निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति प्रक्रिया 16 मार्च से

गुना । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की सत्र 2020-21 और सत्र 2021-22 की फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। संचालक, राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि आरटीई पोर्टल www.rteportal.mp.gov.in पर एक माड्यूल तैयार किया है। मॉड्यूल 16 मार्च से 16 अप्रैल 2022 तक क्रियाशील रहेगा। निजी स्कूल यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर शुल्क प्रतिपूर्ति एवं भुगतान प्रबंधन आप्शन को चुन कर फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार कर सकते है। माड्यूल पारदर्शी और यूजर फ्रेंडली है। 
श्री धनराजू ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्‍टर्स को निर्देश जारी कर सभी निजी स्कूलों को प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराने और पारदर्शितापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा गया है। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के नियम 12(1)(ब) अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा सीधे स्कूल को की जाती है। यह प्रतिपूर्ति, प्रति विद्यार्थी निर्धारित व्यय अथवा स्कूल द्वारा ली जाने वाली वास्तविक शुल्क में से जो भी न्यूनतम हो के अनुसार देय होती है।

जिला स्तरीय टी. एल. एम.प्रतियोगिता में बमोरी के 3 शिक्षक संभाग स्तर के लिए चयनित

गुना । जिला स्तर पर गुना में जिले के पांच विकास खंडों के चयनित शिक्षकों का टी एल एम मेला प्रदर्शनी में टी एल एम सामग्री के प्रदर्शन हेतु गुना आरोन राघोगढ़ चाचौड़ा और बमोरी के 45 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें जिले से संभाग के लिए गणित विज्ञान एवं हिंदी में प्रत्येक विषय में तीन  तीन शिक्षकों का चयन किया जाना था जिला चयन समिति ने विभिन्न विकास खंडों से t.l.m. सामग्री के अवलोकन उपरांत बमोरी विकासखंड के 3 शिक्षकों का चयन किया गया जो झागर जन शिक्षा केंद्र से माध्यमिक विद्यालय सामर सिंगा के राजीव शर्मा ने विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा हिंदी विषय में राधेश्याम शर्मा का चयन किया गया इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालय मुरादपुर से गणित विषय में सुधीर शर्मा ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया अब यह शिक्षक 25-26 मार्च को आयोजित स्तरीय टी एल एम प्रतियोगिता में अपने अपनी t.l.m. सामग्री का प्रदर्शन करने हेतु जिले से चयनित कर संभाग स्तर पर ग्वालियर भेजे जा रहे हैं।विकासखंड स्रोत समन्वयक बृजमोहन नागर ने बताया कि जिला स्तर से बमोरी विकासखंड के तीन शिक्षकों का  संभाग के लिए चयनित होना   विकासखंड के लिए बहुत बड़े गौरव की बात है जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक चंद्रशेखर सिसोदिया एवं डाइट प्राचार्य  एस के  वशिष्ठ  ने चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर  जिला क्रीडा अधिकारी अनिल भार्गव विकासखंड से  बी.ए .सी  .  महेंद्र कुमार    मेहता बी ए सी सुनील श्रीवास्तव एम. आर .सी. आनंद श्रीवास्तव बी .ए .सी . श्रीमती मधु सेन  नीति आयोग से नैनिका मीणा भी उपस्थित रहे।उपस्थित थे।इसके साथ ही जन शिक्षा केंद्र झागर के जन शिक्षक राजेंद्र गहलोत एवं गेंदालाल गोड   जन शिक्षक संजू रघुवंशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे विकासखंड के चयनित शिक्षकों को विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी आशुतोष श्रीवास्तव सहित विकासखंड के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की एवं शिक्षकों   जिले से संभाग स हेतु चयनित  शिक्षकों को  राज्य स्तर के लिए चयन होने की कामना करते हुए आगामी बधाई दी।इस कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय सामर सिंह से सीमा राठौर शिक्षक केशव प्रसाद त्यागी त्यागी मानपुर खुर्द से श्रीमती बैजंती वर्मा  प्राथमिक विद्यालय खरगोन की चंचल कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय बिला खेड़ी  के  संजीव रघुवंशी  को भी डाइट प्राचार्य एस के वाशिष्ठ ने टी एल एम मेला में उनकी प्रस्तुति पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विकासखंड स्तरीय टी.एल एम. मेले में जन शिक्षा केंद्र झागर के विद्यालयों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी

गुना/ झागर । विकासखंड स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन  11 मार्च को  जनपद शिक्षा केंद्र बमोरी में आयोजित किया गया था जिसमें विकासखंड के 72 विद्यालयों ने भाग लिया था जिसमें 8 जन शिक्षा केंद्रों से प्रत्येक विषय में तीन तीन  विद्यालय चयनित होकर टी एल एम प्रदर्शन करने जनपद शिक्षा केंद्र स्तर पर शामिल हुए थे उपरोक्त प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों ने अपनी अपनी t.l.m. का प्रदर्शन किया जिसमें जन शिक्षा केंद्र  झागर के माध्यमिक विद्यालय सामरसिंगा के राजीव शर्मा को विज्ञान विषय में प्रथम स्थान मिला जबकि  एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खड़कपुर से हिंदी विषय में राधेश्याम शर्मा का नाम चयनित किया गया इन शिक्षकों ने विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर जन शिक्षा केंद्र का नाम रोशन किया।गणित विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने में मुरादपुर माध्यमिक विद्यालय के सुधीर शर्मा को चयनित किया गया तथा माध्यमिक विद्यालय सामरसिंगा की सीमा राठौर  ने  भी गणित  विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ साथ जन शिक्षा केंद्र केप्राथमिक विद्यालय  चक खुर्दोंन ने गणित विषय में भी विकासखंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
 अब यह विद्यालय जिले स्तर पर अपनी t.l.m. का प्रदर्शन करने हेतु चयनित कर लिए गए हैं।  झा गर के जन शिक्षक गेंदा लाल गौड़ एवं राजेंद्र गहलोत ने बताया कि जन शिक्षा केंद्र झागर का विकास खंड स्तरीय टी एल एम मेला एवं प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जन शिक्षा केंद्र की बेहतर गुणवत्ता को सिद्ध किया है इस जन शिक्षा केंद्र के शिक्षक लगन मेहनत और परिश्रम से विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर  नवाचार करते हैं उसी के परिणाम स्वरूप यह शिक्षक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे जन शिक्षा केंद्र के इन शिक्षकों का प्रदर्शन जन शिक्षा केंद्र के लिए गौरव की बात है।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

गुना । स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और कक्षा 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी। संचालक लोक शिक्षण के.के. द्विवेदी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।सभी विद्यार्थियों को कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ परीक्षा से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध करायें जायेंगे। विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं तथा आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तर पुस्तिकाएँ जमा की जायेगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएँ 28 जनवरी को और कक्षा 12वीं के लिए शेष सभी उत्तर पुस्तिकाएँ एक फरवरी तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करनी होंगी। सभी विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी तक सूचित करेंगे।कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिकाएँ प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग समय पर विद्यालय में बुलाया जायेगा। किसी भी विपरीत स्थिति में विद्यार्थियों के अतिरिक्त पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ प्रदान की जा सकती हैं। छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ उपलब्ध कराएंगे तथा उनके मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रेषित करेंगें। प्रश्न-पत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन में 17 जनवरी को अपलोड कर दिए जाएंगे।कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी शाला बन्द रहने की अवधि में प्रश्न बैंक से प्रश्न अपनी गृह कार्य कॉपी में हल कर विद्यालय आरंभ होने पर प्रस्तुत करेंगे। यही उनका प्री-एग्जाम माना जायेगा।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में सघन मॉनिटरिंग अभियान जारी

गुना ।  राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण   2017 के बाद 12 नवम्बर 2021 को NCERT द्वारा  पूरे भारत वर्ष के  प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले के चयनित शालाओं में करवाया जा रहा है।  राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को जानने हेतु सीखने के प्रतिफल के आधार पर NAS के आयोजन का किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षिक तंत्र की वास्तविक  गुणवत्ता को उजागर करना है।कक्षा 3,   5,  8 व 10 हेतु शासकीय  के साथ साथ अशासकीय शालाओं में  भी आयोजित किया जाएगा ।  गुना जिले की विगत उपलब्धि में अधिकतम गुणात्मक अभिवृद्धि हेतु प्रयास जारी हैं।
आगामी NAS एक ही चरण में 12 नवम्बर को चयनित विद्यालयों में संपादित होगा जिसमें कक्षा 3, 5, 8 व 10 के लिए विद्यार्थियों की अधिगम क्षमता का आंकलन सीखने के प्रतिफलों के आधार पर किया जायेगा। कक्षा 3  .5 व 8 के विषयों की अधिगम क्षमता को अभिवर्धित करने हेतु सीखने के प्रतिफल आधारित प्रश्न बैंक सभी शालाओं को  उपलब्ध करा दिये गये हैं जिनके माध्यम से जिले के शिक्षक छात्रों की तैयारी  करने में  जुटे  हैं।

NAS एक परिचय :
आरटीई एक्ट 2009 के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया है इस एक्ट में प्रत्येक विद्यार्थी के सीखने को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। प्रत्येक कक्षा स्तर पर बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि को जानना आवश्यक है। इस हेतु नियमित अंतराल पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) का आयोजन किया जाता है । राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पूरे देश में किया जाने वाला दक्षता आधारित सर्वे है। यह सर्वे राष्ट्रीय स्तर पर एन .सी.ई.आर.टी .द्वारा प्रति  तीन वर्ष के अंतराल से आयोजित किया जाता है  यह सर्वेक्षण सीखने के प्रतिफल पर आधारित होता है। गत NAS नवम्बर 2017 में आयोजित हुआ था। आगामी
NAS 12 नवम्बर 2021 को होना प्रस्तावित है।
NAS हेतु प्रस्तावित कक्षावार विषय :कक्षा सम्मिलित विषय :- कक्षा 3 भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5  भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन कक्षा 8 भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, आधुनिक भारतीय भाषा विषयों का होगा।NAS टेस्ट प्रबंध DIET के साथ जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा  विस्तृत कार्य योजना ब नाई जाकर  कार्य जिला कलेक्टर महोदय गुना की निगरानी में कार्य किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण पहलू : जिला स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है जिसमें विषय विशेषज्ञों के जिला कोर समिति के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को भी एन ए एस की तैयारी की मॉनिटरिंग हेतु दल बनाए गए हैं जो विभिन्न विद्यालयों में जाकर एन .ए .एस .से संबंधित तैयारी का जायजा ले रहे हैं जिला कोर समिति के मॉनिटरिंग के बाद देखने में आया है कि कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा प्रभावी शिक्षण की योजना बनाकर छात्रों को अभ्यास कार्य कराया जा रहा है तथा  अभ्यास कार्य का विश्लेषण कर रहे हैं एवं दैनिक अभ्यास कार्य की दैनिक डायरी भी संधारित कर रहे हैं परंतु कई विद्यालयों में उदासीनता देखने को मिल रही है जिसमें शिक्षक इस कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उनके द्वारा प्रभावी ढंग से इस कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है।जबकि समय-समय पर विद्यालय के शिक्षकों जन शिक्षकों से लेकर सभी हमले को उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है।जिले में आगामी  12 नवम्बर को होने वाली  परीक्षा की तैयारी हेतु बनाई गयी सामग्री  प्रश्न बैंक को सभी  विद्यालयों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।जिले के लिए कक्षा प्रक्रियाओं और बच्चों के प्रदर्शन में  बेहतर सुधार के लिए रणनीति तैयार की गई है। विषय विशेषज्ञ दल को भी जिले में शिक्षकों के एकेडमिक सहयोग के लिए टीम ऑन द स्पॉट शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर रही है तथा आवश्यक सहयोग परामर्श देकर तैयारी में लगी हुई है।डाइट प्राचार्य श्याम  कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिले का 2017 की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी जिले का अमला  बेहतर परिणाम की आशा में जुटा हुआ है आशा है  कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशन में गुना जिले में शिक्षा विभाग की तैयारियों  को देखते हुए परिणाम आशा जनक प्राप्त होंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक  सोनम जैन  जिला एकेडमिक  समन्वयक नवल मिश्रा एवं डाइट प्राचार्य द्वारा जिले के शिक्षकों को  2:30 बजे से 5:30 बजे तक एन. ए. एस. की  विशेष तैयारी हेतु कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर डाइट में कार्यशाला का आयोजन

गुना ।  डाइट बजरंगढ़ गुना में समस्त विकास खंडों के बी.आर.सी .समस्त बी.ए .सी. एवं समस्त सी.ए.सी के ओरियंटेशन में डी.पी.सी. गुना की समस्त टीम उपस्थित रही कलेक्टर के निर्देश पर सभी सी.ए.सी. एवं बी.ए.सी. बंधुओं ने मॉक टेस्ट स्वयं हल किया इस हेतु 1 घंटे का समय दिया गया एवं विज्ञान गणित के सी.ए. सी .ने विज्ञान एवं गणित के 30 प्रश्न एवं कला वाले सी.ए. सी.में हिंदी एवं सामाजिक ज्ञान के 30 प्रश्न हल किए अब सी.ए.सी. इसी प्रकार अपने अपने जन शिक्षा केंद्र पर समस्त शिक्षकों से इन मॉक टेस्ट को हल कराएंगे और उनके स्कोर साझा करेंगे और शिक्षक वार विश्लेषण करेंगे।राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा केंद्र एवं डाइट के द्वारा यह कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसमें राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की लिए कक्षा तीन पांच एवं आठ के छात्रों के टेस्ट की तैयारी को लेकर विभाग जोरों से  तैयारियों में लगा हुआ है जिसके लिए जिला स्तर पर एवं विकासखंड स्तर पर टीमें गठित की गई हैं जो राष्ट्रीय सर्वेक्षण टेस्ट की तैयारी के लिए अपने-अपने दायित्वों के पालन में सभी कर्मचारी लगे हुए हैं विभाग के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी कलेक्टर द्वारा लगाई जा रही है।जन शिक्षक बी .आर .सी. एवं  बी .ए. सी.अब इन टेस्टों की तैयारी के लिए शिक्षकों का सहयोग कर छात्रों के लिए मॉक टेस्ट हेतु तैयार करेंगे और छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे ताकि जिले का  इसको जिला स्तर पर राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण का परिणाम बेहतर हो सके। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र गुना एवं प्राचार्य डाइट  के मार्गदर्शन में  प्रदर्शन बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

कलेक्‍टर ने मृगवास हाई स्‍कूल का निरीक्षण किया, अनुपस्थित पाये जाने पर प्राचार्य और शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

गुना । कलेक्‍टर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्‍थानीय हाई स्‍कूल का निरीक्षण किया। जहां पर कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्‍चे अध्‍ययन करते हुए पाये गये। कलेक्‍टर ने बच्‍चों से चर्चा की। कलेक्‍टर ने सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क का विशेष ध्‍यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। विद्यालय के प्राचार्य अनुपस्थित पाये गये। कुछ शिक्षक हस्‍ताक्षर करने के उपरांत नदारद मिले। कलेक्‍टर ने प्राचार्य राजकुमार अहिरवार और अतिथि शिक्षक रेखा शर्मा, पीटीआई शिक्षक अटारिया की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित प्राचार्य व शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

20 सितंबर से खुलेंगे पहली से 5 वी तक के स्कूल, स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा निर्णय

स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लेते हुऐ कक्षा एक से पाँचवीं तक के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है 20 सितंबर से कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल खुलेंगे कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रावास शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगें ।प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी तक की प्राथमिक स्तर की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ 20 सितंबर से संचालित हो सकेगी । सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग प्रमोद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल और छात्रावास खोले जायेगे लेकिन छात्रावास में उनकी कुल क्षमता के 50% से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं होंगे। विद्यालय और छात्रावास में अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे।
आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जायेगी। विद्यालयों और छात्रावासों में भारत सरकार और राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एस.ओ.पी. और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

शिक्षक दिवस पर वेबीनार के माध्‍यम से होगा राज्‍य स्‍तरीय शिक्षक सम्‍मान आयोजन, एनआईसी गुना में व्‍ही.सी. के माध्‍यम से संपन्‍न होगा कार्यक्रम

गुना । प्रतिवर्ष की भांति पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ.सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के जन्‍म दिवस आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्‍य स्‍तरीय शिक्षा सम्‍मान समारोह होगा। जिसमें चयनित शिक्षकों को 25 हजार रूपये की राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल-श्रीफल से सम्‍मानित किया जायेगा। कोविड-।9 को दृष्टिगत रखते हुए यह समारोह ऑनलाईन वेबीनार के माध्‍यम से आयोजित होगा। गुना एनआईसी में गुना की शिक्षिका डॉ. सारिका जैन को सम्‍मानित किया जायेगा। 

डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं डीपीसी ने किया स्‍कूलों का निरीक्षण

गुना । मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कक्षा 6 से  ऊपर के स्‍कूल खोलने की अनुमति दी है। जिसके पालन में स्‍कूल खोले गये हैं।    डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा केन्‍द्र श्रीमति सोनम जैन ने गुना नगर के जाटपुरा एवं कर्नलगंज के स्‍कूलों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने बताया कि स्‍टूडेंट मास्‍क के साथ सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए पाये गये। शासन के यह हैं निर्देशसमस्त शासकीय प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाईस्कूल/ हायर सेकण्‍डरी विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ कार्य दिवसों में शत प्रतिशत उपस्थित रहेगा।शालाओ में कार्यरत समस्त शैक्षणिक/ गैर शैक्षणिक अमले को टीके का कम से कम 01 डोज लगा हो, यदि किसी स्टाफ द्वारा 1 भी डोज का टीकाकरण नही करवाया गया हो तो सबधित का तत्काल टीकाकरण कराया जाये।प्राचार्य/ प्रधानाध्यापक/ शाला प्रमुख अपने स्तर से शाला में दर्ज विधार्थियों की संख्या एवं उपलब्ध अधोसंरचना के आधार पर कोचिड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता से कक्षावार शाला के संचालन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे।अभिभावकों की सहमति से विद्यार्थी कक्षा में नियत दिवस मे उपस्थित हो सकेंगे। शालाओं में कक्षावार नियत दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में ऑनलाईन कक्षाएं पूर्ववत संचालित की जा सकेंगी।दूरदर्शन एवं व्हाटसएप गुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्ववत जारी रहेगा।विद्यालय में प्रार्थना सभा, स्वीमिग पूल इत्यादि सामूहिक गतिविधियां प्रतिबधित रहेंगी। किसी भी स्थिति में विद्यार्थी एक स्थान पर एकत्रित न हो इस बात की विशेष निगरानी रखी जाये।यदि विद्यालय द्वारा परिवहन सुविधा का प्रबंध किया जा रहा है तो बसों/ परिवहन के अन्य साधनों में समुचित भौतिक दूरी सुनिश्चित करते हुये 50 प्रतिशत क्षमता से परिवहन किया जायेगा और बसों/अन्य परिवहन वाहनों का 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट के उपयोग से सेलेटाईजेशन सुनिश्चित किया जायेगा।स्कूलों मे भारत सरकार/राज्य स्तर से जारी (स्‍टेण्‍डर्ड ऑपरेट प्रोसीजर) समय- समय पर जारी एस.ओ.पी. एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।शालाओं के संचालन से पूर्व संस्‍थान के सेनेटाईजेशन, शाला परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव की कार्यवाही आवश्‍यक रूप से की जाये तथा नियमित साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखा जाये।