

गुना । सोमवार रात्रि अपनी बहन के घर से लौट कर आ रहे युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से अपने दोनों पैरों से हाथ धोना पड़ा मिली जानकारी के अनुसार युवक राठी एग्रो पर वेल्डिंग का काम करता था पटरी के उस पार रह रही बहन के घर से मिलकर वह अपने घर वापस आ रहा था रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आए युवक के दोनों पैर कट गए । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक का नाम डालचंद ओझा निवासी गुलाबगंज के रूप में सामने आया है ।