सरस्वती शिशु मंदिर और सेवा भारती ने बढ़ाये मदद के हाथ

गुना । कोरोना वायरस covid-19 से प्रभावित असहाय समाज के सहयोग हेतु अपने सेवा अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी छावनी विद्यालय के आचार्य दीदी का सहयोग दल आज मंगलवार को खटीक मोहल्ला क्षेत्र में पहुंचा । जहाँ जरूरतमंद परिवारों को राहत हेतु भोजन पैकेट वितरित किये गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन गुर्जर ने बताया कि इस संकट व आपदा के समय हमारा पूरा आचार्य परिवार इस राहत व सेवा कार्य में जुटा रहेगा व असहाय समाज की सेवा में पूर्ण तटस्थ रहेंगे ।
इसी तरह सेवा अभियान के अंतर्गत सेवा भारती के तत्वाधान में मंगलवार को जरूरतमंद परिवारों को राहत हेतु 200 भोजन पैकेट वितरित किये गए । सेवा भारती एवं अन्य सहयोगी के माध्यम से ये पैकेट तैयार किये गए है। जिनमे आटा, तेल, दाल, खड़ा मसाला, शक्कर, चायपत्ती, साबुन आदि की किट बनाई गई है।
इस संकट व आपदा के समय में सेवा भारती एवं स्वयंसेवक ने राहत व सेवा कार्य में लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंद लोंगो की मदद में निरंतर अपनी सेवा देने का संकल्प लिया है और तन मन धन से सेवा में जुटा रहेगा ।

लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वाले गिरफ़्तार

गुना । कोरोना वायरस के मद्देनजर गुना शहर सहित संपूर्ण जिले में लॉक डाउन किया गया है । जिसके पालन हेतु गुना पुलिस द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपने अपने घरों में रहने का आग्रह किया जा रहा है। इसके उपरांत भी शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठार मोहल्ला में कुछ लोग एकत्रित होकर शोरगुल करते हुए झगड़े की स्थिति निर्मित कर रहे थे, ऐसी स्थिति में वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस फोर्स द्वारा एकत्रित सभी लोगों को थाना कोतवाली लाया गया, जहां पर 1-रितेश पुत्र मानसिंह यादव उम्र 35 साल, 2-गौरव पुत्र पुरुषोत्तम चौरसिया उम्र 23 साल, 3-गोलू पुत्र दिनेश चौरसिया उम्र 25 साल, 4-आबिद खान पुत्र रईस खान उम्र 22 साल सभी निवासी बूढ़े बालाजी गुना एवं 5-जितेंद्र पुत्र गंगाराम प्रजापति उम्र 26 साल निवासी तलैया मोहल्ला गुना के द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंघन कर झगड़े का माहौल बनाने के लिए इनके विरुद्ध धारा 151 जाफौ के तहत कार्रवाई की गई।
यहां उल्लेखनीय है कि गुना पुलिस द्वारा अभी तक जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले 18 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है एवं यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी । पुलिस ने सभी से यह अपील की है कि लाॅक डाउन का पालन करें और अपने अपने घरों में ही रहे तथा अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले।

लाॅक डाउन के समय शराब बेच रही महिला को किया गिरफ्तार

गुना । कैंट थाना पुलिस द्वारा एक महिला जो देसी शराब का अवैध रूप से विक्रय कर रही थी, पकड़े जाने की खबर है । उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान समूचे प्रदेश में शराब बिक्री पर पाबंदी लगी हुई है । ऐसी स्थिति में थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ी मंगवार में एक महिला के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना प्राप्त होने पर कैंट थाना पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई कर कुड़ी मंगवार से महिला मुन्नीबाई सहरिया पत्नी बालकिशन सहरिया को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 क्वार्टर देसी शराब के बरामद किए गए एवं उक्त महिला के विरुद्ध थाना कैंट में धारा 34(1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

      

रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु चलेगी पार्सल एक्सप्रेस

भोपाल । कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डॉउन घोषित किया गया है। इस दौरान यात्री गाड़ियाँ पूर्णतः बन्द हैं, लेकिन खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु माल गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रुप से जारी है। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की सलाह से अन्य छोटी रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने हेतु चिन्हित रुट पर पार्सल यातायात को चालू करने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि आमजन को खान पान एवं अन्य आवश्यक फुटकर वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इसी तारतम्य में भोपाल मण्डल के भोपाल-ग्वालियर-भोपाल, भोपाल-खंडवा-भोपाल, इटारसी-बीना-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी) के मध्य पार्सल स्पेशल गाड़ियाँ चलाई जायेंगी। इन गाड़ियों में किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी।
1– गाड़ी संख्या 00143/00144 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल पार्सल स्पेशल – 06 – 06 ट्रिप (समय-सारणी संलग्न)
भोपाल से- दिनाँक 01.04.2020 से 13.04.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को। प्रस्थान- 07.00 बजे।
ग्वालियर से- दिनाँक 02.04.2020 से 14.04.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को। प्रस्थान- 09.00 बजे।
पार्सल स्पेशल ट्रेन
2– गाड़ी संख्या 00146/00145 भोपाल-खंडवा-भोपाल पार्सल स्पेशल। 06 – 06 ट्रिप (समय-सारणी संलग्न)
भोपाल से- दिनाँक 01.04.2020 से 13.04.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को। प्रस्थान- 09.00 बजे।
खंडवा से – दिनाँक 02.04.2020 से 14.04.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को। प्रस्थान- 09.00 बजे।
3– गाड़ी संख्या 00175/00176 इटारसी-बीना-इटारसी पार्सल स्पेशल ( वाया जबलपुर-कटनी होकर)- 06- 06 ट्रिप (समय-सारणी संलग्न)
इटारसी से – दिनांक 01.04.2020 से 13.04.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को। प्रस्थान- 07.00 बजे।
बीना से – दिनांक 02.04.2020 से 14.04.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को। प्रस्थान- 07.00 बजे। उक्त जानकारी जनसम्पर्क विभाग,भोपाल मण्डल द्वारा दी गई है ।

           

हर वार्ड में कैम्प लगाकर नपा भोजन वितरण कराये

गुना । गुना नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस के लोकडाउन अवधि में जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर एवं ऐसे मजदूर जो विभिन्‍न जिलों एवं राज्‍यों से गुजरे हैं उनके लिए नगर पालिक गुना के माध्‍यम से सूखे एवं पक्‍के भोजन का वितरण किया जा रहा है। बताया गया कि इस कार्य में गुना नगर के सभी समाजसेवी, विभिन्‍न प्रकार के क्‍लब, संगठन, एसोसिएशन एवं समाज के द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
अब तक विभिन्‍न समाजसेविओं द्वारा 1746 सूखा भोजन राशन सामग्री के थैले (जिसमें प्रत्येक में आटा 5 किलोग्राम, चावल 2 किलोग्राम, शक्‍कर 1 किलोग्राम, चाय 100 ग्राम, नमक 1 किलोग्राम, खाने का तेल 1 लीटर, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन) एवं 11826 पक्‍के भोजन के पैकेट वितरण किये जाने हेतु प्राप्त हुये हैं। जिनमें से आज सोमवार को शाम 5 बजे तक 1427 सूखे राशन के एवं 11526 पक्‍के भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।
आज नगर पालिका द्वारा सामग्री प्रदान करने वाले दान दाता व्यक्ति/संस्था की सूची भी जारी की है । जो विवादग्रस्त हो गई ।इसमें कुछ ऐसे सामाजिक संगठन के नाम छूट गये जिन्होने पक्के भोजन के पेकेट नपा को मानस भवन जाकर सोंपे । सूची में उनका नाम नहीं था । जबकि अल्प मात्रा में पक्के भोजन के पेकेट देने बाले सूची में स्थान पा गए ।
प्रश्न यह उत्पन्न हो रहा है कि विषम परिस्थिति में एक और जहां व्यवस्था जुटाने के लिए ही समय नहीं है वहां सूची जारी करने के लिए समय कहां से उपलब्ध हो रहा है, यह अव्यवस्था को उत्पन्न करता है ।
प्रशासन को चाहिए कि नगर पालिका क्षेत्र में राशन सामग्री अथवा पके भोजन सामग्री का वितरण नपा के प्रत्येक बाढ़ स्तर पर कैंप लगाकर करवाया जाना चाहिए । फोन लगाकर भोजन की मांग करना उस वर्ग के लिए संभव नहीं है जिसके लिए यह व्यवस्था प्रशासन जुटा रहा है । फोन की सुविधा तो दानदाताओं के लिए उचित है यहां से नगरपालिका अमला खाद्य सामग्री एकत्र कर सकता है ।
जिला प्रशासन शासन की मंशा अनुसार अभावग्रस्त लोगों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है । यदि उसके द्वारा नपा के प्रत्येक वार्ड में जिम्मेदारी सौंपी जा कर यह कार्य किया जाए तो संभवत आशातीत सफलता मिलेगी ।

ड्यूटी पर तैनात वनकर्मियों के साथ मारपीट , मामला दर्ज

गुना । कोरोनावायरस के चलते लागू लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले अब कानून अपने हाथों में लेने लगे हैं । कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत रात्रि लगभग 8 :30 बजे करीब ग्राम पीलीघटा ड्यूटी पर मौजूद तीन वन रक्षकों के साथ ऐसे लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । इन वनकर्मियों का दोष इतना था कि जिले की सीमा पर इनके द्वारा लोगों को घर पर ही बने रहने और घर से बाहर ना निकलने की हिदायतें दी जा रही थी । हालांकि वन कर्मियों पर ग्रामीणों से झड़प की खबर मिलने के बाद वहां भारी पुलिस बल पहुंच गया । उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने वन मंडल से भारी संख्या में वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीली घटा चेकिंग के दौरान वन कर्मियों ने कुछ ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने रोका तो इसी दौरान ग्रामीणों ने आवेश में आकर अपने साथियों को मौके पर बुलाया, मौके पर लगभग 25 ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ड्यूटी पर तैनात वन कर्मियों पर धावा बोल दिया । जिसमें वनकर्मियों को चोटें आई है ।
घटना में घायल वन कर्मियों में दुर्गेंद्र जाट, दुर्गेश शर्मा एवं नंदकिशोर अग्रवाल शामिल हैं । जिन्हें ग्रामीणों द्वारा लाठियों से हमला मारपीट कर चेकिंग प्वाइंट से खदेड़ दिया गया ।
जैसे ही सूचना वायरलेस पर पहुंची, तत्काल मौके के लिए भारी पुलिस बल भेजा गया । उक्त घटना पर फरियादी नंदकिशोर पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल ,वनपाल वन परिक्षेत्र गुना ने अपराध क्रमांक 299 /2020 धारा 353, 186 ,332 ,147, 148 ,149 तहत आरोपी -हरजीत सरदार, बॉर्बी सरदार, सुनील आदिवासी, मलकू कुमार, चिंटू सरदार, कलम सरदार निवासी पीली घटा पगारा पर मामला दर्ज कराया है । नंदकिशोर अग्रवाल की आरोपी गणों द्वारा गुना अशोकनगर बॉर्डर पीली घटा चेकिंग पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान एक राय होकर बॉर्डर पर आने जाने को लेकर टोका-टोकी करने पर मारपीट की गई ।
जहाँ एक ओर शासन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जगह जगह चेकिंग पंईट लगा रहा है । वही ऐसी घटनाएं सामने आने से सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है ।

आपके अपने गुना शहर में पशुओं का निशुल्क इलाज

कोरोना वायरस के भयंकर संक्रमण के चलते शहर में विकट परिस्थितियों से बचने के लिए लोक डाउन किया गया है , जिसके तहत धारा 144 लागू है ! वही शहर में घर पर जाकर पशुओ का निशुल्क ईलाज करने की मुहिम भी चलायी गयी है , जिसमे बेजुबानो के दर्द को भी कम किया जा सके हालाँकि कोरोना वायरस पशुओ के द्वारा नहीं फेल रहा है परन्तु आपका पशु अगर बीमार है और किन्ही कारणोवस आप हॉस्पिटल नहीं लेकर जा सकते है ,तो आप इस मो . 9981694592 पर कॉल करे और निशुल्क चिकित्सीय सेवाएं प्राप्त करे !.
पशु चिकित्सक – नीलेश शर्मा 9981694592

होम डिलीवरी ऐप से अब तक जुड़े 59 दुकानदार, कई लोगों ने ऐप का इस्तेमाल कर मंगाया जरूरत का सामान

गुना । वर्तमान में लॉक डाउन के द्वारा आवश्यक सेवाओं के मद्देनजर गुना प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें अभी तक 59 दुकानदारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है यह ऐप आम जनता की सुलभता हेतु बनाया गया है ताकि आम जनता को घर से बाहर ना निकल ना पड़े और घर पर ही सामान उपलब्ध हो सके ।  यह ऐप कंप्यूटर, टेवलेट, लेपटॉप एवं मोबाइल में आसानी से खोला जा सकता है इस ऐप के माध्यम से आप किराना, दवाई, दूध, दही, फल एवं सब्जी घर बैठे मंगवा सकते हैं । जिसमें डिलीवरी बॉय द्वारा आपके घर सामान पहुंचाने की व्यवस्था की गई है । इस ऐप में अभी तक 26 किराना व्यापारी, 8 मेडिकल स्टोर, 6 सब्जी वाले ,एवं 19 दूध विक्रेता जुड़ चुके हैं । प्रशासन द्वारा इस ऐप में शहर एवं तहसील स्तर के सभी दुकानदारों से जुड़ने की भी अपील की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को आसान रूप से सामान पहुंचाने की व्यवस्था हो सके । सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में आमजन के लिए यह ऐप कारगर सिद्ध हो रही है ऐप की मदद से लोग घर बैठे सामान उपलब्ध करा रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अत्याधिक दुकानदार इस ऐप के माध्यम से अपनी दुकानों के रजिस्ट्रेशन करा ले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके । 

आंखों-देखी : भूख से बिलखते देखा तो घर जाकर खाना बनवा कर बांटा

गुना । लॉक डाउन के चलते गरीब परिवारों की स्थिति बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है । प्रशासन हो या जन सहयोग बेसहारा को भोजन बांटने के दावे यहां झूठे साबित हो रहे हैं ।
कुछ गरीव वेसहरा परिवारों की भोजन व्यवस्था का जिम्मा उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य उठारहे है । वह प्रतिदिन अलग अलग गरीब बस्तियों में अपनी डियुटी राउन्ड के दौरान जाकर दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लोगों के परिवारों को अपनी सार्मथ्य अनुसार भोजन उपलब्ध करा रहे हैं । वह ऐसे क्षेत्र में जाते है जहां अब तक कोई न पंहुचा ।
इसी के चलते जब वह आज शहर का राउंड ले रहे थे तो कुछ परिवारों को उन्होंने भूख से बिलखते देखा । जो उनसे सहन नहीं हुआ ।
वह अपने घर जाकर उन परिवारों के लिए खाना बनवा, लेकरआए और आरक्षक कुलदीप वर्मा की मदद लेकर अपने हाथों से क्रमबद्ध रूप से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए उन परिवारों को खिलाया । यहां भी यह सुनने में आया कि अब तक किसी ने भोजन की सुध नहीं ली थी ।
वैसे भी शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भी मजदूरों की भोजन व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से समर्पित होकर उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहा है ।
इस दौरान यह भी देखने में आया है कि लाकडाउन लागू हुये चार दिवस बीत गये परन्तु वास्तविक गरीब परिवारों को भोजन की उपलब्धता सही माने में सुनिश्चित नहीं हो पा रही है ।
प्रशासन द्वारा लिस्टें भी बनाई गई हैं परंतु वह किस हिसाब से बनाई गई हैं क्या वास्तविक रूप में उन गरीबों को छोड़ दिया गया है जो भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं जुटाने में अक्षम है, जिसके वह वास्तविक हकदार हैं ।

14 अप्रैल तक बंद रहेंगें सिनेमाघर

गुना ।  राज्य शासन द्वारा सिनेमाघरों को 14 अप्रैल 2020 तक बंद रखने के आदेश दिये गये हैं। पहले 14 से 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद रखने के आदेश दिये गये थे।