मेंटिनेंस कार्य के चलते विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

गुना । उपमहाप्रबंधक (एसटीएम) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 33/11 केव्‍ही उपकेन्‍द्र एवं 11 केव्‍ही लाईन के मेंटीनेंस के कार्य हेतु 11 केव्‍ही हड्डीमिल उपकेन्‍द्र से निकलने वाले मालपुर, भुल्‍लनपुरा एवं पम्‍प फीडर अंतर्गत मालपुर, विनायकखेडी, रसीद कालोनी, चौरसिया कालोनी, कृष्‍णपुरम, भुल्‍लनपुरा, सांईसिटी कालोनी, विंध्‍यांचल कालोनी, हड्डीमिल सहित आस-पास के क्षेत्रों में 01 अक्‍टूबर को विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।

नारी चौपाल एवं किशोरी बालिका स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

गुना ।  कलेक्टर जिला गुना भास्कर लाक्षाकार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना अंतर्गत नारी चौपाल एवं 18 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुना विकासखण्ड के ग्राम बजरंगगढ एवं बमोरी विकासखण्ड के ग्राम मुदोल में नारी चौपाल एवं किशोरी बालिका स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आर.बी.एस. के डॉक्टर नीलकमल शाक्‍य, डॉ. कपिल रघुवंशी एवं डॉ. कृष्णा रघुवंशी द्वारा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, उनकी ऊॅचाई नापी गई एवं हिमोग्‍लोबिन की जांच की गई। बालिकाओं को आयरन की गोलियां वितरण की गई एवं नारी चौपाल में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु आवश्‍यक समझाईश देते हुये बेटी बचाओ बेटी पढाओं का संदेश दिया गया तथा उक्त शिविरों में 260 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 01 बालिका को एन.आर.सी. में रेफर किया गया। उक्त शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पर्यवेक्षक श्रीमति छाया भारद्वाज एवं श्रीमति शारदा शर्मा तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिक उपस्थित रही।

पत्नी का गुस्सा बच्चों पर उतारते हुये पिता ने अपने ही 3 मासूम बच्चों पर कर दिया चाकू से हमला

रायपुर। राजधानी में बढ़ रहे अपराधों के बीच एक दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जहां 3 मासूम बच्चों पर चाकू से प्राणघातक हमला किया गया है, यह हमला किसी आदतन अपराधी, गुंडा, बदमाश ने नही बल्कि उन बच्चों को दुनिया में लाने वाले पिता ने ही किया है।​ बच्चों की हालत काफी नाजुक है, वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। यह अपराधिक घटना रायपुर के अमलीडीह इलाके की है। बताया जा रहा है कि आरोपी घनश्याम दास कोसरिया अपनी पत्नी के चरित्र शंका करता था, जिसे लेकर अक्सर दोनों पति पत्नी में विवाद घर में होता था। आज भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा कि आरोपी ने अपनी पत्नी का गुस्सा अपने तीन बच्चों पर उतार दिया। आरोपी पिता ने चाकू से अपने तीनों बच्चों पर एक के बाद एक हमला कर दिया। हमले में तीनों बच्चें लहू लुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस को की, वहीं लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है लेकिन स्थिति गंभीर है बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

तीन दिवसीय कला महोत्सव में बेले- अशोक का हुआ मंचन, शास्त्रीय संगीत से बच्चों ने मोहा मन

गुना । शहर में चल रहे तीन दिवसीय कला महोत्सव में वक्तृत्व कला शास्त्रीय संगीत नाटक ग़ज़ल के मंचन के साथ ही विशेष प्रस्तुतियां भी मुखोटा कला मंच के माध्यम से मानस भवन में की जा रही है इसी तारतम्य में बेले- अशोक का मंचन किया गया जिसका निर्देशन भोपाल की प्रख्यात रंगकर्मी वैशाली गुप्ता द्वारा किया गया, समाज में एक बेहतरीन संदेश देता हुआ यह मंचन लोगों द्वारा बहुत सराहा गया साथ ही इस कला महोत्सव में वक्तृत्व कला मैं भी व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी दीपक शर्मा द्वारा भी हिस्सेदारी की गई भगत सिंह के सपनों के भारत पर बहुत अच्छे तरीके से अपनी बात रखी ।इसके उपरांत शास्त्रीय संगीत के विविध रागों को प्रतियोगिता में सुना गया जिस उम्र के कलाकारों द्वारा यह प्रस्तुतियां की गई उनको देख दर्शक हैरान हो गए राग, स्वर, अलाप, तान इन सब से सराबोर भारतीय परंपरा की सबसे प्राचीन कला शास्त्रीय संगीत सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । शहर के बांसुरी वादक वाय.जी. गोस्वामी जी द्वारा बाँसुरी की शानदार प्रस्तुति दी गई,तबले पर उनका साथ मोगे जी एवम राजकुमार जी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष तरुण सूद एवं विष्णु ओझा ने बेले की निर्देशिका वैशाली गुप्ता जी एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किए भोपाल की संपूर्ण टीम का स्वागत रंगकर्मी अनिल दुबे, जितेंद्र शर्मा मनोज जैन, इंजीनियर बरसैया जी, गिरीश जाटव द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया कार्यक्रम का संचालन सुखबीर सिंह यादव एवं मधुर जैन एवं इंजीनियर राजेश शर्मा द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों पर लटकी( आउटसोर्स) ठेका कर्मी की तलवार

कांग्रेस का वचन पत्र की घोषणा भी महज जुमला साबित हुआ संविदा कर्मियों के लिए

गुना । स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने जताई आपत्ति गोविंद भारद्वाज जो कि स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय हैं उन्होंने बताया एनआरएचएम मैं 2011 में संविदा के पद पर वार्ड बॉय नियुक्त हुए थे गोविंद भारद्वाज का कहना है हमने भोपाल मैडम से बात की तो मैडम ने कहा यह आदेश दिल्ली से है जबकि यह आदेश दिल्ली का नहीं है और हमको ठेके में डाला जा रहा है साथ ही गोविंद का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा की थी समस्त विभागों से ठेका प्रथा बंद की जाएगी इसके बावजूद हमें ठेके मैं किया जा रहा है जिसमें वेतन भी काम है हम एक बार ग्वालियर हाईकोर्ट से भी के जीत चुके हैं जिसका पालन नहीं हुआ अब हम लोग कोर्ट कंटेम लगाएंगे यह हैं आवेदक 1-अमर सिंह
2-गोविंद नारायण भारद्वाज
3- मनुराज धुरियां
4-अशोक अहिरवार
5-मनोज कोरी
6- रवि शर्मा
7-नंदकिशोर कुशवाहा
8- सीमा बाई सेन
9- मीना सोनी
10-छगनलाल भिलाला
11- लल्ली राम शर्मा
स्वास्थ्य विभाग के नए फरमान आने के बाद संविदा कर्मियों की नींद उड़ी हुई है । स्वास्थ विभाग के नए आदेश अनुसार संविदा के तौर पर रखे गए समस्त कर्मियों को( आउट सोर्स) ठेका प्रथा के अनुसार कार्यरत रहेंगे जबकि इससे पहले संविदा कर्मी जिला कलेक्ट्रेट के निर्धारित दर पर अकुशल श्रमिक के रूप में प्रतिमाह मानदेय के हिसाब से पदस्थ थे ! यह संविदा कर्मी होंगे प्रभावित सपोर्ट स्टाफ( टीकाकरण सिविल विंग एसएनसीयू पीआईसीयू एनपीएचसीई मेडिकल कॉलेज एवं एम्स में संचालित एसएमटीयू) मैं कार्यरत ध्वनि सहायक सेवाएं( सपोर्ट सर्विसेस) के के कर्मचारी जैसे केयरटेकर कुक सफाई कर्मी वार्डबॉय वार्ड आया सफाई कर्मी हॉस्पिटल अटेंडेंट सेनेटरी अटेंडेंस हेल्पर ड्राइवर आदि को रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत अनुबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ! इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं वर्तमान में रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत कार्यरत सपोर्ट स्टाफ को उक्त प्रक्रिया अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी एवं आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से लगाए गए सपोर्ट स्टाफ को संचालित अर्ध कुशल श्रमिक की दरें देय होंगी

तीन दिन के भीतर पटवारियों से माफी माँगे शिक्षा मंत्री ,अन्यथा होगी अनिश्चित कालीन हड़ताल

गुना । उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के राजस्व संघ से जुडे अधिकारी और पटवारियों को रिशबतखोर की पदवीं दिए जाने पटवारियों ने मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ झंडा उठा लिया है। दरसल 28 सितम्बर को इंदौर की राउ तहसील के ग्राम रंगवासा में आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा सभी पटवारियों को सौ फीसदी रिशबत लेने के बयान से आरोपित किया गया जिस कारण पटवारी संघ के बैनर तले सोमवार को जिले भर के पटवारियों ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शहर से एक रैली निकाली। रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पटवारियों ने जीतू पटवारी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग उठाई। पटवारियों का कहना था कि जीतू पटवारी ने पटवारियों की ईमानदारी और उनकी निस्ठा पर मिथ्या आरोप लगाकर उन्हें अपमानित करने का काम किया है। वह सरकार के दायरे में रहकर काम कर रहे हैं। फिर मंत्री जीतू पटवारी जो खुद के नाम के बाद पटवारी शब्द जोडते हैं, उन्होंने किस आधार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं खेल मंत्री अपने दिये गये बयान पर तीन दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा अपने स्वाभीमान की रक्षा के लिए प्रदेश के सभी पटवारी 3 अक्टूबर को समस्त प्रभार सौपकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे ।

दुर्घटना को आमंत्रण देती बिना स्ट्रीट लाइट बिना रेलिंग की पुलिया

गुना । शहर के भारी आवादी वाले इलाके में रहने वाले लोग इलाके में स्तित पुलिया की समस्या को लेकर चिंतित हैं पुलिया पर सबसे ज्यादा लोगों का आवागमन बना रहता है वहीं पुलिया पर स्ट्रीट लाइट और रेलिंग न होने से भी लोगों को यहाँ से निकलने में डर बना रहता है । मामला पुरानी छावनी में कब्रिस्तान के पास बनी पुलिया का है । पुलिया के दोनों साइड रेलिंग नहीं है इस पुलिया पर से बहुत ज्यादा  आवागमन होता रहता है और काफी संख्या में वाहनों भी निकलते रहते है ।मोहल्ले में पुलिया के पास रहने वाले  दुर्गेश प्रजापति , नितेश प्रजापति, विजय खटीक , दिनेश खटीक और कैलाश पाल ने बातचीत करने पर बताया कि इस पुलिया के आगे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भी है पुलिया पर से स्कूल के बच्चे भी निकलते है और पुलिया के पीछे भी एक सरस्वती मंदिर स्कूल भी है  इस पुलिया से भी  स्कूल के बच्चे जाते है यहाँ कभी भी दुर्घटना हो सकती है वहीं वारिश के मौसम के चलते पुलिया के ऊपर जगह जगह  गड्ढे हो रहे है जिसमे बारिश का पानी भर जाता है । पुलिया पर स्ट्रीट लाइट नही है जिससे रात में बारिश के समय राहगीरों को काफी परेशानिया आती है और वहीं पुलिया के अंदर नगर पालिका  द्वारा कचरा फेका जाता है इस बजह से यहां गंदगी बनी रहती है और आस पास के मोहल्लाबसियो को गदगी के कारण बहुत परेशानी हो रही है गंदगी के कारण आसपास के इलाके में मच्छर मख्खी हो रहे हैं जिस वजह से यहां लोग विमारी का शिकार हो रहे है । पुलिया केआस पास रहने बाले मोहल्ले बासिया ने इस संबंध में शिकायत भी की  है लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया । 

2 अक्टूबर को देशी-विदेशी मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णंत: बंद

गुना । राज्‍य शासन द्वारा 02 अक्‍टूबर महात्‍मा गांधी दिवस को शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है। शासन निर्देशों के पालन में एवं मध्‍यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 के अंतर्गत प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला आबकारी अधिकारी द्वारा 02 अक्‍टूबर महात्‍मा गांधी दिवस के अवसर पर जिले की समस्‍त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों (सीएस-2 एवं एफएल-1) को बंद रखा जाना एवं जिले में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णंत: बंद रखे जाने के निर्देश जिला आबकारी द्वारा दिए गए हैं।

मुख्य मांगों के पूरे न होने पर धरना एवं रैली प्रदर्शन करने गुना से भोपाल रवाना हुये कोटवार

गुना । कोटवार बेलफेयर सोसायटी के आह्वान पर 1 अक्टूबर को भोपाल में कोटवारों द्वारा धरना एवं रैली प्रदर्शन किया जाने को लेकर आज गुना से करीब एक सैकड़ा कोटवार रवाना हुये । संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरवीर सिंह यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि 14 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पत्रकार भवन भोपाल में किया जाना था परंतु अत्यधिक वर्षा होने के कारण कई गांव एवं जिला मुख्यालयों की सड़कों के टूट जाने के कारण कोटवार साथी भोपाल आने में असमर्थ रहे कोटवारों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए कमेटी ने निर्णय लेते हुए धरना प्रदर्शन की तारीख में परिवर्तन कर 1 अक्टूबर कर दिया श्री यादव ने बताया कि भोपाल पहुंचकर वह वचन पत्र के अनुसार कोटवारों की नियमित करने एवं कोटवारों को भूमि पर मालिकाना हक दिए जाने को लेकर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से उनके गृह निवास पर मिलेंगे एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे ।

मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने बाले आरोपी को मिली फाँसी की सजा

इंदौर। नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के दोषी हनी अटवाल को जिला कोर्ट में फांसी की सजा सुनाई गई है। दुष्कर्म और हत्या का यह मामला द्वारकापुरी थाने का एक बहुचर्चित मामला है। जिसमें आरोपी ने 27 अक्टूबर 2018 को 4 साल की बच्ची को ट्यूशन से ले जाकर दुष्कर्म किया था उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि द्वारकापुरी क्षेत्र में लापता बच्ची की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार किया था। शहर के सुदामा नगर में रहने वाले सफाई कर्मचारी की साढ़े चार साल की बेटी को मुंहबोले मामा हनी अठवाल (22) ने अगवा किया और दुष्कर्म के बाद बेरहमी से मार डाला था। बच्ची के पिता की फटकार से गुस्साए दरिंदे ने 35 घंटे पहले ट्यूशन से बच्ची को अगवा किया था। आरोपी 2003 में भी सात साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर चुका है। तब वह नाबालिग (17 साल) था। उसे एक साल बाल संरक्षण गृह में रखा गया। बालिग हुआ तो 2016 तक जेल काटी।