
गुना । कोरोना वायरस covid-19 से प्रभावित असहाय समाज के सहयोग हेतु अपने सेवा अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी छावनी विद्यालय के आचार्य दीदी का सहयोग दल आज मंगलवार को खटीक मोहल्ला क्षेत्र में पहुंचा । जहाँ जरूरतमंद परिवारों को राहत हेतु भोजन पैकेट वितरित किये गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन गुर्जर ने बताया कि इस संकट व आपदा के समय हमारा पूरा आचार्य परिवार इस राहत व सेवा कार्य में जुटा रहेगा व असहाय समाज की सेवा में पूर्ण तटस्थ रहेंगे ।
इसी तरह सेवा अभियान के अंतर्गत सेवा भारती के तत्वाधान में मंगलवार को जरूरतमंद परिवारों को राहत हेतु 200 भोजन पैकेट वितरित किये गए । सेवा भारती एवं अन्य सहयोगी के माध्यम से ये पैकेट तैयार किये गए है। जिनमे आटा, तेल, दाल, खड़ा मसाला, शक्कर, चायपत्ती, साबुन आदि की किट बनाई गई है।
इस संकट व आपदा के समय में सेवा भारती एवं स्वयंसेवक ने राहत व सेवा कार्य में लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंद लोंगो की मदद में निरंतर अपनी सेवा देने का संकल्प लिया है और तन मन धन से सेवा में जुटा रहेगा ।