार दूसरे आरोपी सुरेश मीना की लगातार तलाश की जा रही थी । चूंकि जानलेवा हमले के इस मामले में भी आरोपी सुरेश मीना की पुलिस को तलाश होने पर जामनेर थाना पुलिस द्वारा उक्‍त प्रकरण में भी आरोपी सुरेश पुत्र निरंजन मीना को गिरफ्तार किया गया एवं दोंनो ही प्रकरणों में आज 23 मई को आरोपी सुरेश मीना को न्‍यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।

तलबार लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार, तलबार जप्‍त 

गुना !  जिले की सिरसी पुलिस ने बारदात की नियत से तलवार लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है । उल्‍लेखनीय है कि आज दिनांक 22 मई को सिरसी थाना पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मारकी महू में एक व्यक्ति धारदार नंगी तलवार लेकर कोई बारदात करने की नियत से घूम रहा   है । उक्‍त सूचना के मिलते ही सिरसी थाना प्रभारी कृपाल सिह परिहार द्वारा बदमाश पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई । पुलिस द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही की गई और तलबार लेकर घूम रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा भारी मसक्कत के बाद बदमाश को तलबार सहित दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम गांधी पुत्र अर्जुन उर्फ पप्पू जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम मारकी महू थाना सिरसी का होना बताया, जिसके पास मिली तलबार को पुलिस ने अपने कब्‍जे में लेकर उससे तलबार रखने का लाइसेंस चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया, जिस पर से पुलिस द्वारा मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी गांधी अहिरवार के कब्‍जे से तलबार जप्‍त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

भीषण गर्मी में मूक प्राणियों की, की जा रही है निस्वार्थ सेवाप्राणी मात्र की सेवा करना ही मानव का परम धर्म:कैलाश मंथन

गुना। चिंतन मंच, विराट हिन्दू उत्सव समिति, जनसंवेदना के तहत अंचल के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मियों के चलते मूक प्राणियों को निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है। चिंतन मंच के प्रमुख समाजसेवी कैलाश मंथन ने बताया कि पिछले एक दशक से निरंतर शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में प्रमुख स्थलों पर गायों एवं मूक प्राणियों के लिए पीने की पानी की टंकियां रखवाई जा रही हैं। वहीं गौवंश के लिए प्रतिदिन हरे चारे की व्यवस्था करवाई जा रही है। पक्षियों के लिए झुलसती गर्मी में छतों, पार्कों एवं सड़क किनारे लगे वृक्षों पर सकोरे रखवाएं गए हैं। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक मूक प्राणियों के लिए की जाने वाली निस्वार्थ सेवा से ही मन को परम शांति प्राप्त होती है। इस सेवा में शहरी क्षेत्र के अनेकों समाजसेवक स्वप्रेरणा से मूक प्राणियों की सेवा में जुट गए हैं। श्री मंथन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मूक प्रणियों, गौरक्षा एवं गौवंश की सेवा परम धर्म माना गया है। भीषण गर्मियों के चलते गौवंश एवं अन्य पशु पक्षियों के लिए चारे का संकट उपस्थित होने पर प्रतिदिन हरे चारे एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। विराट हिन्दू उत्सव समिति,जनसंवेदना के तहत शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में सड़कों पर विचरने वाले गौवंश के लिए प्रतिदिन हरा चारा खिलाया जा रहा है। चिंतन मंच के संयोजक कैलाश मंथन के मुताबिक भीषण गर्मियां शुरू होते ही शहर की प्रत्येक बस्ती में सेवाभावी संस्थाएं एवं युवाओं के समूह पैदल एवं बाईकों पर सवार होकर सैकड़ों गायों एवं बछड़ों को हरा घास खिला रहे हैं। हिउस प्रमुख श्री मंथन ने बताया कि शहर की प्रमुख बस्तियों में युवाओं एवं समाजसेवियों ने गौसेवा की जिम्मेदारी लेकर स्वयं के खर्चे पर हरा चारे की व्यवस्था की है। शहर के सदर बाजार, सिसौदिया कॉलोनी, बीजी रोड, दुर्गा कॉलोनी, हाट रोड सहित शहर के आधा दर्जन क्षेत्रों के अनेकों युवकों ने तन, मन, धन से गौवंश को चारा पानी की व्यवस्था संभाल रखी है। एक अनुमान के मुताबिक गुना क्षेत्र में 5 हजार से अधिक गौवंश सड़कों पर लावारिश विचरण कर रहा है। अनेकों गौपालकों ने अपना पशुधन सड़कों पर लावारिश छोड़ दिया है। उधर नपा का अमला कांजी हाउसों के नाम पर गायों को खिलाने वाला चारा खुद हड़प रहा है। ऐसे समय में गौवंश की दुर्दशा को देखकर शहर की आधा दर्जन स्वयंसेवी संस्थाओं एवं युवकों ने हरा चारा खिलाने की व्यवस्था संभाली है
कुत्तों एवं पक्षियों को भी हो रही है दाने-पानी की व्यवस्था
कैलाश मंथन ने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान शहरी क्षेत्र में कुत्ते एवं अन्य मूक प्राणियों, पक्षियों के लिए भी खाद्य सामग्री, बिस्कुट, दाना पानी की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। श्री मंथन ने बताया कि कुत्तों को टोस्ट, बिस्कुट, रोटियां खिलाई जा रही हैं। वहीं पक्षियों के  लिए ज्वार, बाजरा, चावाल आदि दाना पानी का इंतजाम किया गया है।
मूक प्राणियों की सेवा ही मानव का परम धर्म- कैलाश मंथन
गुना।  चिंतन मंच जनसंवेदना के तहत शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भूख प्यास से पीडि़त गौवंश एवं पक्षियों के लिए चारा, दाना, पानी की व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है। विराट हिन्दु उत्सव समिति प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक अंचल में सभी प्रमुख स्थलों पर पशुओं को पीने के लिए पानी की टंकियां रखवाई जा रही हैं।
गायों को डाला जा रहा है नियमित चारा
शहर के गौवंश एवं पशुओं को नियमित हरा चारा हिउस, चिंतन मंच के तहत कार्यकर्ता द्वारा खिलाया जा रहा है। शाम होते ही कार्यकर्ताओं का गु्रप गलियों एवं प्रमुख मार्गों पर विचरण करने वाले मूक पशुओं को चारे पानी की व्यवस्था में जुट जाता है। श्री मंथन ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म है। इसी लक्ष्य को लेकर अंचल में मूक प्राणियों, पशु-पक्षियों, गौवंश के लिए चारा, दाना, पानी सतत उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
छतों की मुंडेरों पर रखवाए गए पक्षियों को पानी पीने के लिए सकोरे
चिंतन मंच एवं विराट हिन्दु उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक अंचल में छतों की मुंडेरों पर पक्षियों को पानी पीने के लिए मिट्टी के सकोरे रखवाए जा रहे हैं। साथ ही ज्वार, चावल, बाजरा, आदि दाने की व्यवस्था की गई है। पक्षियों के लिए दाना पानी महामिशन की मुहिम घरों में नि:शुल्क सकोरे भेजकर शुरू की गई। अब तक पांच सैकड़ा से अधिक स्थानों पर पक्षियों के लिए पीने के लिए पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। चिंतन मंच के तहत कोरोना काल में नि:शुल्क सकोरे वितरित किए जा रहे हैं। मंच के संयोजक श्री मंथन ने कहा कि  इससे अच्छी सेवा और धर्म कोई नहीं हो सकता है।

ऊमरी से हुऐ ट्रेक्‍टर-ट्रॉली चोरी मामले में पुलिस को मिली  सफलता, ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था चोरी की वारदात को अंजाम ,  आरोपी गिरफ्तार

गुना ! उमरी निवासी भैया लाल प्रजापति ने 17 मई को उमरी चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसने सोनू सिसौदिया से स्‍वराज 735 ट्रेक्‍टर एवं ट्रॉली किराये पर लिया है, जिसे वह अपने कार्य वाद सोनू सिसौदिया के घर के सामने ही खड़ा कर देता था । ट्रेक्‍टर को वह कभी-कभी चालक कैलाश भिलाला निवासी ऊमरी से भी चलवाता था ।  8 मई  को उसने ट्रेक्‍टर को ट्रॉली सहित सोनू सिसौदिया के घर के सामने खड़ा कर दिया था । दिनांक 16 मई  को ट्रेक्‍टर का काम पड़ने पर वह ट्रेक्‍टर लेने गया तो वहां से ट्रेक्‍टर एवं ट्रॉली दोंनो गायब थे, जिसने सोनू सिसौदिया से ट्रेक्‍टर के संबंध में पूछा तो उसे कोई जानकारी नहीं होना बताया । उसके ट्रेक्‍टर-ट्रॉली को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से म्‍याना थाने में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था । म्‍याना थाना प्रभारी  विपेन्‍द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी महेन्‍द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ ट्रेक्‍टर-ट्रॉली चोरी के उपरोक्‍त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व खोज में सघनता से जुट गये और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर दविशें दीं गईं । प्रकरण की विवेचना के दौरान लिये गये कथनों एवं जांच से उक्‍त ट्रेक्‍टर के चालक कैलाश भिलाला पर चोरी का संदेह होने पर पुलिस द्वारा दिनांक 18 मई को चालक कैलाश पुत्र थान सिंह भिलाला उम्र 28 साल निवासी ऊमरी थाना म्‍याना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने ट्रेक्‍टर-ट्रॉली चोरी का सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया, जिसने बताया कि उसने अपने दो साथी जितेन्‍द्र भिलाला एवं सोनू भिलाला निवासीगण ग्राम महुआखेड़ा थाना फतेहगढ़ के साथ मिलकर उक्‍त ट्रेक्‍टर-ट्रॉली चोरी करने की योजना बनाई थी एवं ट्रेक्‍टर-ट्रॉली चोरी कर ट्रॉली को ग्राम महुआखेड़ा के जंगल में छिपाकर रखना एवं ट्रेक्‍टर को अपने साथियों जितेन्‍द्र भिलाला व सोनू भिलाला को बेचने के लिये देना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी कैलाश भिलाला की निशोदही पर ग्राम महुआखेड़ा के जंगल से ट्रॉली को बरामद कर प्रकरण के फरार आरोपी जितेन्‍द्र भिलाला एवं सोनू भिलाला की तलाश में दविश देकर दोंनो आरोपियों  1-जितेंद्र पुत्र राम सिंह भिलाला उम्र 22 साल एवं 2-सोनू पुत्र ओमकार भिलाला उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम महुआखेड़ा थाना फतेहगढ़ को भी दिनांक 18 मई को ही गिरफ्तार कर जिनके कब्‍जे से ट्रेक्‍टर को भी बरामद कर लिया गया !  प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों को गत् दिनांक 19 मई  को  न्‍यायालय पेश किया गया ।

महावीर आइसक्रीम हाट रोड़ गुना का बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन पाये जाने पर प्रकरण न्यायालय में किया गया दर्ज

गुना ! खाद्य सुरक्षा अधिकारी  रवि शिवहरे एवं  लखन लाल कोरी द्वारा कैन्‍ट चौराहा स्थित रियल बॉम्बे कुल्फी आइसक्रीम का निरीक्षण कर मलाई कुल्फी एवं केशर बादाम कुल्फी के नमूने लिये गये। फार्म गोविन्द किराना हाट रोड़ गुना से अचार एवं फली दाना के नमूने लिये गये। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। 

इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा महावीर आइसक्रीम हाट रोड़ गुना का बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन का प्रकरण न्यायालय में दर्ज किया गया।