नशे के खिलाफ एक और कार्यवाही, गांजा तस्कर ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

गुना । मधुसूदनगढ़ पुलिस द्वारा आज ढाई किलो गांजे की तस्करी करते हुये तस्कर रघुनाथ उर्फ आर.के. पुत्र लल्लू प्रजापति उम्र 45 साल निवासी मधुसूदनगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । उल्लेखनीय है कि पुलिस को सूचना मिली कि मधुसूदनगढ़ बायपास रोड पर इंडेन गैस एजेंसी के पास एक व्यक्ति थैले में गांजा लेकर उसके बेचने के लिये खड़ा हुआ है। इस सूचना के मिलने पर मधुसूदनगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये स्थान के लिये रवाना हुई और टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये मौके की घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसने पुलिस को अपना नाम रघुनाथ उर्फ आर.के. पुत्र लल्लू प्रजापति उम्र 45 साल निवासी मधुसूदनगढ़ का होना बताया एवं पुलिस द्वारा जिसके थैले की तलाशी लेने पर उसमें ढाई किलो गांजा कीमती करीबन 50,000 रूपये का मिला, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध थाना मधुसूदनगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी द्वारा पूछताछ में एक अंतर्राज्यीय तस्कर से गांजा खरीदकर लाना बताया गया है। पुलिस द्वारा उक्त अंतर्राज्यीय तस्कर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर उनके अन्य नेटवर्क का खुलासा किया जावेगा।

महामारी से गुना जिले की स्थिति सामान्य होने पर पुलिस अधीक्षक ने की जिले वासियों से अपील

गुना । विगत एक ढेड़़ माह से आप और हम कारोना महामारी जैसी विषम परिस्थिति से जूझ रहे थे। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया, जिसमें सभी के काम धंधे बंद हो गये और हमें अपने घरों में कैद होना पढ़ा, जिससे आपको कई परेशानियों का समना करना पढ़ा है। इस कोरोना से जंग लड़ते हुये आज गुना जिला उस दहलीज पर आ चुका है जहां से हम धीरे-धीरे अपने क्षेत्र को सामान्य करने की ओर बढ़ रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं जिले में कुछ समय से कोरोना कर्फ्यू का दौर रहा है, आप लोगों के सहयोग से हमने इस कोरोना कर्फ्यू का सफलता पूर्वक पालन करवाया है। इसमें मुझे बहुत खुशी है कि आप सभी गुना वासियों का हमें पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। हो सकता है कि कहीं न कहीं पुलिस की कोई त्रुटी भी रही हो, जिसे आप लोगो ने नजर अंदाज किया और पुलिस का पूरा सहयोग किया। हमारे पुलिस के अधिकारी कर्मचारी लगातार सड़कों पर रहकर इस कोरोना कर्फ्यू का पालन करवा रहे थे और आप सभी ने भी अपने-अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन किया है, जिसके नतीजे हमारे सामने हैं कि हम कुछ चुनिंदा जिलों में से हैं जिनको लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। मेरा आपसे आग्रह है कि अब हमें आगे और ज्यादा संयम और धैर्य पूर्वक कार्य करना है अभी तक तो हम घरों में थे परंतु अब निकल कर सड़कों, बाजारो आदि पर आयेंगें, जिससे बाजारों में भीड़ होगी, इसमें अब हमें पहले से ज्यादा ध्यान देना होगा हमें अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलना है, बहुत ज्यादा आवश्यक होने पर ही निकलना है और मास्क अवश्यक रुप से लगायें। विशेष रुप से बच्चों, बुजुर्गोंका ध्यान रखें उन्हें कम से कम निकलने दें और बहुत ज्यादा जरूरी होने पर सावधानियांें के साथ बच्चों, बुजुर्गों को बाहर निकाले अन्यथा उन्हें बाहर ना निकालंे। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का सभी लोग पालन करें। दुकानों में बहुत ज्यादा की संख्या में प्रवेश ना करें यदि दुकान में ज्यादा लोग हैं, तो दुकान में प्रवेश न करें। बाहर सड़कों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ज्यादा आवश्यक है। मेरा हमारे सभी व्यापारी बंधुओ से भी अनुरोध है कि वह अपने-अपने एसोसिएशन के माध्यम से सभी को यह अवगत कराएं और एक प्रोटोकॉल बनाएं जो कि सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित हो, मास्क से संबंधित हो, सेनेटाइजर से संबंधित हो। आपकी दुकान की जितनी कैपेसिटी हो उसके 50 प्रतिशत क्षमता से ही आप लोगों को अंदर लीजिए उससे अधिक अंदर मत आने दीजिये। जैसा कि हम जानते हैं कि ये कोरोना का दूसरा दौर था इसके बारे में इसके आने की पहले चर्चायें चल रही थीं कि यह आने वाला है लेकिन कब आएगा कैसे आएगा ये कोई नहीं जानता था अचानक आया और हम सब ने उसका सामना किया। अब तीसरे दौर की बात चल रही है उसके बारे में भी कोई नहीं जानता कि कब आएगा, कैसे आएगा और क्या होगा। परंतु एक बात जरुर है जो कि पूरे विश्लेषण के साथ निकलकर आ रही है कि कोरोना का तीसरा दौर वहीं आएगा जहां पर सावधानियां नहीं रखी जाएंगी, जहां पर लापरवाही की जाएगी, जहां जो कोरोना का प्रोटोकॉल है उसका पालन नहीं किया जाएगा। चूंकि हमने अभी तक बहुत अच्छा उदाहरण पेश किया है और सभी ने संयम और धैर्य के साथ आज गुना को बहुत अच्छी स्तिथि में लाकर खड़ा किया है। अंत में मेरा पुनः अनुरोध है कि हम इस तीसरी लहर को गुना जिले में नहीं आने देंगे इसके लिये हम अभी से सावधानी रखेंगे। अब आगे लॉकडाउन तो नहीं रहेगा परंतु इसके बावजूद भी हम घरों में तथा के बाहर पूरी सावधानी रखते हुए तीसरी लहर के किसी भी प्रकार के प्रकोप को गुना जिले में नहीं आने देंगे। इसी संकल्प के साथ गुना पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है और हमेश रहेगी, धन्यवाद।

सिसौदिया कॉलोनी में फायर करने के मामले में पांच गिरफ्तार, दोस्त का जन्मदिन मनाने आये थे ग्वालियर से गुना

गुना । सिसौदिया कॉलोनी में फायर करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उल्लेखनीय है कि गत् 30 मई को सिसौदिया कॉलोनी में कार से 4-5 लड़के उतरे और इनमें से एक ने बीच सड़क पर ही हवाई फायर कर दिया, इनकी इस हरकत से कोई भी बड़ी अन्होनी घटना हो सकती थी। इस घटना के साक्षी एवं फरियादी कौशल किशोर पुत्र ओम कैलाश दुवे की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।शहर के बीचों-बीच रहवासी क्षेत्र में शहर के संभावित सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। इसी बीच रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि सिसौदिया कॉलोनी में हवाई फायर करने वाले लोग बजरंगढ़ के पास जन्मदिन पार्टी मनाकर सफेद रंग की सलेरियो कार से गुना की ओर निकले हैं, इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीम तुरंत ही हड्डीमील के आगे शनि मंदिर तिराहे पर पहुंची और जहां पर उक्त कार के आते ही पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कार को रोक लिया और कार में सबार पांच लोगों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम पीयूष पुत्र नरेश सिंह तोमर , गिर्राज पुत्र रामस्वरूप शर्मा ,  दीपक पुत्र मोतीलाल रावत , दीपक पुत्र राजवहादुर शर्मा ,आशीष पुत्र दिनेश झा बताये एवं जिन्होने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर से गुना अपने दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने आये थे और हमारे सिसौदिया कॉलोनी गुना स्थित अपने दोस्त के घर के बाहर पहुंचने पर दोस्त के जन्मदिन की खुशी में गिर्राज शर्मा की लायसेंसी 315 बोर अदिया बंदूक से दीपक रावत द्वारा हवाई फायर किया गया था, इसके बाद हम लोग वहां से बजंरगढ़ तरफ पार्टी करने के लिये निकल गये। पुलिस द्वारा पकड़ में आये लोगों व कार की तलाशी लेने पर 315 बोर की अदिया बंदूक कार में मिल गई एवं इनके पास ग्वालियर के एक आरक्षक का फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है, जिसका उपयोग उनके द्वारा रास्ते के टोलनाकों पर किया था। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 315 बोर की अदिया बंदूक, सलेरियो कार एवं पुलिस आरक्षक के नाम का फर्जी आईडी कार्ड जप्त कर पांचों को गिरफ्तार किया एवं प्रकरण में भारतीय दंड विधान की धारा 419, 188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 तथा 30 आर्म्स एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को पुलिस द्वारा आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घटनाक्रम में आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय, सीसीटीव्ही कंट्रोल से भूपेन्द्र सिंह सेंगर, आरक्षक विनीत भारद्वाज, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, एवं आरक्षक राजेश लोधा की भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।