2 हजार रूपऐ दो वनाधिकार लो , वनरक्षक का पैसे लेते हुऐ वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल, क्या अभी भी सोते रहेंगे जिम्मेदार

गुना । 2 हजार रूपऐ दो और वन अधिकार लो जी हां सही सुना आपने कुछ ऐसा ही वाक्य आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से सामने आया है जहां एक वनरक्षक गरीब आदिवासी लोगों से वन अधिकार के नाम पर 2 हजार रुपऐ की मांग करता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है । शारदा एक्सप्रेस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है । गुना वनमंडल में लगातार हो रही अवैध कटाई , अतिक्रमण की खबरे लगातार शारदा एक्सप्रेस न्यूज के द्वारा प्रकाशित की जाती रही है किन्तु जिम्मेदार वनाधिकारियों के द्वारा अपने चहेते वनकर्मियों पर कार्यवाही न करना आज वन विभाग पर इतना हावी हो चुका है कि वनों के रक्षक ही भक्षक बने हुए है । वही ताजा मामला व्हाट्सप्प ग्रुप में वायरल हो रही वीडियो का है जो गुना रेंज की सबरेंज खेरिखता की बताई जा रही है । जहाँ पदस्थ वनरक्षक जो कि बीट ख़ैरिखता पर पदस्थ है वह वनों में रहने बाले आदिवासी समुदाय के लोगों से वनाधिकार देने के नाम पर दो दो हजार रुपये की की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है वही वीडियो में उक्त वनरक्षक अपने वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर पैसे लेकर उनको भी अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है मामले में वनरक्षक के द्वारा 1500 नगद एवम 500 शाम को लेने की बात सुनाई दे रही है ।

पूर्व से विवादित रहा है कार्यकाल – सूत्रों की माने तो उक्त वनरक्षक पास के ही ग्राम का रहने बाला है जिसके द्वारा पूर्व में भी पैसे लेकर सेंकडो बीघा जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कराया गया था वही सूत्रों की माने तो बीट ख़ैरिखता में लगातार अवैध कटाई ओर अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ रही है ।

परिक्षेत्र सहायक की भूमिका भी सन्दिग्ध – बीट में वनकर्मी के द्वारा पैसे मांगने व अवैध गतिविधियों के लगातार सामने आने के बाद भी परिक्षेत्र सहायक के द्वारा वरिष्ठ तक सूचना न करना व कार्यवाही न करना भी लापरवाही दिखाता है वायरल वीडियो मामले में सबरेंज ख़ैरिखता की सभी बीटों की जांच वरिष्ठ स्तर से की जाकर लापरवाह वनकर्मियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ।

पंचायत मंत्री की विधानसभा का है मामला – ज्ञात हो कि वायरल वीडियो ख़ैरिखता सबरेंज का है जो कि पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र है जो कि अपनी विधानसभा में वनभूमि पर वनवासियों को उनके हक के लिए हमेशा अग्रणी रहे है ।
शर्मशार करने बाली घटना – आज वायरल वीडियो से वन विभाग शर्मसार है जिस वन विभाग के मंत्री आदिवासियों के विकास की बात करते है उन्हें वनाधिकार देने की बात करते है उसी वन विभाग के वनकर्मी के द्वारा इस तरह से गरीब लोगों की कमाई को चूना लगाकर भ्रष्टाचार करना कहि न कही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खुली चुनौती पेश करना है अब देखना होगा कि वन विभाग के आला अधिकारी ऐसे संलिप्त वनकर्मियों पर क्या कार्यवाही करते है ।

जबरदस्‍ती शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त कर भेजा जेल

भोपाल । न्‍यायालय अपर सत्र न्‍यायाधीश डॉ. महजबीन खान  ने जबरदस्‍ती शा‍रीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी रवि जाटव  की जमानत निरस्‍त कर जेल भेजा। शासन की ओर से अभियोजन का संचालन सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्‍तव ने किया। एडीपीओ. सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया  कि फरियादिया ने थाना गोविंदपुरा थाने पर  रिपोर्ट लेख कराई कि वह आरोपी रवि जाटव को जानती है तथा वे दोनो साथ पडते थे और उनके बीच में दोस्‍ती थी ।आरोपी रवि जाटव फरियादिया को खाना खिलाने का कहकर एम.पी.नगर चेतक ब्रिज के पास एक होटल पर ले गया और उस होटल के कमरे में फरियादिया के साथ उसकी मर्जी के बिना जबरदस्‍ती शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी रवि उसी होटल में पीडिता को दो बार और लेकर गया और उसके साथ जबरदस्‍ती शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी रवि के पास पीडिता की  कुछ फोटो थी जिसके द्वारा वह पीडिता को डराता था कि किसी को यह बात बतार्इ तो तेरी फोटो वायरल कर दूंगा। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 376(2)(एन) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रवि जाटव द्वारा जमानत आवेदन न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया था जिसको जमानत दिये जाने का विरोध एडीपीओ श्रीमती रचना श्रीवास्‍तव द्वारा किया गया।  अभियोजन के तर्क से सहमत होते हुये न्‍यायालय द्वारा आरोपी की जमानत निरस्‍त कर उसे जेल भेजा गया। 


जनपद संस्कृत सम्मेलन हेतु आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न, 21 मार्च को गुना में होगा संस्कृत सम्मेलन

गुना ।  21 मार्च को गुना में होने जा रहे संस्कृत सम्मेलन की पूर्व तैयारियों हेतु एक बैठक का आयोजन शनिवार को महावीर पुरा सरस्वती विधालय में किया गया। बैठक में आयोजन समिति, संचालन समिति, प्रचार-प्रसार समिति,संपर्क समिति,व्यवस्था टोली बनाई गई और विभिन्न कार्यों के दायित्व सभीको प्रदान किये गए। बैठक की अध्यक्षता के एन मीना सेवानिवृत्त संयुक्तआयुक्त ने की, मुख्य अतिथि शिक्षाविद  राधेश्याम भार्गव एवं अतिथि आर डीचौबे ने सहभागिता की। विभाग संयोजक महेंद्र सिंह रघुवंशी एवं जिला संयोजकरमेशचंद्र शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन किया। बैठक में आयोजनसमिति ने कहा कि संस्कृत भारती के उद्देश्य-गृह-गृह संस्कृत को पूरा करनेहेतु ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में संभाषण, नाटक,संस्कृत मंचन, संस्कृत विज्ञान वस्तु प्रदर्शनी, विद्वानों के व्याख्यानहोंगे। बैठक मेंजिला संयोजक रमेश चंद्र शर्मा ने सम्मेलन की रूपरेखाप्रस्तुत की। विभाग संयोजक महेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि अन्यसांस्कृतिक संस्थाओं की भी सम्मेलन में सहभगिता रहेगी। संस्कृत अनुरागी,विद्वान, गणमान्यजन, विद्यार्थी, शिक्षक आदि इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

घर से लापता हुई नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने महज 4 घंटों में खोज कर परिजनों कों सौंपा

गुना । उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग के घर से गायब हो जाने की रिपोर्ट नाबालिग के पिता द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को की गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली गुना में अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।  
कोतवाली थाना प्रभारी उमेश मिश्रा द्वारा उक्त गायब बालिका के गायब होने की घटना को गंभीरता से लिया और बालिका की तलाश हेतु तत्काल पुलिस की एक टीम गठित की। इस टीम द्वारा गायब बालिका की तलाश में सक्रियता दिखाई जिसके चलते कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त बालिका को गायब होने के महज 4 घंटांे के भीतर ही दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

महिला के साथ पति ससुर देवर व जेठ ने की मारपीट पुलिस ने किया विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

गुना । लाख सरकारें कुछ भी कहती रहे लेकिन महिलाओं को लेकर आज भी एक हीन भावना पुरुष वर्ग में देखी जाती है महिला सशक्तिकरण की बात कहने वाले इस समाज में भी महिलाओं को अपना अस्तित्व बचाने के लिए आज भी जूझना पड़ रहा है महिलाओं को लेकर यह धारणा आखिर क्यों बनी हुई है कि वह अपने दम पर कुछ नहीं कर सकती और आए दिन महिलाओं को इसी कारण से उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है इन सबके बाद भी हीन भावनाऐं और मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ना केवल महिलाओं के ही नसीब में होती है ।

इसी से जुड़ा एक मामला : 11 फरवरी को पीड़िता के पिता द्वारा सिरसी थाने में मामला दर्ज कराया गया था कि बांसखेड़ी गाँव में उसने अपनी बेटी का विवाह किया था लेकिन वह किसी और व्यक्ति के साथ रह रही थी इसी बात को लेकर उसकी बेटी के पहले पति देवर जेठ व ससुर ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की है ।महिला के अनुसार उसकी शादी बांस खेड़ी में हुई थी जिसके बाद पति ने उसके छोड़ने की बात कही जिस पर दोनों पति पत्नी ने सहमति जताते हुए पत्नी को दूसरे युवक के साथ जाने को हां कर दिया पीड़ित महिला के अनुसार एक अन्य युवक के साथ तकरीबन एक माह से रह रही थी और इसके बाद अचानक एक दिन पुराने ससुराल पक्ष से उसके ससुर जेठ देवर एवं पति मिलाकर महिला के नई ससुराल यानी सागई गांव पहुंचे बता दें कि  गांव से बांसखेड़ी जाने का रास्ता 3 किलोमीटर का है और इस दौरान पीड़ित महिला के अनुसार देवर एवं जेठ महिला के कंधे पर बैठ गया और उसे पीटते हुऐ पैदल लेकर गए । 
वहीं इस पूरे मामले में सिरसी पुलिस ने अपराध क्रंमाक 19/21 धारा 323,506,294 , 34 ipc के तहत केस दर्ज किया है । मामला चाहे जो भी हो पर इस मामले में प्रशासन को थोड़ा सख्त कदम उठाना जरूरी है जिसके चलते लोगों में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता आ सके ।

शिक्षकों ने प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा 15 सूत्रीय मांगपत्र

गुना । समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर 15 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम का जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शिक्षक 35 से 40 साल से एक ही पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई,जबकि उनसे कनिष्ठ नवीन शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति मिल चुकी है, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 23 दिसंबर 2017 को नसरुल्लागंज में आयोजित समग्र शिक्षक संघ के सम्मेलन में वरिष्ठ शिक्षकों को योग्यता अनुसार पदोन्नति का पदनाम देने की घोषणा की थी, मांग के गैर वित्तीय होने के बावजूद आला अफसरों की मनमानी के कारण 3 साल बाद भी घोषणा पर अमल नहीं हुआ, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है, शिक्षकों की अन्य लंबित मांगों में कोरॉना काल में रोकी गई वेतनवृद्धि बहाल करते हुए लंबित 9% महंगाई भत्ते का लाभ निर्धारित तिथि से लागू करने,शिक्षक संवर्ग को राज्य शासन के अन्य विभागों कर्मचारियों की भांति 10,20,30 वर्ष की सेवा पर समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान कर सहायक शिक्षकों को 30 वर्ष की सेवा पर 4200 के स्थान पर 5400 ग्रेड पे का लाभ 1-7-14 से देने, व अन्य विभाग के कर्मचारियों के समान शिक्षक/ व्याख्याता संवर्ग को भी 300 दिवस के अर्जित अवकाश की पात्रता प्रदान कर अवकाश स्वीकृति के अधिकार जिला कलेक्टर के स्थान पर जिला शिक्षा अधिकारी/ संकुल प्राचार्य को देने, सातवें वेतनमान के अनुसार बीमा कटौती गृह भाड़ा भत्त्ता स्वीकृति के आदेश जारी करने, प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की भांति स्वस्थ्य बीमा योजना लागू करने,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षकों को पूरी तरह मुक्त रखने, 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शिक्षकों को जोखिम वाले कार्यों के साथ साथ चुनाव ड्यूटी तथा स्थानांतरण से पूरी तरह मुक्त रखने,दक्षता परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने की नियम विरूध्द परम्परा को तत्काल समाप्त करने,सी एम् राइस तथा एक शाला एक परिसर जैसी योजनाओ के नाम पर सरकारी स्कूलों को बन्द करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने  नवीन शिक्षक संवर्ग अध्यापक संवर्ग को पुरानी पेंशन बहाली करने जैसी मांगे शामिल रही, ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया यदि शासन 15 दिन में शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं करता है तो शिक्षक प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन के लिए विवश होगा, ज्ञापन के समय  समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में 15 सूत्रीय ज्ञापन में यशवंत शर्मा आलोक नायक अनिल भार्गव सुखराम प्रजापति शाकिर हुसैन रामकृष्ण शर्मा एसएस परिहार जय नारायण मीणा देवेंद्र सुमन दिनेश चतुर्वेदी राजा राम राठौर रईस खान रणवीर सिंह कुशवाह हरि ओम ब्रहम भट्ट नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सुरेश शर्मा शिवचरण नाथ अवनीश श्रीवास्तव मेहरबान सिंह धाकड़ राजेंद्र रघुवंशी मदन मोहन वशिष्ट केशव नाथ नेम उदय कांत भारद्वाज नरेंद्र भारद्वाज देवेंद्र श्रीवास्तव पुष्पेंद्र सिंह रघुवंशी धर्म सिंह यादव सहित जिले के शिक्षक  एवं अध्यापको ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौंप कर समर्थन दिया।

प्लास्टिक के बोरे में भरा हुआ था गांजा, साढ़े ग्यारह किलो गांजे के साथ नशा का सौदागर गिरफ्तार राघौगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही

गुना ।  जिले से नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म के लिये जिले में अवैध नशीले पदार्थ कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा अधीनस्थ अफसरों को कड़े लहजों में निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के पालन में  जिले के राघौगढ़ थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय और उनके अमले द्वारा नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 11.500 किलोग्राम गांजे के साथ नशे के एक सौदागर को धर-दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। बता दें कि जिले के राघौगढ़ थाना प्रभारी  मदन मोहन मालवीय को अपने थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा आमल्या गांव में एक व्यक्ति के अपने घर में गांजा रखकर उसे बेचे जाने की जानकारी लगने पर राघौगढ़ थाना प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ने के लिये शीघ्र ही कार्य योजना तैयार की गई और योजना अनुसार पुलिस की एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु तत्काल रवाना किया गया। यह टीम तुरंत ही ग्राम बड़ा आमल्या पहुंची और जहां मुखविर द्वारा बताये मकान में चैंकिंग की गई तो मकान के एक कमरे के अंदर एक प्लास्टिक के बोरे में भरा हुआ 11.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ एवं मकान में मिले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त मकान उसी का होना बताया। मकान से मिले गांजे को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध थाना राघौगढ़ पर धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

व्यापारी को खोई धनराशी लौटाने पर व्यापार एवं उद्योग महासंघ गुना ने किया उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य का सम्मान

गुना । व्यापार एवं उद्योग महासंघ गुना ने शहर की एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली में पदस्त भागीरथ शाक्य का शाल एवं श्रीफल देकर संम्मान किया । 25 जनवरी को उप निरीक्षक भागीरथ अपने परिवार के साथ सामान खरीदी हेतु बाजार गऐ हुऐ थे इसी दौरांत उन्हें प्रकाश टॉकीज गली में एक बैग (पॉलीथीन) पढ़ा हुआ मिला था जिसमें आयुषी जैन की आईडी कुछ कागजात और 5-5 सो रुपए के 40 नोट रखे मिले थे । आईडी के आधार पर आसपास तलाश किया तो पाया कि यह पवन जैन पूूर्ती एंपोरियम वालों का है जिसे पूर्ण जांच पड़ताल कर 20,000 रूपऐ की राशि सहित पाई गई अन्य सामग्री उसके स्वामी पवन जय जैन को लौटाई थी एवं कोरोना काल में जन जागरूकता से जुड़े कई कार्य आयोजित कर दिहाडी मजदूरों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई थी जिसे लेकर व्यापार एवं उद्योग महासंघ गुना ने शहर की एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली में पदस्त भागीरथ शाक्य को पुष्पहार पहनाकर शाल एवं श्रीफल देकर संम्मान कर उनका आभार प्रकट किया ।

बांसाहेडाकला में संपन्न हुआ जन समस्या निवारण सह खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर 62 समस्‍याओं का मौके पर हुआ निराकरण

गुना । कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम के निर्देशानुसार एवं  अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा वीरेन्द्र सिंह बघेल की पहल‌ पर ग्राम पंचायत बांसाहेडा कला में जन समस्या निवारण सह खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुम्भराज तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों बासांहेडा सेक्टर की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्या निवारण हेतु ब्लॉक स्तर के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजित शिविर में राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य,  शिक्षा, पुलिस, ग्रामीण विकास जनपद पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सा, ग्रामीण यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि से संबंधित प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के 158 के लगभग आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 62 का मौके पर ही निराकरण किया गया।  आवेदनों में विद्युत बिल समस्या, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, निर्माण, बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने, फोती नामांतरण, बंटवारे, फसल बीमा, नवीन हेण्डपंप लगवा जाने एवं खराब को सुधारने आदि की समस्या को अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री बघेल द्वारा सुना गया एवं निराकरण हेतु संबंधित विभाग से निराकरण योग्य आवेदनों का तत्काल निराकरण करवाया गया। तत्काल निराकरण योग नहीं होने वाली समस्याओं को संबंधित विभाग को प्रेषित कर एक सप्ताह में निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही शिविर में जगदीश पुत्र धर्मा बंजारा निवासी खेडीकला को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बांसाहेडा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रह। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख तहसीलदार मोहित जैन, सीईओ हरिनारायण शर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बांसाहेडा सेक्टर के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री, सरपंच आदि तथा विधायक प्रतिनिधि पिंटू बना, अनार सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि, रतनसिंह पूर्व सरपंच, अजय सिंह, रामविलास, गजराज सिंह, भगवान सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था सरपंच श्रीमती पानाबाई, सचिव चित्रभान सिंह राजपूत एवं भूरसिंह बना ग्राम पंचायत रोजगार द्वारा की गई।

ग्राम बिलौनिया स्थित 6 भूमि स्‍वामियों की39.915 हेक्‍टेयर भूमि के क्रय-विक्रय एवं नामांतरण पर रोक सहारा इंडिया कंपनी द्वाराहितग्राहियों की निवेशित राशि नही लौटाने का मामला

गुना ।  कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी कुमार पुरूषोत्‍तम ने बताया कि सहारा क्रेडिट कार्पोरेटिव सोसायटी लिमि0 सहारा इंडिया केन्ट गुना के विरूद्ध विभिन्न हितग्राहियों द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि सहारा इंडिया कंपनी में निवेशित की गई राशि नियत अवधि पूर्ण होने पश्चात भी कंपनी द्वारा खाताधारको की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उक्त संबध मे म0प्र0 निक्षेपको के हितो का सरंक्षण अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण इस न्यायालय मे प्रचलित है।  तहसीलदार गुना ग्रामीण द्वारा ग्राम बिलोनिया एवं बीलाबावडी पटवारी हल्का नंबर 44 मे सहारा ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा धारित भूमि की जानकारी प्रस्तुत की गई है। प्रस्तुत जानकारी अनुसार ग्राम बिलोनिया स्थित भूमि सर्वे नंबर 161/1 रकबा 2.362 है. 161/2 रकबा 2.362 है., 162/2 रकबा 2.696 है0, 163 रकबा 3.784 हैक्टर. 164 रकबा 1.212 है., 165 रकबा 1.693 है0. 166 रकबा 0.972 है0. 167 रकबा 2.602 है., 168 रकबा 6.897 है0. सर्वे नंबर 159 रकबा 5.613 है0. कुल किता 10 कुल रकबा 30.193 हैक्टर भूमि एवं ग्राम बीलाबावडी की भूमि सर्वे नंबर 261/1 रकबा 1.254 हेक्टर, 271/1 रकबा 1.728 हे0, 271/2 रकबा 1.729 हे0, 272 रकबा 1.630 हे. 273 रकबा 1.254 हे. 274 रकबा 1.254 हे, 275/2 रकबा 0.873 हे. कुल किता 07 कुल रकबा 9.722 हेक्टर भूमि स्थित है। दोनों ग्रामो की कुल किता 17 कुल रकबा 39.915 हेक्टर भूमि धर्मवीर डेवलपसमेंट एण्ड रियलटी प्रा. लि. दोजीभाई एण्ड ई स्टेट 3 प्लोर राम मन्दिर रोड पता गोरेगांव (बेस्ट) मुम्बई द्वारा भूमि स्वामी, देवपुत्र स्टेट एण्ड इनवेस्टमेंट प्रा0 लि. वल्लाई हाउस 1 प्लोर स्टेट मुम्बई द्वारा, दीपेश रियलटी एण्ड लीजिंग प्रा.लि. 25 है बखरिया इण्डस्ट्रीयल ई स्टेट राम मंदिर रोड गोरेगावं बेस्ट मुबई द्वारा भूमि स्वामी, देवगिरी स्टेट एण्ड रियल्टी प्रा०लि0 वल्लार्ड हाउस 2 फलोर आदि मारवर्जन पथ वल्लार्ड स्टेट मुबंई द्वारा भूमि स्वामी, दतात्रेय स्टेट उण्‍ढ रियल्टी प्रा०लि0 25 बखरिया इण्डस्ट्रीयल ई स्टेट राम मंदिर रोड गोरेगाव बेस्ट मुबई द्वारा भूमि स्वामी, धंनजय स्टेट एण्ड रियल्टी प्रा०लि0 राजरतन बिल्डिंग ग्राउड फलोर आफ बेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पता बीजीएम गार्डन के पास जोगेस्वरी ईस्ट मुंबई द्वारा भूमि स्वामी के नाम दर्ज है।  उन्‍होंनेउपरोक्त भूमियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाई है तथा उप पंजीयक गुना एवं तहसीलदार गुना ग्रामीण को निर्देशित किया है कि जब तक प्रकरण का निराकरण न हो तब तक उक्त भूमियों का विक्रय पत्र संपादित नही किया जाए और न ही नामांतरण किया जाए।