संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा जिला गुना की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान बनाने का लिया गया निर्णय

गुना । संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संयोजक राधेश्याम शर्मा के भारतीय संघ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं श्रीमती उमा शर्मा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया । गायत्री शक्तिपीठ गुना पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाकर सदस्यता अभियान का शुरूआत संगठन के अध्यक्ष कमलेश शर्मा द्वारा  किया। सर्वप्रथम गायत्री महामंत्र के चरण के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया है प्रमोद कुमार जी उपाध्याय ने समाज के लिए ऐसे व्यक्तियों को प्रेरित करने का सुझाव दिया जो प्रशासनिक शासकीय पदों पर कार्यरत हैं वह समाज कार्यों में समाज के लिए वैधानिक सहयोग प्रदान करें राजीव शर्मा द्वारा बच्चों को धर्म संस्कृति से जोड़ने तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के लोगों को आपस में जोड़ने का प्रस्ताव रखा ओम प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष ने बैठकों को करते हुए घर-घर संपर्क कर सदस्य बनाने व कम से कम स्वैच्छिक सदस्य शुल्क लेकर सदस्य बनाए जाने का सुझाव रखा तथा ग्रामीण क्षेत्रों को भी संगठन से जोड़ने वह गांव-गांव कार्यकारिणी सदस्य बनाने का निर्णय लिया जिसमें कमलेश शर्मा एवं कुंज बिहारी बेल काकू रुठियाई ग्रामीण क्षेत्र का प्रभारी बनाकर क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में सभी ब्राह्मणों को सदस्यता से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई अंत में स्वर्गीय सतीश शर्मा शिक्षक अतिथि शिक्षक को श्रद्धांजलि देकर राधेश्याम शर्मा द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि ब्राह्मण समाज के सभी लोग उनके व्यक्तिगत खाते में परिवार को शिक्षा से सहयोग प्रदान करें ।इस अवसर पर मुख्य रूप से हरि श्याम शर्मा पालिका वाले लोकेश पाठक दौराना अशोक शर्मा प्रमुख ट्रस्टी गुना विष्णु प्रसाद पाराशर साड़ा कॉलोनी मोहन प्रसाद बे राखेड़ी अवधेश शर्मा  आलोक अशोक शर्मा अशोक भारद्वाज इंजीनियर वीरेंद्र तिवारी राघोगड़ राजेश कुमार चतुर्वेदी अशोकनगर सहित अनेक ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।श्रीमती उमाशर्मा ने प्रत्येक परिवार को गायत्री साधना उपासना से जोड़ने तथा हर सप्ताह एक परिवार में यज्ञ करने का सुझाव दिया।युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज एवं  ललित दुबे ने हर सप्ताह मोहल्ला और ग्रामीण क्षेत्र पर बैठक आयोजित कर समाज को एकजुट करने का अभियान चलाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने समाज के युवक-युवतियों को भी संस्था से जोड़कर सक्रिय सहयोगी बनाने का सुझाव दिया तथा नौजवानों से सभी कुरीतियों को त्याग करअपने समाज के उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा द्वारा किया गया। अंत में कुंज बिहारी शर्मा बेलका द्वारा सभी कार्यकारिणी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया ।

भारत यात्रा के दौरान 10 फरवरी को गुना में होगा जगतगुरु श्री आद्यशंकराचार्य का आगमन

गुना । भारतवर्ष की यात्रा के अंतर्गत गुना नगर में 10 फरवरी को जगत गुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहित श्री योगा नंदेश्वर पीठाधी पति परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी का आगमन पंचमुखी हनुमान मंदिर विवेक कॉलोनी गुना में हो रहा है । विशाल गौतम द्वारा फोन पर दी गई जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की शाम 6 से 8 तक महागुरु के दर्शन व आशीष बचन का लाभ लिया जा सकेगा । उपनिषदों मैं प्रतिपादित एकात्मतत्व को  भागवत्पाद जगतगुरु श्री आद्य शंकराचार्य महाभाग्य के भाषाओं प्रकरण ग्रंथों और स्तोत्रादि साहित्य के आधार पर सर्वत्र प्रचारार्थ वर्तमान में पूज्य स्वामी श्री जी भारत भ्रमण कर रहे हैं । अयोध्या क्षेत्र में श्री आदिशंकराचार्यजी का भव्य मंदिर और अनेक दिव्य स्मृति में अद्वैत-वेदान्त और अन्य शास्त्रों का अध्ययन और संशोधन संस्था का स्थापन करने का भी संकल्प किया गया है । 

चरण में रख दिया है सर तो फिर किस बात की चिंता, उड़ीसा से खाटू श्याम पद यात्रा पर निकली “निक्की दीदी” गुना पहुंची पदयात्रा का किया गया जोरदार स्वागत

गुना ।  मेरे रघुनाथ मेरे साथ, फिर किस बात की चिंता मन में किसी भावना को रखते हुए निकल पड़ी बाबा श्याम के दर्शन करने को!श्याम प्रेमी बाबा श्याम की दीवानी निक्की दीदी उड़ीसा से राजस्थान में बिराजे खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने पैदल यात्रा पर निकली है। यह यात्रा शुक्रवार को गुना जिला मुख्यालय पहुंची।  पैदल यात्रा कैंट स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर केंट रोड,  हनुमान चौराहा, एबी रोड होते हुए भदावर हाउस पहुंची। यात्रा मार्ग में श्याम प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा कर निक्की दीदी का जोरदार स्वागत किया गया। श्याम प्रेमी राजेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा से ऐसी मन में प्रेरणा जागी और उड़ीसा से निक्की दीदी खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने निकल पड़ी। जब प्रभु के प्रति मन में किरण आस्था हो तो फिर दुनिया की कोई भी ताकत प्रभु के दर्शन करने से रोक नहीं सकती। ऐसा साक्षात प्रमाण आज हमें इस यात्रा में निक्की दीदी के स्वरूप में देखने को मिला। जोकि बाबा श्याम का निशान लेकर उड़ीसा से चली है,और राजस्थान के खाटू धाम पहुंचेगी। इस यात्रा के स्वागत इस यात्रा के स्वागत समारोह में शामिल श्याम प्रेमी राजेश अग्रवाल, मनीष भार्गव, सोनू महाराज, शुभम अग्रवाल, बृजेश राठौर, मनोज अग्रवाल सहित सभी श्याम प्रेमी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गायत्री यज्ञ द्वारा वातावरण परिशोधन हेतु दी गईं आहुतियां के साथ ही दीप यज्ञ हुआ सम्पन्न

गुना ।  अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चल रही  श्रंखला में  गायत्री शक्तिपीठ गुना के द्वारा  अटल पार्क बलवंत नगर गुना में पांच कुण्डी यज्ञ संचालित है।तथा आगामी  समय में  शहर की हर कालोनियों में कम भीड़ वाले शासन के नियमानुसार पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं घर-घर गायत्री यज्ञ की श्रांखला चलाई जाने का संकल्प   गायत्री परिवार के परिजनों ने लिया है।हरिद्वार   के मार्गदर्शन  में  गुना  में 5 कुंडीय गायत्री  महायज्ञ का  मुख्य उद्देश्य वर्तमान में कोराना (ओमिक्रान) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वातावरण परिशोधन, आमजन में यूनिटी बढ़ाने एवं वायुमंडल में दूषित संक्रमण को कम करना ही साथ ही मनुष्य में देवत्व और धरती पर स्वर्ग के जैसा वातावरण बने, सभी सुखी हों सभी निरोगी हो ओर सभी मैं सद्भावना जागृत हो,एवं यज्ञ का ज्ञान विज्ञान जन-जन तक पहुंचना है इसी क्रम में आज सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंत्र की आहुति देकर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। एवं गायत्री महामंत्र की आहुति देकर लोगों में सद् चिंतन सद्विचार के  बीजारोहन  की प्रार्थना की। आज सुबह 9:00 बजे से गायत्री महामंत्र की आहुतियां एवं महामृत्युंजय मंत्र एवं कोरोना के विनाश के लिए विशेष मंत्रों की आहुतियां श्रद्धालुओं द्वारा लोक कल्याण की भावना से समर्पित की  गईं कल  शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।यज्ञ में दीक्षा संस्कार के साथ विभिन्न संस्कार संपन्न कराए जाएंगे  दोपहर 2:00 बजे से प्रज्ञा पुराण की कथा सुनाई जाएगी। गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।शक्तिपीठ से सभी गायत्री परिजन  यज्ञ सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

गायत्री यज्ञ द्वारा वातावरण परिशोधन हेतु दी गईं आहुतियां रविवार शाम को होगा दीप यज्ञ

गुना । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चल रही  श्रंखला में  गायत्री शक्तिपीठ गुना के द्वारा  अटल पार्क बलवंत नगर गुना में पांच कुण्डी यज्ञ संचालित है।तथा आगामी  समय में  शहर की हर कालोनियों में कम भीड़ वाले शासन के नियमानुसार पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं घर-घर गायत्री यज्ञ की श्रांखला चलाई जाने का संकल्प   गायत्री परिवार के परिजनों ने लिया है।हरिद्वार   के मार्गदर्शन  में  गुना  में 5 कुंडीय गायत्री  महायज्ञ का  मुख्य उद्देश्य वर्तमान में कोराना (ओमिक्रान) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वातावरण परिशोधन, आमजन में यूनिटी बढ़ाने एवं वायुमंडल में दूषित संक्रमण को कम करना ही साथ ही मनुष्य में देवत्व और धरती पर स्वर्ग के जैसा वातावरण बने, सभी सुखी हों सभी निरोगी हो ओर सभी मैं सद्भावना जागृत हो,एवं यज्ञ का ज्ञान विज्ञान जन-जन तक पहुंचना है इसी क्रम में आज सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंत्र की आहुति देकर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। एवं गायत्री महामंत्र की आहुति देकर लोगों में सद् चिंतन सद्विचार के  बीजारोहन  की प्रार्थना की। आज सुबह 9:00 बजे से गायत्री महामंत्र की आहुतियां एवं महामृत्युंजय मंत्र एवं कोरोना के विनाश के लिए विशेष मंत्रों की आहुतियां श्रद्धालुओं द्वारा लोक कल्याण की भावना से समर्पित की  गईं कल  शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।यज्ञ में दीक्षा संस्कार के साथ विभिन्न संस्कार संपन्न कराए जाएंगे  दोपहर 2:00 बजे से प्रज्ञा पुराण की कथा सुनाई जाएगी। गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।शक्तिपीठ से सभी गायत्री परिजन  यज्ञ सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

कलश यात्रा के साथ 3 दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू, महामारी के नाश के लिए एवं लोक कल्याण के लिए दी जाएंगी आहुतियां

गुना । (शारदा एक्सप्रेस) अटल पार्क बलवंत नगर में तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन कलश यात्रा से प्रारंभ किया गया। शुक्रवार को कन्याओं एवम् महिलाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के पूजन के उपरांत कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल के चारों ओर का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां कलश पूजन तथा वरूण देव की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

आज से ही शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित टोली द्वारा तीनों दिन सुबह 9 बजे से यज्ञ का संचालन किया जाएगा जिसमें यज्ञ में आने वाले सभी परिजनों को यह कम है शामिल कराया जाएगा।,जबकि दोपहर में प्रज्ञा पुराण की कथा होगी ।
यज्ञ के दूसरे दिन तक सुबह 9 बजे से यज्ञ होगा दोपहर में प्रज्ञा पुराण के साथ प्रवचन संध्या के समय दीप यज्ञ के साथ प्रवचन होगा। तीसरे दिन सुबह यज्ञ के साथ ही पूर्ण आहुति होगी। दिनों दिन विभिन्न प्रकार के संस्कार संपन्न कराए जाएंगे जो भाई-बहन दीक्षा लेना चाहते हैं वे यज्ञ में दीक्षा ले सकते हैं। स्थानीय शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा संचालित समिति की बहिनों के साथ ही आस पास के लोगों ने यज्ञ में तन में धन से सहयोग करते हुए तीन दिवसीय पांच कुण्डीय यज्ञ में आहुतियां देने का संकल्प लिया है।
गायत्री परिवार के परिजनों ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।

25 से 27 दिसंबर तक बलवंत नगर गुना में आयोजित होगा 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

गुना । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में  गायत्री परिवार गुना की टोली ने बलवंत नगर मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया  जिसमें   निर्णय लिया गया  कि बलबंतनगर गुना में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा गोष्टी   गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी अशोक शर्मा सुरेश तिवारी परिव्राजक  राज नारायण शर्मा राधेश्याम शर्मा के मार्गदर्शन में बलवंत नगर पार्क शिव मंदिर पर संपन्न हुई।गायत्री परिवार के  के. एन. योगी एवं मीडिया प्रभारी सुनील सेन  ने अवगत कराया कि बलवंत नगर  गुना में 5  कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां  स्थानीय  परिजन एवं आसपास क्षेत्र के परिजनों ने प्रारंभ कर दी है उन्होंने आगे बताया कि 25 दिसंबर 27 दिसंबर 2021 शुभ तारीख तय कर दी गई है । यज्ञ आयोजन में  बलवंत नगर के अलावा खेड़ापति कॉलोनी शुक्ला कॉलोनी विकासनगर भार्गव कॉलोनी नजूल कॉलोनी   कुसमोदा आदि आसपास के श्रद्धालुओं को आमंत्रण देकर सभी को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया यज्ञ के संचालन हेतु शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित विद्वान के साथ में ही युग निर्माण की विशेष संगीत टोली भी आएगी जो युग संगीत प्रस्तुत करेगी  एवं एक दिन का दीप यज्ञ तथा साथ ही प्रतिदिन प्रज्ञा पुराण की कथा भी सुनाई जाएगी।उन्होंने आगे बताया यज्ञ की सफलता  हेतु एवं परिजनों को यज्ञ में जोड़ों को बैठने के  लिए संकल्प पत्र गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा घर घर पर जाकर भरवाना शुरू कर दिए हैं उन्होंने आगे बताया यज्ञ में प्रतिदिन कम से कम 25  जोड़ा बैठेंगे  तथा    अन्य आने वाले  सभी श्रद्धालु भी प्रतिदिन यज्ञ में सभी लोग  बारी बारी से पा लियों में आहुतियां प्रदान करेंगे । यज्ञ में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से पालिया होंगी। शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानो द्वारा  सभी संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे 5  कुंडीय यज्ञ होने से हमारा वातावरण भी शुद्ध होगा एवं लोगों के मन में धार्मिक प्रवृत्ति उभर कर सामने आएगी वही लोग देश के और समाज के काम निस्वार्थ भाव से करने में सहायक होंगे उन्होंने सभी नगरवासी एवं क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि आज से ही यज्ञ की सफलता के लिए जिसके पास जितना समय हो गायत्री महामंत्र का जाप शुरू कर दें  क्यों कि यही हमारे साथ जाना है ।गोष्टी को  संबोधित करते हुए परिभ्रजक राजनारायण शर्मा ने कहा कि इस यज्ञ से पूरा वातावरण गायत्री  मय होगा आगे कहा कि यज्ञ से हमारे बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार उत्पन्न होंगे यज्ञ का मुख्य उद्देश्य मनुष्य के अंदर देवत्व का उदय तथा धरती पर स्वर्ग का अवतरण है गोष्टी में निर्णय लिया गया कि शक्तिपीठ की महिला की टोली एवं कार्यकर्ता बंधु घर-घर जाकर आमंत्रण देंगे एवं यज्ञ तथा कलश यात्रा में भाग लेने वाले बहन एवं कन्याओं के नाम भी लिखना प्रारंभ हो गए हैं जो भी श्रद्धालु यज्ञ शामिल होना चाहते हैं आमंत्रण देने वाले भाई बहनों को अपने नाम लिखवा कर अपना स्थान आरक्षित कर सकते हैं तथा  स्वेच्छा से यज्ञ के लिए हवन  सामग्री  प्रसाद फूल माला फल  समिधा या नगदी  दान इत्यादि जो भी  दान देना चाहते हैं वह भी दे सकते हैं। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि स्वयं यज्ञ में पधारे तथा अपने सभी परिचित एवं रिश्तेदारों को यज्ञ में शामिल होने हेतु सूचना देकर पुण्य लाभ अर्जित करें।बैठक में विकास नगर से नरेंद्र भारद्वाज मनोज शर्मा राजेश शर्मा खेड़ापति कॉलोनी से राजीव शर्मा प्रशांत श्रीवास्तव हरीवल्लभ बैरागी शुक्ला कॉलोनी से राधेश्याम शर्मा बलवंत नगर से रामस्वरूप सेन  प्रदीप तिवारी  तथा अन्य कई   परिजन गोष्ठी में उपस्थित रहे। यज्ञ की तैयारियों को लेकर सभी मोहल्लों में बैठक एवं गोष्ठियों का अलग-अलग स्थानों पर आयोजन किया जाएगा सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि गोष्ठियों में शामिल होकर कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना समय दान दें।

आलौकिक शक्तियों से सम्पन्न है तख्त वाले बाबा का समाधि स्थल, यमुना किनारे स्थित प्रसिद्ध तख्त वाले बाबा की इस कुटी में बने है अनेकों सिद्ध और तपस्वी साधुओं के समाधि स्थल

सोनीपत ।  जिले की राई तहसील के गड़मिरकपुर गांव में स्थित तख्त वाले बाबा की कुटी को क्षेत्र में आस्था का मुख्य केन्द्र माना जाता है। तख्त वाले बाबा की कुटी में स्थित बाबा के समाधि स्थल को आलौकिक शक्तियों से सम्पन्न बताया जाता है। आसपास क्षेत्रों के लोग बताते है कि बाबा के दरबार में सच्चे मन से आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनायें पूर्ण होती है। हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण बाबा के दर्शनों के लिए आते है। तख्त वाले बाबा की कुटी के वर्तमान महन्त स्वामी भक्तेश्वर आनन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि तख्त वाले बाबा की इस कुटी की मान्यता दूर-दराज क्षेत्रों तक फैली हुई है। बाबा की इस कुटी का इतिहास सैंकड़ों वर्ष पुराना है। बताया जाता है कि प्राचीन काल में इस स्थान पर घना और विशाल जंगल था, जिसमें भयंकर जंगली जानवरों की भरमार थी। यह स्थान अनेकों सिद्ध ऋषियों-महर्षियों और साधु-संतों की तपोस्थली था। जिस स्थान पर तख्त वाले बाबा की समाधि बनी है, उस स्थान पर बाबा एक तख्त पर बैठकर ध्यान लगाकर तपस्या किया करते थे। बाबा को अनेकों सिद्धियां प्राप्त थी। बाबा की कुटी से सम्बन्धित अनेकों चमत्कारी कहानियां पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। कुटी परिसर में कुटी की देखभाल करने वाले माकला ब्रहमचारी, धन्नू ब्रहमचारिणी, चेतानन्द ब्रहमचारी, रामानन्द ब्रहमचारी, सुरेशानन्द ब्रहमचारी जी की समाधियां बनी हुई है। इनसे पहले अनेकों साधु-संत भी कुटी की देखभाल कर चुके है, लेकिन समय के साथ उनकी जानकारी विलुप्त हो चुकी है। कुटी के आस-पास के खेतो में कार्य करने वाले गड़मिरकपुर निवासी किसान जोगिन्द्र, बड़ौली निवासी किसान अर्जुन, किसान श्याम, ब्रहम ठेकेदार आदि ने बताया कि कुटी परिसर में शिव परिवार, हनुमान जी, काल भैरव जी सहित अनेकों भगवानों की प्रतिमाए विराजमान है। कुटी परिसर में प्राचीन धूने स्थित है, जिनमें हमेशा अग्नि प्रज्जवलित रहती है। कुटी की साफ-सफाई और हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है। वर्तमान में कुटी परिसर को सुन्दर और भव्य बनाने में मन्दिर के महंत और गड़मिरकपुर के प्रधान सतेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी जाती है। कुटी के महन्त स्वामी भक्तेश्वर आनन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि सातवें कनागत पर हर वर्ष इस कुटी में विशाल भण्ड़ारे का आयोजन किया जाता है

संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा की बैठक 20 को, गायत्री मंदिर पर होगा वैठक का आयोजन

गुना । संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा मध्य प्रदेश के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ गुना पर 20 अक्टूबर 2021को दोपहर एक बजे से किया जाएगा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संयोजक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज की परिचय सम्मेलन के बारे में बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें जिले एवं शहर की कार्यकारिणी के साथ-साथ संपूर्ण विकास खंडों में महिला कार्यकारिणी एवं युवा प्रकोष्ठ का गठन भी किया जाना है ब्राह्मण समाज कि जो महिलाएं एवं युवक जिला स्तर पर कार्यकारिणी में शामिल होकर कार्य करने के इच्छुक हैं वह कृपया बैठक में अवश्य उपस्थित होने का प्रयास करें ताकि उन्हें दायित्व दिया जा सके। जिले के संयोजक अरविंद पाराशर ने जिले के सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ साथ ही सभी संगठन के ब्राह्मणों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा द्वारा विगत 11 वर्षों से गुना जिले में लगातार प्रदेश स्तर पर निरंतर युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया का रहा है । बैठक में युवक युवती परिचय सम्मेलन की दिनांक एवं स्थान के बारे में निर्णय किया जाएगा।

विजयादशमी की रात तक हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

गुना। नवरात्रि की पूर्णाहूति के बाद विजयादशमी महोत्सव शक्ति के प्रदर्शन का पर्व माना जाता है। नौ दिनों तक मां शक्ति की उपासना के बाद ही विजय की प्राप्ति होती है। विराट हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक कैलाश मंथन ने चिंतन हाउस में शस्त्र पूजन एवं नि:शुल्क गीता सुंदरकांड वितरण कार्यक्रम के दौरान विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम ने मां शक्ति की भक्ति को सिद्ध करके ही अमरता का वरदान प्राप्त असुर रावण पर विजय प्राप्त की। भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है। कार्यक्रम के दौरान नि:शुल्क गीता एवं रामकथा सुंदरकांड का वितरण भक्तों में किया गया। इस दौरान चिंतन हाउस सर्राफा में प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दशहरा की देर रात तक होता रहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
नवरात्रि महोत्सव के तहत दुर्गा विसर्जन विजयादशमी की देर रात तक चलता रहा। चिंतन मंच के तहत झांकी समितियों को विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने जय मां अम्बे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। चल समारोह के तहत नवमी की देर रात तक शहर एवं अंचल की झांकियों विसर्जन के लिए निकलती रहीं। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक शहरी क्षेत्र में करीब ढाई सौ प्रतिमाएं विसर्जित की गई। चल समारोह पर कोविड-19 की छाया रही।
हिउस द्वारा 250 झांकियों को किया गया सम्मानित
नवरात्रि महोत्सव के तहत हिउस द्वारा जिले की नौ सर्वश्रेष्ठ झांकियों को चिंतन शील्ड एवं 27 झांकियों को प्रतीक एवं सम्मान पत्र दिए गए। वहीं इस वर्ष की ऐतिहासिक चिंतन शील्ड मां निहाल देवी के भव्य दरबार को भेंट की गई। विराट हिन्दू उत्सव समिति चिंतन मंच के संस्थापक कैलाश मंथन के मुताबिक नवरात्रि के दौरान कोविड-19 गाईडलाईन पालन, उत्तम प्रदर्शन, श्रेष्ठ सेट्स, विद्युत सज्जा, प्रतिमा की आकृति, सुरक्षा, स्थान चयन के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ 9 झांकियों को चिंतन शील्ड प्रदान की गई है। वहीं 250 झांकियों को सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर हिउस प्रमुख श्री मंथन ने कहा कि वर्तमान विपरीत काल में सारे समाज को विशेष सावधानी की जरूरत है। नवरात्रि पर मां की भक्ति विशेष शक्ति प्रदान करती है। आत्मबल एवं शक्ति की जाग्रति का पर्व ही नवरात्रि एवं विजयादशमी है। इस अवसर पर विजयादशमी की बधाई देते हुए श्री मंथन ने कहा कि हम अपने आप पर विजय प्राप्त करें। काम, क्रोध, मद, लोभ आदि विकारों पर विजय प्राप्त करना ही एवं सहनशील बनना ही विजयादशमी का संदेश है।