कांच की प्लेट उतार रहे मजदूर के ऊपर गिरी कांच की प्लेट मौके पर हुई मौत

गुना । कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमौदा स्थित गांधी वोकेशनल कॉलेज के पास कांच की दुकान के बाहर मजदूर के ऊपर कांच की प्लेट गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार डालचंद ओझा की दुकान पर आज सुबह कांच की गाड़ी खाली होने आई थी जिसमें कांच उतारने के लिए चौराहे से बुलाकर तीन से चार लोगों को मजदूरी पर लगाया गया था इसी बीच वहां कांच भरे वाहन के एक साइड झुक जाने से कांच की प्लेट मजदूर पर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक मजदूर का नाम मुकेश कड़ेरा पुत्र परमानंद कड़ेरा उम्र 42 वर्ष निवासी रसीद कॉलोनी के रूप में सामने आया है । उक्त घटनाक्रम घटित हो जाने के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना एवं घटनास्थल का मुआवना कर रही है । 

रूसी हमले में अब तक 137 की मौत 316 जख्मी

रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं । रूस के हमले के बाद यूक्रेन में तबाही मची हुई है. यूक्रेन की राजधानी कीव को रूस घेरने की प्लानिंग बना चुका है. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं और यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं. यूक्रेन रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सेना को एकजुट भी कर रहा है । 

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 6 हजार का जुर्माना

शाजापुर । न्यायालय शुजालपुर द्वारा आरोपी देवराज पिता बाबूलाल मेवाड़ा उम्र 19 वर्ष निवासी लालाखेड़ी थाना कालापीपल को धारा 363 भादवि में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 के अर्थदंड ,धारा 366 भादवि में 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 अर्थदंड ,धारा 3/4 पॉक्सो अधिनियम में 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 4000 के अर्थदंड से दंडित किया गया । अपील अवधि पश्चात पीड़िता को जुर्माने की राशि कुल 6000 दिए जाने का आदेश भी न्यायालय द्वारा दिया गया।

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ ने बताया कि, संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 19 /10/2020 को पीड़िता घर पर थी। उसके पिता रात्रि 7:30 बजे अपने कुए से घर आए । वह खाना खाकर बैठे थे । कुछ देर बाद पीड़िता नहीं दिखी तो उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा कि पीड़िता कहां है तो उसने बताया कि गली में बर्तन साफ कर रही है । गली में जाकर देखा तो पीड़िता नहीं दिखी। पीड़िता की तलाश आसपास की तो पीड़िता नहीं मिली। फरियादी को शंका हुई कि पीड़िता को देवराज बहला-फुसलाकर कहीं ले गया  होगा । उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कालापीपल पर फरियाद ने की । दिनांक 22 /10/ 2020 को पीड़िता को पुलिस ने दस्तयाब किया तो पीड़िता ने बताया था कि, आरोपी ने 1 माह पूर्व उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। अनुसंधान के पश्चात आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण में आई साक्ष्य व आभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी को दोषी पाते हुए दोषसिद्ध किया गया।

शहर की पुरानी मंडी में अतिक्रमण का बोलबाला अधिकारियों की चुप्पी दे रही है अतिक्रमण को बढ़ावा

गुना । शहर में लंबे समय से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, इस वजह से कब्जा ब़ढ़ता जा रहा है। अतिक्रमण के बाद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। अतिक्रमण की वजह से जाम के हालात बने रहते है, इस वजह से मंडी में चलना मुश्किल हो रहा है।
तेलघानी स्तिथ स्थानीय पुरानी गल्ला मंड़ी में खूब अतिक्रमण हुए है। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान स़ड़क पर रख लिया है , वहीं स़ड़क के दोनों ओर है सब्जी व अन्य सामान बेचने वाले भी बैठ जाते हैं अब ऐसी हालत में व्यक्ति कहां से और कैसे निकले यह समझना मुश्किल हो रहा है।
मंड़ी प्रशासन के द्वारा मंड़ी में मार्ग पर बैठने वालों से बाजार बैठकी के नाम पर 10 रुपया प्रति दुकानदार से वसूल करती है और मुख्य आम रास्ता पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने से उनसे भी बाजार बैठकी वसूल कर रही है। ऐसी हालत में मंड़ी की आय में भी बढोत्तरी हो रही है, लेकिन मंडी प्रशासन के द्वारा कतिपय दुकानदारों को दुकान के अंदर सामान रखने की हिदायत नही दी। जिसके चलते कतिपय दुकानदारों के हौसले बुलन्द बने हुए है।
दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानों के काउंटर दुकान के वाहर बनी गैलरी पर रख लिए गऐ हैं और दुकान का सामान आदि सड़क को घेरे हुए हैं बावजूद इसके मंडी प्रशासन ने देखने के बाद भी अतिक्रमण हटाने की जरूरत महसूस नहीं की । बतौर नतीजे के रूप में मंडी में जाने वाले लोगों को अतिक्रमण की वजह से घंटों जाम में फसे से रहना पड़ता है साथ ही मंडी में आने वाले ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है । मंडी के चार रास्तों से शहर में चार मुख्य मार्ग जुड़े हुए हैं जिनमें एक मार्ग शास्त्री पुल से होता हुआ मुख्य बाजार को जोड़ता है दूसरा मार्ग हॉट रोड को जोड़ता है तीसरा और चौथा मार्ग तेलगानी चौराहे से एबी रोड को जोड़ता है लेकिन मंडी में जाने वाले लोग अब मंडी में हुए अतिक्रमण से बन रहे जाम को देखते हुए कतराने लगे हैं । इसकी सूचना कई बार मंडी प्रशासन के अधिकारियों को बताई गई है। मगर यहाँ “अंधेर नगरी चौपट राजा” वाली कहावत सार्थक सिद्ध होती नजर आती है। अब देखना यह है कि मंडी प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारीयों द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है।

औद्योगिक क्षेत्र में मार्बल गोदाम से हुई टाईल्स चोरी की बारदात ,आरोपी गिरफ्तार, चोरी गई टाईलस की पेटियां व बारदात मे प्रयोग वाहन बरामद

गुना । कैन्ट थाना अंतर्गत 22 फरवरी की मध्य रात्रि मे औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जैन मार्बल गोदाम से टाईल्स चोरी के मामले मे सघनता से कार्यवाही करते हुये मात्र 18 घंटो के भीतर ही चोरी की उक्त बारदात का पर्दाफास कर मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया करीबन 2.50 लाख रुपये की टाईल्स की 120 पेटियों सहित चोरी में प्रयोग किये गये छोटा हाथी वाहन को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है । आपको बता दें कि23 फरवरी को फरियादी राजेश जैन द्वारा केन्ट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 21-22 फरवरी की मध्‍य रात्रि मे कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बजरंगगढ बायपास पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जैन मार्बल गोदाम से सिसको कंपनी की टाईल्स की करीबन 120 पेटियां चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना केन्ट में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

   पुलिस द्वारा प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही की गई और विभिन्न तकनीकी साक्ष्य जुटाये गये, जिसमें जैन मार्बल इण्डस्‍टीज से एक छोटा हाथी में टाईल्सों की चोरी कर ले जाना ज्ञात होने पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन व आरोपियों की सघनता से तलाश की गई और मात्र 18 घंटे के भीतर ही उक्‍त वाहन को खोजकर चोरी की इस बारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी दीपक पुत्र कालूराम ओझा निवासी नगाडा कालोनीको गिरफ्तार कर जिसकी निशादेही से चोरी गई टाईल्स की 120 पेटियां कीमती करीबन 2.50 लाख रुपये एवं बारदात मे प्रयोग किया गया छोटा हाथी वाहन कीमती करीबन 5.50 लाख रुपये सहित कुल 8 लाख रुपये का मशरुका बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है । गिरफ्तारशुदा आरोपी दीपक ओझा से चोरी इस बारदात में शामिल उसके अन्‍य साथियों के संबंध में पुछताछ की जा रही है, जिसने उसके साथ एक और व्‍यक्ति का शामिल होना बताया है, जिसकी पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं और जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाऐगा ।

मिलावटखोरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी, विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों फिर लिए सैंपल

गुना । कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ के पर्यवेक्षण में खाद्य प्रतिष्‍ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रघुवंशी एवं रवि शिवहरे द्वारा फर्म श्रीराम किराना, एम.जी.रोड राघौगढ़ का निरीक्षण किया एवं टोस्‍ट, अजवायन, सोयाबीन तेल के सेम्‍पल लिये गये एवं फर्म शिवम किराना भण्‍डार रामनगर रोड, से बेसन एवं मैदा के सेम्‍पल लिये गये। इसी के साथ एक अन्‍य फर्म रामसुखी ट्रेडर्स रामनगर रोड राघौगढ़ से कु‍किंग मीडियम एवं हल्‍दी पावडर के नमूने जांच हेतु खाद्य विश्‍लेषक, राज्‍य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। जिनमें रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. गुना के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्‍ठानों की निरंतर जांच एवं मिलावट खोरों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।  

जंगल में मिली लाश, अज्ञात कारणों के चलते हुई मौत, मृतक के परिजनो को पंचायत मंत्री ने तुरंत अंत्येष्टि सहायता देने के दिये निर्देश

गुना । बमोरी विधानसभा के ग्राम गढ़ला गिर्द में विगत रात्रि एक व्यक्ति का शव पुलिस को प्राप्त हुआ था शव के बगल में लकड़ियों का गट्ठर रखा हुआ था व्यक्ति की मृत्यु का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम टीकाराम सहरिया के रूप में सामने आया है बताया जा रहा है टीकाराम सहरिया अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ गांव में रहता था जो कि अपने परिवार का पेट पालने गडला से 14 किलोमीटर दूर जंगल में सूखी लकड़ी बीन कर पैदल ही सर पर 50 किलो का बोझ रखकर गुना बेचने आता था । आने जाने में उसे करीबन 46 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता थालकड़ी के गठ्ठे के उसे डेढ़ सौ रुपए मिलते थे इसी पैसे में ही उन्हें अपना परिवार चलाना होता है । इन विषम परिस्थितियों में भी। टीकाराम सहरिया अपना परिवार चला रहा था। मगर अचानक उसकी लाश जंगल में मिली है मौत के कारण जो भी रहे हो लेकिन अब सवाल यह उठता है अब उसके पीछे जो परिवार है अब उसका गुजारा कैसे चलेगा । इस हृदय विदारक घटना की जानकारी जैसे ही पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को लगी तो उन्होंने अपने विधायक प्रतिनिधि को सहरिया परिवार की सहायता के लिए 5 हजार रुपऐ की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए एवं शव को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराई । वही विधायक प्रतिनिधि पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पास मजदूरी कार्ड था या नहीं यह जांच का विषय है मृतक टीकाराम सहरिया गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहा था वह पात्रता में आने के बाद भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा था जिसे लेकर जिम्मेदारों पर ठोस कार्यवाही करने हेतु मांग की है ।

नगर पालिका प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते नगर के कोतवाली गली व वाहर अतिक्रमण से बुरा हाल

सिटी कोतवाली के बाहर फैला अतिक्रमण का दृश्य

गुना ।(शारदा एक्सप्रेस) जहां एक ओर जिला कलेक्टर अतिक्रमण हटाओ मुहिम में जोर शोरों से लगे हुए हैं वही

नगरपालिकाप्रशासन की अनदेखी के चलते नगर का बुरा हाल है। नगर अतिक्रमण की चपेट में है तथा बाजारों में सड़कों के दोनों ओर खड़े करने वाले वाहनों तथा अंतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से भी निजात दिलवाने में पालिका प्रशासन आज तक नाकाम रहा है। आमजन उक्त समस्याओं से त्राही-त्राही कर रहा है, परंतु पालिका प्रशासन कुंभकरणी नींद में हैं।
नगर पालिका प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते नगर के कोतवाली गली में भी अतिक्रमण का बुरा हाल है। कोतवाली के वाहर भी लोगों ने 4-5 फुट तक अतिक्रमण किया हुआ है। इतना ही नहीं कोतवाली गली की दुकानों के बाहर अतिक्रमण के बाद लोग अपने वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे रास्ता इतना संकरा हो जाता है कि वहां से वाहन तो क्या पैदल राहगीरों का निकलना भी दुर्भर है। परंतु पालिका प्रशासन लोगों को उक्त समस्या दिलवाने को लेकर गम्भीर नहीं है और मौन साधे हुए हैं ।
अधिकारी आने वाली शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई करने का कोरा आश्वासन देकर अपने कार्य की इतिश्री कर लेते हैं। उन्हें लोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं हैं। ऐसे में लोगों का भी विश्वास नगर के पालिका प्रशासन से उठता नजर रहा है। लोगों का कहना है कि सफाई, अतिक्रमण जाम की स्थिति से पालिका प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।

शहर में नहीं रुक रहे अपराध, पुराने अपराधों का भी नहीं हुआ खुलासा

गुना । (शारदा एक्सप्रेस न्यूज़) शहर में आए दिन एक के बाद एक अपराध घटित हो रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ एक अपराधों का खुलासा कर वाह-वाही लूटने लग जाती है बाकी अपराध प्रेडेंसी में चले जाते हैं । फरियादियों को थाने से यह कहकर विदा किया जाता है कि मामला विवेचना में है जांच जारी है । वहीं शहर में घटित हुए कुछ बड़े अपराधों का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है वहीं अगर बात करें सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की तो उनमें भी फरियादी पूर्णता संतुष्ट नजर नहीं आता सूत्रों द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों को पुलिस जबरन दबाव बनाकर बंद करा देती है और कार्यवाही का बोलकर मामला ठंडे बस्ते में डाल रही है । वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो पुलिस ने अपराधों की जानकारी देने वाली डीएसआर पर न्यायालय के आदेश का हवाला देकर रोक लगा रखी है । हाल ही में पुलिस पर हुए हमले का मामला प्रकाश में आया था जहां म्याना थाना अंतर्गत लहरकोता गांव में एक अपराधी द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया था जिसमें एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर करना पड़ा था वही एक आरक्षक को भी चोंटे आई थी । इसी प्रकार कुछ माह पहले विजयपुर थाना अंतर्गत रघु रोकड़ा नामक बदमाश ने पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़कर उसे अश्लील गालियां दी थी जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के मामला संज्ञान में आया तब जाकर कहीं उक्त आरोपी पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई । वर्ष 2020 में कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान टेकरी धाम में हुई चोरी का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है मामले में सभी अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे जिनके वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे वहीं इस मामले पर शहर के कुछ जनप्रतिनिधियों तथा समाज सेवकों द्वारा चोरों को पकड़ने पर उचित इनाम की अलग-अलग रूप से घोषणा भी की गई थी इसके बाद भी आज तक मामले मैं पुलिस को किसी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वेद प्रकाश पंगासा हत्याकांड हुआ था जिसमें दिनदहाड़े अज्ञात आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था इसके बाद भी आज दिनांक तक इस मामले पर पुलिस के हाथ खाली हैं । वही फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव तारों से हाथ पैर बंधा हुआ मिला था पुलिस आज तक उस अज्ञात व्यक्ति को ज्ञात नहीं कर पाई नाही कुछ मामले में यह पता लगा पाई के यहां हत्या थी या कोई और वारदात । कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में सुनील शर्मा के यहां हुई चोरी की वारदात में पुलिस आरोपी तक तो पहुंच गई थी लेकिन चोरी का मशरूका बरामद करने में पुलिस नाकाम रही । सूत्र बताते हैं कि शहर में चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है चोरों को ना तो सीसीटीवी कैमरों का डर है और ना पुलिस का चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बे घर दुकान या किसी गार्डन के सामने खड़े दोपहिया वाहनों को दिनदहाड़े चुरा ले जाते हैं । चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी आसानी से वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं वहीं वाहन चोर गैंग पर भी पुलिस के हाथ खाली ही नजर आते रहे हैं । शहर में घटित हो रहे अपराध चिंता का विषय बने हुए हैं । जिले भर में कई ऐसे फरियादी हैं जो आज भी अपने आवेदन व दर्ज एफआईआर को लेकर कार्यवाही हेतु थानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन लंबा अरसा गुजर जाने के बाद अब न्याय मिलने की आस टूट चुकी है । जिनमें अधिकांश मामले चोरी के हैं । फरियादियों को थाना प्रभारी व थाने के स्टाफ द्वारा कार्यवाही के लिए दिया गया आश्वासन ही पर्याप्त होता है क्योंकि फरियादी को यह चिंता होती है की उसके साथ हुई घटना पर कार्यवाही होगी या नहीं । गुना जिला पुलिस लाख प्रयासों के बाद भी अपनी कार्यशैली को लेकर जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध बनाने में नाकामयाब साबित नजर आई है । 

लगभग 7.50 करोड़ मूल्‍य की शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, कलेक्‍टर के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी

गुना । कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रामकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्‍द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में तहसीलदार गुना नगर, राजस्‍व निरीक्षक गुना नगर, पटवारी ग्राम एवं नगर पालिका गुना के अतिक्रमण विरोधी दस्‍ते द्वारा कार्यवाही करते हुए लगभग 7.50 करोड़ रूपये मूल्‍य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त किया गया। तहसीलदार  सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने बताया कि ग्राम जगनपुर, प.ह.नं. 2 होटल प्रेम ग्रीन के सामने सर्वे क्रमांक 17/2 रकवा 1.000 हैक्‍टेयर में से 25X12 (3000 वर्गफीट) पर बने मकान एवं शेष भूमि पर तार फेंसिंग कर कैलाश पुत्र रामचरण रजक द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसे आज तहसीलदार गुना नगर, राजस्‍व निरीक्षक गुना नगर, पटवारी ग्राम एवं नगर पालिका गुना के अतिक्रमण विरोधी दस्‍ते की संयुक्‍त कार्यवाही द्वारा उक्‍त भूमि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त किया गया।  तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि लगभग 7.50 करोड़ रूपये मूल्‍य की उक्‍त भूमि को अतिक्रामक कैलाश पुत्र रामचरण रजक के अवैध अतिक्रमण से मुक्‍त कराकर शासकीय भूमि का बोर्ड लगाया गया है। उन्‍होंने बताया कि कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।