ट्रेन की चपेट में आए युवक ने गवाएं अपने दोनों पैर

गुना ।  सोमवार रात्रि अपनी बहन के घर से लौट कर आ रहे युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से अपने दोनों पैरों से हाथ धोना पड़ा मिली जानकारी के अनुसार युवक राठी एग्रो पर वेल्डिंग का काम करता था पटरी के उस पार रह रही बहन के घर से मिलकर वह अपने घर वापस आ रहा था रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आए युवक के दोनों पैर कट गए । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक का नाम डालचंद ओझा निवासी गुलाबगंज के रूप में सामने आया है ।

म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षाएं 12 जनवरी को

जिले में 12 परीक्षा केन्द्री बने कंट्रोल रूम परीक्षा के दिन रहेगा स्थापित 5 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

गुना। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 का आयोजन 12 जनवरी  को किया जा रहा है। जिले में जिला मुख्यालय के 12 केन्द्रों पर दो पालियों में प्रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक की अवधि में परीक्षाएं संपन्न होगी। इसमें कुल 5530 उम्मीदवार स िमलित होंगे। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पीजी कॉलेज गुना में 1000 परीक्षार्थी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयस्तंभ चौराहा में 450, एमएलबी स्कूल में 400, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 जयस्तंभ चौराहा में 380, मार्डन चिल्ड्रन हायर सेकण्डरी स्कूल सोनी कालोनी में 500, केन्द्रीय विद्यालय नानाखेडी में 400, प्रेसिडेन्सी हायर सेकण्डरी स्कूल दुबे कालोनी में 400, शारदा विद्या निकेतन हायर सेकण्डरी स्कू्ल लाल परेड के पास कैंट में 400, एसएल मेमोरियल स्कूल भगत सिंह कालोनी में 300, आकांक्षा पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल खेजरा रोड कैंटमें 400, क्राईस्ट सीनियर सेकण्डरी स्कूल चौधरन कालोनी में 400 तथा गांधी वोकेशनल कॉलेज में 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कलेक्ट्रेट गुना में परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 07542-254137 स्थापित किया गया है।

नागरिकता कानून को लेकर भ्रम फैला रहा है विपक्ष- सिकरवार

गुना। भारतीय जनता पार्टी की नागरिकता संशोधन बिल पर जन जागरण के लिए जिला बैठक हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर भ्रामक जानकारियां देकर छात्रों को आगे कर आंदोलन चलाया जा रहा है। जबकि इस कानून में ऐसी कोई भी बात नहीं है जिससे देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति का कोई भी नुकसान हो। उन्होंने कहा कि  सही में यह कानून नागरिकता 1955 का संशोधन बिल है। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश में धर्म के आधार पर प्रताडि़त  शरणार्थी के रूप में यहां पर जीवन यापन कर रहे लोगों को नागरिकता देने का भरोसा है। किसी की भी नागरिकता लेने का इसमें कोई भी शब्द नहीं हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सिकरवार ने जिले में नागरिका संशोधन बिल को लेकर मंडलों में होने वाली संगोष्ठियों के संबंध में लोगों को जिम्मेदारी सौंपी। विधायक गोपीलाल जाटव ने कहा कि नागरिकता बिल जैसे संवैधानिक उपाय होने के कारण विरोधी दलों व  कांग्रेस के द्वारा छात्रों व नागरिकों को भ्रमित कर आगजनी कराई गई है। सीएए लोकसभा से पास होकर राज्यसभा में भी पास होकर 12 नवंबर को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से कानून बन गया है।  सीएए देश का कानून है जिसे कोई भी प्रदेश सरकार मानने से इनकार नहीं कर सकती है। इस मौके पर पूर्व विधायक ममता मीना ने कहा कि पाकिस्तान बंगला देश और अफगानिस्तान में हिंदुओं आजादी के बाद से हिंदुओं की संख्या लगातार घट रहीं है। वहां पर हिंदु अल्प संख्यकों को प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल में किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा रही है बल्कि  पाकिस्तान अफगानिस्तान और बंगला देश से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है,लेकिन देश में विपक्ष इसका दुष्प्रचार कर रहा है। पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा  विपक्ष के द्वारा देश में भ्रम फैलाया जा रहा है। हमें आने वाले समय में जन जागरण कर जन जन के बीच नागरिकता संशोधन बिल की सही जानकारी जनता तक पहंचाना है।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यद्वय ओएन शर्मा और हरिसिंह यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।   बैठक का संचालन महेंद्र सिंह किरार ने किया। आभार गिर्राज  भार्गव ने माना। जिले भर में होंगी संगोष्ठीनागरिकता संशोधन बिल को लेकर भाजपा जनजागरण अभियान चलाएगी।इसके लिए जिले भर में छोटी छोटी संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को नागरिकता कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस  बैठक में नागरिकता कानून की संगोष्ठियों के लिए जिले के 17 मंडलों में प्रभारियों की घोषणा की गई।

हाईस्कूल-हायर सेकण्डरी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से

गुना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की वर्ष 2020 की हाईस्कूल सर्टिफिकेट कक्षा 10वीं परीक्षा 03 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक कक्षा 12वीं परीक्षा 02 मार्च से प्रांरभ हो रही हैं। हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें जहाँ वे पढ़ते है, उसी विद्यालय में 12 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित की जाएंगी। हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 7 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित की जाएगी। स्वाध्यायी परीक्षार्थी की प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष से परस्पर स पर्क स्थापित करना होगा। हाईस्कूल नियमित एवं स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) एवं डी.पी.एस.ई. तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों.की परीक्षाएं इस वर्ष एक ही पारी में प्रात: 9 बजे से 12 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं इस वर्ष दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे के मध्य आयोजित होंगी। हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा कार्यक्रम भी मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए हैं।

वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को

गुना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएबिल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चौक बाउन्स प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण,विद्युत प्रकरण के साथ-साथ विद्युत-जलकर, बैंक वसूली, बीएसएनएल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर किया जायेगा।

खाद की मारामारी के बीच कलेक्ट्रेट रोड पर लगा जाम

गुना। सोमवार को नई कलेक्ट्रेट रोड पर खाद की मारामारी के बीच दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। इस बीच किसान खाद लेने के लिए परेशान होते रहे तो वहीं दूसरी ओर सड़क से निकलने वाले आम लोगों जाम का सामना करना पड़ा। पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों के वाहनों और सड़क से निकलने वाले वाहनों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। इसके बावजूद भी यहां सड़क पर बार-बार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। महीनों से किसान खाद की मारामारी से जूझ रहे हैं, इसके बावजूद भी लंबी-लंबी कतारे सोसायटी कार्यालय पर दिनभर लगी रहीं। इधर कड़कड़ाती ठंड में हजारों की सं या में किसान सुबह से ही लाईनों में लग रहे हैं। ऐसे में किसानों को सोसायटी से दो से लेकर पांच कट्टे कड़ी मशक्कत के बाद मिल पाए, फिर भी उन्हें ले जाने में जाम का सामना करना पड़ा।  

अन्नदाताओं को खाद का संकट

दरअसल प्रशासन के तमाम दावों और वायदों के बीच कृषि विभाग के सारे प्रयास बार-बार विफल हो रहे हैं। इसके चलते जिलेभर में खाद का संकट बना हुआ है। इस दौरान अन्नदाताओं ने सोमवार को अल तड़के लाईनों में लग कर खाद के कट्टे लिए। दिसंबर की शुरूआत होते ही किसानों को अन्य सालों की तरह इस बार भी खाद के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। माह के पहले सप्ताह तक खाद की कमी के चलते जिलेभर में किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ा। खाद वितरण व्यवस्था में प्रशासनिक अमले और पुलिस महकमे की मदद लेनी पड़ी। इस बारे में किसान गोविंद कुशवाह, रामसिंह धाकड़, नयागांव के अशोक ने बताया कि खाद के लिए अभी भी लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। तब कहीं जाकर दो-पांच कट्टे खाद के नसीब हो पा रहे हैं। 

10 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ करने वाले की जमानत निरस्त

गुना। नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की न्यायालय ने जमानत निरस्त कर दी। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय न्यायधीश पोस्ट जिला गुना थाना धरनावदा के अपराध क्रमांक 410/ 19 में 10 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर आरोपी माखन लोधा पुत्र किशन लोधा निवासी ग्राम मोडकी द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर  जिला अभियोजन अधिकारी रविकांत दुबे ने आरोपी के जमानत आवेदन का विरोध कर तर्क प्रस्तुत किए। जिनसे सहमत होकर  न्यायालय द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त किया गया।

साल की अंतिम बेला में गुना और आरोन से पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु जाएंगे बजरंगगढ़

गुना । श्रेष्ठिश्री पाड़ाशाह द्वारा निर्मित लगभग 900 वर्ष से अधिक प्राचीन गुना जिले के जैन तीर्थ बजरंगगढ़ में मुनिश्री सुधासागर महाराज की प्रेरणा से नूतन वर्ष पर 2 दिवसीय वार्षिक पुण्योदय महोत्सव आयोजित होगा। इस मौके पर 31 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु ‘चलो करें हम तीर्थवंदना शोभायात्रा के रूप में गाजे-बाजे एवं झंडे-बैनर के साथ गुना से बजरंगगढ़ की ओर पदयात्रा करेंगे। बजरंगगढ़ कमेटी अध्यक्ष इंजी. एसके जैन, महामंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि 31 दिसंबर को रात्रि में 8 बजे से भगवान शांतिनाथ के दरबार में संगीत सम्राट बाल ब्रह्मचारी विनोद भैयाजी की संगीतमय महाआरती कार्यक्रम होगा। साथ ही श्री भक्तामर जी का पाठ होगा। इस दौरान वर्ष 2019 के समापन एवं नववर्ष के स्वागत में रात्रि 12 बजे 48 दीपों से मूलनायक भगवान शान्तिनाथजी, कुन्थुनाथजी एवं अरनाथजी की महाआरती की जाएगी।महामस्तकाभिषेक के साथ होगा नूतन वर्ष का स्वागतनूतन 2020 का स्वागत भगवान का महामस्तकाभिषेक से होगा। इस मौके पर 1 जनवरी को प्रात:काल बजरंगगढ़ तीर्थ के 16 फुट उत्तंग, मूलनायक भगवान का 1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात 11 बजे से श्रीजी का विमानोत्सव के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। वापिसी में दोपहर लगभग 2 बजे, श्रीजी का अभिषेक, प्रवचन, फूलमाल आदि मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर संध्यापूर्व समाज का वात्सल्य भोज होगा। संध्या आरती उपरान्त कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।गांव-गांव बांटेंगे भोजन-मिठाईइस मौके पर आरोन से भी पदयात्रा बजरंगगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। इस वर्ष की पदयात्रा को एक दिग्विजय यात्रा का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। पदयात्रा 31 दिसम्बर को आरोन में देवदर्शन, अभिषेक, पूजन उपरांत प्रात: 9 बजे होगी। इस मौके पर आरोन से बजरंगगढ़ के 28 किमी के मार्ग में पडऩे वाले विभिन्न गांव के निर्धन व्यक्तियों को नए वस्त्र तथा भोजन/मिठाई के पैकेट भी वितरित किए जाएंगे। 

महिला की बेइज्जती करने वाले की जमानत निरस्त

गुना। आरोपी द्वारा महिला की बेइज्जती करने वाले की न्यायालय जिला गुना ने की जमानत निरस्त कर दी। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय पोक्सो जिला गुना थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 822/2019 में फरियादी महिला की सरेआम बेइज्जती करने वाले आरोपी वाहिद उर्फ पर्रा कुरैशी पुत्र तोएब कुरैशी निवासी मिसरोद खुर्द ने जमानत आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी रविकांत दुबे ने आरोपी के जमानत आवेदन का विरोध कर तर्क प्रस्तुत किए। जिनसे सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त किया गया।    

तीन चोरों से सात मोटर सायकिलें बरामद, चैकिंग के दौरान धरनावदा पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश

गुना। जिले की धरनावदा पुलिस द्वारा तीन शातिर मोटर सायकिल चोरों को गिरफ्तार कर 7 चोरी की मोटर सायकिलें बरामद की हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झागर पुलिस चौकी बल ग्राम बेरखेड़ी में वाहनों की चैकिंग कर रहा था। यहां पुलिस के हत्थे भीमा ओझा एवं चैन सिंह धाकड़ निवासी मुरादपुर चोरी की मोटर सायकिल सहित पकड़ा। पुलिस ने आरोपीद्वय की निशानदेही पर 6 चोरी की मोटर सायकिलें बरामद की। इसी तरह धरनावदा पुलिस ने ही रूठियाई रेलवे स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे सीताराम भील निवासी मेहबूब थाना राघौगढ़ को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने गत दिवस रूठियाई से चुराई गई मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 08 एल3053 बरामद की। आरोपियों की गिरफ्तारी मेंं धरनावदा टीआई नीरज बिरथरे, झागर चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, रामवल्लभ शर्मा, अशोक दुबे, सीताराम धुर्वे, दीपक त्रिपाठी, अमित तिवारी, रघुकुल मिश्रा, रामनिवास शर्मा, रामजीत गुर्जर, विवेक कुशवाह, सुखलाल धर्मेन्द्र रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।