जानबूझ कर अनदेखी या फिर अधिकारियों का संरक्षण है प्राप्त, पुरानी गल्ला मंडी का मामला :- जहां मंडी प्रशासन द्वारा फल सब्जी विक्रेताओं से बिना रसीद दिए की रही है अवैध वसूली

गुना। मामला पुरानी ग़ल्ला मंडी है, जहां मंडी प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा बिना रसीद दिए फल, सब्जी विक्रेताओं के अबैध  वसूली की जाती है। इस संबंध में मंडी सचिव से पूर्व में भी शिकायत की गई थी, तो उनके द्वारा इस व्यवस्था के सुधार के लिए आश्वासन दिया गया था, मगर कई माह बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
फल सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि  मांगे जाने पर भी रसीद नहीं दी जाती है, और विवाद की स्थिति बनती है, कहीं किसी को रसीद दे देते हैं बाकी सब से बिना रसीद के ही टैक्स के रूप में पैसे की वसूली की जा रही है।
 मंडी प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा फल सब्जी विक्रेताओं से टैक्स के रूप में पैसे वसूलने का काम बरसों से बदस्तूर जारी है, इस ओर प्रशासन के किसी अधिकारी या ध्यान नहीं है शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में यह सब काला पीला चल रहा है।
स्थानीय फल सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी प्रशासन टैक्स ग्रुप में पैसे की वसूली तो करता है मगर यहाँ कि सफाई व्यवस्था पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। कचरा चार चार दिन तक नहीं उठाया जाता है, सारे दिन गंदी बदबू के मारे दम घुटने लगता है ।

मंदिर प्रांगण में लगा रहता है कचरे का ढेर 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पुरानी गल्ला मंडी परिसर में श्री बालाजी का मंदिर है, जहां मंदिर परिसर में सारे दिन कचरे के ढेर लगे रहते हैं, जहां 4-4 दिन तक कोई सफाई करने नही आता है। वायरल मौसम का समय चल रहा है जहां मच्छर पनप रहे है। बारिश का मौसम है  ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

आखिर किस के संरक्षण में चल रहा है यह गोरखधंधा, जिला शिक्षा विभाग में प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाली मान्यताओं में भारी गड़बड़ी आई सामने

रिपोर्ट : महेश सोनी

गुना । जिला शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पूर्व से ही सुर्खियों में रही है। विभाग की अनियमितताओं को लेकर  समय-समय पर समाचार पत्रों में खरीद खबरें भी प्रकाशित की जाती रही है मगर प्रशासन की अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है।
शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया से पूर्व में प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाली मान्यता को लेकर होने वाली अनियमितताओं के विषय में चर्चा की गई थी तो उन्होंने बताया मुझे इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है, यह मान्यताओं का काम बाबू सुनील जाटव ही देखते हैं, आप इस विषय में उनसे संपर्क कीजिए।

बाबू सुनील जाटव का फोन मिलता है स्विच ऑफ                            बाबू सुनील जाटव को जब भी फोन लगाया गया है, उनका फोन हमेशा स्विच ऑफ बताता है, जिला शिक्षा अधिकारी सिसोदिया इस संबंध में कोई जानकारी देते नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि संबंधित मामले में जानकारी कों देगा ?संयोग वश विगत दिवस बाबू जाटव से मिले और उनसे मोबाइल स्विच ऑफ रखने का कारण पूछा गया तो इसके जवाब में अति व्यस्तता रहने का कारण बताया। शासन द्वारा एक महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करने का जिम्मा इन्हें दिया गया है। बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट स्कूल संचालकों को मान्यता देने का काम कर रहे हैं।

शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा नहीं की जाती है कोई कार्यवाही 

पूर्व में प्राइवेट स्कूल संचालकों को मान्यता देने मैं होने वाली अनियमितताओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जाकर मिले  थे और गुना शहर में नियम विरुद्ध संचालित हो रहे स्कूलों के संबंध में  शिकायत भी की गई थी। इस पर उन्होंने सुनील जाटव जी से संपर्क करने का कहा था। इस संबंध में बाबू जाटव को भी जानकारी संज्ञान में दी गई, मगर आज दिनांक तक उनके द्वारा संबंधित मामले में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी के चलते प्राइवेट स्कूल संचालकों मनमर्जी चरम पर है। छात्र छात्राओं की पलकों का जमकर शोषण किया जा रहा है। और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है।
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी भी सामने आई है की प्राइवेट स्कूल संचालकों को मान्यता देने की एवज में मोटी रकम भी वसूली जा रही है। शायद इसी के चलते जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं।
“इन्हें किसी आला अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है या कुछ और है”
यह समझने वाली बात है क्योंकि जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस तरह बेखौफ नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है।
यह जानबूझकर अनदेखी की जा रही है या इन्हें किसी आला अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है ?
 फिलहाल यह एक जांच का विषय है। अब यह देखना होगा कि जिले के मुखिया इस विषय पर संज्ञान लेते हुए आगे क्या कार्यवाही करते हैं ?

व्यापारी का अपहरण कर डेढ़ करोड़ फिरौती की मांग करने वाले 05 आरोपीयों को आजीवन कारावास

जावद।  व्यापारी का अपहरण करके उसके डेढ़ करोड़ रूपये की फिरौती की मांग करके 35 लाख रूपयों की फिरौती वसुलने वाले 05 आरोपीगण  विक्रम उर्फ विक्की पिता विष्णु प्रसाद पुरोहित, आयु-32 वर्ष, निवासी-ग्राम घसुण्डी बामनी, जिला नीमच , मानसिंह पिता मोहनलाल जाट, आयु-30 वर्ष, निवासी-जाट मोहल्ला खोर, जिला नीमच,  सूरज पिता मनोहरलाल सरगरा, आयु-24 वर्ष, निवासी-ग्राम केसरपुरा, थाना जावद जिला नीमच,  महेश पिता विनोद दमामी, आयु-22 वर्ष, निवासी-ग्राम केसरपुरा थाना जावद जिला नीमच तथा  प्रहलाद पिता घीसालाल सरगरा, आयु-25 वर्ष, निवासी-ग्राम केसरपुरा, थाना जावद जिला नीमच धारा 364क, 365, 120बी, 323/34, 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 25000-25000रू. जुर्माने से दण्डित किया।अपर लोक अभियोजक अरविन्द शर्मा, द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 1 वर्ष पूर्व दिनांक 29.06.2021 को शाम के लगभग 06ः30 बजे की होकर थाना जावद क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरवन स्थित मोरवन चादर की घटना हैं। फरियादी मनोज उर्फ बंटी कसेरा जो कि ग्राम मोरवन में बर्तन विक्रय का व्यवसाय करता हैं, प्रतिदिन की तरह मोटरसायकल से मोरवन चादर पर घुमने के लिये गया था, जहाँ पर दो लड़के आये व फरियादी को पिस्टल दिखाते हुवे डरा-धमकाकर एक आई-10 कार में ले गये जिसमें पहले से ही 3 और लड़के बैठे थे। इन्होंने फरियादी को जबरन कार में बैठाया व उसकी आँखो में मिर्ची डालकर आँखो पर पट्टी बाँध दी। पाँचो आरोपीगण फरियादी को 2-3 घण्टे कार में घुमाते हुवे उसको एक सुनसान खेत के सुखले से भरे हुवे कमरे में बंद कर दिया, जहाँ उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुवे धमकी दी कि यदि डे़ढ करोड़ फिरौती के दिये तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं  तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे। फरियादी द्वारा कहा गया कि वह छोटा व्यापारी हैं, उसके पास इतने रूपये नहीं हैं तो 35 लाख रूपये दिये जाने का तय हुवा। दिनांक 30.06.2021 को सुबह के 5 बजे फरियादी की पत्नी को फोन लगाकर रूपयों की माँग किये जाने पर फरियादी का पुत्र एक काले बैग में 25 लाख रूपये नगद व 10 लाख के गहने, इस प्रकार कुल 35 लाख रूपये खोर स्थित बालाजी मंदिर पर आकर आरोपीयों को दे गया। इसके पश्चात् आरोपीगण द्वारा फरियादी को केसुन्दा-छोटी सादड़ी सुनसान रोड़ पर छोड़ कर चले गये। आरोपीगण द्वारा फरियादी को दी गई जान से मारने की धमकी से वह डर गया था जिससे वह डर गया था किन्तु परिवारवालों व दोस्तो के समझाये जाने पर उसने दिनांक 01.08.2021 को थाना जावद में अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाई, जिस पर से अपराध क्रमांक 400/2021, धारा 364क, 365, 120बी, 323/34, 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। पुलिस थाना जावद में पदस्थ एएसआई रामपालसिंह राठौर ने विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर यह पता लगाया कि संदेही आरोपीगण आय से अधिक खर्चा कर रहे हैं तथा उनके पास सफेद आई-10 कार भी हैं। इस आधार पर आरोपीगण से पुछताछ कर उनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रत्येक के हिस्से में आये नगद रूपये व फरियादी के जेवरों को जप्त किया गया। आरोपी महेश के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई पिस्टल को भी जप्त करते हुवे विवेचना उपरांत अभियोग-पत्र जावद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान फरियादी, विवेचक, जप्ती अधिकारी, आरोपी व जेवरों की शिनाख्तगी करवाने वाले अधिकारीगण सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराये गये। फरियादी पक्ष द्वारा आरोपीगण की पहचान से इंकार किये जाने के बावजूद भी शिनाख्तगी व अनुसंधानकर्ता द्वारा की कार्यवाहीयों को विश्वसनीय मानते हुवे आरोपीगण के विरूद्ध अपराध को प्रमाणित पाया। श्री अरविन्द शर्मा, अपर लोक अभियोजक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के उदद्ैश्य से आरोपीगण को धारा 364क, 365, 120बी, 323/34, 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 25,000-25,000रू. जुर्माने से दण्डित किया गया। आरोपी महेश को धारा 25 आयुध अधिनियम, 1959 के अंतर्गत अतिरिक्त 1 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू. जुर्माने से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक अरविन्द शर्मा,  द्वारा की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया विभिन्‍न विद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों को दिये कारण बताओ नोटिस

गुना । कलेक्‍टर  फ्रेंक नोबल ए. द्वारा आज सीएम राइज फतेहगढ भूमि का निरीक्षण किया। वहीं कलेक्‍टर के निर्देश पर आज जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्‍न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दौरान ग्राम बनेह में स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला में पदस्थ 3 शिक्षिकाओं में से एक अवकाश,एक ऑन ड्यूटी पर पाई गईं, एक प्राथमिक शिक्षिका उपस्थित पायीं गई। इस दौरान कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. निरीक्षण के दौरान एकीकृत शाला हाई स्कूल मगरोड़ा में 5 शिक्षकों में से 2 अवकाश पर तथा 2 शिक्षक उपस्थित पाए गए। एक शिक्षिका छात्रावास अधीक्षक के प्रभार में होने से 3 बजे फतेहगढ़ जाना बताया गया । विद्यालय में निरीक्षण दौरान बच्चे उपस्थित नहीं थे। चेतावनी दी गई कि समय पर विद्यालय खोला तथा बंद किया जावे । इस दौरान अनुपस्थिति, अवकाश सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व से स्वीकृत न होने के कारण एवं व्यवस्थाओं में कमी हेतु संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए ।

8वीं पास को मिलेगा 50 लाख तक का लोन

योजना से संबंधित जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्‍द्र गुना से किया जा सकता है संपर्क

गुना । महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र गुना श्री निरंजन श्रीवास्‍तव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिये स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारम्भ की गई है। योजना में उद्योग क्षेत्र हेतु रुपये 1.00 लाख से 50.00 लाख तक का ऋण तथा सेवा एवं व्यवसाय हेतु रुपये 1.00 लाख से 25.00 लाख तक का ऋण विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा ।महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र गुना श्री निरंजन श्रीवास्‍तव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक की आयु 18 से 45 के मध्य एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आये रुपये 12 लाख से अधिक नहीं होना चाहिये। उन्‍होंने बताया कि उक्त योजना के आवेदन पत्र एमपी आनलाईन के माध्यम से आनलाईन प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ कक्षा 8वीं की अंक सूची, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,, परियोजना प्रतिवेदन, वाहन के प्रकरण में स्थायी ड्रायविंग लायसेंस की प्रति संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी हेतु आवेदक महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, गुना में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।