गुना । कोतवाली पुलिस के द्वारा बदमाशों की लगातार धड़पकड़ के चलते आज एक सायकिल चोर को 6 सायकिलों सहित गिरफ्तार किया गया है । चोर की पहचान संतोष पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ (35) निवासी ग्राम बनेह के रूप में हुई है । बरामद की गई सायकिलों की कीमत लगभग 50 हजार रूपऐ बताई जा रही है । 30 अगस्त को माथुर कालौनी निवासी आशीष मंगल पुत्र मोहनलाल मंगल ने कोतवाली में अपनी और आयुष जैन नामक छात्र की तेलघानी चौराहा स्थित व्रेक्टर कॉचिंग के वाहर से सायकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था ।कोतवाली थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने सायकलों की चोरी का शीघ्र खुलासा करने के लिये तत्काल थाने से पुलिस की एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु लगाया । पुलिस टीम द्वारा मामले में तत्परता से कार्यवाही की और अपने मुखबिर तंत्र व तकनीकी उपकरणों की मदद से आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर उससे चोरी की 6 सायकिलें वरामद की ।
Month: August 2021
महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागे चैन स्नेचर को मात्र 20 मिनिट में किया गिरफ्तार
गुना । शहर में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात को कोतवाली पुलिस ने महज 20 मिनट के भीतर आरोपी को चैन सहित पकड़ा । आज दोपहर में गुना कोतवाली क्षेत्र से एक वृद्ध महिला के गले से करीबन 90 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन झपटकर भागे बदमाश को पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर मात्र 20 मिनिट में ही उसके द्वारा छीनी गई सोने की चैन सहित पकड़ लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार 30 अगस्त को दोपहर करीब 1ः30 बजे शहर की दुवे कॉलोनी निवासी श्रीमति गुणमाला जैन पत्नि श्री महेन्द्र कुमार जैन चौधरन कॉलोनी से निकल रहीं थी, इसी बीच जेसीआई पार्क के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपट्टा देकर उनके गले से दो तौला की सोने की चैन छीन कर भाग गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाली थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय को लगी तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीव्ही प्रभारी भूपेंद्र सेंगर एवं शहर में लगातार भ्रमण कर रहीं मोबाईल टीमों को आरोपी की तलाश हेतु अलर्ट किया गया। इसके बाद ही पुलिस की तकनीकी टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये तुरंत ही आरोपी की पहचान कर उसके फोटो एवं फुटेज पुलिस के मोबाईल ग्रुप पर प्रसारित किये गये, पुलिस द्वारा अपनी इतनी कार्यवाही मात्र 15 मिनिट में कर ली गई और आरोपी के फुटेज के आधार पर शहर में पुलिस टीमों द्वारा आरोपी की सघनता से तलाश की गई। इसी बीच बारदात के मात्र 20 बाद ही वोहरा कॉम्पलेक्स के पास रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव और उनकी टीम को फुटेज में दिख रहा व्यक्ति भागता हुआ दिखाई देने पर उनके द्वारा अदम्य साहस का परिचय देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया एवं जिसकी तलाशी लेने पर जेब से उसके द्वारा झपटी गई सोने की चैन भी मिल गई। बदमाश द्वारा अपना नाम जसवंत पुत्र गोवर्धन किरार उम्र 29 साल निवासी ग्राम विजरौनी, थाना इंदार, जिला शिवपुरी का होना बताया। इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा एक चैन स्नेचर को बारदात के तुरंत बाद ही पकड़कर यह सवित कर दिया गया है कि गुना पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति कितनी सजग एवं सतर्क है।
चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार, शहर की सौलत गली में महिला के गले से चैन स्नैचिंग कर दिया था वारदात को अंजाम
गुना । कोतवाली पुलिस ने सौलत गली से महिला के साथ चैन स्नैचिंग घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी अज्ञात थे लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत से यह तीनों बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में हैं । उल्लेखनीय है कि सोनी कॉलोनी निवासी तरुणा जैन नामक महिला के साथ सौलत गली में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा चैन स्नैचग की वारदात को अंजाम दिया गया था । वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया । बदमाशों की तलाश हेतु कोतवाली थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने अपनी विशेष तकनीकी टीमों एवं अपने सूत्रों की मदद से आरोपियों की जानकारी हासिल कर उनकी पहचान की । जो कि दीपक पुत्र बृजमोहन शर्मा (20) निवासी ग्राम पिपरिया, अभिषेक पुत्र वंशीलाल यादव (19) निवासी घोसीपुरा केंट एवं एक नावालिग आरोपी के रूप में सामने आए जिन्हें गिरफ्तार कर महिला से लूटी गई सोने की चैन बरामद कर ली गई है। कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय, उनि अभिषेक तिवारी, उनि नरेन्द्र गोयल, सीसीटीव्ही प्रभारी भूपेन्द्र सेंगर, प्रधान आरक्षक चंद्रसेन फालके, आरक्षक मनोज रघुवंशी, भानु रघुवंशी, सुशील रावत, धर्मेन्द्र रघुवंशी एवं आरक्षक ओमचरण कुशवाह की भूमिका रही ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत विधि एवं महत्व, व्रत को विधिपूर्वक करने से होता है त्रिपापों का नाश,कौन से हे त्रिदोष और उनका नाश और क्या होता है लाभ, जानिए ज्योतिर्विद पंडित युवराज राजौरिया के साथ
भगवान श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग में भादो मास कृष्ण पक्ष अष्टमी बुधवार रोहिणी नक्षत्र वृष राशि के चंद्र में अर्धरात्रि में कंश के कारागृह में हुआ था।इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व भादो कृष्ण पक्ष अष्टमी सोमवार दिनांक 30 अगस्त 2021 रोहिणी नक्षत्र वृष राशि के चंद्र में समायुक्तेन सर्वमान्य रहेगा।इस दिन गोदावरी के पावन तट पर अर्ध कुंभ का संयोग भी बन रहा है।श्री कृष्णजन्माष्टमी का व्रत विधि अनुसार करने से त्रितापों से मुक्ति मिलती है। त्रिताप है पाप, शाप, और ताप,पाप- इस व्रत को करने से मनसा वाचा कर्मणा मन वचन और कर्म से किए गए पापों का नाश होता है।शाप- यदि हमें किसी के द्वारा इस जन्म या पूर्वजन्म में श्राप दिया हो तो इस व्रत पूजन करने से श्रापों से मुक्ति भी मिल जाती है।ताप- त्रिताप होते हैं दैहिक,दैविक, भौतिक, तापों से मुक्ति मिलती है, रामायण में गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी इनके बारे में लिखा हे, दैहिक दैविक भौतिक तापा राम राज काहू नहीं व्यापा,श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत विधान पूर्वक करने से भगवान श्री बालकृष्ण की कृपा से संतान सुख, धन-धान्य की वृद्धि, एवं भौतिक सुख समृद्धि सहित सभी मनोरथ सिद्ध होते हे।श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत की विधि- इस दिन सूर्योदय के पूर्व उठकर नित्य क्रिया से स्नान आदि से निवृत होकर हमें संकल्प लेना चाहिए कि, मैं बाल कृष्ण भगवान की विशेष अनुकंपा हेतु व्रत करूंगा,सर्वान्तर्यामी परमेश्वर मेरे सभी पाप, शाप, तापों का नाश करें, इस दिन ब्रह्मचर्य का व्रत पालन करें, झूठ ना बोलें, क्रोध ना करें, मन कर्म और वचन से किसी को कष्ट ना पहुंचाएं, एवं दिन रात निराहार व्रत करें, यदि निराहार ना रह पाए तो दूधि या फल ले सकते है, शरीर की सभी इंद्रियों के संयम से किया गया व्रत ही मनोवांछित फल प्रदान करता है, केवल अन्न के त्यागने को ही व्रत नहीं समझे, भगवान के दिव्य स्वरूप के दर्शन करें, उनकी कथा श्रवण करें, दान करें, इसे उत्सव पूर्वक मनाने के लिए एक सूतिका ग्रह बनाना चाहिए जिसमें देवकी को सैया पर स्थापन करें, बाल कृष्ण की मूर्ति सयन करावें, वस्त्र द्रव्य, स्वर्ण, मुक्ता, पंच पल्लव,पुष्प, आधी से ढककर सैया पर शयन करावे, सूतिका ग्रह में श्री कृष्ण चरित्र के चित्र जैसे गौचारण, कालिया नाग मर्दन, श्री गिरिराज धरण, बकासुर, अघासुर, तृणावर्त, पूतना आदि का मर्दन, गज, मयूर ,वृक्ष, लता, पताका आदि के सुंदर और दिव्य चित्र कृतियों से सजाएं वेणु बांसुरी वीणा आदि श्रृंगार प्रसाधन सामग्री से युक्त कुंभ हाथ में लिए किंकरों से सेवायमान माता देवकी की बालकृष्ण ओर वशुदेव सहित षोडशोपचार से पूजन अभिषेक आरती करें। वासुदेव देवकी और श्री कृष्ण का जय जयकार लगाएं।
इस प्रकार विधि पूर्वक श्री कृष्णा जन्माष्टमी का व्रत संपूर्ण पापों का नाश करने वाला है, इसे श्रद्धा ओर नियम संयम पूर्वक करने से इहलोक परलोक में भौतिक एवं आध्यात्मिक सुखों की प्राप्ति होती है।
परिस्थिति अनुकूल होने पर शुरू करें ऑफलाइन क्लास – कलेक्टर
गुना । केन्द्रीय विद्यालय समिति की तिमाही बैठक कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. की अध्यक्षता में संपन्न हुयी, जिसमें प्राचार्य मोहम्मद तनवीन, इंजीनियर पीके श्रीवास्तव, अशासकीय सदस्य विनीता शर्मा तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक में अशासकीय सदस्य विनीता शर्मा ने मांग रखी कि जिस प्रकार 11वीं एवं 12वीं की ऑफलाईन क्लासेज प्रारंभ हुयी हैं, उसी प्रकार अन्य कक्षाओं की ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ की जाएं। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभी कोरोना का खतरा मौजूद है। जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होती हैं, ऑफलाईन क्लासेज प्रारंभ करें। बैठक में विद्यालय परिसर एवं विद्यालय भवन में चिक मरम्मत के कामों पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने ईई पीके श्रीवास्वत व एसडीओ एमएल गुप्ता को निर्देश दिए कि केन्द्रीय विद्यालय में चिक मरम्मत के कार्य कराए जाएं। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के गेट के सामने पशु हाट लगने से बच्चों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया। जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा पशु हाट गेट के सामने से हटवाने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई काफी पिछड गयी है। जिसमें ऑनलाईन क्लासों को संजीदगी के साथ लगाया जाये। ऑफलाईन क्लासें शुरू हुयी हैं। इनमें कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से पढ़ाई में कोई कसर न रखी जाये। कोशिश करें कि बच्चों की पढ़ाई में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो जाये।
वन चौकी में उधम कर व गाली गलौज मामले ने पकड़ा राजनीतिक रंग , वनमण्डलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग
गुना । गुना वनमंडल की बमोरी तहसील अंतर्गत आने बाले जंगलो में लगातार धडल्ले से कुल्हाड़ी चल रही है जिससे दिन व दिन जंगल समाप्त होते जा रहे है इसी को लेकर अब राजनैतिक दलों के लोग भी जंगल को बचाने के लिए आगे आने लगे है । गुरुवार 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ.ओ.पी.त्रिपाठी ने वनमंडल अधिकारी को एक आवेदन देते हुऐ वन भूमी पर हुऎ अवैध अतिक्रमण व कब्जे, जंगल कटाई, रेंज कार्यालय में घुसकर गाली गिलोंच करने व शासकीय काम में वाधा डालने वाले वन माफियाओं पर आपराधिक मामले दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ।
फतेहगढ़ व बमोरी रेंज में मिलीभगत से हो रहा अबैध अतिक्रमण – ज्ञात हो कि फतेहगढ़ व बमोरी रेंजों में लगातार अवैध तरीके से वनभूमि पर जुताई सफाई की जा रही है बिगत एक बर्ष में हजारों हेक्टेयर वनभूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है ये कहीं न कही नीचे से लेकर ऊपर तक वनाधिकारियों की मिलीभगत से ही सम्भव है ।
बमोरी रेंज में जोरो पर अवैध उत्खनन – बमोरी रेंज अंतर्गत झुमका , लपचोरा , सोंखरा , पाटन में बड़े पैमाने पर मुरम एवम पत्थर का उत्खनन जारी है खनन माफिया जंगल को चीरकर अवैध तरीके से लगातार उत्खनन कर रहे है एवम वन अमला मूकदर्शक बनकर देखने के अलावा अन्य कोई कार्यवाही नही कर पा रहा है ।
फतेहगढ़ रेंज के घेराव के आरोपी पर नही कोई कार्यवाही – हाल ही में एक कार्यवाही के बाद आरोपियों के द्वारा फतेहगढ़ रेंज का घेराव करते हुए वन अमले को जान से मारने की धमकी दी गयी थी किन्तु अभी तक उक्त आरोपियों पर पुलिस एवम वन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है वही सूत्रों से जानकरी से जानकरी अनुसार कल एक बार फिर से वन माफिया ने वनरक्षक के साथ मारपीट की है आखिर कब तक वनमाफ़ियों के हाथों वनकर्मचारी ऐसे ही मारपीट का शिकार बनते रहेंगे ।
आदतन अपराधी दिनेश कुशवाह उर्फ चश्मा एक वर्ष के लिए जिलाबदर
गुना । जिला मजिस्ट्रेट फ्रेंक नोबल ए. ने पारित आदेश द्वारा जिले के एक आदतन अपराधी को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया गया है। इस आशय के पारित आदेशानुसार चौधरी मोहल्ला निवासी दिनेश कुशवाह उर्फ चश्मा पुत्र लल्लु कुशवाह, आयु 32 वर्ष को एक वर्ष के लिए जिला गुना एवं उसके आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा एवं अशोकनगर की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही उन्होंने उक्त आदतन अपराधी को 24 घंटे के भीतर गुना जिला छोडने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह कार्रवाई मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के प्रावधानों के अंतर्गत की है। आदतन अपराधी दिनेश कुशवाह उर्फ चश्मा पुत्र लल्लु कुशवाह के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में 18 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
दो दिन में 67 हजार 509 व्यक्तियों को लगा कोरोना वैक्सीन,कलेक्टर ने वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोगियों को दिया धन्यवाद
गुना । मध्यप्रदेश शासन द्वारा नागरिकों को कोरोना से बचाने के लिए 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान 2.0 चलाया गया। अभियान के तहत जिल में 67,509 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी, जिसमें 53,805 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 13,704 व्यक्तियों को द्वितीय खुराक का टीका दिया गया । कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसी प्रकार सहयोग बनाये रखने कि अपील की है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रीगण, मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा आम नागरिकों का टीकाकरण महाअभियान में अच्छा सहयोग रहा। जिसकी बदौलत गुना जिला प्रदेश में उच्च स्थान पर रहा है। उन्होंने इसी प्रकार सहयोग बनाये रखने की अपील की है।
दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को हुआ 10 वर्ष का कारावास
इंदौर । तेरहवें अपर सत्र न्यायाधीश मुकेश नाथ ने थाना विजय नगर में दर्ज अपराध में निर्णय पारित करते हुए दुष्कृत्य करने वाले आरोपी राजेश सोनेरे पिता सुरेश राजपूत (27) को धारा 366 में 1 वर्ष का कठोर कारावास एवं धारा 376(2) में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1-1 हजार रूपए अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदण्ड की राशि अदा न करने पर 3-3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से कार्यवाही अपर लोक अभियोजक हेमन्त राठौर द्वारा की गई ।उप संचालक लोक अभियोजन बीजी शर्मा, ने बताया कि घटना दिनांक 27 फरवरी 2016 को सूचनाकर्ता ने थाने आकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई जिसे आसपास तलाश करने पर पता नहीं चला तब जाकर थाना विजयनगर पर एक गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई । बाद विवेचना अनुसंधान पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया। जिस पर से आज दिनांक को अभियुक्त को उक्त दंड से दंडित किया गया ।
ग्रामीण क्षेत्र में नलकूप खनन पर हटायी रोक
गुना । जिले में मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत जल अभाव ग्रस्त घोषित करते हुए नलकूप खनन व पुराने नलकूपों की सफाई पर लगाये गये प्रतिबंध गुना जिला ग्रामीण क्षेत्र के लिए समाप्त कर दिये गये हैं। जिले के शहरी क्षेत्रों में नलकूप खनन व पुराने नलकूपों की सफाई पर रोक वाला आदेश आगाम आदेश तक प्रभावशील रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा।