गुना । नए एसपी का स्वागत करते हुए अज्ञात बदमाशों ने विगत रात्रि चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया । घटना 28 मई की रात्रि 11:00 बजे की बताई जा रही है जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला के गले से चैन स्नैचिंग कर वारदात अंजाम दिया । हालांकि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई । मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की सौलत गली का है जहां शनिवार की रात को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वही फटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है ।