

गुना । कैंट पुलिस ने हत्या के मामले में सक्रियता दिखाते हुए महज 48 घंटों के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया । उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी को कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरसिया कॉलोनी मैं रहने वाले बबलू यादव की हत्या उसी के बड़े भाई पप्पू उर्फ यशपाल यादव ने गोली मारकर कर दी थी । जिसके बाद वह फरार हो गया था पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पारिवारिक लड़ाई झगड़े को लेकर यशपाल यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने भाई पर फायर कर दिया जिससे उसके भाई बबलू यादव की मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पप्पू और यशपाल यादव फरार हो गया था जिसे मुखबिर की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने पगारा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की बंदूक भी जप्त की है । आरोपी पप्पू उर्फ यशपाल यादव मध्यांचल ग्रामीण बैंक हॉट रोड पर गार्ड की नौकरी करता था ।