गुना । दोपहर में जिला अदालत में घुसे तीन से चार नकाबपोश आतंकवादियों ने बंदूक की नोंक पर जिला न्यायधीश सहित अन्य न्यायाधीशो को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही हाईअलर्ट पर आई पुलिस ने अदालत को चारों ओर से घेर लिया। वकीलों और मुवक्किलों को कोर्ट से बाहर करने के बाद पुलिस ने अपना सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आतंकवादियों को धरदबोचा। जिला अदालत में हुई इस घटना ने पूरे शहर में दहशत फैला दी। लेकिन यह कोई आतंकी वारदात नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए पुलिस की माॅक ड्रिल थी। माॅक ड्रिल की खबर पहले से किसी को नहीं दी गई थी। लिहाजा एसपी राहुल लोढा की अगुवाई में जैसे ही भारी पुलिस फोर्स अदालत में दाखिल हुआ। वकीलों और पक्षकारों में मानो हडकंप मच गया। माॅक ड्रिल का अंदाजा उन पक्षकारों को भी नहीं था, जो दूरदराज के क्षेत्रों से पेशी पर आए थे। पुलिस को एक्षन मोड पर देखकर कई पक्षकार तो जान बचाकर यहां भाग गए। जबकि अन्य पक्षकारों को पुलिस ने अदालत से बाहर निकाल दिया।
