महावीर आइसक्रीम हाट रोड़ गुना का बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन पाये जाने पर प्रकरण न्यायालय में किया गया दर्ज

गुना ! खाद्य सुरक्षा अधिकारी  रवि शिवहरे एवं  लखन लाल कोरी द्वारा कैन्‍ट चौराहा स्थित रियल बॉम्बे कुल्फी आइसक्रीम का निरीक्षण कर मलाई कुल्फी एवं केशर बादाम कुल्फी के नमूने लिये गये। फार्म गोविन्द किराना हाट रोड़ गुना से अचार एवं फली दाना के नमूने लिये गये। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। 

इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा महावीर आइसक्रीम हाट रोड़ गुना का बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन का प्रकरण न्यायालय में दर्ज किया गया। 

खेत में अवैध रूप से लगभग 200 ट्रॉली अवैध मुरम के भंडारण पर कार्यवाही

गुना ! शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम मधुसूदनगढ़ में स्थित सर्वे क्रमांक 206/1/1/1/1, 206/1/1/2,206/1/1/3, रकवा 0.603,0.637,0.636 बलराम, मोहन सिंह, मदन मोहन पुत्र गण प्रीतम जाति कुशवाह निवासी मक्सूदनगढ़ द्वारा सम्मिलित खेत में अवैध रूप से लगभग 200 ट्रॉली मुरम का अवैध भंडारण कर रास्ते का निर्माण किया जा रहा था। जिसको मौके पर रोका गया तथा खनिज निरीक्षक श्री दीपक सक्सेना को अवगत कराया गया कि मौके पर अवैध भंडारण का वास्तविक आकलन कर कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया एवं मौके पर पंचनामा प्रतिवेदन तैयार कर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की ओर भेजा गया हैं।

रात में घर जा रहे युवक के साथ मारपीट कर मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

गुना ! अजय पुत्र रामू प्रजापति द्वारा  कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई  थी कि 17 मई की रात को वह गुर्जर कॉलोनी से अपने घर घोसीपुरा पैदल-पैदल जा रहा था । जैसे ही वह रास्‍ते में रेलवे स्‍टेशन पुलिस के पास पहुंचा तो सफेद रंग की एक अपाचे मोटर सायकिल से दो अज्ञात लड़के उसके पास आकर रूके और उससे बोले कि जो कुछ भी उसके पास है निकालकर उन्‍हें दे दे । जब उसने अपने पास कुछ भी नहीं होना बोला तो उनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसका मोबाईल कीमती करीबन 10 हजार रूपये को लूटकर ले गये । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अज्ञात 2 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।  कोतवाली थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय द्वारा अपनी टीम के साथ लूट के उपरोक्‍त मामले को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश व पहचान शुरू की गई । इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की सघन तलाश व पहचान की गई । जिसके परिणामस्‍वरूप रिपोर्ट के मात्र 24 घंटे के भीतर ही  19 मई  को मुखबिर सूचना के आधार पर उक्‍त लूट को अंजाम देने में दो संदेहियों अंकित पुत्र ललित शाक्‍य उम्र 19 साल एवं करण पुत्र बलबीर पंत उम्र 21 साल निवासीगण हड्डीमील  को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा 17 मई की रात को रेलवे स्‍टेशन पुलिया पर उक्‍त मोबाईल लूट की घटना करना स्‍वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्‍जे से लूटा गया मोबाईल बरामद कर घटना में प्रयुक्‍त अपाचे मोटर सायकिल को भी बरामद कर लिया गया है एवं गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों से  कोतवाली पुलिस द्वारा अन्‍य मामलों अभी पूछताछ की जा रही है ।

युवति का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर उससे बलात्कार के मामले में मुख्‍य आरोपी सहित आरोपी को सहयोग देने वाले माता-पिता व मामा गिरफ्तार 

गुना !   चांचौडा थाने की बीनागंज चौकी पर 30 अप्रैल 2023 को 19 वर्षीय एक युवति द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि दिनांक 11 अप्रैल 2023 के दोपहर में वह अपने घर से कॉलेज जा रही थी कि रास्ते में अपने चेहरा ढंके हुये दो लोग मिले, जिन्‍होंने उसे डरा धमकाकर जबरन अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और उसका अपहरण कर ले गए एवं उसे एक कमरे में बंद कर लिया जहां उन दोंनो ने अपने चेहरों से कपड़े हटाये तो उन्‍हें उसने पहचान लिया, जिनमें एक धर्मेन्‍द्र पुत्र ओमप्रकाश मेर निवासी ग्राम बरखेड़ा खुर्द एवं दूसरा उसका मामा बलराम मेर निवासी ग्राम नलखेड़ा का था, जहां बलराम मेर द्वारा उसके हाथ पकड़ लिये और धर्मेन्‍द्र मेर द्वारा उसके साथ जबरदस्‍ती बलात्‍कार किया गया । इसके अगले दिन धर्मेन्‍द्र मेर के माता-पिता कृष्‍णा बाई मेर एवं ओमप्रकाश मेर भी वहां आ गये और जिनके द्वारा भी उसके साथ मारपीट की गई एवं यह बात किसी को बताने पर उसे जाने से मारने की धमकी दी गई । इसके बाद वह लोग उसे भोपाल ले गये और जहां पर भी धर्मेन्‍द्र मेर ने उसे दो-तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा एवं उसके साथ कई बार जबरदस्‍ती बलात्‍कार किया गया । जिसकी रिपोर्ट पर से मुख्‍य आरोपी धर्मेन्‍द्र मेर एवं इस घटनाक्रम में उसे सहयोग देने वाले आरोपीगण ओमप्रकाश मेर, कृष्‍णा बाई मेर एवं बलराम मेर के विरूद्ध चांचौडा थाने में प्रकऱण दर्ज कर विवेचना में लिया था । चांचौड़ा थाना प्रभारी  बलबीर सिंह गौर के नेतृत्‍व में बीनागंज चौकी प्रभारी जयनारायण शर्मा एवं अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गये और जिनकी तलाश में निरंतर दबिशें दी गई, जिसके परिणामस्वरुप गत्  18 मई  को मुखबिर से मिली सूचना पर तत्‍परता से कार्यवाही करते हुये प्रकरण के सभी आरोपियों धर्मेन्‍द्र पुत्र ओमप्रकाश मेर उम्र 22 साल, ओमप्रकाश पुत्र सालिकराम मेर उम्र 48 साल, कृष्‍णा बाई पत्नि ओमप्रकाश मेर उम्र 45 साल निवासीगण ग्राम बरखेड़ा खुर्द थाना चांचौड़ा एवं बलराम पुत्र गंगाराम मेर उम्र 24 साल निवासी ग्राम नलखेड़ा थाना मधुसूदनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्‍हें  न्यायालय पेश किया गया, जहां से सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।    

शादी समारो‍ह से महिला की करधनी चोरी का पर्दाफास, आरोपी गिरफ्तार

गुना ! मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में आई महिला की करधनी चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है !  दिनांक 16 मई 2023 को फरियादिया माला बाई पत्नि विष्‍णुप्रसाद मीना उम्र 25 साल निवासी ग्राम तरेना थाना मलावर जिला राजगढ़ द्वारा मधुसूदनगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 14 मई 2023 को वह अपनी रिस्‍तेदारी के शादी समारोह में ग्राम तोरई थाना मधुसूदनगढ़ आई हुई थी, शादी कार्यक्रम के दौरान उसकी कमर की 06 तौला सोने की करधनी कोई अज्ञात व्‍यक्ति चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से मधुसूदनगढ़ थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।  

मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्‍ता एवं उनकी टीम द्वारा उपरोक्‍त चोरी के अज्ञात आरोपी की पतारसी शुरू की गई । इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की सघन तलाश व पतारसी की गई । इसी दौरान गत् दिनांक 18 मई 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि मधुसूदनगढ़ कस्बा बाजार में एक व्यक्ति सोने की करधनी बेचने की फिराक में घूम रहा है, इस सूचना की तस्दीक हेतु मधुसूदनगढ़ थाने से तत्‍काल पुलिस की एक टीम कस्‍बा बाजार में पहुंची एवं जहां से मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्‍यक्ति को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम हुकुम सिंह पुत्र वंशीलाल मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम गोडिया थाना मकसूदनगढ़ का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से सोने की एक करधनी मिली, जिसके संबंध में पूछने पर उसने उक्‍त करधनी दिनांक 14 मई को ग्राम तोरई में आयोजित एक शादी कार्यक्रम से चोरी करना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी हुकुम सिंह मीना के कब्‍जे से से प्रकरण में चोरी गई सोने की करधनी कीमती करीबन 03 लाख रुपए को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं जिसे 19 मई 2023 को न्यायालय में पेश किया गया है ।

हंस ट्रेवल्‍स  बस के ड्राइवर पर एफआईआर, बस को किया जप्‍त

गुना ! पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि प्रतिमाह होने वाली सड़क सुरक्षा की बैठकों में जनप्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्‍य नागरिकों द्वारा शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को लेकर एक मुद्दा उठाया जाता रहा है कि बस स्‍टेण्‍ड पर जगत होटल के आप-पास आमतौर पर बसों को बीच रोड़ पर खड़ा किया जाता है, जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । आमजन के इस मुद्दे को दृष्टिगत् रख शाहर के व्‍यस्‍तम क्षेत्र बस स्‍टेण्‍ड पर जगत होटल के आसपास रोड़ पर बसों को खड़ा नहीं होने देने एवं नहीं मानने पर संबंधित पर सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके तहत पुलिस द्वारा बस ऑपरेटरों को अपनी बसों को रोड़ पर खड़ा नहीं किये जाने हेतु नोटिस देकर हिदायतें भी दी गईं । इसी क्रम में दिनांक 18-19 मई की मध्‍यरात को यातायात थाना प्रभारी उमेश मिश्रा को रात्रि गस्‍त के दौरान जगत होटल के समक्ष हंस ट्रेवल्‍स की बस के बीच रोड़ पर खड़े हुए दिखाई देने पर उनके द्वारा तत्‍काल कोतवाली से पुलिस फोर्स बुलाकर बस को जप्‍त कराया एवं जिसे सुरक्षार्थ यातायात थाने में खड़ा कराया गया तथा उक्‍त बस के चालक रफीक पुत्र लतीफ खां उम्र 51 साल निवासी लश्‍कर ग्‍वालियर के विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ! बस स्‍टेण्‍ड के बाहर रोड़ पर इस प्रकार से बसें खड़ी करने वालों के विरूद्ध गुना पुलिस की कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी एवं इस तरह से रोड़ पर बसों को खड़ा करने वालों के विरूद्ध आगे भी सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही की जावेगी । गुना पुलिस की इस कार्यवाही से आमजन को आवागमन में राहत मिली एवं पुलिस की इस कार्यवाही की पूरे शहर में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है ।

जन्म, तप और मोक्ष कल्याण पर हुआ भगवान शांतिनाथ का  महामस्तकाभिषेक

गुना। बजरंगगढ़ स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन पुण्योदय अतिशय तीर्थक्षेत्र मंदिर की प्राचीन शांतिनाथ, अरहनाथ एवं कुंथु भगवान की प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक गुरुवार को भक्तिभाव और हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक के विशेष मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर भगवान का महामस्तकाभिषेक करने गुना के अलावा आरोन, बजरंगगढ़, राघौगढ़, रुठियाई सहित आसपास से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसके पूर्व प्रात: ब्रह्मचारी प्रदीप भैयाजी के निर्देशन में नित्यमय अभिषेक, पूजन, महामस्तकाभिषेक हुआ। वहीं विश्वशांति की भावना से मूलनायक भगवान शांतिनाथ की शांतिधारा हुई।
कमेटी अध्यक्ष एसके जैन एवं महामंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि भगवान का प्रथमाभिषेक जिनेन्द्र कुमार संजय जैन, ज्ञानीचंद अशोक कुमार जैन,  संतोष कुमार सचिन जैन, शिखरचंद संजय जैन, एसके जैन, अरूण कुमार रिषीराज जैन द्वारा किया गया। वहीं विश्वशांति की भावना से भगवान की शांतिधारा विजय कुमार उत्सव जैन, मोहित प्राशी जैन, रमेशचंद अखिेलश जैन, बाबूलाल पवन जैन, राजमल महावीर जैन, आलोक मडवरिया उदित मडवरिया, राजकुमार जैन ने  की। जबकि भगवान का निर्वाण लाडू एसके जैन, अमित जैन, पदमा जैन, शिल्पा अजित जैन, प्रकाशचंद प्रमोद जैन ने चढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि लगभग 900 वर्ष प्राचीन भगवान शांतिनाथ की 18 फुट की उतंग प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक वर्ष में दो बार ही आयोजित होता है। यह प्रथम महामस्तकाभिषेक नववर्ष को एवं द्वितीय महामस्तकाभिषेक ज्येष्ठ शुक्ल चौदस को भगवान शांतिनाथ के जन्म, तप और मोक्ष कल्याण के विशेष मौके पर आयोजित होता है। जैनाचार्य विद्यासागरजी महाराज के शिष्य मुनि पुंगव सुधा सागरजी महाराज की प्रेरणा से यहां प्रतिवर्ष नूतन वर्ष के स्वागत बेला में भगवान का महामस्तकाभिषेक होने की परंपरा शुरू करवाई गई थी। इसके अलावा मंदिर पर प्रतिदिन मूलनायक भगवान का चरणाभिषेक एवं भगवान की शांतिधारा में सैकड़ों श्रद्धालु गुना, आरोन से पहुंचते हैं। इसके लिए मुनि पुंगव सुधा सागरजी महाराज के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से सात दिनों के सात मंडल बनाए गए हैं। क्रमश: गुना एवं आरोन से प्रात: निर्धारित समय पर अभिषेक रथ के रूप में बसें बजरंगगढ़ की ओर प्रस्थान करती हैं।

सरस्वती विहार कॉलोनी में किराए से रह रही महिला की गला रेत कर हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा

गुना ! कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती विहार कॉलोनी में एक महिला की हत्या होने का मामला सामने आया है घटना प्रकाश में आते ही इलाके में सनसनी फैल गई ! मृतिका का नाम किरण वाई अहिरवार (42) के रूप में सामने आया है ! मिली जानकारी के अनुसार महिला दो दिन पहले ही सरस्वती विहार कॉलोनी में किराए से रहने आई थी ! 17 मई बुधवार रात्रि लगभग 8:00 बजे करीब मृतिका का पुत्र काम पर से घर लौटा तब उसने भीतर आकर देखा तो उसकी मां खून से लथपथ फर्श पर डाली हुई थी जिसका गला कटा हुआ था ! जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी ! बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है 12 साल पहले पति की मौत के बाद मृतिका रामदयाल अहिरवार नाम के व्यक्ति के साथ रहने लगी थी एवं डेढ़ वर्ष पूर्व रामदयाल को छोड़कर महिला केदार धाकड़ नाम के साथ रह रही थी ! अक्सर मृतिका के घर केदार धाकड़ का आना जाना लगा रहता था ! मृतिका के पुत्र के कथन के अनुसार केदार धाकड़ पर हत्या का शक जताया जा रहा है ! पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है व मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर किया है फिलहाल मामले की जांच चल रही है !

गुना से गुम किशोरी को कोतवाली पुलिस ने भोपाल से खोज निकाला, दस्‍तयाब कर परिजनों को सौंपा

गुना !  24 अप्रैल 2023 को फरियादी पीडि़ता के भाई द्वारा गुना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 के दोपहर से उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन घर से बिना बताये गायब है, जिसे उसने अपने आसपास सभी जगह एवं नाते रिस्‍तेदारों में तलाश कर लिया गया है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है, जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में  प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था । कोतवाली थाना प्रभारी  मदन मोहन मालवीय द्वारा प्रकरण की नाबालिग अपहृता की दस्‍तयाबी हेतु कोतवाली से पुलिस की एक टीम गठित कर अपहृता की तलाश में लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपहृता की सघनता से तलाश की गई और इसमें अपने मुखबिर तंत्र एवं विभिन्‍न तकनीकि उपकरणों की मदद लेकर अपहृता की तलाश में निरंतर दविशें दी गईं, जिसके परिणाम स्वरुप प्रकरण की अपहृत नाबालिग बालिका के भोपाल में होने की मुखबिर से जानकारी मिलने पर गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम भोपाल पहुंची और जहां से आज दिनांक 17 मई 2023 को प्रकरण की अपह्रता को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।

स्कॉर्पियो से कुंभराज आ रहे जिलावदर आरोपी को पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ किया गिरफ्तार, रासुका लगा कर भेजा जेल

गुना ! कुंभराज पुलिस ने मंगलवार की शाम जिले से जिलाबदर किए आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर काले रंग की स्कार्पियो व एक अवैध कट्टे सहित गिरफ्तार किया है !  कुम्‍भराज थाना प्रभारी  संजीत सिंह माबई जिलाबदर आरोपी की धरपकड हेतु अपनी टीम के साथ तत्‍काल रवाना होकर खटकिया रोड़ स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचे एवं जहां पर कुछ ही समय बाद खटकिया तरफ से मुखबिर द्वारा बताई स्‍कॉर्पियो गाड़ी के आते दिखाई देने पर उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया, जिसके चालक ने अपना नाम रामजीवन पुत्र हरि सिंह मीना निवासी ग्राम तुलसीखेड़ी थाना कुम्‍भराज का बताया एवं जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर का देशी कट्टा खुरसा हुआ मिला, जिसमें एक जिन्‍दा राउण्‍ड भी लोड मिला । आरोपी के पास से बरामद कट्टा एवं एक जिन्‍दा राउण्‍ड को पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।  उल्लेखनीय है कि आरोपी रामजीवन मीना एक आदतन अपराधी है, जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाये जाने हेतु गुना जिला दण्डाधिकारी द्वारा अपने आदेश दिनांक 3 जनवरी 2023 से जिसके विरूद्ध गुना जिले की सीमा के अलावा आसपास के जिले राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर आदि जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिये जिला बदर आदेश पारित किया गया था, लेकिन बदमाश रामजीवन मीना के अपनी जिला बदर अवधि में भी उसके लिये प्रतिबंधित किये गये क्षेत्र गुना में अवैध कट्टा लेकर घूमता पाये जाने पर पुलिस द्वारा उसे अवैध 315 बोर कट्टा सहित गिरफ्तार कर जिसके विरूद्ध कुम्‍भराज थाने में अप.क्र 122/23, मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं जिसे आज दिनांक 17 मई को  न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है ।