
गुना । प्रदेश में उपचुनाव के चलते गुना जिले के कई थानों में फेरबदल का क्रम जारी है इसी में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा का स्थानांतरण कोतवाली से विजयपुर थाने में किया गया जिसे लेकर कोतवाली थाना स्टाफ ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी कोतवाली में रहते श्री अवनीत शर्मा द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किए गए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य 2019 में थाना कोतवाली को आईएसओ अवॉर्ड दिलाने का रहा । अवनीत शर्मा द्वारा लगभग ढाई वर्ष तक कोतवाली थाने का संचालन बहुत ही सफलता से किया जिसमें शहर से नशा तस्करों की कमर तोड़ उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में महती भूमिका निभाई गई ।

जुआ सट्टा जैसे कार्य संचालित करने वाले कई आरोपी थाना प्रभारी अवनीत शर्मा द्वारा सलाखों के पीछे भेजे गए । इसके अलावा कोरोना काल में भी अपने स्टाफ के साथ लगातार 16- 16 घंटे ड्यूटी कर जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री से लेकर जरूरत का हर सामान पहुंचानेे में भी कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा के साथ उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

विदाई समारोह कोतवाली परिसर में रखा गया जिसमें उनके द्वारा अपने स्टाफ के साथ किए निरंतर प्रयासों को याद किया गया । अपने सरल स्वभाव के धनी रहे निरीक्षक श्री अविनीत शर्मा ने अपने स्वभाव सेे आमजन के साथ अपने स्टाफ के मन में गहरी जगह बना रखी थी जिसे लेकर आज थाना कोतवाली से विदाई देते हुए कोतवाली स्टाफ के सभी अधिकारी कर्मचारियों की आंखें नम रही ।