
स्मैक माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
गुना। नशे के सौदागरों के खिलाफ गुना एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई। मृगवास थाना क्षेत्र के घीसियाखेड़ी गांव को घेराबंदी कर पुलिस ने दी दबिश। घरों में तैयार की जा रही थी स्मैक। मौके से बड़ी मात्रा में स्मैक समेत अन्य नशीली वस्तुएं की गयीं जब्त। डीआरपी लाइन समेत अन्य थानों का 100 से अधिक की संख्या में पुलिस बल मौजूद था ।
आज गुना पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के द्वारा जिला मुख्यालय एवं अन्य थानों से लगभग पुलिस के 100 जवान डीएसपी अजाक थाना विवेक शर्मा के नेतृत्व में भेजकर थाना मृगवास क्षेत्र के ग्राम घीशियाखेड़ी में एक बड़ी दबिस दिलाई गयी जिसमें भारी मात्रा में 1 किलो 100 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग एक करोड़ रुपए है, स्मैक के साथ ही अफीम, डोडा चूरा, एसिड की बोतल, सोडियम, चूना आदि सामग्री बरामद की गई है एवं मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है वही माने तो अभी तक गुना पुलिस की इतनी कार्रवाईयों अभी तक यह सबसे बड़ी कार्रवाई होगी की इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ अन्य नशीली वस्तुएं पुलिस के द्वारा जब तक की गई है।