गुना ! मौसम विभाग द्वारा जारी गुना जिले में भारी बारिश की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों में आज 13 जुलाई 2022 को सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अवकाश रखा गया है ! ताकि बारिश के कारण विद्यार्थियों को असुविधा एवं परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में मूसलाधार बारिश गरज चमक सहित बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में यह आदेश जारी किया गया है !
गुना । गुना की वार्ड क्रमांक 16 के भाजपा पार्षद उम्मीदवार द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकार से अभद्रता की की बात सामने आई है। भाजपा पार्षद उम्मीदवार द्वारा पत्रकार से अपमान सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की गई। यह कोई नई बात नहीं है, जब पत्रकार के साथ अभद्रता की गई है।विगत 2 दिवस पूर्व साडोरा क्षेत्र में पत्रकारों के साथ जबरदस्त मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूर्व से ही यह सब चला आ रहा है, बावजूद इसके पत्रकारों की सुरक्षा की लिहाज से प्रदेश सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।
पत्रकारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, होगी कड़ी कार्यवाही :- चौहान
पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं व अभद्रता को लेकर पूर्व में सागर में एक आम सभा के संबोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया था कि वह हमारे चौथे स्तंभ हैं, और उनके साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी स्थिति में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही जाएगी।बावजूद इसके पत्रकारों के साथ मारपीट अभद्रता का सिलसिला बदस्तूर जारी है, प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। आज तक पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर महज झूठे आश्वासन ही दिए जाते रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रदेश के मुखिया द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं ?
गुना । बमौरी थाना अंतर्गत ग्राम धनोरिया में जमीनी विवाद में एक महिला पर डीजल डालकर आग लगाने के मामले में बमौरी थाना पुलिस द्वारा दो महिला आरोपियों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । उल्लेखनीय है कि फरियादी अर्जुन पुत्र भमरा सहरिया उम्र 52 साल निवासी ग्राम धनोरिया,थाना बमौरी ने बताया कि ग्राम धनोरिया में उसके पास पट्टे की साढे छ: बीघा जमीन है,जिस पर गांव के ही प्रताप धाकड, हनुमत धाकड,श्याम धाकड अपना कब्जा बताते हैं। अपनी जमीन पर उसे कब्जा दिलाने के लिये पूर्व में उसके द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्यवाही करते हुये नायब तहसीलदार बमौरी द्वारा माह मई 2022 में उसकी जमीन की नंपाई कराकर उसे उसकी जमीन पर कब्जा दिला दिया गया था । लेकिन गत् दिनांक 02 जुलाई को उक्त तीनों ही उसकी जमीन पर सोयाबीन की फसल बोने के लिये पहुंचे तो खेत पर मौजूद उसकी पत्नि रामप्यारी बाई सहरिया उम्र 45 साल ने उन्हें उसके खेत में वोवनी करने से रोका तो उन लोगों प्रताप धाकड, हनुमत धाकड एवं श्याम धाकड द्वारा उसकी पत्नि रामप्यारी बाई पर डीजल डालकर आग लगा दी,इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे जब वह खेत पर गया तो उसकी पत्नि रामप्यारी उसे जली हुई हालत में चिल्लाती मिली,जिससे उसकी इस हालत के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि प्रताप धाकड, हनुमत धाकड एवं श्याम धाकड ने उस पर डीजल डालकर आग लगा दी है । इसके बाद डायल 100 की मदद से वह अपनी पत्नि को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना बमौरी में धारा 307,34 भादवि एवं 3(2)(व्ही) एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घायल रामप्यारी बाई की गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सकों द्वारा उसे दिनांक 02 जून को ही जिला चिकित्सालय गुना से उपचार हेतु भोपाल रैफर कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा एक महिला पर डीजल डालकर आग लगाने की घटना को गंभीरता से लेकर इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बमौरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुन्देला एवं उनकी टीम को लगाया गया । पुलिस द्वारा प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही की गई और प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सघन दविशें दी गईं और घटना के चंद घंटों बाद ही दो आरोपियों प्रताप पुत्र कन्हैयालाल धाकड उम्र 35 साल एवं हनुमत सिंह पुत्र कन्हैयालाल धाकड उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम धनोरिया को गिरफ्तार कर लिया गया तथा प्रकरण में गहन विवेचना करते हुये शेष आरोपियों की लगातार तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप 03 जुलाई को प्रकरण के तीसरे आरोपी श्याम पुत्र विजय सिंह धाकड उम्र 35 साल निवासी ग्राम धनोरिया सहित दो महिला आरोपियों अवंती बाई पत्नि कन्हैयालाल धाकड उम्र 50 साल व सुदामा बाई पत्नि प्रताप धाकड उम्र 37 साल निवासीगण ग्राम धनोरिया को और गिरफ्तार कर लिया गया एवं गिरफ्तारशुदा सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से महिला आरोपियों सहित दो आरोपियों श्याम धाकड व हनुमत धाकड को जेल भेज दिया गया एवं आरोपी प्रताप धाकड को पुलिस रिमाण्ड पर दिया गया है ।
गुना । कोतवाली पुलिस द्वारा चार ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जो शहर में 54 वर्षीय एक महिला को सम्मोहित कर उसके लाखों के सोने के जेबर लेकर चंपत हो गये थे । उल्लेखनीय है कि 30 जून को फरियादिया नीना पत्नि राजेश तिवारी निवासी सिंगटावर के पास द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 30 जून के दोपहर को वह शॅपिंग के लिये बाजार गई हुई थी कि बाजार की मुरली धोकल गली में उसके पास एक लडका आया और बोला कि उसने चार दिनों से कुछ नहीं खाया है, उस लडके की हालत को देखकर उसने उसे कुछ खा लेने के लिये 100 रूपये दिये, तो उस लडके ने अपने हाथ में लिया काले रंग का कपडे का थैला यह कहकर उसे पकडा दिया कि वह 100 रूपये जेब में रख लूं । जब उससे उसके थैले में क्या होने के संबंध में पूछा तो वह बोला खुद ही देख लो, जब उसने उसके थैले में हाथ डलकर देखा तो उसमें कपडे की पोटली में कागज के वंडल जैसे रखे हुये थे, उस पोटली को छूने के बाद जैसे ही उसने अपने चेहरे से हाथ लगाया तो उसे कुछ होने लगा, इसके बाद उस लडके के कहे अनुसार उसने अपने पहने हुये गहने हीरे वाली सोने की अंगूठी, सोने का एक मंगल सूत्र व सोने की दो अंगूठी उस लडके को दे दिये । बदले में वह लडका एक रूमाल की पोटली उसे देकर वहां से चला गया, कुछ ही आगे और दो लडके उसे मिले, फिर वह तीनों वहां से चले गये । जब उसने लडके द्वारा दी गई पोटली को खोलकर देखा तो उसमें पत्थर के टुकडे भरे हुये थे । फिर उन लडकों को बाजार में बहुत तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिले । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ धोखाधडी की उक्त घटना करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश में सक्रियता से जुट गये । पुलिस द्वारा बदमाशों की शहर में सघन तलाश की गई और इसमें पुलिस के तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुये शहर में महिला को सम्मोहित कर उसके साथ ठगी करने वाले बदमाशों का पता लगा लिया गया एवं आरोपियों के संबंध में गत् दिवस मुखबिर से मिली सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये धोखाधडी की उक्त रिपोर्ट के मात्र 48 घंटों के भीतर ही अंतर्राज्यीय चार शातिर ठगों को शिवपुरी जिले के पडोरा के पास से बारदात में प्रयोग की गई स्विप्ट कार सहित दबोच लिया गया । पुलिस की पकड़ में आये बदमाशों ने पूछताछ पर अपने नाम शिवा पुत्र रमेश सोलंकी उम्र 23 साल निवासी साबदा कॉलोनी नई दिल्ली, संजय पुत्र रामलाल सोलंकी उम्र 28 साल निवासी शिव विहार कॉलोनी नई दिल्ली, दीपक पुत्र श्यामलाल सोलंकी उम्र 22 साल निवासी शिव विहार कॉलोनी नई दिल्ली एवं गोविन्द पुत्र उकराम राठौर उम्र 47 साल निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली के होना बताये, जिनसे पुलिस द्वारा गुना के सदर बाजार में महिला के साथ हुई ठगी के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा ठगी की उक्त बारदात करना तो स्वीकार किया और साथ ही दिनांक 25 जून को भोपाल में एक वृद्ध महिला को सम्मोहित कर उससे सोने के 04 कंगन, सोने की 01 चैन व सोने की 02 अंगूठी तथा भोपाल में ही दिनांक 29 जून 2022 को एक और वृद्ध महिला को सम्मोहित कर उससे सोने के 04 कंगन व सोने की 02 अंगूठी धोखाधडी पूर्वक लेकर भागने की बारदातें और करना बताया गया । आरोपियों द्वारा भोपाल में भी धोखाधडी की बारदातें करना बताने पर उक्त घटनाओं की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि 25 जून को आरोपियों द्वारा भोपाल के बैरागढ में 50 वर्षीय महिला मीना विनवानी को सम्मोहित कर उसके पहने हुये सोने के जेबर 04 कंगन, 01 चैन व 02 अंगूठी धोखाधडी पूर्वक लेकर जाने के मामले को लेकर थाना बैरागढ में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि एवं 29 जून को न्यू मार्केट टी.टी. नगर भोपाल में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सरिता उपाध्याय को सम्मोहित कर उससे सोने की 04 चूडी व सोने की 02 अंगूठी धोखाधडी पूर्वक हडपने के मामले को लेकर थाना टी.टी. नगर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध होना पाये गये हैं । पुलिस द्वारा धोखाधडी के उपरोक्त मामलों में पकडे गये चारों आरोपियों के कब्जे से गुना कोतवाली के प्रकरण में हीरे वाली सोने की 01 अंगूठी, सोने का 01 मंगल सूत्र व सोने की 02 अंगूठी कीमती करीबन 1.80 लाख रूपये, बैरागढ भोपाल के प्रकरण में सोने के 04 कंगन, सोने की 01 चैन व सोने की 01 अंगूठी कीमती करीबन 1.70 लाख रूपये एवं टीटी नगर भोपाल के प्रकरण में सोने की 04 चूडी व सोने की 02 अंगूठी कीमती करीबन 1.50 लाख रूपये सहित धोखाधडी की उक्त बारदातों में प्रयोग की गई स्विप्ट कार क्रमांक डीएल 1जेडडी 0723 कीमती करीबन 05 लाख रूपये को जप्त किया गया है । गुना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उनहें जेल भेज दिया है । इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा गुना एवं भोपाल में महिलाओं को सम्मोहित कर लाखों के जेबर ऐंठने वाले गिरोह का मात्र 48 घंटों के भीतर ही पर्दाफास कर उनके कब्जे से करीबन 05 लाख के जेबर व इन घटनाओं में प्रयोग की गई स्विप्ट कार सहित कुल 10 लाख का मसरूका बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है । भोपाल में धोखाधडी के दो प्रकरणों के आरोपियों के गुना मे पकडे जाने की सूचना भोपाल पुलिस को दी गई है, जिनमे भोपाल पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने आसपास समाज में रहने वाले वृद्धजनों का ध्यान रखें और उनसे कोई अनजान व्यक्ति बातें करते या उनको कहीं एकांत में ले जाते दिखाई दे तो उनकी संभव मदद करें एवं इस बात की पुलिस को तत्काल सूचना दें । कोतवाली़ थाना पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, सउनि भूपेंद्र सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक अमित कलावत, आरक्षक धीरेंद्र गुर्जर, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक ओमशरण कुशवाह एवं आरक्षक राजेश की भूमिका रही है ।
गुना । जिले के नगरी निकायों में नगर पालिका परिषद गुना, वार्ड क्रमांक 8 में अब धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मी तेज होती दिखने लगी हैं। कांग्रेस दल से प्रत्याशी संदीप शर्मा धीरे धीरे जनसंपर्क के माध्यम से चुनावी रण में युवाओं को लेकर कूद पड़े हैं। नगर पालिका के चुनाव की करें तो यहां चुनाव मैदान में वार्ड क्रमांक 8 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में संदीप शर्मा अपने युवा साथियों के साथ निरंतर जनसंपर्क में लगे हुए हैं वार्ड में हो रही कुछ छोटी बड़ी परेशानियों के निराकरण करने हेतु वह स्वयं जुटे हैं। इस वजह से चुनाव प्रचार के दौरान उनका जोश सामने दिख रहा है। चर्चा के दौरान कुछ मतदाताओं ने कहा कि चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की संख्या वार्ड में ज्यादा नजर आ रही हैं। युवा प्रत्याशी संदीप शर्मा अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए सबसे ज्यादा जनसंपर्क कर रहे हैं। संदीप शर्मा व उनके समर्थक सुबह से लेकर देर शाम तक मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। संदीप शर्मा का जनसंपर्क क्षेत्र में ज्यादा दिख रहा है। कांग्रेस से संदीप शर्मा को प्राथमिकता के साथ टिकट दिया गया है। वह युवा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।