एम.एल.वी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न, प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

गुना। शहर के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा दीप प्रजलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद का श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए उत्तीर्ण छात्राओं के विदाई समारोह, एवं अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, एवं उन्हें प्रमाण पत्र वितरण किए गए, इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। मंच का संचालन संगीता शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गुना सहित अन्य आसपास के स्कूलों से प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाओँ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपलब्ध उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन पश्चात स्वल्पाहार कार्यक्रम भी रखा गया था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में SDM वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आसिफ खान, प्रमोद रघुवंशी, वाइस प्रिंसिपल वशिष्ट सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गोपीकृष्ण सागर डेम में महिला का शव

गुना ! धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत बुधबार को गोपीकृष्ण सागर डैम में मृत महिला का शब बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ! बताया जा रहा है उक्त शव  कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पायगा मोहल्ले की रहने वाली महिला का है जो कि कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी ! मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम रूबी बताया जा रहा है जो की दिन में लगभग 2:00 घर से कॉलेज जाने को बोल कर निकली थी शाम 4:00 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे काफी तलाश किया जिसके बाद परिजनों ने उक्त महिला की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई ! रात लगभग 8:00 बजे पुलिस द्वारा परिजनों को महिला के मृत होने की जानकारी दी गई ! पायगा मोहल्ला में रहने वाली रूबी का विवाह लगभग 1 वर्ष पहले इंदौर में हुआ था परिवार को लेकर भी कोई समस्या नहीं थी रूबी का जीवनकाल बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन विगत कई दिनों से वह कहने लगी कि मुझे तो मरना है बस इसी बात को लेकर ससुराल व मायके वाले चिंतित रहते थे परिवार में सब कुछ अच्छा चलने के बाद ऐसी क्या परेशानी थी जो मृतिका द्वारा बार-बार मरने की बात को कहती थी यह बात परिजनों के समझ से परे थी बताया जा रहा है कि शायद उसे कोई ऊपरी चक्कर था जिसके चलते उक्त महिला के साथ या घटना घटित हुई ! 

अवैध रेत परिवहन के प्रकरण में रेत से भरी ट्राली को मौके पर किया गया जप्‍त

गुना ! नायब तहसीलदार राधौगढ़ के प्रतिवेदन अनुसार 30 जनवरी 2022 को सागर-पीपल्या नदी के पास स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 127 शासकीय पर नीले रंग की ट्रॉली जिस पर मीना कृषि फार्म लिखा हुआ था, जिस पर नम्बर नही था, मौके पर रेत से भरी हुई 3 घनमीटर पायी गयी। मौके पर ग्राम के किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति न होने पर ट्रॉली के मालिक की जानकारी प्राप्त न होने के कारण उक्त ट्रॉली को जप्त कर जिले के अधिकृत रेत ठेकेदार संदीप चौहान अधिकृत ठेकेदार के कर्मचारी मुकेश पुत्र श्री नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा सुपुर्दगीग्रहीता अमरसिंह पुत्र केवलचंद चौकसे निवासी ग्राम सागर को ट्रॉली सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त अज्ञात व्यक्ति पर अवैध खनिज उत्खनन का भण्डारण एवं परिवहन करने से खनिज प्रावधानो के तहतः कार्यवाही किये जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है। खनि अधिकारी जिला गुना द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में म.प्र. खनिज नियम (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण, का निवारण) नियम 2022 प्रावधान अनुसार अवैध परिवहनकर्ता पर अर्थशास्ति राशि 5,625/- रूपये तथा पर्यावरण क्षतिपूर्ति सूत्र अनुसार राशि 25,000/- रुपये इस प्रकार कुल शास्ति 30,625/- रूपयें अधिरोपित किया जाना प्रस्तावित किया है।

म.प्र. खनिज नियम (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 नियम 19(1) के तहत पंजीबद्ध प्रकरण में 19 (3) के तहत अधिरोपित कुल शास्ति राशि 30,625/- तथा प्रशमन शुल्क 1000/- रुपये जमा करने के पश्चात प्रशमन किया जा सकेगा प्रशमन होने के पश्चात जप्त खनिज एवं वाहन मुक्त किया जा सकेगा। उक्त नियम 19(4) के तहत उल्लंघनकर्ता द्वारा प्रशमन नहीं किये जाने की दशा में नियम 19 (5) अनुसार अवैध परिवहन का उल्लंघन प्रमाणित होने पर कुल शास्ति की दुगुनी राशि अधिरोपित की जाएगी तथा नियम 19(6) के अधीन खनिज परिवहन हेतु किया गया वाहन का पंजीयन निरस्त किया जाएगा।

उक्त संबंध में इस प्रकरण से संबंधित हितवद व्यक्ति या पक्षकार स्वयं या अपने अधिकृत अभिभाषक के माध्यम से प्रकरण में नियत तिथि दिनांक 21 फरवरी 2023 तक न्‍यायालय कलेक्‍टर जिला गुना में उपस्थित होकर अपना जबाब प्रस्तुत करें। अनुपस्थिति की दशा में प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

लंबे समय से अनुपस्थित चल रही शिक्षिका के विरूद्ध कार्यवाही कर की गयी सेवा समाप्ति 

गुना ! कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, जिला परियोजना समन्वयक एवं अन्य जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकरी उपस्थित रहे। 

विद्यालय में लंबे समय से अनुपस्थित रहीं शारदा बाई पुत्री दशरथ मीना संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 शासकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा के विषय में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शिक्षिका 01 सितंबर 2007 से बिना सूचना के अनुपस्थित थीं। इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा चुकी है। कलेक्टर द्वारा लंबे समय से अनुपस्थित या अनियमिता बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्व विभागीय जांच समय-सीमा में करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कों दिये गये। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के गत सत्र के न्यून परीक्षा परिणाम वाली शालाओं को इस वर्ष आवश्यक सुधार करते हुए अच्छे परीक्षा परिणाम लाने हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये तथा सचेत किया की परीक्षा परिणाम खराब आता है तो सबंधित शिक्षकों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जावेगी। 

कलेक्टर द्वारा ऑनलाईन हाजरी एप पर शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाने की समीक्षा की गई। जिसमें अपेक्षित प्रगति नहीं पाई जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए। ऑनलाईन हाजरी दर्ज कराने हेतु आवश्यक निर्देश डी.पी.सी. एवं बीआरसीसी को दिये गये। जाति प्रमाण पत्र हेतु लगाये गये विशेष कैम्पों में जमा आवेदनों के लोक सेवा केन्द्र द्वारा ऑनलाईन नहीं करने पर अप्रसन्न्ता व्यक्त की गई एवं प्रबंधक लोग सेवा केन्द्र तथा सभी बीआरसीसी को सभी आवेदनो को ऑनलाईन कर जाति प्रमाण पत्र समय सीमा में बनाने हेतु निर्देशित किया। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण करने हेतु सहायक यंत्री एवं उपयंत्री कों निर्देशित किया गया। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी द्वारा बगैर पूर्व अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

हाल ही में सेवा निवृत्त अभियंताओं का म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियेशन जिला समिति गुना करेगी सम्मान

गुना !  इंजीनियर्स अपने सेवाकाल में विविध संरचनाओं का निर्माण कर देश के अधोसंरचना एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते है,साथ ही निर्माण के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं,विविध क्षेत्रों में प्लानिंग एवं क्रियान्वयन का कार्य  करते हुए देश के भारत रत्न इंजी. विश्वेश्वरैया जी के सपनो को साकार कर रहें है। इंजीनियर्स अपने सेवाकाल में जो समाज और देश को देते है उंसके बदले में हम उन्हें सम्मानित कर एशोसिएशन की तरफ से एक नई पहल की शुरुआत फरवरी माह से कर रहें है। कार्यक्रम में सभी निर्माण विभागों जैसे लोकनिर्माण विभाग,सिचांई विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विद्युत मंडल,नगरपालिका, प्रधानमंत्री सड़क, के उपयंत्री,सहायक यंत्री,एस. डी. ओ., कार्यपालन यंत्री शामिल होंगे। पूरे वर्ष में सेवानिवृत्त हुए सभी अभियंताओं का सम्मान एक साथ अभियंता दिवस पर भी किया जायेगा। 

सम्मान समारोह कार्यक्रम रविवार, 5 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे संगठन कार्यालय, जल संसाधन कॉलोनी गुना में आयोजित होगा।

कोतवाली क्षेत्र से मोटर सायकि‍लों की सिलसिलेवार हुई पांच चोरियों का खुलासा, बाईक चोर गिरफ्तार

गुना !  नगर निरीक्षक मदन मोहन मालवीय एवं उनकी टीम द्वारा गुना तत्‍परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह में मोटर सायकिलों की सिलसिलेवार हुई पांच चोरियों का पर्दाफाश करते हुये शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार कर, जिसके कब्‍जे से पांचों प्रकरणों में चोरी गई 5 मोटर सायकिलें बरामद करने में उल्‍लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है । प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह के अंदर अलग-अलग स्‍थानों से 5 मोटर सायकि‍लें चोरी होने की घटनायें हुईं थी, उक्‍त मोटर सायकिलों के चोरी होने के संबंध में गुना कोतवाली में निम्‍नानुसार प्रकरण दर्ज किये गये ! दिनांक 23 जनवरी 2023 को फरियादी बृजेश पुत्र मथुरालाल कुशवाह निवासी हरिपुर रोड बूढे बालाजी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमव्‍ही 9772 के दिनांक 21 जनवरी 2023 की रात को किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा उनके घर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था ।  इसी प्रकार दिनांक 24 जनवरी 2023 को फरियादी पवन पुत्र पूरन सिंह कुशवाह निवासी भुल्‍लनपुरा गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमके 1696 के दिनांक 16 जनवरी 2023 को प्रीतम वाटिका के पास स्थित पत्‍थर के फड से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था । इसी प्रकार दिनांक 28 जनवरी 2023 को फरियादी रामनिवास पुत्र बाबूलाल मीना निवासी विध्‍यांचल कॉलोनी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक आरजे 20 एफएस 4958 के दिनांक 24 जनवरी 2023 को प्रतिष्‍ठा होटल गुना के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था !  इसी प्रकार दिनांक 29 जनवरी 2023 को फरियादी बलवंत पुत्र श्रीकिशन अहिरवार निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमएस 9282 के दिनांक 31 दिसंबर 2022 को श्रीराम कॉलोनी स्थित कलारी के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  प्रकरण दर्ज किया गया था । इसी प्रकार दिनांक 30 जनवरी 2023 को फरियादी बादल सिंह पुत्र तोफान सिंह रजक निवासी आजाद कॉलोनी घोसीपुरा केंट गुना द्वारा अपनी हीरोहोण्‍डा सीडी डीलक्‍स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमएच 2714 के दिनांक 03 जनवरी 2023 को श्रीराम कॉलोनी स्थित कलारी के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था । कोतवाली थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ उक्‍त प्रकरणों में मोटर सायकिलें चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में सघनता से जुट गए । इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर अज्ञात बाईक चोर की सघन तलाश व पतारसी की गई । जिसके परिणाम स्‍वरूप पुलिस द्वारा शीघ्र ही उक्‍त पांचों प्रकरणों में एक ही आरोपी मुनव्वर पुत्र बाबू खान निवासी जीनघर गुना द्वारा मोटर सायकिलें चोरी करना पता लगा लिया गया और गत् दिनांक 30 जनवरी 2023 को ही मुखबिर से मिली सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही कर आरोपी बाईक चोर मुनव्वर पुत्र बाबू खान उम्र 40 साल निवासी जीनघर गुना को दशहरा मैदान गुना से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ पर उक्‍त पांचों प्रकरणों में मोटर सायकिलें चोरी करना स्‍वीकार किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी मुनव्‍वर खांन की निशादेही से चोरी गईं पांचों मोटर सायकिलें कुल कीमती करीबन 03 लाख रूपये की बरामद कर ली गईं हैं, जिसमें आरक्षक राजेश सिंह परिहार एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही । गिरफ्तारशुदा आरोपी मुनव्‍वर खांन को  न्‍यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी से चोरी के अन्‍य मामलों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्‍ड पर भेज दिया गया है ।