लापता हुए एएसआई की वापसी ने सबको चौंकाया थाना प्रभारी को फंसाने की थी साजिश..?

गुना । लगातार कुछ समय से गुना पुलिस विभाग अंदरूनी राजनीति के चलते सुर्खियों में बना हुआ है । इसी के चलते सिरसी में पदस्थ एक सहायक उपनिरीक्षक के लापता होने की खबर में अब एक नया मोड़ आ गया है । खबर है कि इस थाने का लापता सहायक उपनिरीक्षक थाने पहुंच गया । जिसकी गुमशुदगी ने बीते दिनों सबको सकते में डाल दिया था । यह चर्चा है कि सहायक उपनिरीक्षक के लापता होने के पीछे इस थाने के 2 पुलिसकर्मी का हाथ था । जिनका उद्देश्य यहां पदस्थ थाना प्रभारी की ईमानदारी- कर्तव्यनिष्ठा को धूमिल करना था । यह बता दें कि जब से सिरसी पुलिस थाने में उप निरीक्षक राकेश शर्मा पदस्थ हुए हैं उनके द्वारा अपराधों पर रोकथाम के साथ-साथ पुलिस के लिए चारागाह बना थाना क्षेत्र में उगाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर रोक लगाई गई थी । जो यहां बरसों से पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को रास नहीं आई और उन्होंने सहायक उप निरीक्षक को मोहरा बनाकर उसके गुमशुदगी का षड्यंत्र रच डाला । इस षड्यंत्र में लापता हुए सहायक उपनिरीक्षक का लड़का भी शामिल होना बताया जा रहा है जो अपने पिता की गुमशुदगी का आरोप यहां पदस्थ थाना प्रभारी पर लगाते हुए वीडियो वायरल कर खबरों की सुर्खियों में बना रहा । यह भी बता दें कि उक्त सहायक उपनिरीक्षक का यह लड़का आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है । बहरहाल थाने से लापता हुए सहायक उप निरीक्षक के मिल जाने से थाना प्रभारी के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र का पटाक्षेप भी हो गया और वह चेहरे भी सामने आ गए जो ईमानदारी को बलाए ताक रख मनमानी करते चले आ रहे हैं । देखना यह है कि नवागत पुलिस अधीक्षक पुलिस महकमे के व्यक्ति की हुई गुमशुदगी और नाटकीय तौर पर उसकी वापसी का षड्यंत्र रचने वाली उन दो पुलिसकर्मियों पर क्या कार्यवाही करेंगे जो पुलिस की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आते हैं ? घटनाक्रम से जुड़े तथ्य शीघ्र प्रकाशित किए जाएंगे सिर्फ शारदा एक्सप्रेस पर…

अपराधों पर नियंत्रण न पाना और बढ़ती पेंडेंसी की गूंज पहुंची राजधानी, शासन ने जिले के दो पुलिस अधिकारियों के किए स्थानांतरण

गुना । जिले के पुलिस थानों में वे हताशा अपराधों में वृद्धि, मुंह देखकर थानों और कार्य क्षेत्रों में ड्यूटी पर रखा जाने से कुंठित पुलिसकर्मियों में बगावत के स्वर तथा जिले में पुलिस की अनियंत्रित कार्यप्रणाली की गाज आखिर पुलिस कप्तान और नगर पुलिस अधीक्षक पर गिर ही पड़ी । खबर है कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया को गुना से हटा कर पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है ।अपराधों पर नियंत्रण ना पाना और बढ़ती हुई पेंडेंसी की गूंज राजधानी तक हुई और जो परिणाम परिणाम निकला उसमें पुलिस के दो अधिकारी हटा दिए गए ।इन दिनों सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन में एक विशेष पार्ट जिसे बहन का हॉट भी कहते हैं चोरी होने की घटना आम बात हो गई है लगभग 30 से अधिक फरियादी के वाहनों में यह विशेष पार्ट चोरी हुए हैं । यही नहीं हनुमान टेकरी मंदिर पर हुई चोरी का पता लगाने में गुना पुलिस असफल हुई है । कुछ एक पुलिस अधिकारी ऐसे हैं जिन पर गंभीर आरोप लगे उन्हें फिर पुलिस थानों में पदस्थ कर नवाजा गया यह बहुतों को रास नहीं आया । शहर में बढ़ते हुए यातायात के दबाव पर नियंत्रण न हो पाना भी चर्चाओं में है । पुराने बस स्टैंड के सामने अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर वेरी कैट का लगाया जाना विशेषकर चर्चा का विषय बना हुआ है । बुद्धिजीवियों का कहना है कि जिला चिकित्सालय से यदि किसी मरीज को इंदौर रैफर किया जाता है तो वेरी कैट के चलते एंबुलेंस को या तो विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की साइट मार्ग पकड़कर इंदौर की ओर जाना पड़ता है या वह अपनी साइड चले तो जय स्तंभ चौराहा का परिक्रमा कर इंदौर मार्ग पकड़ना पड़ता है । यातायात पुलिस द्वारा की गई यह व्यवस्था रेफर किए जाने वाले सीरियस मरीजों के लिए कितनी सुविधा कारक है इसका अंदाजा लगा सकते हैं ।गुना पुलिस का खौफ अपराधियों में कम दिखाई दे रहा है यही नहीं बीते दिनों गुना पुलिस बल का एक आरक्षक के बागी होने की घटना से जिले के रहवासी अपनी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो रहे हैं हालांकि  उक्त आरक्षक उसके समर्पण के चलते पुलिस गिरफ्त में आ गया परंतु जो दहशत का माहौल कायम हुआ वह पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह अंकित कर गया ।शासन द्वारा जिले के दो पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए जाने के पश्चात कई अधिकारी सकते में हैं इन स्थानांतरण से जिले में पुलिस कार्यप्रणाली पर कितनी कसावट आएगी यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन यह सही है कि ज्यादा ढील दी जाना अराजकता फैलाता है ।

पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राइफल लेकर हुआ फरार

आरक्षक ने वीडियो वायरल कर अपने आप को दिया बागी करार

बताई अपने बागी होने की वजह वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए सनसनीखेज आरोप


गुना । आखिर पुलिस विभाग में ऐसा क्या हुआ जो एक आरक्षक अपने आप को बागी बताकर अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रहा है । यह चिंतन का विषय है लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि आरक्षक है कौन और कहां पदस्थ था वायरल वीडियो में जो व्यक्ति दिखाया जा रहा है वह आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी कुछ समय से इस को लाइन हाजिर किया हुआ था जिसके बाद अचानक आज उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हो रही है इस वीडियो में नीरज ग्वालियर रेंज के पूर्व आईजी राजा बाबू पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुनाई पड़ रहा है कि उन्होंने 2 लाख रूपऐ की रिश्वत नीरज से ली उसके बाद भी उसके ऊपर झूठी धाराओं में केस दिलवा दिया गया इसके साथ ही नीरज दो सब इंस्पेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाता हुआ सुनाई पड़ रहा है जिसमें से एक रामवीर कुशवाह और दाऊ और दूसरा कुंभराज थाना प्रभारी राम शर्मा है इन दोनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नीरज का कहना है कि रामवीर के वजह से ही वह बागी हुआ है राम शर्मा के ऊपर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उसने झूठे किस नीरज के ऊपर करें रामवीर कुशवाह पर आरोप भी गंभीर लगाए हैं कई हत्याओं का आरोपी भी रामवीर को बनाया गया है इसी के साथ साइबर सेल प्रभारी मसीह खान पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह दलाली करते हैं और अपराधियों से मिले हुए वीडियो में खुद को बागी करार देते हुए नीरज धमकी देते हुए भी सुनाई पड़ रहा है कि जो भी सामने आएगा उसको वह खत्म कर देगा साथ ही साथ मसीह खान को लेकर भी धमकी दी है कि यदि उसने फिल्डिंग लगाने की कोशिश की तो छोड़ेगा नहीं इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी टी एस बघेल को दी गई है इस पूरे मामले में उप पुलिस अधीक्षक श्री बघेल का यह कहना है कि मामले की जांच जारी है और नीरज लाइन में थे सरकारी बंदूक लेकर फरार हुआ है और जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी तथा प्रकरण की पूरी जांच कर बताया जाएगा कि आखिर मामला है क्या सूत्र बताते हैं नीरज नशा करने का आदी है और इस नशे की वजह से उसकी मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जिसके चलते इस तरह की वीडियो वायरल हुई हालांकि वीडियो की सत्यता हम प्रमाणित नहीं करते हैं ।

जिला में दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने 12 वर्षीय किशोरी के साथ हुआ दुष्कर्म पड़ोसी गांव के युवक ने दिया वारदात को अंजाम

गुना । जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली वारदात का मामला सामने आया है। इस जघन्य वारदात के बाद पीडि़ता के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना को लेकर क्षेत्र में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है

 मामला पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया की विधानसभा क्षेत्र का है। जहां के सिरसी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हथियाबड़ में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की जघन्य वारदात को अंजाम दिया। इसकी जानकारी जब पीडि़ता के परिजनों को लगी तो वह उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात किया गया है। ग्राम हथियाबड़ में भी पुलिस फोर्स भेजा गया है। हालांकि वारदात के संदर्भ में अब तक पुलिस ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ बर्बरता की गई है।

डिप्टी कमांडेंट ने की आत्महत्या, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

गुना । जिला मुख्यालय पर 26 वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । खबर है कि डिप्टी कमांडेंट विजय सोनी ने अपने शासकीय आवास पर स्वयं की सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । आत्महत्या का कारण अज्ञात है ।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गये है । डिप्टी कमांडेंट द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का पता लगाने पुलिस जुट गई है ।

दलित दंपत्ति पर प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर राजतीनिक गलियारों में गूँजें विरोध के वाद गुना पुलिस अधिक्षक एवं कलेक्टर को हटाया

विवेक शर्मा (शारदा एक्सप्रेस)

गुना । सरकारी भूमी से अतिक्रमण हटाने को लेकर को जमकर हंगामा हुआ । प्रशासन के अनुसार,  लगभग 45 वीद्या जमीन पर अतिक्रमणकर्ता गब्वू पारदी नामक व्यक्ति का कब्जा था जिसने उक्त अतिक्रमण भूमी को राजकुमार अहिरवार नामक व्यक्ति को वटाई से दे दी । जमीन शासकीय होने पर प्रशासन ने जमीन से बेदखल करने की कार्रवाई आरंभ की तो यहां लोगों ने हंगामा कर दिया। बटाई से खेती करने वाले किसान राजकुमार अहिरवार एवं उसकी पत्नि सावित्री अहिरवार ने जहर खा लिया । जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया । मामले ने तेजी से सियासी तूल पकड़ा और विपक्षी दलों ने सत्ताधारियों से इस मामले को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया जिसके पारिणाम स्वरूप गुना पुलिस अधिक्षक एवं कलेक्टर को देर रात एक आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से जिले से हटा दिया गया । जारी आदेश में पुलिस अधिक्षक तरूण नायक को गुना से हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल में नवीन पदस्पाथना दी गई वहीं उनके स्थान पर राजेश कुमार को गुना पुलिस अधिक्षक बनाया गया । मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने साफ किया कि गुना मामले में उच्च स्तरीय जांचके आदेश भी दिए गए हैं और जो भी इस घटना में दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुना में हुई इस धटना ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। 

उज्जैन महाकाल मंदिर से हिरासत में लिया गया कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे

उज्जैन । उत्तरप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि उसने मंदिर के बाहर समर्पण किया है। महाकाल मंदिर की सुरक्षा कंपनी ने उसे संदिग्ध जानकर पकड़ा था। पांच राज्यों की पुलिस को क्या गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में थी लगातार हर राज्य में विकास की तलाश बड़ी सरगर्मी से की जा रही थी जिसके बाद महाकाल मंदिर के बाहर लगे सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे संदिग्ध जानकर पकड़ा गया जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है सूत्रों के अनुसार अब उत्तर प्रदेश पुलिस आकर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से आकर विकास दुबे की गिरफ्तारी करेगी । हिरासत में लेने के बाद पुलिस द्वारा विकास दुबे की फिलहाल किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. अब भी अन्य जानकारियों के सामने आने का इंतजार किया जा रहा है

शादी समारोह में लोगों को खाना खाना पड़ा महंगा, एक साथ कई लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार

गुना । शहर की एक शादी समारोह में लोगों को खाना खाना उस समय महंगा पड़ गया जब एक साथ कई लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए । खबर है की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री राम कॉलोनी की गॉड बाबा गली में चल रही एक विवाह समारोह में खाना खाने आए लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 80 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुआ जिनमें आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है । जिन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है । 

लड़की ने लड़की के संग घर से भागकर रचाया प्रेम विवाह

(शारदा एक्सप्रेस न्यूज – विवेक शर्मा)

गुना । सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक पक्ष में फैसला के वाद देश भर से समलैंगिक विवाह के कई मामले देखने को मिले । इसी क्रम में आज गुना शहर में पहली बार इसी प्रकार का मामला प्रकाश में आया जहाँ दो लड़कियों में घर से भागकर आपस मे प्रेम विवाह कर लिया । मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां बूढ़े बालाजी क्षेत्र मैं रहने वाली एक युवती ने अपने ही घर में रह रही रिश्तेदार की युवती से विवाह रचा डाला मामला परिजनों के सामने आते ही सभी भौचक्का रह गए । मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बूढ़े बालाजी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपनी नाबालिक युवती के गुम हो जाने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी जिसके बाद युवती की तलाश में पुलिस जुट गई गुरुवार दोपहर युवती को तलाश कर कोतवाली लाया गया जहां उसने जो बताया सभी सुनकर सुन्न रह गये गए युवती के अनुसार उसने अपनी घर में रह रही दूसरी युवती के साथ भागकर विवाह रचाया और अब वह उसी युवती के साथ रहने की जद में है । दुल्हन बनी लड़की नाबालिक है और दूल्हा बनी लड़की बालिग है प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हा लड़की शिवपुरी जिले के इंदार गांव की रहने वाली बताई जा रही है जो कि अपने रिश्तेदार के यहां रहने आई थी और उसी रिश्तेदार की नाबालिक बेटी को भगाकर विवाह रचा डाला मामले पर पुलिस की पूछताछ जारी है ।

नायब तहसीलदार पर सिटी कोतवाली गुना में मुकदमा दर्ज, मामला मोबाइल ग्रुप पर अश्लील पोस्ट डाले जाने का

June 9, 2020 • Vivek sharma

गुना । निलंबित नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता अब कानून के शिकंजे में आ गए हैं । खबर है कि सिटी कोतवाली गुना में उनके विरुद्ध अपराध दर्ज किया जा चुका है ।

उल्लेखनीय है कि उक्त नायब तहसीलदार ने अपनी आरोन पदस्थापना के दौरान स्वयं के मोबाइल नंबर से संभ्रांत जनों के एक ग्रुप पर एक ऐसी अश्लील पोस्ट जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता, डाली थी ।

नायब तहसीलदार द्वारा डाली गई पोस्ट को लेकर सिटी कोतवाली गुना में परविंदर सिंह सलूजा द्वारा एक लेखी आवेदन दिया गया था । जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया अपराध कारित होना दर्शित होने से सिटी कोतवाली पुलिस गुना में अपराध कायम किया गया है ।

खबर है कि आईपीसी की धारा 292 और सूचना प्रौद्योगिकी विधान की धारा 67, 67(अ) के तहत अपराध दर्ज किया गया ।