बुजुर्ग को जमीन विवाद के ऊपर से पंचायत में प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गणों को जेल भेजा

गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गण कन सिंह भिलाला, सारू बाई, गोविंद व जीतेंद्र भिलाला निवासी ग्राम खेरीखता को जेल भेज दिया । मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना 12  जुलाई 2020 की है जहाँ मृतक माधो पुत्र मोती बारेला आयु 60 वर्ष निवासी ग्राम खैरी खता आरोपी गढ़ से जमीन के ऊपर से विवाद होने एवं आरोपी गण द्वारा समाज की पंचायत में पंचों की बात नहीं मानना तथा पंचायत के बाद मृतक माधव के साथ गाली गलौज झगड़ा कर धमकी दिए जाने की प्रताड़ना के कारण स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी थाना म्याना ने चारों आरोपी गण के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया था। 

चाइल्ड ट्रैफिकिंग के संबंध में वेबीनार से पूरे देश में सेमिनार आयोजित

गुना ।  मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज वेबीनार के माध्यम से चाइल्ड ट्रैफिकिंग विषय पर सेंट्रल अकैडमी आफ पुलिस ट्रेनिंग भोपाल द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश के पुलिस महानिदेशक व समस्त अभियोजन अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे । सेमिनार में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व विधि विशेषज्ञ एवं प्रोफेसरों ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई सेमिनार में बताया गया कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग बच्चों से भीख मंगवाने व बाल श्रम के लिए भी की जा रही है जिसके लिए सख्त कानून बनाए गए हैं पुलिस व अभियोजन अधिकारियों को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में सतर्क रहना चाहिए तथा आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर दंड दिलवाना चाहिए । जिला गुना से डीपीओ रविकांत दुबे व समस्त अभियोजन अधिकारियों ने वेबीनार के माध्यम से सक्रिय सहभागिता की।

नाबालिग लडकी से बुरा काम करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले महेंद्र बंजारा व लाखन बंजारा अब जेल की सलाखों के पीछे हैं ।मामला जामनेर थाने का है जिसमें विशेष लोक अभियोजक द्वारा जानकारी देते हुऐ बताया कि 29 जुलाई 2020 की रिपोर्ट अनुसार महेन्द्र बंजारा व लाखन बंजारा निवासी जमनई थाना जामनेर द्वारा पीड़िता के साथ बुरा काम किया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि मैं मजदूरी का काम करती हूं आज से करीबन डेढ महीने पहले महेन्द्र  बंजारा मेरे पति  व लडकी को मजदूरी के लिये ग्राम धपरियाई ले गया था व काम से लोटने के बाद पति  व मेरी लडकी वापस घर आये थे तब मेरी लडकी ने कुछ दिन बाद रो-रो कर मुझे बताया था । इस पूरे घटना क्रम के बाद आरापियों को न्यायालय पेश किया गया जहां विशेष न्यायाधीश द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया । 

टूरिस्‍ट स्‍पाट के रूप में विकसित होगी ”राम टेकरी”, पर्यटकों को आकर्षित करने बनाई कार्ययोजना

गुना । गुना शहर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्‍थल हनुमान टेकरी के सामने पुरापोषर रोड स्थित ”राम टेकरी” पहाडी को टूरिस्‍ट स्‍पाट के रूप में विकसित किया जाएगा। ”राम टेकरी” पहाडी के मनोरम प्राकृतिक सौन्‍दर्य को बरकरार रखते हुए पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने आज 31 जुलाई 2020 को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया द्वारा स्‍थल भ्रमण कर कार्य योजना बताई गयी। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम, वनमण्‍डलाधिकारी श्री डी.के. पालीवाल, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, इंदौर के आर्किटेक्‍ट श्री लोकेश तिवारी, श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, श्री शैलेन्‍द्र लुम्‍बा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिसोदिया ने बताया कि ”राम टेकरी” में 5 अगस्‍त 2020 को ही राम मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। राम टेकरी में बने छोटे-छोटे मंदिरों में स्‍थापित देवी-देवताओं के लिए नवीन मंदिर बनवाए जाएंगे। साथ ही लोग यहां आए और पर्यटन की दृष्टि से आनंद ले सकें, के लिए हनुमान टेकरी से राम टेकरी तक भविष्‍य में रोपवे, श्रृद्धालु सुगमता पहाडी के उपरी हिस्‍से तक पहुंच सकें, इस उद्देश्‍य से अन्‍य आवश्‍यक संसाधन एवं व्‍यवस्‍थाएं निर्मित की जाएंगी।
मंत्री श्री सिसोदया ने बताया अगले चरण में राम टेकरी की तर्ज पर अन्‍य दो पहाडि़यों ”लक्ष्‍मण टेकरी” और ”सीता टेकरी” को भी पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम के निर्देशानुसार मौजूद इंदौर के आर्किटेक्‍ट श्री लोकेश तिवारी ने ”राम टेकरी” पहाडी क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां स्‍थापित मंदिरों की जानकारी ली। कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम द्वारा ”राम टेकरी” को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया कि स्‍थल का प्राकृतिक सौन्‍दर्य और हरियाली बनी रहे। इस हेतु निर्माण कार्य कम से कम हो। पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों। इस उद्देश्‍य से स्‍थल के विकास की कार्य योजना बने।

खेत पर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे

श्योपुर । खेत पर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को श्योपुर न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया इस घटना के संबंध में मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती रिचा शर्मा एडीपीओ द्वारा बताया गया है कि 25 जुलाई 2020 को दोपहर 2.00 बजे कि है पीड़िता जब अपने खेत पर जा रही थी तभी उसी गांव के युवक मुकेश मीणा ने पीड़िता के साथ छेड़छाड कर दी जिसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी । पीडिता ने उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना ढोढर में आपने माता पिता के साथ उपस्थित होकर जुबानी लेख कराई है । जिस पर पुलिस थाना ढोढर ने आई पी सी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबध कर लिया गया है एवं आरोपी को आज न्यायालय जे.एम.एफ.सी. जिला श्योपुर के न्यायालय में पेश किया गया है न्यायालय ने आरोपी की ओर प्रस्तुत जमानत अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

कोविड-19 के मद्देनजर घोषित कंटेनमेंट जोन के आदेश का उल्‍लंघन किया तो होगी एफ.आई.आर.

गुना । कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी कुमार पुरूषोत्‍तम ने कहा है कि यह संज्ञान में आया है कि चौधरन कालोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन के तीन नागरिक जारी आदेशों का उल्‍लंघन करते हुए भोपाल चले गये और वहां जाकर कोरोना से संक्रमित हो गये। वहां इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उन्‍होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से समुचित कदम उठा रही है। सभी इसमें सहयोग करें। कोविड-19 के मद्देनजर घोषित कंटेनमेंट जोन से बाहर नही निकलें। इससे वे स्‍वयं तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि घोषित कंटेनमेंट जोन के आदेशों का यदि कोई नागरिक उल्‍लंघन करता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दण्‍ड संहिता 1661 की धारा 188 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज की जायेगी। उन्‍होंने कंटेनमेंट जोन के समस्‍त नागरिकों से आग्रह किया है कि वे घर में ही रहें और सुरक्षित रहें।

8 लाख रूपये की 80 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

गुना । मधुसूदनगढ़ अंतर्गत उकावद चौकी प्रभारी एसआई जयवीर सिंह वघेल एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुये 8 लाख रूपये की 80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज उकावद चौकी प्रभारी एसआई जयवीर सिंह वघेल को सूचना लगी कि राजस्थान का अंतर्राज्यीय ड्रग माफिया रवि जोगी और कानाखेड़ी का शातिर स्मैक तस्कर महेन्द्र मीना काफी मात्रा में स्मैक लेकर मोटर सायकल से अभी-अभी चांचौड़ा से उकावद के लिये निकले हैं और जो ग्राम वनिया टोड़ी के पार्वती नदी घाट पर किसी को स्मैक तस्करी करेंगेे। चौकी प्रभारी द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वह मय फोर्स के तत्काल ग्राम वनिया टोड़ी के पार्वती नदी घाट के पास पहुंचे और वही झाड़ियों में छिपकर तस्करों के आने का इंतजार किया, तो कुछ ही देर बाद वहां तीन मोटर सायकलों से 4 लोग आकर रूके जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया। जिन्होंने पुलिस को अपने नाम 1-महेन्द्र मीना पुत्र हरिप्रसाद मीना उम्र 27 साल निवासी ग्राम कानाखेड़ी, थाना कुम्भराज, 2-रवि जोगी पुत्र रमेश जोगी उम्र 25 साल निवासी ग्राम घाटोली, थाना घाटोली (राजस्थान), 3-दिनेश पुत्र रंगलाल मीना उम्र 35 साल निवासी ग्राम गेंहूखेड़ी, थाना चांचौड़ा एवं 4-हेमंत उर्फ मंचला पुत्र बाबूलाल अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी मधुसूदनगढ़ के होना बताये, जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को जिनके पास से कुल 80 ग्राम स्मैक एवं 29,000/- रूपये नगदी बरामद हुये। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जिनसे 80 ग्राम स्मैक, 29 हजार रूपये नगद एवं तीन मोटर सायकलें विधिवत जप्त कर जिनके विरूद्ध थाना मधुसूदनगढ़ पर अप.क्र. 224/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीवद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से राजस्थान निवासी आरोपी रवि जोगी अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर है एवं कानाखेड़ी निवासी आरोपी महेन्द्र मीना के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में कुल 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाये गये हैं तथा जिसके विरूद्ध जनवरी 2020 में एनएसए की कार्यवाही भी की गई है एवं थाना जिसकी गिरफ्तारी के लिये गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 5,000 रूपये इनाम भी घोषित किया गया है।  

आरोपी की सहायता करना पड़ा महंगा न्यायालय ने की अग्रिम जमानत खारिज

गुना। विशेष न्यायालय पॉक्सो गुना में लड़की को भगाने में सहायता करने वाले आरोपी हरिओम द्वारा जमानत के लिये आवेदन पेश किया गया जहां उसका जमानत आवेदन निरस्त  कर दिया । विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि फरियादी ने रिपोर्ट लेख कर बताया था कि मेरी लड़की कहीं चली गयीं हैं और अनीस पर संदेह होने की बात कहीं थी जिस पर से पुलिस द्वारा लड़की को दस्तयाब कर कथन लिये गये तो उसने अपने कथनों में बताया कि उसके द्वारा बनवारी एवं हरिओम ग्राम कुंदा में उसके कमरे में जाना तथा अनीस से कुछ बात करने की कहकर अनीस के पास ले जाना और उसकी मोटर सायकल पर जबरदस्ती बिठा देना तथा अनीस द्वारा अशोकनगर ले जाकर अपने भाई कपिल के कमरे पर उसके साथ गलत काम करना बताया उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 322/2020 पर अपराध पंजीबद्ध किया था।

पवित्रा वैष्णवों द्वारा की गई वर्षभर की सेवा का प्रतीक- कैलाश मंथन

गुना। अंचल में पवित्रा एकादशी महोत्सव भव्यता से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद के तहत सत्संग मंडलों, पुष्टि भक्ति केंद्रों, वैष्णव मंदिरों में पवित्रा एकादशी पर लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए विशेष मनोरथ एवं पुष्टि प्रकाट्य महोत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम संपन्न हुए। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक अंचल के 127 से अधिक सत्संग मंडलों एवं केंद्रों पर पवित्रा एकादशी पर सत्संग संकीर्तन, वार्ता प्रसंग, बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके आयोजित वार्ता प्रसंग में परिषद के कैलाश मंथन ने धर्म का रहस्य, भक्ति की महिमा, पवित्रा एकादशी का महत्व समझाते हुए वैष्णवों से सहज, सरल, पुष्टि भक्ति पथ पर चलकर मानव जीवन सफल बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यह पवित्रा वैष्णवों द्वारा की गई वर्षभर की सेवा का प्रतीक है। इसलिए यह 360 तारों का होता है। इस पवित्रा के 360 सूत्र एक वर्ष के अंतर्गत 360 दिनों के प्रतीक हैं, जो मानसी सेवा जैसे मूल फल को देने वाला है। आज के दिन ही श्रीमद् वल्लभाचार्य को सहज, सरल पुष्टिभक्ति मार्ग प्रकट करने की आज्ञा प्रभु ने प्रदान की थी। श्री मंथन ने कहा कि पवित्रा एकादशी के तहत पवित्रा के 360 तंतुओं का समूह वर्ष के 360 दिन को प्रदर्शित करते हैं।
अ.पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश मंथन के मुताबिक बमोरी अंचल में करीब एक लाख से अधिक पुष्टिमार्गीय वैष्णव हैं। परवाह, भौंरा, बने, लालोनी, कालोनी, मगरोडा, बमोरी, ऊमरी, भिडरा, रतनपुरा, बागेरी, फतेहगढ़, बारां क्षेत्रों में स्थापित करीब एक सैकड़ा से अधिक सत्संग मंडलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विशेष मनोरथ आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त को पवित्राद्वादशी को े श्री महाप्रभु जी को पवित्रा धराये जाएंगे। गुना शहर में श्री गोवर्धननाथ जी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर सहित प्रमुख वैष्णव मंदिरों में सत्संग मंडलों में पवित्रा एकादशी महोत्सव के तहत ठाकुरजी भगवान कृष्ण द्वारकाधीश जी को पवित्रा का धराये गए विशेष श्रृंगार किया गया।

पिता पर फायर करने वाले आरोपी पुत्र को थाना बजरंगढ़ पुलिस ने धर दवोचा, गिरफ्तारी पर था 3 हजार का इनाम

गुना । बजरंगगढ़ क्षेत्र के ग्राम चुराई निवासी सीताराम जाट उम्र 50 साल पर जमीन बंटवारे को लेकर उसके पुत्र राजू जाट द्वारा अपनी बिना लायसेंसी बंदूक से अपने पिता को जान से मारने के लिये एक के बाद एक दो फायर किये गये थे, जो सीताराम के वगल से निकल गये थे। इस घटना की फरियादी सीताराम जाट द्वारा थाना बजरंगढ़ पुलिस को की गई रिपोर्ट के बाद थाना बजरंगढ़ पर आरोपी राजू जाट के विरूद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। बजरंगढ़ थाना प्रभारी एसआई राकेश शर्मा अपनी टीम के साथ उक्त घटना के आरोपी राजू जाट की गिरफ्तारी के लिये सक्रियता से जुट गये। इसी कड़ी में थाना प्रभारी राकेश शर्मा को आरोपी राजू जाट के गुना से उसके ग्राम चुराई जाने की सूचना मिलते ही उनके द्वारा मय फोर्स के तत्काल रोड़ पर चैकिंग लागाई गई और आरोपी के आते ही उसकी घेराबंदी कर उसे दवोच लिया गया और आरोपी की निशादेही से वह अवैध बंदूक भी बरामद कर ली गई, जिससे उसने अपने पिता पर फायर किये गये थे। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000/- रूपये इनाम की भी घोषणा की गई थी। उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बजरंगगढ़ थाना प्रभारी एसआई राकेश शर्मा के साथ आरक्षक संदीप खटीक, महेन्द्र वर्मा, शिवदयाल वर्मा, मुन्ना सिंह, रणवीर सिंह एवं महिला आरक्षक दीपिका शर्मा का योगदान रहा है।