नव वर्ष की पूर्व संध्‍या को जिले में असामाजिक तत्‍वों पर रहेगी गुना पुलिस की पैनी नजर

कानून का उल्लंघन करने वालों पर की जावेगी कठोर कार्यवाही

गुना । आने वाली 31 दिसंबर को वर्ष 2022 का अंतिम दिन एवं 1 जनवरी वर्ष 2023 का प्रथम दिवस होगा, जिस दिन से नये साल 2023 का आगमन होगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा अपने संपूर्ण पुलिस परिवार की ओर से समस्‍त जिले वासियों को नव वर्ष की अग्रिम वधाईयां एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुये अपील की गई है कि सभी जिलेवासी विशेषकर युवा वर्ग नव वर्ष का जश्‍न कानून का पालन करते हुये शांति पूर्ण ढंग से मनायें एवं जो कोई भी नए साल के रंग में भंग डालेगा उसके विरूद्ध गुना पुलिस की ओर से कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी । पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि नये साल को लेकर जिले में गुना पुलिस अलर्ट मोड पर है और नव वर्ष की पूर्व संध्‍या अथवा 31 दिसंबर (थर्टी फर्स्‍ट) एवं 01 जनवरी को संपूर्ण जिले में पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था रहेगी । इस दौरान विभिन्‍न धार्मिक स्‍थलों, होटल, रेस्‍टोरेंट, रिसॉर्ट, ढाबा, पार्क इत्‍यादि जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात होकर असामाजिक तत्‍वों पर पैनी नजर रखेगा । होटल, ढावा आदि पर अवैध रुप से शराब पीने-पिलाने वालों एवं अवैध शराब बेचने वालों पर विशेष नजरे रखते हुए उन पर सख्त एक्शन लिया जावेगा । इस अवसर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सड़कों पर स्टंट करने वालों, तेज रफ्तार या जिग-जैग में गाड़ी चलाने वालों, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर आदि पर विशेष नजरें रखते हुये गुना पुलिस उनसे सख्‍ती से निवटेगी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर (एल्कोमीटर) से जांच की जावेगी एवं जिनके विरुद्ध प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय भेजे जावेंगे ।

                    गुना पुलिस द्वारा ऐसे पॉइंट्स की भी पहचान की गई है, जहां पर लोगों के द्वारा शराब पीकर हुडदंग करने की आशंका रहती है । इन सभी जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा एवं इन जगहों पर पुलिस की मोबाईल पार्टियां लगातार भ्रमण कर नशे में हुड़दंग करने वालों पर एक्‍शन लेंगी । इसके अतिरिक्‍त पुलिस की सीसीटीव्ही टीम भी सीसीटीव्ही कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी करती रहेगी और किसी भी प्रकार की घटना प्रकाश में आते ही संबंधितों के विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा सख्त सख्‍त कार्यवाही की जावेगी । इसके साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी और सोशल मीडिया पर अफवाह या अश्‍लीलता फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।


                    गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा समस्‍त जिले वासियों से एक बार पुन: अपील है कि नये साल का जश्‍न शासन की गाइडलाईन का पालन करते हुये शांति पूर्वक मनायें । जो कोई भी अधिक आबाज अथवा शोर के साथ डीजे आदि बजायेगा उसके विरूद्ध एक्‍शन लेते हुये डीजे जप्‍त करने की कार्यवाही के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी की जावेगी ।

अवैध उत्‍खनन करते हुए जेसीबी मशीन को मौके पर जाकर किया गया जप्‍त

गुना ! कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, वीरेन्द्रसिंह बघेल अनुविभागीय अधिकारी गुना एवं उप पुलिस अधीक्षक श्वेता गुप्ता के कुशल मार्ग दर्शन एवं नेतृत्‍व में आज ग्राम पिपरोदाखुर्द के सर्वे नं0 62 रकवा 12.456 हे0 शासकीय चरनोई भूमि पर जे०सी०बी० मशीन से अवैध उत्खन्न किया जा रहा था। जिसे मौके पर जाकर जप्त किया गया और मशीन को थाना कैन्ट में रखा गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बजरंगगढ में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार तहसील गुना नगर सिद्वार्थ शर्मा, नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम, वृत म्याना पटवारी राजेश साहू, रामस्वरूप मीना एवं पुलिस बल के साथ कार्यवाही की गई और जप्ती का पंचनामा, जप्तीनामा, सुपुर्दगीनामा तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी गुना को भेजा गया।

फर्जी लोगों को राशन वितरण के मामले में उचित मूल्‍य की दुकान के प्रबंधक एवं विक्रेता पर एफआईआर दर्ज,

गुना ।  कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशानुसार कनिष्‍ट आपूर्ति अधिकारी चांचौड़ा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा के आदेश पर प्रथम सूचना रिर्पोट खतौली दुकान के विक्रेता अमित शर्मा एवं शिव सिंह शर्मा प्रबन्धक के विरूद्ध दर्ज करायी गयी है। 

उक्‍त प्रकरण में उचित मूल्‍य की दुकान खातोली (चांचौडा-बीनागंज) के प्रबंधक शिवसिंह शर्मा एवं विक्रेता अमित शर्मा के संबंध में शिकायत प्राप्‍त हुयी थी। जिसकी जांच संयुक्‍त टीम द्वारा करायी गयी। जिसमें प्रथम दृष्‍टया दोनों को दोषी पाया गया। इनके संबंध में 112 राशन कार्ड पर फर्जी लोग राशन लेने की शिकायत प्राप्‍त हुयी थी तथा पात्रता पर्ची के वास्‍तविक हितग्राहियों के परिवार के सदस्‍य की ई-केवायसी न करते हुए अन्‍य व्यक्तियों को इन्‍होंने सामग्री प्रदाय की गयी। जो मध्‍यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन हैं। इनके विरूद्ध आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम 1955 के तहत मामला पंजीबद्ध करने हेतु सुश्री वर्षा बडोनिया कनिष्‍ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा आवेदन थाना चांचौडा़ में दिया गया, जिसे विवेचना में लिया गया। 

इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा द्वारा कनिष्‍ट आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खातोली के विक्रेता अमित शर्मा एवं प्राथमिक कृषि साख समिति के प्रबंधक शिव सिंह शर्मा की सेवाएं समाप्‍त कर दी गयी हैं। उचित मूल्‍य की दुकान खातोली की दुकान को हितग्राहियों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए बींजनीपुरा के जयमातादी स्‍वसहायता समूह के द्वारा वितरण की व्‍यवस्‍था हेतु संलग्‍नीकरण कर दिया गया है। 

वर्तमान में बढ़ते कोविड प्रकरणों के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर ली गयी बैठक

गुना । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर द्वारा कोविड की व्यवस्थाओं एवं इनफेक्शन कंट्रोल हेतु जिला चिकित्सालय की वार्ड इंचार्ज की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए वर्तमान में पड़ोसी देश में कोविड प्रकरण बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसे  भी वार्ड इंचार्ज सुनिश्चित करें कि उनके वार्डों की पर्याप्त साफ-सफाई ,इनफेक्शन कंट्रोल ऑक्सीजन लाइन में निर्वाद ऑक्सीजन सप्लाई हो। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर सुचारू रूप से कार्य करें। साथ ही उन्होंने उपस्थित स्टाफ को स्वयं को कोविड़ अनुकूल व्यवहारों का पालन करने एवं वार्ड में आने वाले मरीजों को भी को भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिसमें मास्क 2 गज की दूरी ,मास्क लगाने, खांसते, छींकते समय मुंह पर रुमाल रखना आदि साथी भीड़ वाले इलाकों से दूर रहने के लिए भी जागरूक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए यदि वार्ड में कोई कोमोरबिड मरीज जैसे टीवी का मरीज, कैंसर का रोगी, ब्लड प्रेशर ,हाइपरटेंशन एवं अन्य क्रॉनिकल बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति एडमिट होता है तो उसका विशेष ख्याल रखा जाए। साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के मरीजों का, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का भी विशेष ख्याल रखा जाए।

उक्त अवसर पर जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट सत्येंद्र रघुवंशी, जिला वॉश सलाहकार विनय शर्मा भी उपस्थित थे।

आयुष मेला का आयोजन  25 को

गुना । संचालनालय आयुष म.प्र. के निर्देशानुसार दिनांक 25 दिसम्‍बर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य आयुष मेला का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से पवन श्री मांगलिक भवन जयस्तंभ चौराहा गुना में किया जा रहा है उक्त आयुष मेले में असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर/ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच, पैथीवार रोग विशेषज्ञता अनुसार चिकित्सकीय परामर्श, योगाभ्यास एवं योग से लाभ हेतु प्रदर्शिनी, आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु जागरूकता एवं परामर्श, औषधि पादपों की प्रदर्शिनी एवं औषधिय पादपों का वितरण तथा निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण जाएगा।

इस संबंध मे कलेक्‍टर  फ्रेंक नोबल ए० द्वारा आयुष मेले की आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं हेतु  अधिकारियों की तैनाती की गयी है।

आत्माराम केस के फरार अभियुक्तों का कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

गुना। आत्माराम के को लेकर अभियुक्तों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट (एससी एसटी एक्ट) में एप्लीकेशन देकर बुधवार दिनांक 21 दिसंबर को गिरफ्तारी वारंट जारी करा दिए गए हैं। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के साथ ही वारंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर आत्माराम हत्या का मामला प्रदेश के भीतर सुर्खियों में है । खबर है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने की दशा में फरार आरोपियों की चल अचल संपत्ति को कुर्की करने के आदेश भी जारी हो सकते हैं । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीआईडी की तीन टीमें लगातार दविश दे रही है बताया जा रहा है कि आरोपियों से संपर्क और उन्हें सहयोग कर रहे व्यक्तियों पर भी धारा 212 आईपीसी के तहत अपराधियों को शरण देने और छुपाने के आरोप में भी कार्यवाही करने की तैयारी सीआईडी द्वारा की जा रही है । सूत्रों की माने तो मामले से जुड़े फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस जल्द ही इनाम की घोषणा भी कर सकती है ।

पूर्व से सुर्खियों में रहा श्री बालाजी हॉस्पिटल का मामला, टेक्नीशियन के हवाले चल रहा अस्पताल, डायलिसिस के दौरान हुई मरीज की मौत

रिपोर्ट : महेश सोनी

शव को रोड़ पर रखकर किया चक्का जाम

मरीज को अस्पताल में आने पर नहीं किया डॉक्टरों ने चेक:- टेक. माखन

परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

गुना। शहर के ओवरब्रिज स्थित श्री बालाजी अस्पताल का मामला है जहां डायलिसिस के दौरान नाना खेड़ी क्षेत्र के रहने वाले नरेश कुशवाह की मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि जब मरीज को हॉस्पिटल लाया गया तब डॉक्टरों ने चेक नहीं किया, और सीधे डायलिसिस के लिए रूम में ले गए, जहां टेक्नीशियन एवं सहायक टेक्नीशियन मौजूद थे, जिन्होंने 15 से 20 मिनट में ही डाइलिस की तैयारी
शिरू कर दी थी, ओर कुछ ही देर में मरीज नरेश कुशवाह को घबराहट हुईं और मौत हो गई।
यही नहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डायलिसिस से पहले कागज पर जो हस्ताक्षर कराए थे उनमें से एक पर मृतक के भाई राहुल कुशवाह ने हस्ताक्षर किए थे, जबकि एक दूसरा दस्तावेजों बताया जा रहा है उस पर कार्यवाही से बचने के लिए हमारे फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए हैं।

यह है पूरा मामला

गुना के नानाखेड़ी क्षेत्र स्थित नरेश कुशवाहा ओवर ब्रिज के पास श्री बालाजी अस्पताल में अपना डायलिसिस कराने पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि मरीज को अस्पताल में डॉक्टरों ने चेक नहीं किया एवं सीधे डायलिसिस रूम में ले गए जहां टेक्नीशियन एवं सहायक टेक्नीशियन मौजूद थे जिन्होंने नरेश कुशवाह का डायलिसिस प्रोसेस शुरू किया पूरी प्रक्रिया लगभग 15 से 20 मिनट की थी जिसमें नरेश को घबराहट हुई और दम तोड़ दिया।
नरेश कुशवाहा विगत 1 महीने में कोटा में तीन बार डायलिसिस करवा चुके थे, एवं गुना में भी सुविधा होने के चलते डॉक्टर की सलाह पर डायलिसिस कराने का निर्णय लिया।
जहां लापरवाही के चलते मरीज नरेश कुशवाहा की मौत हो गई।

बालाजी अस्पताल अनियमितताओं को लेकर पूर्व से ही चर्चाओं में रहा है

गुना शहर के ओवर ब्रिज के पास श्री बालाजी हॉस्पिटल जो कि पूर्व से ही अनियमितताओं को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रही है।
यह कोई नया मामला नहीं है पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और अन्य मामलों में अनियमितताओं को लेकर प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही भी हो चुकी है।
आज कल हर शहर में नए नए अस्पताल खोले जा रहे हैं। और मरीजों से इलाज के नाम पर अनाप-शनाप पैसे वसूले जा रहे हैं, बावजूद इसके मरीजों को संतुष्टि जनक इलाज नहीं दिया जा रहा है।

टेक्नीशियनों के हवाले चल रहा हैं बालाजी अस्पताल

उक्त घटनाकम में यह पाया गया कि डायलिसिस के दौरान टेक्नीशियन माखन एवं सहायक टेक्नीशियन के द्वारा मरीज का डायलिसिस किया जा रहा था, मरीज को डायलिसिस के लिए ले जाने से पहले किसी डॉक्टर ने उन्हें चेक नहीं किया गया। इस संबंध में ड्युटी डॉक्टर नैयर से जब पूछा गया इस मरीज को किस डॉक्टर ने चेक किया था तो वह इसका संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे सके उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें चेक किया है अब किसने किया है यह पता नहीं है।
वही जब टेक्नीशियन माखन से बात की गई तो उन्होंने किसी भी डॉक्टर के द्वारा चेक नहीं करने की बात बताई।

शव को रोड पर रखकर किया चक्का जाम

परिजनों ने डॉक्टरों पर हत्या का आरोप लगाती हुई उन पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की एवं शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया गया।
पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाइश के दौरान मृतक के परिजनों पुलिस जवानों पर भी भड़क गए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया एवं सैकड़ों लोग इस हंगामे के तमाशबीन बने।
काफी देर तक हंगामा होने के बाद बमुश्किल शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

देखते ही देखते बन गए करोड़पति

झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे चल रहे हैं यह हाई-फाई अस्पताल, जहां मरीजों से इलाज के नाम पर अनाप-शनाप राशि वसूली जाती है, आखिर देखते ही देखते झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे चल रहे इन अस्पतालों की मालिक कैसे करोड़पति बन गए ?
यह एक जांच का विषय है।

इनका कहना है
मरीज को अस्पताल में पानी पर डॉक्टर द्वारा चेक करने की सवाल के जवाब में वह गोलमाल जवाब देते नजर आए कि मरीज को डॉक्टरों ने देखा है अब किसने देखा है यह नहीं बता पाए। मरीज की डायलिसिस के दौरान मौत के संबंध में उन्होंने बताया कि वह पहले से ही किडनी का मरीज है और ऐसे मरीज का डायलिसिस करना बहुत ही रिक्स का काम रहता है इसके लिए हमने परिवार की सहमति ली थी इसके बाद ही मरीज का डायलिसिस किया।

डॉ.आर के नैय्यर
डीसीएच
गुना

इनका कहना है

परिजनों द्वारा मरीज की मृत्यु के संबंध में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत की गई है इस पर शिकायत दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत ही इस मामले में कुछ आगे बताया जा सकेगा।

मदन मोहन मालवीय
टीआई सिटी
कोतवाली गुना

पीडीएस राशन की कालाबाजारी करते एक गिरफ्तार

गुना। जिले के चांचौडा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में पीडीएस राशन की कालाबाजारी की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुये पीडीएस के 37 क्विंटल चावल सहित एक टाटा 407 वाहन को जप्त कर राशन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 20 दिसंबर की रात में चांचौडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बीनागंज तरफ से एक टाटा 407 में शासकीय दुकानों में वितरण किए जाना वाला चावल राजस्थान तरफ बैचने हेतु ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना के मिलते ही चांचौडा थाने से पुलिस की एक टीम शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही हेतु तत्‍काल रवाना हुई एवं बागेश्वर तिराहा पहुंचकर चैकिंग लगाई गई जहां पर उक्त टाटा 407 वाहन के आने पर पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया, जिसके चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम घनश्याम पुत्र फूल सिंह बाल्मीकी उम्र 40 साल निवासी ग्राम बीजनीपुरा थाना चांचौडा का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसके वाहन को चैक करने पर उसमें प्लास्टिक के 74 कट्टों में कुल 37 क्विंटल पीडीएस का चावल भरा हुआ पाया गया, जिसके पीडीएस के होना पाये जाने पर पुलिस द्वारा चालक से उसके क्रय-विक्रय एवं परिवहन के संबंध में दस्तावेज चाहे जाने पर चालक के पास कोई दस्‍तावेज नही पाए गये, जिससे पुलिस द्वारा आरोपी चालक घनश्याम बाल्मीकी को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से पीडीएस का 37 क्विंटल चावल कीमती 55,500 रुपये एवं राशन कालाबाजारी में उपयोग किए जा रहे टाटा 407 वाहन कीमती 06 लाख रुपये कुल कीमती 6,55,500 रुपये का मशरूका विधिवत जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध थाना चांचौडा में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।

पिकअप से देशी मदिरा मशाला शराब की 10 पेटियों सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गुना। चांचौडा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक बोलेरो पिकअप वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से देशी मदिरा मशाला की 10 पेटियों सहित शराब परिवहन में प्रयोग किये जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन को जप्त किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार गत् 20 दिसंबर की रात को चांचौडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक बोलेरो पिकअप वाहन में अवैध शराब की पेटियां रखकर ब्यावरा तरफ से कुंभराज की ओर लेकर जा रहे हैं । उक्त सूचना के मिलते ही शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु चांचौडा थाने से पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई एवं उक्त वाहन की एबी रोड पर सघनता से तलाश की गई तो ग्राम रानीखेजरा चौराहे के पास उक्त वाहन ब्यावरा तरफ से कुंभराज तरफ जाता दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोक लिया गया जिसमें चालक के अलावा एक और व्यक्ति बैठा हुआ था जिन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम दिलीप पुत्र नन्नूलाल जाटव उम्र 20 साल एवं साथ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कदम पुत्र नन्नूलाल जाटव उम्र 24 साल निवासीगण कुंभराज के होना बताये । पुलिस द्वारा जिनके पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें पीछे की तरफ देशी मदिरा मसाला की 10 पेटियां मिलीं, जिनको खोलकर चेक करने पर प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वाटर भरे होकर कुल 480 क्वाटरों में 87 लीटर अवैध देशी शराब पाई गई । उक्त शराब का अवैध रूप से परिवहन कर रहे दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से अवैध देशी मदिरा मसाला के 480 क्वाटर कीमती 52 हजार रुपये एवं शराब परिवहन में प्रयोग की जा रही बोलेरो पिकअप वाहन कीमती 03 लाख रुपये सहित कुल 3.52 लाख रुपये का मशरुका विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना चांचौडा में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

दुकान के बाहर से दीवान पलंग चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता, पलंग चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गुना । कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 14-15 दिसंबर की रात को थाना क्षेत्र के बूढे बालजी स्थित एक अलमारी पलंग की दुकान के बाहर रखा दीवान पलंग चोरी के मामले का मात्र 24 घंटों में ही पर्दाफास कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके कब्‍जे से चोरी गया दीवान पलंग कीमती 10,000 रूपये को भी बरामद कर लिया गया है । गौरतलब है कि 16 दिसंबर को फरियादी राजेन्‍द्र कुमार पटवा निवासी चौधरी मौहल्‍ला गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बूढे बालाजी के सकतपुर रोड पर उसकी अलमारी पलंग की दुकान है, 14 दिसंबर की रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था । 15 दिसंबर को सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान के बाहर रखे अलमारी व दीवान पलंग में से एक दीवान पलंग कीमती 10,000 रूपये का गायब था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । नगर निरीक्षक मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ चोरी के उक्‍त मामले के अज्ञात आरोपियों की तलाश व खोज में सक्रियता से जुट गये और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की सघनता से तलाश की गई । आरोपियों की तलाश के क्रम मे गत् 17 दिसंबर को मुखबिर से प्राप्‍त सूचना के आधार पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्‍त दीवान पलंग को चोरी करने में दो संदेहियों धर्मराज उर्फ कल्‍ला पुत्र अमोल सिंह यादव उम्र 31 साल निवासी कृष्‍णपुरम कॉलोनी गुना एवं राजेश उर्फ राजू पुत्र लक्ष्‍मीनारायण गुप्‍ता उम्र 45 साल निवासी शहनाई गार्डन के पास बजरंगढ रोड गुना को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्‍त दीवान पलंग की चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा जिनके कब्जे से प्रकरण मे चोरी गया दीवान पलंग कीमती 10,000 रूपये को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिन्‍हें आज न्यायालय पेश किया गया ।