कैंट पुलिस ने किया 48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार , पारिवारिक झगड़े को लेकर की थी भाई ने भाई की हत्या

गुना ।  कैंट पुलिस ने हत्या के मामले में सक्रियता दिखाते हुए महज 48 घंटों के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया । उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी को कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरसिया कॉलोनी मैं रहने वाले बबलू यादव की हत्या उसी के बड़े भाई पप्पू उर्फ यशपाल यादव ने गोली मारकर कर दी थी ।  जिसके बाद वह फरार हो गया था पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पारिवारिक लड़ाई झगड़े को लेकर यशपाल यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने भाई पर फायर कर दिया जिससे उसके भाई बबलू यादव की मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पप्पू और यशपाल यादव फरार हो गया था जिसे मुखबिर की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने पगारा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया साथ ही आरोपी से  घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की बंदूक भी जप्त की है । आरोपी पप्पू उर्फ यशपाल यादव मध्यांचल ग्रामीण बैंक हॉट रोड पर गार्ड की नौकरी करता था ।

ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

गुना । ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज अपनी आराध्या देवी माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस वसंत पंचमी पर वसंतोत्सव मनायेगा एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करेगा।ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि माँ सरस्वती जी का प्राकट्य दिवस सम्पूर्ण देश में मनाया जाता है। माँ सरस्वती के द्वारा ही ब्रह्मभट्ट समाज की उत्पत्ति हुई है इसलिए यह दिन हम सब के लिए विशेष है। ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज में अनेक ऐसी प्रतिभा का जन्म हुआ है जो अनादि काल से लेकर अव तक शिक्षा,साहित्य सृजन,ज्योतिष, संगीत,अध्यात्म एवं अन्य क्षैत्रों अपनी अद्भुत प्रतिभा के माध्यम से अपनी उपस्थिति अंकित कराते रहे है। ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज की ओर से स्थानीय चित्रगुप्त धर्मशाला जाट मोहल्ला में प्रातः 10:बजे से सरस्वती पूजन एवं वसंतोत्सव का आयोजन किया जायेगा।जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा। समाज की बाल प्रतिभाऐं अपने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेगी।

किसान संघ ने पुरानी गल्ला मंडी में किया धरना प्रदर्शन एक मोदी तो दूसरा कमलनाथ सरकार के नाम सम्बोधित जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन

गुना। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में मंगलवार को किसानों ने पुरानी गल्ला मंडी में प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। जिनमें एक मोदी सरकार तो दूसरा कमलनाथ सरकार के नाम दिया गया। जिसमें किसानों की तमाम समस्याओं के मुद्दों को उठाया गया। जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने देशहित एवं किसानों की तमाम मांगों को शामिल किया है। जिनमें केन्द्र और प्रदेश सरकार के समक्ष अलग-अलग मांगों को दोहराया गया। केन्द्र सरकार से किसानों ने 10 सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए कहा कि उनकी उपज का लागत मूल्य जोडक़र लाभकारी मूल्य दिया जाए, किसानों की उपज को खरीदने की गारंटी सरकार की हो, उपज समर्थन मूल्य से नीचे न खरीदी जाए और यदि ऐसा नही किया जा रहा तो उन्हें भवांतर की तरह पैसा दिया जाए। वन्य प्राणियों से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर बीमा में शामिल किया जाए आदि शामिल हैं। वहीं प्रदेश सरकार से मांग की है कि वचन पत्र के अनुसार प्रत्येक किसान का 2 लाख रूपये कर्ज माफ किया जाए, सोयाबीन का भावांतर, गेहंू और चने का बोनस जारी रखा जाए। नारायणपुरा शक्कर कारखाने पर पिछला करोड़ों रूपया किसानों को तुरंत दिलवाया जाए। खरीब फसल का बीमा एवं मुआवजा राशि कम से कम एक हजार रूपये दिया जाए। साथ ही जिन किसानों के सरकार के कहे अनुसार कर्जमाफी के फार्म भरे गए हैं उनका भी बीमा मुआवजा दिया जाए आदि अन्य 15 सूत्रीय मांगें शामिल हैं।

7 वर्षीय बालक को तालाब में डूबोकर मारने वाला गिरफ्तार कलोरा तालाब के बांध पर दिया घटना को अंजाम

गुना। ग्राम अमरोद चक निवासी 7 वर्षीय बालक राजकुमार सहरिया की हत्या का खुलासा हो गया है। बालक राजकुमार की हत्या का आरोपी छोटया उर्फ छोटू सहरिया पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि राजकुमार पुत्र रामबाबू सहरिया उम्र 7 साल की 21 जनवरी को छोटया उर्फ छोटे पुत्र मांगीलाल सहरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम कलोरा थाना फतेेहगढ़़ ने हत्या कर दी थी। जो दोनों घर से एक साथ जंगल के लिये निकले थे। इसके बाद राजकुमार वापस नहीं लौटा तो राजकुमार केे परिजनों द्वारा उसकी आसपास तलाश की तो 22जनवरी को ग्राम कलोरा के तालाब के किनारे उसकी लाश मिली जिसे लेकर उसके परिजन थाना बमौरी पहुंचे, जहां बमौरी थाना प्रभारी द्वारा घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया एवं पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशानुसार मृतक का पीएम कराकर घटना स्थल फत ेहगढ़ थाना क्षेत्र होने से जीरो पर मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम जांच हेतु 24 जनवरी को थाना फतेेहगढ़ भेजी। फतेेहगढ़ एसआई रामबाबू शर्मा व उनकी टीम द्वारा संदेही आरोपी छोटया उर्फ छोटू सहरिया को हिरसात में लेकर उससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 5-6 दिन पहले वह और राजकुमार उसके घर पर खाना खा रहे थे, इसी समय मैने राजकुमार से बोला कि चलो जंगल चलते हैं और खाना खाने के बाद हम दोंनों जंगल के लिये निकले, राजकुमार गुटखा खाता था तो उसने बोला कि मुझे गुटखा खाना है तो मैने कहा कि रास्ते में दिलवा दूंगा उसके बाद मैं उसे लेकर जंगल में पहुंचा जहां मैंने गलत काम करने का बोला था, तो राजकुमार रोने लगा तो मैंने उसको बोला कि घर पर नहीं बताना तो भी वह नहीं माना और बोला कि तेरे घर पर भी बताऊंगा। तो मैंने राजकुमार का काम तमाम करने का मन बना लिया और मैंने राजकुमार से कहा कि मैं तुझे गुटखा खिलाऊंगा पहले तालाब में नहाने चलते है ं और मैं राजकुमार केा मनाकर ले जाने लगा कि रास्ते में हमे हमारे गांव की असर्फी बाई मिली जिसने हमसे पूछा कि तुम कहां जा रहे हो तो मैंने बोला कि राजकुमार का पापा आ रहा है इसलिये में इसे घर छोडऩे जा रहा हूं। इसके बाद ं राजकुमार को लेकर कलोरा वाले तालाब पर पहुंचा जहां पर पहले हमने कपड़े उतारकर बांध के नीचेे पानी में नहाया और इसी समय मैंने राजकुमार से बोला कि चलो बांध के ऊपर चढक़र देखते हैं और हम बांध के ऊपर चडक़र गए जहां पर मैंने राजकुमार को मारने के लिए उसकी पीठ पर लात मारी और वह नीछे पत्थरों पर जाकर गिरा लेकिन वह मरा नहीं तो मैंने नीछे उतरकर उसका मुंह पानी मे ंडुबा दिया जिससे थोड़ी ही देर में राजकुमार मर गया। कोई उसे पहचाने न इसके लिए मैंने उसके कपड़े तालाब के पास झाडिय़ों में छिपा दिए और उसे एक चादर से ढंककर मैंं वहां से भाग गया।

ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार बस ने बाईक चालक को कुचला

गुना। सिटी कोतवाली थानांतर्गत ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार बस ने एक बाईक चालक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएफएल में कार्यरत घनश्याम पिता शिवपाल सिंह राठौर निवासी गंगापुर सिटी राजस्थान मंगलवार की शाम अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 08 एमएस 3097 से गुना से एनएफएल की ओर जा रहा था। तभी सामने से तेज गति में आ रहे एक निजी बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटर सायकिल चालक को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवर ब्रिज पर चल रहे मरम्मत के कार्य के कारण यह दुर्घटना की स्थिति बनी। यहां एक साईड मरम्मत का काम चालू होने के कारण एक ओर से वाहन आ जा रहे हैं। जबकि दुर्घटना की स्थिति ब्रिज पर बार-बार बन रही थी, क्योंकि यहां लम्बे समय से यहां कार्य चल रहा है।

पारिवारिक विवाद के चलते एक की मौत भाई ने भाई को गोली मारकर की हत्या

गुना । कैंट थानांतर्गत मंगलवार को गुलाबगंज स्थित चौरसिया कॉलोनी में एक व्यक्ति की उसके ही भाई ने गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनी खैज मामला सामने आया है। बताया गया है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद चल रहा था। क्षेत्र में गोली चलने की घटना आम होते ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल की गई। पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी बैंक में गार्ड है। जिसने अपनी 12 बोर की बंदूक से अपने ही भाई की हत्या कर दी। जिसमें चौरसिया कॉलोनी निवासी बल्लू यादव (35) को उसके ही भाई पप्पू यादव उर्फ यशपाल ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही सीएससी संजय चतुर्वेदी, कैंट टीआई मदनमोहन मालवीय एवं एफएसएल यूनिट ने मौका मुआयना कर शव को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना दोपहर 3:20 के करीब की बताई गई है। आरोपी ने जिस बंदूक से मृतक को गोली मारी है वह बंदूक आरोपी के नाम है। आरोपी भाई मध्यभारत बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।

लाठी से मारपीट करने वाले आरोपीगणों को 6 माह की
सजा

गुना। जिला गुना के न्‍यायालय ने आरोपी रामसिंह और कदम सिंह को मवेशी
चराने को लेकर लाठी से मारपीट करने पर 6-6 माह की सजा सुनाई और
अर्थदण्‍ड से भी दण्डित किया। मीडिया सेल प्रभारी श्री निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक
21/08/2017 को शाम लगभग 4:30 बजे ग्राम करीली में फरियादी नीबू व उसके पिता खेत
पर काम कर रहे थे। फरियादी का लड़का लखन मेड पर बैल चरा रहा था। तभी उसके गांव के
रामसिंह व कदम सहरिया आये और लखन को बैल चराने से मना करने लगे तब उसने कहा
कि वह अपने खेत में मवेशी चरा रहा है तुम गाली क्‍यों दे रहे हो इतने में रामसिंह ने उसके
पिता कोमलसिंह को एक लाठी मारी बायीं हाथ की अंगुली के पास लगी जो चोट होकर सूजन
है और उसे कदम ने लाठी मारी जो बायीं हाथ की अंगुली में लगी और रामसिंह ने उसे एक-दो
लाठी मारी जो पीठ में लगी चोट होकर सूजन हैं। मौके पर उसके लड़के ने बीच-बचाव किया।
आहत ने उक्‍त घटना की रिपोर्ट थाना सिरसी में की जिस पर से प्रकरण को थाना के
अपराध क्रमांक 57/17 अंतर्गंत धारा 325 323 504 34 भादवि पर पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिया गया। संपूर्ण विवेचना पश्‍चात् अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष
प्रस्‍तुत किया गया। प्रकरण में एडीपीओ श्रीमति डॉली गुप्‍ता ने पैरवी कर गवाह
विधिक दलीलों से आरोपी पर अपराध साबित किया। जिस पर से माननीय
न्‍यायालय श्री सुनील कुमार खरे जेएमएफसी गुना के न्‍यायालय ने आरोपी रामसिंह
पुत्र जीवनलाल सेहरिया उम्र 45 वर्ष एवं कदमसिंह पुत्र रामसिंह सेहरिया उम्र 22 वर्ष
निवासीगण ग्राम करौली थाना सिरसी जिला गुना को धारा 325/34 भादवि में 6-6
माह का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व के साथ-साथ बताये मौलिक कर्तव्य

गुना ।   जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना राजेश कुमार कोष्टा के आदेश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना ए.के.मिश्र ने उपस्थित बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बताते हुये बताया कि म.प्र. में ‘‘जागरूक बालिका-समर्थ मध्यप्रदेश’’ थीम पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आशय है कि बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे तथा अपनी उन्नति हेतु प्रयास करें। तभी प्रदेश में महिलाओं की सहभागिता के आधार पर समर्थ प्रदेश की परिकल्पना सार्थक होगी। इस अवसर पर श्री मिश्र ने संविधान के भाग 4 क (अनुच्छेद 51 ए) में उपबंधित मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बालिकाओं को लक्ष्य निर्धारित कर तनावरहित वातावरण में परीक्षा की तैयारी किये जाने हेतु भी कहा । कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा ने निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले कार्यो, विधिक सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती कृष्णा दुबे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर छात्रावास की छात्राऐं उपस्थित रहीं।

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अन्य कार्यों से सम्बद्ध नहीं होंगे

गुना । प्रदेश में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब एकीकृत बाल विकास योजना के कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में संबंद्ध नहीं किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं। वर्तमान में प्रदेश में 80 हजार 160 आँगनवाड़ी केन्द्र तथा 1270 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इन केन्द्रों के माध्यम से शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक पोषण आहार देकर सुपोषित करने एवं शाला पूर्व शिक्षा प्रदाय करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। इसके अतिरिक्त गर्भवती और धात्री माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ प्रदाय की जाती हैं, जिसकी निरन्तरता एवं अतिकम वजन वाले बच्चों की विशेष देखभाल की जाती है।अभी तक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को गैर आईसीडीएस कार्यों में भी संबद्ध किया जाता रहा है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा अन्य कार्य नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है। ऐसा होने से आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाएँ लम्बे समय तक प्रभावित हो रही थीं। साथ ही, बच्चों के पोषण स्तर में सुधार भी बाधित होता है। इसे पुन: ठीक करने में काफी समय एवं अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता होती थी, जो उन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं था। इसलिये कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अन्य कार्यों से मुक्त किया गया है।

बोर्ड पेटर्न पर होगी कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा

गुना ।  राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में बच्चों का डिटेंशन भी किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा के पहले बच्चों की प्री वार्षिक परीक्षा लेने के संबंध में सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्री वार्षिक परीक्षा माह फरवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में शाला स्तर पर ही आयोजित की जाएगी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं के लिए प्री वार्षिक परीक्षा समस्त विषयों की आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा तैयार कराए जाएंगे तथा शेष अन्य अल्पभाषा, संगीत विषय के अतिरिक्त अंग्रेजी माध्यम एवं मराठी माध्यम के प्रश्न पत्र शाला स्तर से ब्लूप्रिंट अनुसार तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।