पुलिस चौकी बीनागंज ने चार लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा, ताश की गड्डी और 10 हजार 300 सौ रुपए किऐ जप्त

गुना । मुखबिर द्वारा चौकी प्रभारी बीनागंज उप निरीक्षक रासबिहारी शर्मा को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम ग्राम परेवा में हनुमान जी के मंदिर के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं जो मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतू चौकी प्रभारी बीनागंज उप निरीक्षक रासबिहारी शर्मा ने पुलिस स्टाफ के मौके पर दबिश दी तो तीन व्यक्ति ताश पत्ती से जुआ खेलते दिखें पुलिस ने जिन्हें हिकमतअमली से घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपने नाम दीपक मीणा पुत्र हुकुम सिंह मीणा उम्र 24 साल निवासी ग्राम परेवा, रूप सिंह मीणा पुत्र हरभजन मीणा उम्र 55 साल निवासी ग्राम परेवा एवं संजेश मीणा पुत्र राम सिंह मीणा उम्र 27 साल निवासी ग्राम परेवा  का होना बताया जिनके कब्जे से 10,300 रुपए नगद  52 ताश पत्ते मौके से जप्त किया आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु पुलिस चौकी बीनागंज लाए एवं जिनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के लिए गुना पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को किया निलंबित

गुना । विजयपुर थाने में पदस्थ एएसआई भगवान सिंह दांगी को चुनाव संबंधी कार्य हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी गुना के कार्यालय में लगाया गया था लेकिन सऊनि के चुनाव कार्य हेतु उनके कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर गुना पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा एएसआई के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एएसआई भगवान सिंह दांगी को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पुलिस लाइन गुना संबद्ध किया गया है एवं इसकी जांच के रक्षित निरीक्षक गुना को निर्देश दिए गए हैं।

लाखो खर्च कर खुदवाई खँतियाँ , अतिक्रमणकारियों ने पूरी , वन विभाग लगा कागजी खाना पूर्ति में, आरटीआई से मिली जानकारी आई सामने

गुना । गुना वन विभाग में आये दिन गम्भीर आर्थिक अनियमितता , अतिक्रमण के बाद गुना वनमंडल की वन चौकी छिपोन का बड़ा मामला एक RTI से मांगी गई जानकरी से उजागर हुआ है जिसकी आँच में अब वनरक्षक से लेकर रेन्जर तक फसते दिखाई दे रहे है ।
मामला गुना दक्षिण रेंज की वन चौकी छिपोन के अंतर्गत बीट छिपोन के कक्ष क्रमांक RF 103 है जिसमे वनभूमि पर से अतिक्रमण रोकने के लिए लाखों का बजट खर्च कर दो हजार कन्टूर ट्रेंच वन विभाग के द्वारा पूर्व में खुदवाई गयी थी किन्तु दिनांक 23.12.2018 को तत्कालीन प.स. बजरंगगढ़ जितेंद्र सिंह ने जंगल गस्त के दौरान बीट में कन्टूर ट्रेंच पुरी हुई पाई थी जिसपर बीटगार्ड के द्वारा वन अपराध 4779/13 दिनांक 23.12.2018 पंजीबद्ध किया गया था किंतु मामले में RTI से जो जानकरी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार मामले में बीटगार्ड की बड़ी लापरवाही सामने आ रही किन्तु आज तक वनरक्षक पर कार्यवाही न होना चर्चा का विषय बना हुआ है ।

  1. बीटगार्ड को नही थी ट्रेंच पूरने की जानकरी – जैंसा की पँचनामा में लिखा गया है कि जंगल गस्त के दौरान देखा कि ट्रेंच पूरकर खेती की जा रही है वही वन अपराध रजिस्टर में अपराध 10 से 15 दिन पूर्व का घटित होने बताया है क्या बीट प्रभारी ने 15 दिनों तक जंगल गस्त नही की ?
    क्या ट्रेंच पूरने का कारनामा अतिक्रमणकारी के द्वारा बीटगार्ड से मिलकर किया गया ? ऐसे कई बिंदु है जो वनमण्डलाधिकारी के द्वारा निष्पक्ष जांच करने पर सामने आ सकते है ।
  2. शासकीय कार्य मे बाधा डालने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को न देना – मामले में पंचनामे से चोंकाने बाले तथ्य सामने आ रहे है जिनमे वन अमले के द्वारा पंचनामे में लिखा गया है कि ट्रेंच पूरते हुए वन अमले के द्वारा बार बार समझाइश देने के बाद भी आरोपी नही माना व वाद विवाद किया अभद्र भाषा का प्रयोग किया किन्तु POR बुक में ऐसा कुछ उल्लेख नही वही अपराध भी 10 से 15 दिन पूर्व का होना बताया है जिससे पंचनामे की बैधता पर सवालिया निशान लग गया है । वही अगर सच मे आरोपी के द्वारा वाद विवाद किया गया तो क्या इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दी गयी ?
    क्या इसकी सूचना पुलिश थाना में दी गयी ?

लापरवाही बरतने पर वनरक्षक पर कोई कार्यवाही नही – लाखों का बजट खर्च करने के बाद भी बनभूमि पर अतिक्रमण कर लेने के बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लापरवाही करने पर बीटगार्ड पर कार्यवाही न करना भी समझ से परे है ?

अतिक्रमित बनभूमि पर हो रही है खेती – लाखों का बजट खर्च करके ट्रेंच खोदने के बाद भी अभी भी बनभूमि पर खेती की जा रही है वही लाखों रुपये शासकीय धन की बसूली कब और कैसे होगी इस पर भी वन विभाग ने चुप्पी साध रखी है वही मामले में वन विभाग बेदखल की कार्यवाही प्रचलित होना बता रहा है तो विषय यही ह की आखिर कब जागेगा वन विभाग और कब होगी बेदखली की कार्यवाही ?

वही मामले में आरोपी के द्वारा वन विभाग को लिखित में कन्टूर ट्रेंच पूरने पर होने बाले जुर्माने को भरने की सहमति 2019 में दे दी गयी थी किन्तु आज तक न तो जुर्माने की राशि वन विभाग बसूल सका न अतिक्रमणकारी के कब्जे से बनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा सका है अब देखना होगा कि लापरवाही बरतने वाले बीटगार्ड पर भी कोई कार्यवाही होती है या यह मामला भी वन विभाग की फाइलों में दफन होकर रह जायेगा ।

मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपया जुर्माना

जबलपुर ।  फरियादिया द्वारा दिनांक 30/06/2018 को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने ननंद के ससुराल बड़ा पत्थर अपने बच्चों के साथ आई थी। उसके ननंद की पुत्री जिसकी 12 वर्ष है। करीब 1 सप्ताह पूर्व दिनांक 22/06/ 2018 को 2:00 बजे नहा कर आई और अपनी नानी से बताई कि जब वह नहा रही थी तो बाजू वाले जंगली दादा नहाते समय उसके बाथरूम में ताक झांक  कर रहे थे। जब वह नहाकर निकली  तो जंगली दादा उसे अपने साथ पहाड़ियों में चलने के लिए कह रहे थे । जिनकी हरकतों से बहुत घबरा रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर फरियादिया अपने पति के साथ आरोपी छोटेलाल कनौजिया और जंगली दादा के घर गई जहां पर आरोपी के लड़के राजेंद्र कनोजिया एवं उसके घर वाले को सारी बात बताए जिनके के द्वारा माफी मांगने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई किन्तु दिनांक 30/6/2018 को दोपहर करीब 3:00 बजे उसकी बेटी उम्र करीब 5 वर्ष घर के सामने दुर्गा मंदिर में खेल रही थी तभी वह रोते हुए जिसके पैर में चोट लगी हुई थी से पूछने पर उसने बताया कि जंगली दादा गंदी गंदी हरकत कर रहे थे और जिसके कारण उसे डर लगा तू है भाई जी किंतु सीढ़ी से गिर जाने के कारण उसके पैर में चोट लगी दोनों बच्चे आरोपी जंगली दादा की हरकतों से बहुत घबराई हुई है जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना तिलवारा में दर्ज करवाई थी। थाना तिलवारा के अपराध क्रमांक 190 /2018 धारा 354ए धारा 354 सी भा द वि एवं 7/8 एवं 12 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना उपरांत अभियुक्त जंगली दादा को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय (पास्को) श्रीमती ज्योति मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रभारी उप संचालक श्री शेख वसीम के निर्देशन में श्री अजय कुमार जैन विशेष लोक अभियोजक के द्वारा मामले में सशक्त पैरवी करते हुए 4 साक्षियों को न्यायालय में परीक्षित कराया गया। विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार जैन के द्वारा आरोपी को कठोर से कठोर दंड दिए जाने का निवेदन किया । अजय कुमार जैन के तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पास्को) श्रीमती ज्योति मिश्रा जबलपुर द्वारा आरोपी जंगली दादा को थाना तिलवारा के अपराध क्रमांक  190/2018 में 2- 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹1000 का अर्थदंड से दंडित किया गया ।

दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसों से सबक ले प्रशासन- कैलाश मंथन, 25 एवं 26 अक्टूबर को सभी जल स्त्रोतों पर विशेष गोताखोर एवं सुरक्षा दस्ते तैनात करने की मांग

गुना। विराट हिन्दू उत्सव समिति चिंतन मंच के संस्थापक कैलाश मंथन के मुताबिक नवरात्रि के दौरान उत्तम प्रदर्शन, श्रेष्ठ सेट्स, कोविद-19 गाईडलाईन का पालन, विद्युत सज्जा, प्रतिमा की आकृति, सुरक्षा, स्थान चयन के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ 9 झांकियों को चिंतन शील्ड प्रदान की जाएगी। इस दौरान शहरी क्षेत्र प्रथम 9 झांकियों सहित कुल 27 झांकियों को भव्य सेट्स एवं विद्युत सज्जा तथा भक्ति प्रचार हेतु सम्मान पत्र व स्मृति शील्ड आदि प्रदान किए जाएंगे। करीब 250 झांकियों एवं कोविड-19 के दौरान सक्रिय सेवाभावियों, मीडियाकर्मियों एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
नवमी की रात 25 अक्टूबर को देर रात से एवं 26 अक्टूबर दशहरा तक होने वाले दुर्गा विसर्जन के दौरान नदियों एवं पानी के गहरे स्त्रोतों पर विशेष गिनरानी की आवश्यकता है। लगातार 24 घंटे चलने वाले दुर्गा विसर्जन के दौरान पिछले एक दशक में दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हिन्दू उत्सव समिति के संयोजक कैलाश मंथन ने बताया कि बीते सालों में पार्वती, सिंध, सिंगवासा तालाब, क्रेशर के गड्डों एवं अन्य स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था न रहने से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते साल पिपरौदा की क्रेशर खदान, सिंगवासा तालाब, सिंध नदी, पार्वती नदी पर 7 बच्चों सहित अनेकों बच्चों एवं युवाओं की अकाल मौत होने के बाद भी प्रशासन चेता नहीं है। इन स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर देते हैं। हिउस प्रमुख श्री मंथन ने 25 एवं 26 अक्टूबर को सभी जल स्त्रोतों पर विशेष गोताखोर एवं सुरक्षा दस्ते तैनात किए जाने की मांग की है।
दुर्घटनाओं के मद्देनजर दिन में ही विसर्जन करने की अपील
श्री मंथन के मुताबिक अंचल में बहने वाली पार्वती, सिंध, चौपेट, कालीसिंध सहित अन्य नदियों एवं बाधों पर निगरानी चौकियां बनाई जाएं। सभी स्थानों पर पर्याप्त विद्युत रोशनी, साफ-सफाई, पेयजल एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि दुर्गा नवमी एवं दशमी को ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु गहरे जल स्त्रोतों पर प्रतिमा विसर्जन के लिए  पहुंचते हंै। ध्यान वाली बात यह है कि अंचल में लगने वाली तीन हजार से अधिक झांकियों के साथ हजारों कार्यकर्ता विसर्जन स्थलों पर पहुंचते हैं। हिउस ने अपील की है कि झांकी समितियां बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए दिन में ही मूर्तियां विसर्जित करें। उल्लेखनीय है कि चल समारोह के दौरान नवमी देर रात से विजयादशमी की दोपहर तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जित होती हैं।

सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्बसाहट के फर्जी पट्टे बेचने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेजा

बड़वानी । न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  बडवानी जैनुल आब्दीन द्वारा   फर्जी पट्टे बेचने के आरोप में आरोपी नारायण पिता थेबडा नरगावे उम्र 50 साल निवासी एनबीडीए मधुवन कालोनी बडवानी की धारा 420, 467,468,471/34 भा.द.वि. के तहत जमानत निरस्त की गई। अभियोजन की ओर से पैरवी सुश्री कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि फरियादी देवराम पिता गंगाराम पाटीदार निवासी सुसारी जिला धार ने 4 मार्च को शिकायत की थी कि महेंद्र पिता कालू , अर्चना पिता कालू , धनकुंवर बाई पिता कालू   सभी निवासी एकलरा बसाहट ने दलाल राकेश पिता पुनिया मानकर निवासी एकलरा बसाहट के माध्यम से सरदार सरोवर परियोजना में पुर्नबसाहट के फर्जी पट्टों को उन्हें बेचकर 4 लाख 35 हजार रुपए हड़प लिए थे । फरियादी की शिकायत पर थाना बड़वानी ने प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसन्धान प्रारम्भ किया।अनुसन्धान  के दौरान ज्ञात हुआ की एकलरा बसाहट के सुखदेव पिता दुधीचंद  ने महेंद्र , धनकुंवरबाई , अर्चना व् कालू  से 90 हजार रुपए लेकर फर्जी पट्टे दिए थे। दलाली का काम राकेश ने किया था। फर्जी पट्टे तैयार कर फरियादी देवराम पिता गंगाराम को बेचकर रुपए हड़प लिए थे। उक्त  आरोपीगणो को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। अनुसंधान के दौरान आरोपी नारायण पिता थेबडा नरगावे उम्र 50 साल निवासी एनबीडीए मधुवन कालोनी बडवानी भी प्रकरण मे संलिप्त  पाया गया। पुलिस द्वारा  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया । आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से  न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन पेश किया गया जिस पर  कीर्ति चौहान सहायक जिला  अभियोजन अधिकारी द्वारा आपत्ति की गई। न्यायालय ने अभियोजन की दलील पर आरोपी जमानत निरस्त कर  आरोपी को जेल भेजा।

कोई अपराध घटित करता इससे पूर्व ही धारनावदा थाना पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ युवक को दबोचा

गुना ।  धरनावदा थाना प्रभारी  विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने थाना बल के साथ मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल व ठोस कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेड़ा के पास से कोर्ठ बारदात करने की नीयत से घूम रहे एक पारदी युवक धर्मेन्द्र उर्फ सूकड़ा पुत्र गेंदालाल पारदी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजरा चक, थाना धरनावदा को 12 बोर के लोडेड अवैध कट्टा (01 जिंदा राउण्ड) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की गयी है। पुलिस द्वारा पकड़े गये उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना धरनावदा में अपराध क्रमांक 567/2020 धारा 25 (1-बी) (ए) आर्म्स एक्ट का दर्ज कर आरोपी धर्मेन्द्र पारदी को न्यायालय राघौगढ़ के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

युवति के अश्लील फोटो-वीडियो लोगों को दिखाने का भय बनाकर हड़पे नगदी और जेबर, धमकी देकर किया अपहरण और दिया बलात्कार की बारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

गुना । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को पीड़िता की मां द्वारा अपनी 19 वर्षीय पुत्री के घर से अचानक गायब हो जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस को की गई थी, जिस पर से पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई और अगले ही दिन पुलिस द्वारा अपहृता को शिवपुरी से दस्तयाब कर लिया गया। दस्तयाबी पर पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुना निवासी आदित्य पुत्र पंकज सूद उम्र 19 साल द्वारा मुझसे शादी का झांसा देकर मेरे साथ बुरा काम किया और धोके से मेरे अश्लील फोटो-वीडियो बना लिये, जिन्हें मेरे परिवार और लोगों में दिखाकर बदनाम करने का भय बताकर आदित्य सूद द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर को मुझे फोन कर कहा कि तेरे घर में जो कुछ भी पैसे और जेबर हैं वह मुझे दे दे। जब में घर से चोरी छिपे 1 लाख 50 हजार रूपये नगदी व कुछ सोने के जेबर लेकर आदित्य को देने गई तो उसने मुझसे पैसे और जेबर ले लिये और धमकी देकर वह मुझे अपने साथ शिवपुरी ले गया। जहां उसने मेरे साथ गलत काम किया और मुझे वहीं छोड़कर कहीं भाग गया। उक्त घटना पर से थाना कोतवाली गुना में अप0क्र0 926/20 धारा 376(2)(एन), 384, 366 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।  
गुना पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी द्वारा आरोपी आदित्य सूद की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक रूबी भार्गव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई, टीम द्वारा आरोपी की तलाश हेतु किये गये अपने अथक प्रयासों के फलस्वरूप गत शाम पुलिस द्वारा आरोपी आदित्य सूद को गिरफ्तार कर लिया गया और जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।  

अधिकारियों की दया दृष्टि से वन विभाग में कई वर्षों से जमे हैं वीटों पर वन कर्मचारी, मुख्यालय के आदेशों पर नहीं किया जा रहा अमल

गुना । बमोरी विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन एवम अन्य विभागों में एक ही जगह वर्षो से जमे अधिकारियों , कर्मचारियों का स्थानांतरण कर प्रशासनिक सर्जरी समय समय पर होती रही है किंतु  वनमंडल गुना इन सब से अछूता और चर्चाओं का विषय बना हुआ है । परिणामस्वरूप सेंकडो वनकर्मी वर्षो से एक ही बीट पर सेवाएं देते आ रहे है । वनमंडल अंतर्गत आये दिन अनियमितता, अवैध कटाई , अवैध उत्खनन के कारनामे लगातार सामने आते रहे है परिणाम स्वरूप वन मुख्यालय से वनमंडलाधिकारी , उपवनमण्डलधिकारी , रेन्जर के स्थानांतरण तो वन मुख्यालय से कर सर्जरी होती रही  है किंतु इन सब के बाद भी वनमंडल में अवैध कटाई , उत्खनन रुकने का नाम नही ले रहा है अभी हाल ही में बमोरी में सोनखरा , पाटन में बोरिंग होना किसी से छुपा नही है । परंतु इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई होगी यह कहा नहीं जा सकता ।

ताजा मामला वनमंडल की रेंज गुना उत्तर में वनरक्षकों की पद्स्थिति का आया है यहां पदस्थ वनरक्षकों की राजनैतिक पकड़ एवं आला अधिकारियों की दया दृष्टि के चलते वर्षों से एक ही बीटों पर जमे हुए है  गुना रेन्ज के अंतर्गत बीटगार्ड भदौरा 2013 से लगातार बीट भदौरा पर पदस्थ है तब से लेकर अब तक लगातार एक ही बीट पर सेवाएं देना वनमंडल में चर्चा का विषय है  वही इसी रेंज के तिनस्याई , पटना , भुराखेड़ी , उमरी दिनोला पर पदस्थ वनरक्षक भी सालों से एक ही बीटों पर जमे हुए है एवम समय समय पर स्थानन्तरण नीति के आने के बाद भी एक ही बीट पर वर्षो से पद्स्थिति कही न कही वन विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है वही दूसरी तरफ वन विभाग में कुछ वनरक्षक से लेकर वनपाल है जिनका एक वर्ष में 2 बार तक डयूटी के नाम पर स्थानन्तरण कर दिया गया है ।

बढ़ रही है अवैध कटाई की घटनाएं – यहां दिलचस्प बात यह सामने आ रही है कि लगातार वनों में अवैध कटाई , अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ने के बाद भी वनरक्षकों को इतने लंबे समय एक ही बीट पर रखकर कार्य कराया जा रहा है यदि वर्षो से गुना में जमे वनरक्षकों को अन्य रेंजों में भेजकर सर्जरी की जाए तो अवैध कटाई ,अतिक्रमण की घटनाओं में कमी देखने को मिल सकती है । वही एक ही समय पर वर्षो से जमे होने के कारण वनरक्षकों के बीट क्षेत्र में अपराधियों से भी अच्छे सम्बन्ध हो गए है जिससे इनकी मिलीभगत से इंकार नही किया जा सकता ।

कर सकते है उपचुनाव प्रभावित – लगातार एक ही पद पर एक ही बीट पर पदस्थ रहने के कारण वनरक्षकों के द्वारा उपचुनाव को प्रभावित करने की सम्भावनाओ को नकारा नही जा सकता ।अब देखना होगा कि मामला सुर्खियों में आने के बाद वनमंडल गुना अंतर्गत वर्षो से एक ही बीटों पर जमे वनकर्मियों का स्थानांतरण कर वन विभाग में बड़ी सर्जरी होती ह या फिर वन मुख्यालय के आदेश भी मात्र कागजो में दफन होकर रह जाएंगे ?


वन मुख्यालय के है स्थानन्तरण के आदेश – ज्ञात हो कि वन मुख्यालय के द्वारा भी 3 वर्ष से अधिक एक ही बीट पर पदस्थ बीटगार्ड के स्थानन्तरण करने के आदेश दिए गए है किंतु लगता है वन मुख्यालय के आदेश कागजो की खाना पूर्ति बनकर रह गए है ।अब देखना होगा कि मलाईदार बीटों पर वर्षो से जमे वनरक्षकों की उपचुनाव से पहले सर्जरी होती ह या एक बार फिर अपनी राजनैतिक पकड़ के चलते ये सभी नियम कानूनों को धता बताकर एक ही बीट पर सेवाएं देते रहेंगे ।वही जब इस मामले में वनमंडलाधिकारी गुना से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फ़ोन नही उठाया गया ।

चोरी के मामलों में जारी तीन स्थाई वारंटों में फरार आरोपी धराया

गुना । प्रदेश में होने वाले विधानभसा उपचुनावों को मद्देनजर रखते हुये गुना पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह द्वारा फरार, इनामी, स्थायी वारण्टी आदि की की धड़-पकड़ हेतु जिले में एवं विशेष अभियान छेड़ा गया है साथ ही जिले में लंबित स्थाई वारंटों की अधिक से अधिक तामीली हेतु गुना पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह द्वारा एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है, इस टीम द्वारा लगातार एक के बाद एक स्थाई वारंटी को पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में उक्त टीम द्वारा न्यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 390/11 धारा 379, 411 भादवि, प्रकरण क्रमांक 470/11 धारा 379 भादवि एवं प्रकरण क्रमांक 401/11 धारा 457, 380 भादवि में जारी तीन स्थाई वारंटों में करीबन एक साल से फरार चल रहे आरोपी राजेश पुत्र हरि सिंह राठौर निवासी नयापुरा गुना की तलाश की गई, जिसके वर्तमान में जिला सीहोर शहर में रहने की जानकारी लगते ही टीम द्वारा वारंटी को सीहोर से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।  3 स्थायी वारण्टों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अमित अग्रवाल, सायवर सेल प्रभारी एएसआई मसीह खांन, प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक हरि सिंह सेन, आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक आदित्य कौरव एवं आरक्षक प्रेम ग्वाल की विशेष भूमिका रही है।