गुना ! मृगवास पुलिस को दिनांक 26 मई को फरियादी मुन्नालाल पुत्र मथरालाल भील ने सूचना दी थी कि उसकी मां गुड्डी बाई गांव के बाहर टपरे में अकेली रहती थी 25 मई की रात को उसकी मां गुड्डीबाई की उसके गांव के ही बहादुर पुत्र बापूलाल भील द्वारा कुल्हाडी से गले पर वार कर हत्या कर दी गई है, इस सूचना के मिलते ही मृगवास थाना पुलिस ने तत्काल ग्राम तलावली पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचायतनामा लाश लिया गया और लाश को पीएम हेतु भिजवाया गया । हत्या की इस घटना पर से मृगवास थाने में आरोपी बहादुर भील के विरूद्ध धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार लोधी एवं उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया । पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी बहादुर भील की सघनता से तलाश की गई एवं इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश में निरंतर दविशें दी गईं, जिसके परिणामस्वरूप प्रकरण के हत्यारोपी बहादुर भील को अपराध दर्ज होने के मात्र 10 घंटों के अंदर दिनांक 26 मई की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारशुदा हत्यारोपित बहादुर भील द्वारा पूछताछ पर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नि का पिछले कुछ सालों में गर्भ ठहरने के बाद गिर जाता है उसे शक था कि गुड्डी बाई द्वारा उसकी पत्नि पर जादूटोना करवाया गया है, जिसके कारण ही उसकी पत्नि का बार-बार गर्भ गिर जाता है जिसके शक में ही उसने गुड्डीबाई की हत्या कर दी है । पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा हत्यारोपी बहादुर भील को आज दिनांक 27 मई को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है ।