दिलदहला देने वाले विस्फोट ने पूरे शहर में फैला दी सनसनी, युबक के सिर के उड़े परखच्चे

गुना । मौसम विभाग के पास कैंट इलाके में सुबह घर में हुए विस्फोट से एक वकील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि मृतक के सिर के परखच्चे उड़ गए । 27 वर्षीय अमित शर्मा जिला न्यायालय में वकालत करते थे। विस्फोट किस चीज़ में हुआ इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है। लेकिन पुलिस के मुताबिक ये विस्फोट पटाख़े में हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल सहित एसपी मौके पर पहुंचे। जायजा लेने के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस उन बिंदुओं की पड़ताल करने में जुटी है, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ । गुना में हुए इस विस्फोट ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। ज़िला अदालत के वकील अमित शर्मा के घर में ज़ोरदार सुबह धमाका हुआ।आवाज़ सुनकर आसपास के लोग उनके घर की तरफ भागे।घर के अंदर का हाल दिल दहला देने वाला था । इस धमाके में अमित शर्मा मारे गए थे और उनके सिर के परखच्चे उड़ गए थे। खून बिखरा पड़ा था और सिर के टुकड़े बिखरे पड़े थे। घर के अंदर अचानक हुए धमाके में अमित शर्मा की मौत की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक और FSL की टीम भी पहुंच गई. हादसे के दौरान अमित घर में अकेले थे. उनकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी और सिर का आधा हिस्सा उड़ चुका था। सिर के परखच्चे उड़ने के बाद घर की दीवार पर जगह जगह मांस के टुकड़े चिपके मिले । FSL की टीम ने मौका ए वारदात से जरूरी सबूत इकठ्ठा कर लिए हैं। मौत कैसे हुई किन हालातों में हुई फिलहाल इसकी विवेचना जारी है । विस्फोट के पीछे क्या कारण रहे इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस के अनुसार पटाखा जलाने के दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें अमित शर्मा की जान चली गई ।

मेहनती लोगों का मध्यप्रदेश नई उड़ान क्यों नहीं भर सकता : कमल नाथ

ब्लॉग :-
मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस – एक नवम्बर

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ। हम सबके लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। मैं उन सभी बंधुओं को भी हार्दिक बधाई देता हूँ जो विदेशों में बस गए हैं और अपने प्रदेश की खूबसूरत वादियों और सुनहरे पलों को याद करते हैं। मैं उन सबको भी नमन करता हूँ, जिन्होंने मध्यप्रदेश के निर्माण में अपूर्व योगदान दिया है और उत्साहपूर्वक राज्य के नवनिर्माण में जुटे हुए हैं। मध्यप्रदेश एक लंबा सफर तय कर चुका है। यह एक शानदार राज्य है। सिर्फ इसलिए नहीं कि यहाँ शांतिपूर्ण सांस्कृतिक विविधता है, मोहक जैव-विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य है या लुभावने स्मारक है। यह अपने शांतिप्रिय और मेहनती लोगों के कारण अद्वितीय है। सर्वधर्म समभाव मध्यप्रदेश की पहचान है। निस्संदेह, मध्य प्रदेश का सौंदर्य सबको सम्मोहित कर देता है। नर्मदा नदी का निर्मल प्रवाह, स्वतंत्र विचरण करते टाइगर, कान्हा नेशनल पार्क की अद्भुत सुंदरता, पत्थरों पर अंकित कविता खजुराहो, अद्भुत महेश्वरी और चंदेरी साड़ी, सांस्कृतिक विविधता और भी बहुत है यहाँ छह दशकों की यात्रा के बाद हम बेहतर भविष्य के लिए नई रणनीतियाँ तैयार कर रहे हैं। मैं समझता हूँ कि हमने भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय बातों में अपना कीमती समय और ऊर्जा खर्च की। मध्यप्रदेश आगे क्यों नहीं बढ़ सकता जब यहाँ के लोग मेहनती है ? हम हर क्षेत्र में उत्कृष्ट बन सकते हैं। हमारे विश्वविद्यालय उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। हमारा पर्यटन तेजी से पनप सकता है । औद्योगिक विकास में हम नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। हमारे उत्साही और प्रतिभाशाली युवा चमत्कार कर सकते हैं। हमारे किसान अपने कौशल से कमाल कर सकते हैं। हमें उनके लिए नए रास्ते बनाने होंगे। लोग अपने आत्म-विश्वास ,अपनी ऊर्जा, प्रतिभा और ज्ञान से आश्चर्यजनक परिवर्तन ला सकते हैं। मध्य प्रदेश को एक शांतिपूर्ण राज्य बनाने का श्रेय यहाँ नागरिकों को जाता है। मध्य प्रदेश को एक उत्कृष्ट कार्य-योजना चाहिए। मौजूदा बुनियादी ढाँचे का उपयोग करते हुए मानव और प्राकृतिक संसाधनों के उत्कृष्ट प्रबंधन की जरुरत है। प्रदेश की सबसे बड़ी पूंजी यहाँ की युवा प्रतिभाएँ हैं। उन्हें अवसरों की आवश्यकता है। यह हमारा कर्त्तव्य है कि हम उनके लिए अवसर पैदा करें। मध्य प्रदेश को आगे ले जाने में हर नागरिक की समान जिम्मेदारी है। हमने लोक विवेक का आदर किया है। अपनी नीतियों और निर्णयों में लोगों की अपेक्षाओं का ध्यान रखा है। आज मध्य प्रदेश नए क्षितिज में उड़ान भरने को तैयार है। हमारी अर्थ-व्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत हमारा कृषि क्षेत्र है। अब हमें खेती में उद्यमिता को बढ़ावा देना होगा ताकि हमारे किसान आत्म-निर्भर बनें। अब आर्थिक गतिविधि से युवा जनशक्ति को जोड़ने और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करना पहली प्राथमिकता है। औद्योगिक विकास का उद्देश्य नौकरी के अवसर बढ़ाना है । मेरा विचार है कि वर्तमान का बेहतर प्रबंधन और भविष्य की उत्कृष्ट प्लानिंग जरुरी है। प्रदेश के लोग निपुण, प्रतिभाशाली और ज्ञान से परिपूर्ण हैं। प्रत्येक नीति में उनकी आकांक्षाओं को स्थान मिलना चाहिए। नागरिकों को बेहतर सेवाएँ देने के लिए हम वचनबद्ध है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सहारा लेने का समय आ गया है। मुझे लोगों की शक्ति पर भरोसा है। मैं युवा पीढ़ी की प्रतिभा में विश्वास करता हूँ। हमें अपने उद्यमियों पर भरोसा है। मैं सशक्त हो रही महिलाओं की प्रतिभा की प्रशंसा करता हूँ। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह लोगों की सरकार है । जवाबदेह शासन के साथ लोगों के सहयोग से हम मध्य प्रदेश को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएंगे। मध्यप्रदेश अब नई उड़ान भरेगा। यह हमारा संकल्प है।

रंगा-रंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोहपपूर्वक मनाया जायेगा मध्‍यप्रदेश का स्‍थापना दिवस

गुना । प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह जिला मुख्‍यालय पर म.प्र. स्‍थापना दिवस एक नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्‍य समारोह में शामिल होंगे। स्‍थापना दिवस समारोह स्‍थानीय शासकीय महाविद्यालय खेल प्रशाल गुना में प्रात: 10:30 बजे मुख्‍य अतिथि मंत्री श्री सिंह के आगमन से प्रारंभ होगा। जारी प‍ल-प्रतिपल के कार्यक्रम अनुसार प्रात: 10:30 बजे ध्‍वजारोहण एवं राष्‍ट्रगान, प्रात: 10:35 बजे मुख्‍यमंत्री के सदेश का वाचन, प्रात: 10:50 बजे प्रदेश के विकास हेतु संकल्‍प, प्रात: 10:55 बजे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम तथा प्रात: 11:15 बजे कार्यक्रम का समापन होगा ।

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की

गुना । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिला कमेटी फतेहगढ़ द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए । आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है।इस मौके पर पूरे देश भर में इंदिरा गांधी को याद किया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस महिला कमेटी में कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक गण देवेश त्यागी, लोकेंद्र शर्मा, हरि सिंह चंदेल, बृज मोहन नागर, श्याम बाबू शर्मा, लक्ष्मी नारायण सोनी, राजेंद्र शर्मा, बृजमोहन बैरवा, श्रीमती सुनीता धाकड़ ,मीना सेन, परमानंद मीणा ,चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव, शिक्षक मौजूद रहे ! फतेहगढ़ ब्लॉक कांग्रेस महिला कमेटी की ओर से यह रहे उपस्थित भूरी बाई कलावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिला कमेटी, लक्ष्मी बाई ,बबली सहरिया ,सीमा धाकड़, राममूर्ति बैरागी ,फूलवती बाई कलावत, उर्मिला कलावत, कन्या बाई अहिरवार ,रामदयाल सहरिया, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वह सरदार वल्लभभाई पटेल के संकल्प को कांग्रेसियों ने अपनाने और इसी एकता अखंडता को बरकरार रखने की शपथ कांग्रेसजनों द्वारा की गई । 

”रन फॉर यूनिटी” का हुआ आयोजन

गुना । ”राष्‍ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आयोजित ”रन फॉर यूनिटी” को कलेक्‍टर भास्‍कर लाक्षाकार ने हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना कि‍या। ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन कलेक्‍टोरेट परिसर से स्‍थानीय लाल परेड ग्राउण्‍ड त‍क किया गया। ”रन फॉर यूनिटी” में छात्र-छात्राओं, शहर के नागरिकों, एनसीसी के केडे्टस, खिलाडियों एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारियों ने सहभागिता की तथा लाल परेड ग्राउण्‍ड तक दौडे भी।

नाबालिग लड़के ने किया महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

ग्वालियर। थाटीपुर थाना के सुरेश नगर में एक नाबालिग लड़के ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है। आरोपी किशोर ने घर में घुसकर महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश की। महिला की चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने नाबालिग को पकड़ा,तब कहीं जाकर उसने महिला को छोड़ा। पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ जुबेनाइल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने “मध्यप्रदेश स्टीम कान्फ्रेंस” का किया शुभारंभ

स्कूल शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव सहित देश-विदेश के विशेषज्ञों की रही सहभागिता

भोपाल । मुख्यमंत्री कमल नाथ 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मिंटो हॉल में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति ‘‘स्टीम’’ (सांइस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग, आर्टस एवं मैथ्स) पर आधारित ‘मध्यप्रदेश स्टीम कान्फ्रेंस’ का शुभांरभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती विशेष अतिथि रहे कान्फ्रेंस में देश-विदेश के लगभग 500 विषय-विशेषज्ञ और शिक्षाविदों की सहभागिता रही जिससमे गुना जिले से राधेश्याम शर्मा खडगपुर विकास खंड बमोरी तथा प्रशांत श्रीवास्तव बजरंगगढ़ विकास खंड गुना को सहभागिता करने का अवसर मिला।इस आयोजन में मध्यप्रदेश के चुनिंदा शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों को ही सहभागिता का अवसर दिया गया था।

अमेरिका से प्रारंभ हुई स्टीम शिक्षा पद्धति को विश्व के प्रमुख देशों रशिया, फिनलैंण्ड, ब्रिटेन एवं साउथ कोरिया द्वारा अपनाया गया है। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता के लिये किये जा रहे प्रयासों के तहत मध्यप्रदेश स्टीम कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश संभवतः देश का प्रथम राज्य है जो इस कान्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। स्टीम शिक्षा पद्धति का उद्देश्य बच्चों को छोटी कक्षा से ही विज्ञान और तकनीक के साथ कला और गणित से जोड़ना है, ताकि बच्चों की कल्पना शक्ति के साथ ही विषयगत दक्षताओं का भी विकास हो सके। वे हाईटेक नॉलेज प्राप्त कर सकें और उनमें करके सीखने की प्रवृति का विकास हो सके। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बैंगलुरु की ‘‘लाइफ’’ संस्था के सहयोग से 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित की जा रही इस दो दिनी कान्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के रुप में, स्टीम एजुकेशन की संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ई.ओ.) सुश्री जार्जट येकमेन, डी ऐंज़ा कॉलेज केलिफोर्निया यू.एस.ए. की बाल विकास एवं शिक्षा विषय की प्रोफेसर सुश्री जयंती तांबे रॉय, स्टोरी ट्राइंगल फाउन्डेशन की संस्थापक सुश्री अर्पणा अत्रैय, शिव नाडर फाउंडेशन के बाल शिक्षा विभाग की प्रमुख सुश्री सुमिता मलिक, शंकर महादेवन अकादमी में पाठ्यक्रम विकास कार्य से जुडे़ संगीतकार श्री कार्तिक रमन और स्टीम रिसर्च लैब की विभागाध्यक्ष सुश्री शहीन शाहीबोले विभिन्न सत्रों में वक्तव्य के साथ प्रस्तुतिकरण किया । कान्फ्रेंस में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय वक्ताओं, विषय-विशेषज्ञों, नीति-निर्धारकों, शासकीय स्कूलों और संस्थानों के प्रमुखों सहित सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और म.प्र. बोर्ड के स्कूलों के प्रमुख स्कूल शिक्षा सचिव रश्मि अरुण शमी सहायक सचिव अलका श्री वास्तव सहायक संचालक वी एस कुशवाह धीरेंद्र चतुर्वेदी राज्यशिक्षा केंद्र संचालक आई रिन सिंथिया जोइन डारेक्टर शितांशु शुक्ला प्रोग्राम नियत्रक डा. अशोक पारीक सहित स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केंद्र के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित हुए। मध्यप्रदेश भारत का यह पहला प्रदेश है जो इस तरह का कानक्लेव का आयोजन कर रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सुधार की दिशा में हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये हैं।

10 नबम्बर को आयोजित होगा ब्राम्हण समाज के युबक युवतियों का परिचय सम्मेलन

गुना । सम्पूर्ण सनातन ब्राम्हण महासभा के तत्वावधान में 10 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय युबक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमे मध्यप्रदेश ही नही बल्कि अन्य राज्यों से भी लगभग प्रदेश सहित कई प्रदेशों के युवक युवती हिस्सा लेंगे । यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर पंडित गोविंद व्यास के मार्गदर्शन में आयोजित किया जायेगा । प्रदेश कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ब्राम्हण महासभा का यह 29 वॉ युबक युवती परिचय सम्मेलन है जो कि भोपाल में 10 नबम्बर को पीयूपील्स मॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें गुना जिले से भी युबक युवती भाग लेंगे , कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये और पत्रिका में नाम प्रकाशन हेतु जो अभिभावक अपने पुत्र पुत्रियों के नाम सम्मलित करना चाहते है वह गुना जिला कार्यालय भार्गव कॉलोनी में संपर्क कर सकते हैं । पत्रिका में नाम प्रकाशन हेतु अभी तक प्रदेश भर से लगभग 2 हजार प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी हैं । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा रहेंगे । संस्था के प्रदेशाध्यक्ष ब्रजेश व्यास ने सभी ब्राम्हण बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है ।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सुझाव पोर्टल के माध्यम से दें

गुना । ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है। ऑनलाइन  ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस मध्यप्रदेश द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील भी की गई  है। राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय, महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

सरकारी पदों पर निजी और आउटसोर्स से कर्मचारी क्यों?

Edited by : Vivek sharma

Report : Rajesh Rathiya

गुना । क्या मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है या उक्त सरकार के आला अफसर अपने-अपने विभागों में पद रिक्त ना होने का हवाला देकर प्रदेश सरकार को गुमराह कर रहे हैं ? यह प्रश्न विचारणीय है ।
गुना जिला मुख्यालय पर कुछ ऐसे शासकीय विभाग हैं जहां वर्षों से पद रिक्त हैं और यहां अनाधिकृत व्यक्ति कार्य करने में जुटे हुए हैं । उदाहरण के लिए तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, नकल शाखाएं सहित कई अन्य विभाग देखने को मिलेंगे जहां पदस्थ अधिकारियों के कृपा पात्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
इन विभागों में पदस्थ यह अनाधिकृत व्यक्ति शासन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों तक अपनी पहुंच रखते हैं और इनके द्वारा ऐसा प्रदर्शित किया जाता है कि मानो वह राज सरकार के कर्मचारी हो !
कुछेक विभागों में तो यह पदस्थ अनाधिकृत कर्मचारी भ्रष्ट अफसरों के लिए लेन देन का माध्यम भी बने हुए हैं ।
यहां प्रश्न यह भी उठ रहा है कि जब शासन ने इन्हें सेवा पर रखा ही नहीं है तो प्रतिमाह इनको मानदेय या मजदूरी कौन देता है?
ऐसा नहीं कि कुछ विभागों में पदस्थ इन अनाधिकृत कर्मचारियों के संबंध में किसी सक्षम प्राधिकारी को जानकारी नहीं है परंतु उनकी चुप्पी भी प्रश्न चिन्ह अंकित कर रही है?

आउटसोर्सिंग को बढ़ावा क्यों…….?

स्वयं मध्य प्रदेश सरकार आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देकर शासकीय विभागों में कर्मचारी नियुक्त कर रही है । आउटसोर्सिंग कंपनियां इन कर्मचारियों को बहुत ही कम दर पर वेतन दे रहे हैं साथ ही इन कर्मचारियों का भविष्य अनिश्चित है । आउट सोर्स कंपनियां जब चाहे कर्मचारियों को हटा देती हैं । इनके यहां कार्य अनुभव का भी शासन की स्थाई नौकरियों में कोई लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलता है । मुनाफा तो आउट सोर्स कंपनियां उठाती हैं । शासन की बेरोजगारों के प्रति यह कैसी योजना है?