गुना । फतेहगढ़ पुलिस ने बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे ₹3000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गौरतलब है कि दिनांक 30 नवम्बर 2020 को थाना फतेहगढ़ क्षेत्र की एक 19 वर्षीय महिला द्वारा दिनांक 29 नवम्बर 2020 की रात्रि में एक व्यक्ति द्वारा उसके घर में घुसकर जबरदस्ती उसके साथ बुरा काम करने की रिपोर्ट थाना फतेहगढ़ पुलिस को गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर से थाना फतेहगढ़ में उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 456 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश उसके गांव में कई बार की गई लेकिन उसे पुलिस के आने की पहले ही भनक लग जाने से वह गांव से भाग जाता था। आरोपी के घटना दिनांक से ही फरार होने से गुना पुलिस अधीक्षक की ओर आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000/-रूपये इनाम की घोषणा भी की गई थी।
जिले में फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु गुना पुलिस द्वारा वर्तमान में की जा रहीं एक के बाद एक कार्यवाहियों के क्रम में फतेहगढ़ थाना प्रभारी एसआई विपेन्द्र सिंह चौहान को इलाका भ्रमण के दौरान उक्त आरोपी के उसके गांव से फतेहगढ़ जाने की सूचना मिलने पर वह मय फोर्स के तत्काल रास्ते के ग्राम झिरी की पुलिया पर पहुंचे और आरोपी के वहां पहुंचते ही उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Month: December 2020
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। जेएमएफसी न्यायालय आरोन ने जमीनी विवाद को लेकर गली-गलोच कर मारपीट करने वाले आरोपियों को थाना आरोन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर भेजा जेल। मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती ममता दीक्षित ने बताया कि फरियादी का ग्राम गोविन्दपुरा के आरोपियों से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। आरोपीगण द्वारा फरियादी तथा उनके परिजनों को जमीनी विवाद पर से गन्दी-गन्दी गालियां दी गई तथा लाठी एवं फरसा से मारपीट की गई। उक्त रिपोर्ट थाना आरोन में धारा 323, 294, 324, 147, 148, 149, 506 आई पी सी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शासन की ओर से पैरवी प्रदीप मिश्रा एडीपीओ द्वारा की गई जिनके तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने आरोपीगण को जेल भेज दिया।
केंट पुलिस ने दी जुए के फड़ पर दविश, चार जुआरी दबोचे
गुना । जिले में जुआ सट्टा जैसी आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लगाने के लिये गुना पुलिस द्वारा की जा रहीं एक के बाद एक कार्यवाहियों की कड़ी में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीत शर्मा के नेतृत्व में उनि जगदीश जाटव द्वारा मय फोर्स के मुखविर से मिली सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर थाना क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी में चल रहे जुए के फड़ पर दविश दी एवं जहां जुआ खेल रहे लोगों की घेराबंदी कर मौके से गुना निवासी चार जुआरियों को पकड़ लिया गया एवं जिनके कब्जे से 1050/-रूपये नगदी सहित एक तास की गड्डी बरामद की गई है एवं पकड़े गये चारों जुआरियों के विरूद्ध थाना केंट में 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गीता प्रचार का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बना गुना राष्ट्रधर्म के लिए मर मिटना सिखाते हैं गीता के विचार- कैलाश मंथन
गुना। गीता जयंती सप्ताह के तहत अंचलभर में श्रीमद् भगवद गीता की प्रतियां नि:शुल्क वितरण की गईं। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि जिला मुख्यालय गुना श्रीमद् भगवद गीता के महाप्रचार अभियान का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख केंद्र बन गया है। मंथन के मुताबिक भारतीय धर्म दर्शन संस्कृति के प्रमुख ग्रंथ श्रीमद् भगवत गीता की अमर वाणी का प्रचार एवं सनातन धर्म संस्कृति के आधार उपनिषद संहिता की घर-घर में स्थापना के मकसद से महाप्रचार अभियान पिछले तीन दशक से चलाया जा रहा है।
हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि अब तक गीताजी की 27 हजार प्रतियों का नि:शुल्क वितरण चिंतन मंच के तहत किया जा चुका है। प्रत्येक ग्यारस एवं रविवार को गीता स्वाध्याय मंडलों, मंदिरों, धार्मिक केंद्रों के माध्यम से श्रीमद् भगवत गीता की प्रतियां उन परिवारों तक पहुंचाई जा रही हैं जिनके पास गीता नहीं है। गीता का अध्ययन, पठन मृत्यु का भय दूर करता है। आत्मा की अमर सत्ता से साक्षात्कार करता है। जीवन जीने की कला सिखाता है गीता का ज्ञान। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि हजारों वर्ष पुरातन भारतीय संस्कृति भगवान कृष्ण की अमरवाणी गीता के बाज पर ही जीवित है। विदेशी संस्कृति के आघात के बावजूद पूरे विश्व ने गीता के उपदेशों को स्वीकार है।
संकीर्तन एवं नि:शुल्क गीता वितरण के साथ हुई गीता जयंती सप्ताह की पूर्णाहूति
वहीं श्रीमद् भगवद् गीता प्रचार अभियान पखवाड़े के तहत गीता जयंती महोत्सव की पूर्णाहूति मार्गशीर्ष पूर्णिमा को Þ हरे राम रहे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे Þ महामंत्र नाम संकीर्तन के साथ हुई। इस मौके पर चिंतन मंच के तहत चलाए जा रहे गीता प्रचार अभियान का 29 वें दौर का शुभारंभ विराट हिन्दू उत्सव समिति प्रमुख कैलाश मंथन ने किया। अंचल के धाॢमक केंद्रों, चिंतन हाउस में हुए कार्यक्रमों के दौरान गीता प्रचारक हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं को सम्मानित करते हुए नि:शुल्क गीता वितरित की। अंचल के 18 प्रमुख मंदिरों एवं धार्मिक केंद्रों पर वरिष्ठ समाजसेवियों को गीता की प्रतियां भेंट कर सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद मप्र के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि प्रत्येक दौर में औसतन 1 हजार गीता की प्रतियां वितरित की गई है। वर्ष 1990 के दशक से चल रहे नि:शुल्क गीता वितरण अभियान ने अब विराट स्वरूप ले लिया है।
वनकर्मियों ने छोड़ा अवैध लकड़ी परिवहन करता ट्रैक्टर , रेंजर बोले कि नगरपालिका क्षेत्र से आई थी लकड़ी
गुना । गुना वममण्डल में आये दिन हो रही अवैध कटाई , अतिक्रमण से लगातार वनघनत्व कम होता जा रहा है वही दूसरी ओर वनक्षेत्र एवम वनक्षेत्र से लगे ग्रामो से भी लगातार पेड़ो का कटना जारी है जिससे गुना जिले से धीरे धीरे वनों का विनाश होता जा रहा है ।
ताजा खबर गुना वनमंडल की रेंज गुना का है जिसमे वीते दिन मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर वनकर्मियों ने अवैध तरीके से परिवहन की जा रही लकड़ियों की जांच पड़ताल के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली को होटल नवलोक के पास ए बी रोड़ पर रोककर कागजात की जानकारी ली तो ट्रैक्टर ड्रायवर के आना कानी करने पर ट्रैक्टर को साइड लगवा दिया किन्तु थोड़ी देर बाद रेंजर गुना के मौके पर आने के बाद ट्रैक्टर को छोड़ने से मामले में सन्दिग्धता नजर आती है ।
वही जब मामले को लेकर रेंजर गुना से चर्चा की गई तो बताया गया कि मामला में ट्रेक्टर ट्रॉली नगरपालिका क्षेत्र से आया था इसलिए जाने दिया गया वही अगर सूत्रों की माने तो ट्रेक्टर ट्रॉली मावन क्षेत्र से आना बताया गया है अब मामले की जांच वरिष्ठ स्तर से कराने पर ही पता लगेगा कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है ।
एक साल से गायब नाबालिग अपहृता को कुम्भराज थाना पुलिस ने खोज निकाला
गुना । पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे घर छोड़कर न जाओ अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से पुलिस को अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 2-3 दिनों में गुना पुलिस द्वारा अपहरण के मामलों में कई सफलतायें प्राप्त की गई हैं। इसी कड़ी में एसडीओपी चांचौड़ा राजेश बघेल के मार्गदर्शन में आज कुम्भराज थाना पुलिस द्वारा करीबन एक साल से गायब एक नाबालिग युवति को और खोज निकालाने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले के थाना कुम्भराज क्षेत्र से विगत वर्ष दिनांक 01 दिसंबर 2019 को एक 17 वर्षीय नाबालिग के गायब हो जाने की शिकायत पर थाना कुम्भराज में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। कुम्भराज थाना पुलिस द्वारा गायब नाबालिग की तलाश हेतु लगातार प्रयास किये गये। इसी क्रम में उक्त अपहृता के वर्तमान में जामनेर थाना क्षेत्र के एक गांव में आने की सूचना आज कुम्भराज थाना प्रभारी एसआई राम शर्मा को मिलने पर उनके द्वारा तत्काल पुलिस की एक टीम मुखविर द्वारा बताये गांव के लिये रवाना की गई एवं टीम द्वारा उस गांव से अपहृता की पहचान कर उसे दस्तयाब कर लिया गया है।
कुम्भराज थाना पुलिस की उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी एसआई राम शर्मा, एसआई रचना खत्री, आरक्षक देवेन्द्र सिकरवार, आरक्षक रोहित प्रजापति, आरक्षक अजीत लोधी एवं महिला आरक्षक उमा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
हत्या के प्रयास के आरोपियों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास
जतारा/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 13.12.2018 के सुबह 10 बजे फरियादी ग्राम सतवारा में घर से खेतों की जुताई करने के लिए ग्राम सैंपुरा जाने के लिए ट्रैक्टर निकाल रहा था तभी घर के सामने अभियुक्त प्रीतम निरंजन एवं लखन निरंजन निवासी सतवारा कट्टा लिए आए और जमीनी रंजिश के चलते प्रीतम निरंजन ने कट्टे से फायर किया जो फरियादी गोवर्धन को बाएं तरफ पीठ में लगा, गोवर्धन गिर गया तब अभियुक्त लखन ने कट्टे से गोली मारी जो गोवर्धन को कंधे के पीछे लगी। फरियादी गोवर्धन के चिल्लाने पर रामबगस मौके पर पहुंचा और गांव के अन्य लोग पहुंचे तो अभियुक्तगण वहां से भाग गए। गोवर्धन की हालत गंभीर होने से पलेरा अस्पताल गये जहां पर पुलिस थाना पलेरा को सूचना दी गई। देहाती नालसी के आधार पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 390/2020 अंतर्गत धारा 307, 34 भा.दं.सं. एवं धाारा 25, 27 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई जिसका अभियोग पत्र न्यायालय जतारा में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय जतारा द्वारा संपूर्ण विचारण पश्चात् आरोपीगण को दोषसिद्ध पाते हुए अपने निर्णयानुसार हत्या के प्रयास में 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000-5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है एवं धारा 25 आयुध अधिनियम के अपराध में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000-2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक इमरत लाल अहिरवार द्वारा की गई।
अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को 2000 रूपये जुर्माना
बड़वानी । न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बड़वानी सुमित्रा ताहेड़ द्वारा अवैध शराब रखने केे आरोप मे आरोपी सुनील उर्फ विरू पिता रमेश उम्र 22 वर्ष निवासी कनशवन पाटी, जिला बड़वानी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) में न्यायालय उठने तक की सजा एवं 2000 रूपये जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी मीना कुशवाह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 22.09.2020 को उनि को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कसरावद बसाहट रोड़ पर हाथ में लास्टिक की कैन में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बैचने हेतु लेकर जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर राहगीर पंचान व हमराही मुखबीर की सुचना से अवगत कराया एवं हमराह लेकर बताया स्थान कसरावद रोड़ पर पहुचे जहां एक व्यक्ति हाथ मे केन लेकर आते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुनील उर्फ विरू पिता रमेश उम्र 22 वर्ष निवासी कनशवन पाटी, जिला बड़वानी का होना बताया। केन को चेक करने पर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब के 18 क्वार्टर मिले। आरोपी से उक्त महुआ शराब रखने व लाने ले जाने के संबध में लायसेंस का पुछते नही होना बताया। आरोपी से उक्त शराब को विधिवत जप्त किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
राघौगढ़ पुलिस ने छेड़ी अतिक्रमण विरोधी मुहिम
गुना । जिले में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं सड़कों पर किये जा रहे अतिक्रमण को गुना पुलिस द्वारा गंभीरता लिया जा रहा है। सड़को को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को संबंधित नगर पालिकाओं के सहयोग से अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये दिये निर्देशों के पालन में आज राघौगढ़ थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय द्वारा कस्बा राघौगढ़ में सुचारू यातायात व्यवस्था एवं बाजार व्यवस्था बनाये रखने के लिये कस्बे की सड़कों पर दुकानदारों, ठेले वालों आदि द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण एवं सड़कों के किनारे खड़े बेतरतीव वाहनों को हटाने के लिये नगरपालिका के सहयोग से संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई। इस दौरान मदन मोहन मालवीय एवं उनके पुलिस बल तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा कस्बे की अतिव्यस्तम सड़कों पर पैदल भ्रमण कर सड़कों पर फैले अतिक्रमण तथा बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों एवं बेतरतीव तरीके से वाहन खड़े करने वाले वाहन स्वामियों को पुलिस द्वारा भविष्य के लिये कड़े अंदाज में हिदायतें भी दी गईं।