ठंड ने बर्बाद की धनिया की फसल, किसान चिंतित

रिपोर्ट : मदन झा (गुना)

गुना । हर साल कोई न कोई प्राकृतिक आपदा किसान को आँसू बहा देती है। अभी खेतों में खड़ी फसलें पाले से प्रभावित हैं। पाले के कारण सबसे ज्यादा धनियां की फसल प्रभावित हुई हैं। इधर सरकार आपदा या विपत्ति के समय पीड़ित किसानों की मदद के लिए आगे तो आती है, परंतु यह मदद किसानों के समय, श्रम और पूँजी की बरबादी की वास्तव में भरपाई नहीं कर पाती। जिले के कई क्षेत्रों में पड़ रही तेज ठंड फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। पाला पड़ने की वजह से धनिया की फसल अत्याधिक रूप से प्रभावित हुई है। यह ठंड लोगों को तो ठिठुरा ही रही है साथ ही फसलों पर भी कहर बरपा रही है। तीखी सर्दी की वजह से फसलों पर पाला पड़ने लगा है। कई जगह फसल बर्बाद होने की स्थिति में पहुंच गई है। दोषपुर निवासी किसान मिथुन रघुवंशी ने बताया कि उन्होने अपने खेत में धनिया बोया था लेकिन ठंड की वजह से फूल तो झड़ा ही जिस पौधे में दाना आया था वह भी काला पड़ गया है। पूरे खेत में 60 से 70% खेत कटने की स्थिति में नहीं है इसका और असर तीन-चार दिन के भीतर और दिखेगा ठंड की वजह से बर्बाद हुई धनिए की फसल से अब किसान चिंतित है ।

उपनिरीक्षक भागीरथ शाक्य ने दबोचा अंतरराज्यीय वाहन चोर, चोरी की 6 मोटरसाइकिल की बरामद

गुना । थाना सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने एक बार फिर अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़कर उसके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल साइकिल को बरामद कर एक और बड़ी कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की ।  उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार शहर में बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर सतत रूप से वाहनों को चेक किया जा रहा है इसी दौरान 30 जनवरी की शाम एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर हरिपुर के पास लगे चेकिंग पॉइंट से होकर गुजर रहा था इसी बीच उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने उसकी मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया तो उक्त चोर पुलिस को वहां खड़ा देख वहां से भागने लगा जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर उक्त मोटरसाइकिल की पूछताछ की पूछताछ के दौरान आरोपी चोर ने मोटरसाइकिल को तेलघानी चौराहे से चुराना बताया साथ ही अन्य पांच और मोटरसाइकिलओं को चुराए जाने की बात भी स्वीकार की उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने आरोपी चोर से 6 मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया । वर्ष 2019 में भी उपनिरीक्षक भागीरथ शाक्य द्वारा उक्त आरोपी से चोरी की 36 मोटरसाइकिल बरामद कर कार्यवाही की गई थी । 

बूढ़े बालाजी स्वास्थ्य केंद्र पर पिलाई पल्स पोलियो की दवा

गुना। “दो बूंद जिंदगी की” विश्व पोलियो दिवस पर आइए देश-दुनिया से इस घातक बीमारी को मिटाकर स्वस्थ समाज बनाने में हम अपना अमूल्य योगदान दें। पल्स पोलियो अभियान के तहत अपने 0-5 वर्षीय अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। शिशुओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ‘पोलियो’ एक सर्वाधिक घातक और संक्रामक रोग है, पोलियो शारीरिक विकलांगता उत्पन्न करता हैl इस प्रकार यह रोग मानव संसाधन को प्रभावित कर व्यक्तिगत क्षति के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति और विकास को बुरी तरह प्रभावित करता हैl आइये पोलियो के विरुद्ध अंतिम और निर्णायक जंग में हम सभी सम्मिलित हों उक्त बात श्री अग्रवाल ने बूढ़े बालाजी स्वास्थ्य केंद्र पर
रास्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। बूढ़े बालाजी स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने बच्चो को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मेडिकल आफिसर डॉ राम वीर सिंह रघुवंशी, डॉ राजेश दिवाकर, डॉ अनुपम चौधरी, समाजसेवी विकास जैन नखराली, आकाश प्रजावती, अनिल केवट, लक्ष्मी प्रजापति, डॉ राहुल रघुवंशी, दीपक राठौर सहित स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ मौजूद रहे।

मेसर्स गजानंद कृपा का फुटकर पंजीयन तत्‍काल प्रभाव से निलंबित

गुना । अधिसूचित प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास अशोक कुमार उपाध्‍याय द्वारा उर्वरक गुण (नियंत्रण) आदेश 11985 का उल्‍लंघन किये जाने के कारण उर्वरक गुण (नियंत्रण) की धारा में प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए का मेसर्स गजानंद कृपा गायत्री मंदिर के सामने गुना प्रो. प्रभाव चतुर्वेदी का फुटकर पंजीयन क्रमांक-1355 को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्‍होंनें इस संबंध में 10 दिवस में अभ्‍यावेदन प्रस्‍तुत करने निर्देशित किया है। अन्‍यथा उनका फुटकर उर्वरक पंजीयन निरस्‍त कर दिया जाएगा । उल्‍लेखनीय है कि उक्‍त मेसर्स द्वारा उर्वरकों का व्‍यवसाय नहीं किया जा रहा था एवं न ही इनके द्वारा क्‍यू.आर.कोड उपलब्‍ध कराया गया है तथा उर्वरक भण्‍डारण एवं वितरण की जानकारियां भी उपलब्‍ध नहीं करायी जा रही है।

किशोर-किशोरियों से संबंधित मामलों को लेकर विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग, मामलों में त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश

गुना । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसा२ दिनांक 29 जनवरी 2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में जिले की विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की एक मीटिंग ली गई। जिसमें जिले के गुमशुदा किशोर-किशोरियों की तलाश में पुलिस की भूमिका एवं सड़कों पर घूमते हुये बेसहारा बालाक-बालिकाओं (देखरेख वाले बच्चों) के संबंध में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका एवं बाल अपचारियों (विधिविवादित बच्चों) के संबंध में थाना स्तर पर तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना अंतर्गत की जा रही कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुये थाना स्तर पर बच्चों के मामलों को गंभीरता पूर्वक लेकर उनके हितार्थ उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मीटिंग में प्रमुख रूप से विशेष पुलिस किशोर इकाई से अनिल सिंह तोमर सहित थाना कोतवाली गुना से एसआई रूबी भार्गव व सउनि प्रेम सिंह भदौरिया, केंट से एसआई बीरेन्द्र सिंह चौहान, चाचौड़ा से एसआई रूहिल शर्मा व एसआई ऋतु शर्मा, कुम्भराज से सउनि शिवकुमार शर्मा, आरोन से सउनि नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, म्याना से एसआई प्रियंका तिवारी व सउनि उत्तम सिंह कुशवाह, मधुसूदनगढ़ से सउनि मान सिंह चाहर, बजरंगढ़ से सउनि भागीरथ सिंह, विजयपुर से एसआई मनीष धाकड़, सिरसी से सउनि करण सिंह देवलिया, बमौरी से सउनि मौकम सिंह, फतेहगढ़ से सउनि अनिल कदम, धरनावदा से सउनि रामानंद पचौरी, जामनेर से सउनि राधेश्याम यादव, अजाक से सउनि बृन्दावन शर्मा एवं जीआरपी थाने से सउनि तुलसीराम दरबार उपस्थित रहे।  

जीवन अगर सच्चा सुख आनन्द पाना है तो हमें सत्संग में मन को लगाना होगा, भादौर मे वही सत्संग की गंगा

रिपोर्ट : मदन झा (गुना)

गुना । मानव उत्थान  सेवा समिति द्वारा ग्राम भादौर में चल रहे विशाल संत सम्मेलन के प्रथम दिन हरिद्वार से पधारे हुए सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की शिष्या पूजनीय महात्मा  कल्पना बाई जी ने सत्संग विचार  रखते  हुए कहा कि जब प्रभु की दया होती है तभी संतो को मिलना एवं सत्संग की प्राप्ति होती है और सत्संग से ही विवेक की जाग्रती होती है उसके बाद   महात्मा महात्मा अंबालिका वाई जी ने बताया रामायण सही है और हमें रामायण से मार्गदर्शन प्राप्त होता है  कि हृदय में ईश्वर और ईश्वर का नाम विराजमान है  वही जीव धन्य जो ईश्वर से जुड़ा हुआ है भगवान कृष्ण कहते हैं भगवान को हृदय में देखो हमें सच्चे संतों सद्गुरु के पास  जाकर पूछना होगा  मानव जीवन हमें भगवान की प्राप्ति के लिए मिला ही हुआ है क्षेत्रिय महात्मा गिरधारी नंद जी ने बताया जब जीव मां के गर्भ में था तो प्रभु से वादा करके आया था कि मैं तेरा भजन करूंगा लेकिन उसे बाहर आकर भूल गया  संत उसकी याद दिलाते हैं भगवान के भजन से ही जीवन में दुखों से मुक्ति होती है भक्ति ही सुखदाई महात्मा सुनिधी जी वाई जी  ने अपने विचार रखते कहा जीवन अगर सच्चा सुख आनन्द  पाना है तो हमें सत्संग में मन को लगाना होगा । 

फर्म मेसर्स लोधी कृषि सेवा केन्‍द्र मधुसूदनगढ, विकासखण्‍ड राघौगढ़ का लायसेंस निलंबित

गुना ।  उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास अशोक कुमार उपाध्‍याय द्वारा नियम विरूद्ध व्‍यापार कर कीटनाशक अधिनियम की धारा का उल्‍लंघन करने के कारण फर्म लोधी कृषि सेवा केन्‍द्र प्रो. दशरथ सिंह लोधी मधुसूदनगढ विकासखण्‍ड राघौगढ का लाईसेंस तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उल्‍लेखनीय है कि फर्म लोधी कृषि सेवा केन्‍द्र प्रो. दशरथ सिंह लोधी मधुसूदनगढ विकासखण्‍ड राघौगढ से कृषक हरवीर सिंह पुत्र पुखराज सिंह ग्राम परवरिया मधुसूदनगढ द्वारा खरपतवारनाशी ऑक्‍सीफ्लोरफीन 23.5 प्रतिशत क्रय कर धनिया फसल पर डाली थी। जिससे उसकी 4 बीघा धनिया की फसल खराब हो गयी। फर्म लोधी कृषि सेवा केन्‍द्र मधुसूदनगढ़ द्वारा किसान को उक्‍त दवा का पक्‍का बिल भी नही दिया गया था।

शासकीय धनराशि का दुरूपयोग करने का अधिकार किसी को नही : कलेक्‍टर , निर्माण माफियाओं पर कसेगा शिकंजा

143 निर्माण कार्यो में 4 करोड़ 9 लाख रूपये की राशि आहरित कर सरपंच सचिवों ने कार्य रखा लंबित जारी होगी आर.आर.सी. राशि जमा नही करने पर नाम किए जाएंगे पंचायतों एवं समाचार पत्रों में सार्वजनिक


गुना । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि शासकीय राशि का दुरुपयोग करने का अधिकार किसी को नहीं है। शासकीय निर्माण की गुणवत्ता में कमी और राशि निकालकर कार्य नहीं करने अथवा लंबित रखने वाले ऐसे निर्माण माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने निर्माण कार्यो में गुणवत्‍ता से समझौता नही करने तथा समय-सीमा में पूर्णं करने के कड़े निर्देश निर्माण एजेन्सियों को दिए। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने यह बात ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान कही।
समीक्षा के दौरान उन्होंने गत वर्षों के 4 करोड़ 9 लाख रुपए की 143 निर्माण कार्यों की राशि निकालने और कार्य नहीं करने वाले सरपंच सचिवों के विरुद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्‍होंने मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि वे संबंधित सरपंच-सचिवों के विरूद्ध आर.आर.सी. जारी कराएं। ब्‍याज सहित राशि वसूल करें। एक माह में ब्‍याज सहित राशि जमा नही करने वाले सरपंच-सचिवों के नाम फोटो सहित संबंधित पंचायतों में प्रदर्शित करने, समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने एवं एफ.आई.आर. कराने के निर्देश भी उन्‍होंने दिए। उन्‍होंने कहा कि गलत काम करने वाले दण्डित किए जाएंगे।
स्‍वच्‍छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में स्‍वच्‍छता परिसर के निर्माण कार्यो की जानकारी नही दे पाने के कारण उन्‍होंने समस्‍त जनपदों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं जिला समन्‍वयक स्‍वच्‍छता मिशन के प्रति असंतोष व्‍यक्‍त किया और कड़ी नाराजगी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने आदेश का पालन नही करने पर स्‍वच्‍छ मिशन के जिला समन्‍वयक संविदाकर्मी श्री नरेश श्रीवास्‍तव को संविदा में रखे जाने का औचित्‍य पूछा तथा लापरवाहों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन सहित निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शराब की तस्करी करने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

सतना । नागौद न्यायालय के द्वितीय अपर एवं सत्र न्यायाधीश बी डी राठौर द्वारा थाना जसो के अपराध क्रमांक 19/21 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम आरोपी अलकेश सिंह उर्फ प्रासु सिंह परिहार पिता साधु सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोनी थाना जसो का जमानत आवेदन आज 28 जनवरी 2021 को निरस्त किया गया । मध्य प्रदेश राज्य की ओर से अभियोजन अधिकारी विनोद प्रताप सिंह ने समग्र आधारों पर आरोपी के जमानत आवेदन का विरोध किया। सहायक मीडिया प्रवक्ता विनोद प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी जसो को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी अलकेश सिंह उर्फ प्रासु सिंह परिहार अपने घर मे हथभट्टी की बनी देशी शराब का भंडारण विक्रय हेतु किये है सूचना की तस्दीक हेतु थाना जसो द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी की घर पहुचकर घर की तलाशी लिए जाने पर घर के कमरे से 2 छोटे ड्रम में तथा एक सफेद जरीकेन में हथभट्टी की बनी महुआ की देशी शराब लगभग 70 लीटर तथा महुआ लहन का खाली ड्रम और शराब बनाने के टीन के 3 नग उपकरण जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। उक्त अपराध पर संज्ञान लेते हुए तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश  द्वारा अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोप द्वारा उक्त धाराओं में प्रस्तुत जमानत आवेदन को 28 जनवरी 2021 को नामंजूर कर दिया गया।

पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के चलते करीब 1000 लीटर लहान किया नष्ट, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

गुना । जिले से अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस गंभीरता से जुटी हुई है इसी क्रम में आज फतेहगढ़ थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने थाना बल एंव आबकारी अमले के साथ औचक कार्यवाही करते हुये अपने थाना क्षेत्र के ग्राम कांसल, बरसाती, बंधा एंव पीपलखेड़ी गांव में दविश दी जाकर बड़ी मात्रा में मिले करीबन 1000 लीटर लहान सहित शराब बनाने के उपयोग में आने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया। साथ ही उक्त कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्थानों से अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ में आये 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया एवं जिनके कब्जों से बरामद हुयी कुल 55 लीटर अवैध शराब मुताबिक पृथक पृथक 03 प्रकरण एक फतेहगढ़ थाना पुलिस एंव दो प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा बनाये गये हैं। गुना पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध जिले में की जा रहीं एक के बाद एक कार्यवाहियों से संपूर्ण जिले के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एंव कार्यवाही की चहुंओर सराहना की जा रही है।