कानून का उल्लंघन करने वालों पर की जावेगी कठोर कार्यवाही
गुना । आने वाली 31 दिसंबर को वर्ष 2022 का अंतिम दिन एवं 1 जनवरी वर्ष 2023 का प्रथम दिवस होगा, जिस दिन से नये साल 2023 का आगमन होगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा अपने संपूर्ण पुलिस परिवार की ओर से समस्त जिले वासियों को नव वर्ष की अग्रिम वधाईयां एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुये अपील की गई है कि सभी जिलेवासी विशेषकर युवा वर्ग नव वर्ष का जश्न कानून का पालन करते हुये शांति पूर्ण ढंग से मनायें एवं जो कोई भी नए साल के रंग में भंग डालेगा उसके विरूद्ध गुना पुलिस की ओर से कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी । पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि नये साल को लेकर जिले में गुना पुलिस अलर्ट मोड पर है और नव वर्ष की पूर्व संध्या अथवा 31 दिसंबर (थर्टी फर्स्ट) एवं 01 जनवरी को संपूर्ण जिले में पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था रहेगी । इस दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट, ढाबा, पार्क इत्यादि जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात होकर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगा । होटल, ढावा आदि पर अवैध रुप से शराब पीने-पिलाने वालों एवं अवैध शराब बेचने वालों पर विशेष नजरे रखते हुए उन पर सख्त एक्शन लिया जावेगा । इस अवसर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सड़कों पर स्टंट करने वालों, तेज रफ्तार या जिग-जैग में गाड़ी चलाने वालों, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर आदि पर विशेष नजरें रखते हुये गुना पुलिस उनसे सख्ती से निवटेगी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर (एल्कोमीटर) से जांच की जावेगी एवं जिनके विरुद्ध प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय भेजे जावेंगे ।
गुना पुलिस द्वारा ऐसे पॉइंट्स की भी पहचान की गई है, जहां पर लोगों के द्वारा शराब पीकर हुडदंग करने की आशंका रहती है । इन सभी जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा एवं इन जगहों पर पुलिस की मोबाईल पार्टियां लगातार भ्रमण कर नशे में हुड़दंग करने वालों पर एक्शन लेंगी । इसके अतिरिक्त पुलिस की सीसीटीव्ही टीम भी सीसीटीव्ही कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी करती रहेगी और किसी भी प्रकार की घटना प्रकाश में आते ही संबंधितों के विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा सख्त सख्त कार्यवाही की जावेगी । इसके साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी और सोशल मीडिया पर अफवाह या अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा समस्त जिले वासियों से एक बार पुन: अपील है कि नये साल का जश्न शासन की गाइडलाईन का पालन करते हुये शांति पूर्वक मनायें । जो कोई भी अधिक आबाज अथवा शोर के साथ डीजे आदि बजायेगा उसके विरूद्ध एक्शन लेते हुये डीजे जप्त करने की कार्यवाही के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी की जावेगी ।