कालेज छात्रा के व्हाट्सअप पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

गुना । शहर की एक छात्रा के व्हाट्सअप पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत पर प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा के विरुद्ध महिला थाने मे प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे आरोपित प्रोफेसर को आज गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है । उल्लेखनीय है कि गत 27 दिसंबर को शहर की एक छात्रा द्वारा महिला थाने पर शिकायत की गई थी कि प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा द्वारा उस पर कई दिनों से बुरी नजर रखी जा रही है और कई बार उसे हाथ मिलाने के लिए आफर करते थे । 22 दिसंबर को उसके व्हाट्सअप पर प्रोफेसर द्वारा अभद्र कमेंट किये गये । पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा छात्रा के साथ हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुये उनके द्वारा प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा के विरुद्ध कार्यवाही करने के तत्काल निर्देश दिये गये । निर्देशों के पालन मे छात्रा की रिपोर्ट पर से महिला थाने मे प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये 28 दिसबंर को आरोपित प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा बताया कि महिला थाना केवल महिलाओं से संबंधित मामलों मे कार्यवाही हेतु गठित किया गया है, जिसमे केवल महिला अधिकारियों/कर्मचारियों को ही तैनात किया गया है जहां पर महिलायें, बच्चियां अपनी शिकायत महिला अधिकारियों/कर्मचारियों को निःसंकोच अथवा बिना किसी डर भय के करा सकती हैं औऱ जिनकी शिकायत पर केवल महिला पुलिस द्वारा ही कार्यवाही की जावेगी । पुलिस की यह कार्यवाही भी एफआईआर एट होम के भांति ही की गई है । एफआईआऱ एट होम के तहत महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीडिता के घर अथवा कार्य स्थल पर ही एफआईआर ली जाती है और इसमे भी पीडिता के महिला थाने पर शिकायत करने पर महिला अधिकारियों द्वारा ही एफआईआर दर्ज की गई है ।

छात्रा के साथ छेडछाड व मारपीट के बाद उसके परिजनों के साथ मारपीट व घर में तोडफोड के मामले में कोतवाली में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज करने के बाद से ही दोंनो पक्षों में नहीं बनी किसी प्रकार के विवाद की स्थिति

गुना । कोतवाली क्षेत्र की 18 वर्षीय एक छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिये जा रही थी कि रास्‍ते में कर्नेलगंज निवासी अल्‍ताफ मंसूरी नामक युवक द्वारा उसके साथ छेडछाड करते हुये मारपीट की गई थी । पीडित छात्रा द्वारा वापस अपने घर जाकर परिजनों को बात बताई तो छात्रा के परिजनों द्वारा अल्‍ताफ मंसूरी को समझाने का प्रयास किया । इस बात से नाराज होकर दिनांक 25 दिसंबर की रात को ही अल्‍ताफ मंसूरी अपने 5-6 साथियों के साथ छात्रा के घर आया और गाली-गलौंच करते हुये दुकान, मकान आदि में तोडफोड की गई और छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट की गई । पीडित छात्रा व उसके परिजन इस घटना की रिपोर्ट करने 25 दिसंबर की रात्रि में गुना कोतवाली पहुंचे, जिनकी शिकायत पर से पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये, जिनमें पीडित छात्रा की रिपोर्ट पर से आरोपी अल्ताफ मंसूरी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया एवं छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर से आरोपीगण अल्ताफ मंसूरी, अकील मंसूरी, मुईन मंसूरी, छोटू मंसूरी, सादिक मंसूरी, अयान मंसूरी एवं इकरान मंसूरी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिये गये । पीडित पक्ष की शिकायत पर से गुना कोतवाली मे 25 दिसंबर की रात को ही दो प्रकरण दर्ज किये गये थे । उक्त दोनो ही प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही दोनो पक्षों मे किसी भी प्रकार के कोई विवाद की स्थिति निर्मित नही हुई है, पुलिस द्वारा दोनो ही प्रकरणों मे तत्काल कार्यवाही की गई है ।

पुलिस अधीक्षक की पहल बनी लोगों के लिए प्रेरणा, कार दुर्घटना में मदद मदद के लिए आगे आए बलराम यादव को परिजनों द्वारा दी जाएगी 11 हजार की प्रोत्साहन राशि

गुना।  विगत दिवस एबी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भीषण कार एक्सीडेंट हुआ, जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ मूकदर्शक बनी देखती रही, तब वहां पहुंचे स्थानीय निवासी बलराम यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार दुर्घटना में घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया। जोकि दोनों खून से लथपथ घायल होते हुए भी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर अस्पताल ले जाया गया, और उसकी जान बचाई। विगत दिवस पूर्व गुना पुलिस अधीक्षक महोदय राजीव कुमार मिश्रा द्वारा एक अच्छी पहल शुरू की गई है, जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल लोगों अस्पताल पहुंचाने वाले ऐसे मददगार लोगों के लिए “गुड़ सेमी रिटर्न प्रोत्साहन अवार्ड योजना” के अंतर्गत 5 हजार रू की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है।इसी से प्रेरित होकर पीड़ित परिवार के परिजन राजेश जैन भदौरा वालों ने मददगार बलराम यादव को 11 हजार रू कि प्रोत्साहन देने के की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है। आम लोगों को भी ऐसी विकट परिस्थिति में मदद के लिए आगे आना चाहिए। इसका उद्देश्य ऐसी परिस्थिति में लोगों को आमजन की मदद के लिए प्रोत्साहित करना है। बलराम को पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिजनों द्वारा पुरस्कृत राशि दी जावेगी।

उचित मूल्‍य की दुकान पर गबन करने वाले आरोपी को 3 वर्ष की सजा एवं 5 हजार रूपये का अर्थदण्ड

शाजापुर। न्यायालय के द्वारा आरोपी रामगोपाल पिता कुबंरलाल मीणा को उचित मूल्‍य की दुकान पर गबन करने के मामले में दोषी पाते हुये 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी कमल गोयल, ने बताया गया कि दिनांक 03/04/2003 को प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित मनसाया शाखा कालापीपल की ग्राम मनसाया एवं चारखेडी स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर अभियुक्त रामगोपाल सेल्समेन के पद पर कार्यरत था दिनांक 03/04/2003 को शाखा के पर्यवेक्षक ने लगभग एक माह से दुकान बंद होने व ताला लगा होने की शिकायत पर निरीक्षण कर यह पाया गया की दुकान बंद है, तब उन्होंने अभियुक्त रामगोपाल मीना को 3 दिन में डयुटी पर आने व दुकान खोलने हेतु सूचना दी, ताकी दुकान की स्कंंद सामग्री का सत्यापन कराकर स्टॉक संस्था प्रबंधन को हस्ताक्षरित कर दिया जावे, परन्तु अभियुक्त के न आने पर उसके घर पर सूचना दी, दिनांक 09/04/2003 को शाखा प्रभारी पर्यवेक्षक को नियमानुसार मनसाया व चारखेडी की दुकानों का सत्यापन कराया गया, तथा ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई जिसमें मनसाया दुकान में 65 हजार 866 रूपये तथा चारखेडी दुकान पर 55 हजार 922 रूपये की सामग्री स्टाक में कम पाई गई, तथा उचित मूल्य की दुकान शक्कर , गेहू, घासलेट, की राशि आरोपी द्वारा संस्था में जमा नहीं की जाकर कुल राशि 121788 रूपये का गबन किया गया। प्रंबधक द्वारा लिखित रिपोर्ट की गई तथा पुलिस द्वारा सम्पूर्ण विवेचना उपंरात आरोपी के विरूद्व सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया उक्त मामले में न्यांयालय धीरज कुमार जेएमएफसी द्वारा प्रकरण में संपूर्ण विचारण उपरांत अभियोजन साक्षीगण की साक्ष्‍य के आधार पर आरोपी को धारा 409 भादवि में गबन का दोषी पाते हुये दण्डित किया गया ।

नपा के गैर जुम्मेदारना रबैये के चलते सड़कों पर पसरा अबैध अतिक्रमण, यातायात सुगम बनाने किया गया था मार्ग चौड़ीकर, जहां लगता है वाहनों का मेला, आए दिन होती है दुर्घटना

गुना । (महेश सोनी, शारदा एक्सप्रेस) शहर मे यातायात सुगम बनाने हेतु नानाखेड़ी मंडी से लेकर मारुति शोरूम तक सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है।  निश्चित ही इससे शहर की सुंदरता बढ़ी है। यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य सड़कों का चौड़ीकरण किया गया था, मगर नगर प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी के चलते नानाखेड़ी से लेकर ओवरब्रिज तक दुकानदारों ने इस कदर अवैध अतिक्रमण कर रखा है कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसके चलते विगत दिवस एक गंभीर हादसा देखने को मिला जहां सामने की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक कार बीच सड़क में खड़े शरीयों से भरे ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में एक बहुत बड़ी अनहोनी टल गई, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और वाहन में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।हमेशा से यह देखा गया है कि प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते किए गए सुधार कार्य कुछ ही दिनों बाद धूमिल होते नजरआते है। हनुमान चौराहे से नानाखेड़ी तक मुख्य मार्ग पर बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं व “चार पहिया विक्रय” कार बाजार मेला लगा रहता है। दोनों तरफ से दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस क्षेत्र में सड़क किनारे सैकड़ों कुमटिया भी रखी हो गई हैं जिन्हें कोई देखने वाला नहीं है। यहां नगर प्रशासन के  अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिलती है। जिनकी उदासीनता के चलते अबैध सड़कों पर जमकर अतिक्रमण पसर रहा है। अगर नगर प्रशासन के द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाती रहती होती तो आज शहर की यह स्थिति नहीं होती। सड़कों का चौड़ीकरण आने जने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिएकिया गया था, जहां अनदेखी के चलते “अंधेर नगरी चौपट राजा” वाली कहावत सार्थक होती दिख रही है। अब इन मनचली अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

अनियमितताएं पाये जाने पर 5 मेडिकल स्‍टोर्स के लाईसेंस निलंबित

गुना । कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा औषधि विक्रय संस्थानों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। औषधि निरीक्षक जिला गुना द्वारा औषधि विक्रय संस्थानों के औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के आधार पर जिले में संचालित पांच मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित किये गये है। निरीक्षण के दौरान उक्त संस्थानों के संचालन में विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थी। जिनके आधार पर संस्थानों को अनुज्ञापन प्राधिकारी जिला गुना द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे। जिसके प्रतिउत्तर में संचालकों द्वारा संतोषजनक तथ्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत ना कर पाने के कारण औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमों के उल्लंघन पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी जिला गुना द्वारा संबंधित संस्थानों को स्वीकृत लाइसेंस निलंबित किये गये है। जिन संस्थानों के लाइसेंस निलंबित किये गये है उनमें मेसर्स ओम श्री मेडिकल, नानाखेड़ी गुना, मेसर्स शेखर मेडिकल स्टोर एंड एजेंसी म्याना, मेसर्स चंचल फार्मा, आरोन, मेसर्स श्री राम मेडिकल स्टोर्स, उकावद के लाइसेंस आदेश प्राप्ति दिनांक से 3-3 दिवस के लिये तथा मेसर्स भार्गव मेडिकल, आरोन का लाइसेंस आदेश प्राप्ति दिनांक से 7 दिवस के लिये शामिल है। निलंबन अवधि के दौरान संस्थान के संचालक दवाओं का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेगें। साथ ही गुना जिले के समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि संस्थान से संचालन के दौरान औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 का पालन सुनिश्चित करें। औचक निरीक्षण के दौरान औषधि विक्रय संस्थान का संचालन नियमानुसार ना पाए जाने की स्तिथि में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को मिलेंगा 5 हजार का पुरस्कार

गुना । सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए की इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचा कर घायल की जान बचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने एवं आम जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर से “गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन अवार्ड योजना” लागू की गई है । जिसमें सडक दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर ( दुर्घटना होने के 1 घण्टे के भीतर) में अस्पताल अथवा ट्रामा सेंटर पहुँचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप नगद 5000/- रूपये की राशि (एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की स्थिती में प्रोत्साहन राशि समान रूप से बांटी जावेगी) एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाऐगा । किसी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एक घंटे के भीतर जिस किसी भी व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) द्वारा सीधे अस्पताल अथवा ट्रॉमा सेंटर मे पहुंचाया जाता है तो उस व्यक्ति के बारे में डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जावेगा या फिर उक्त व्यक्ति सीधे ही स्थानीय पुलिस को सूचना देकर घायल व्यक्ति को अस्पताल / ट्रामा सेंटर पहुंचाने की जानकारी दे सकता है । पुलिस द्वारा जानकारी देने वाले डाँक्टर या उस व्यक्ति से जिसके द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, का नाम, पता, घटना का विवरण, मोबाईल नम्बर, बैंक खाता नंबर इत्यादि एक अधिकृत रजिस्टर पर निर्धारित प्रारूप में लेख कर एक प्रति संबंधित व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) को दी जावेगी एवं एक प्रति जिला अपरेंजल कमेटी को भेजी जाएगी । जहाँ प्रकरण की समीक्षा कर गुड सेमेरिटन अवार्ड प्रदाय हेतु निर्णय लिया जाएगा एवं चयनित प्रकरणो की सूची को राज्य परिवहन आयुक्त की ओर भेजा जावेगा । राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा सीधे गुड सेमेरिटन के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि जमा करा दी जाएगी । इस योजना का उद्देश्य जन मानस के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों की जान बचाना और मृत्युदर में कमी लाना है । पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा अपील की गई है कि कंही कोई सडक दुर्घटना होती है औऱ जिसमे कोई व्यक्ति गंभीर रुप से घायल होकर घटना स्थल पर दिखाई दे तो उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल अथवा ट्रामा सेंटर पहुंचाये जिससे उसकी जान बचाई जा सके एवं घायल को अस्पताल पहुंचाने की जानकारी उपरोक्तानुसार डाँक्टर के माध्यम से या सीधे तौर पर पुलिस को दें ताकि गुड सेमेरिटन अवार्ड हेतू कार्यवाही की जा सके।

पतंजलि योग समिति ने विद्यासागर पार्क में स्वस्थ शरीर के लिए योग और नगर को स्वच्छ रखने के लिए चलाया स्वच्छता अभियान

 गुना  । पतंजलि योग समिति गुना के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान में स्थानीय प्रशासन को सहयोग और साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया जिसमें हमारा शहर भी  स्वच्छता रेटिंग में नंबर एक पर आ सके पतंजलि योग समिति की युवा टीम ने नगर के विभिन्न पार्को एवं खुले मैदान में जाकर युवकों को और योग साधकों को योग कराते हैं इसके बाद उस पार्क में एवं आसपास के स्थल की साफ सफाई करते हैं जिले के युवा प्रभारी महेश पाल ने बताया कि युवा भारत ने चौधरन कॉलोनी में स्थित विद्यासागर पार्क में योग साधना कराई और जैन मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया विद्यासागर पार्क में पतंजलि के योग शिक्षक चंचल भौमिक और घनश्याम राजोरिया द्वारा नियमित प्रातः 6:00 बजे से योग कराया जाता है योग शिक्षकों ने इस पार्क के आसपास रहने वाले योग साधकों से नियमित योग कक्षा में आने का आग्रह किया जिससे नगर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सके इस अभियान में योग साधक अनिल कुमार जैन, आशीष कुमार जैन, नेहा जैन, कमला जैन, कृष्णा जैन, सविता, साधना, दीपक लोधा, घनश्याम राजोरिया और चंचल भौमिक दी ने योग कर सफाई  करने मे सहयोग दिया ।

कलेक्‍टर ने जारी किए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रय किये जाने वाले केरोसीन के भावों में वृद्धि के आदेश

गुना । कलेक्टर एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी फ्रेंक नोबल ए. ने ऑयल कंपनियों के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रय किये जा रहे नीले केरोसीन के भावों में गुना- ग्‍वालियर मार्ग पर टोल टैक्‍स लागू किये जाने के कारण भावों में वृद्धि करते हुए गुना जिले की सीमा अंतर्गत विक्रय किये जा रहे थोक, आंशिक, फुटकर केरोसीन के विक्रय भाव में वृद्धि की गयी है। उक्‍त दरें माह दिसंबर 2021 से प्रभावशील मानी जावेंगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि गुना शहरी, गुना ग्रामीण, आरोन, राघौगढ़, चांचौडा, कुंभराज, में केरोसीन के सभी होल सेल पाइंट के दरों में वृद्धि की गयी है। मौजूद दरों के संबंध में जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी गुना के कार्यालय में देखी जा सकती है।

किशोरी के अपहरण एवं बलात्कारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गुना । उल्लेखनीय है कि दिनांक 18 दिसंबर 2021 को आरोन थाना क्षेत्र से अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने की रिपोर्ट किशोरी के पिता द्वारा आरोन थाने पर दर्ज कराई गई  थी । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोन थाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीवद्ध कर आरोन थाना पुलिस अपहृत किशोरी की तलाश में सक्रियता से जुट गई थी । टीम द्वारा अपहृता की सघनता से तलाश की गई और मात्र 24 घंटे के अंदर ही अपह्ता को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया था । पीड़ित अपह्ता द्वारा दस्तयाबी पर पुलिस को बताया कि ग्राम भूतमढी निवासी अंकेश पुत्र राजेश रघुवंशी उसे वहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और एक कमरे मे बंद कर जिसने उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती उसके साथ गलत काम  किया । पीड़िता द्वारा बताये अनुसार पुलिस ने प्रकरण में धारा 366, 376(2एन), 342,506 भादवि एवं 3/4 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई और मुखबिर से मिली सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये गत दिवस प्रकरण के आरोपी अंकेश रघुवंशी को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।