100 ग्राम स्मैक के साथ एक और स्मगलर हुआ गिरफ्तार, नशा तस्करों के खिलाफ जारी है गुना पुलिस का कड़ा प्रहार

गुना । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा चलाए जा रहे नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत बीनागंज चाचौड़ा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जिसमें पुलिस ने 100 ग्राम स्मेक के साथ एक स्मगलर को पकड़ा है । जप्त की गई 100 ग्राम स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर टोड़ी रोड ओवर ब्रिज के पास एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी को पकड़ा गया है जिसकी तलाशी लेने के दौरान 100 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आरोपी ग्राम देलदा का रहने वाला है जिस ने पूछताछ में अपना नाम श्री राम मीणा पुत्र धन लाल मीणा उम्र 23 साल बताई है ।  साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीबन 8 लाख रुपये है । इस कार्यवाही में चाचौड़ा थाना प्रभारी राम शर्मा बीनागंज चौकी प्रभारी रासबिहारी शर्मा आरक्षक राजीव रघुवंशी, नवदीप शर्मा, नरेंद्र ओझा, वैदीश्वरण गुर्जर, विकास राजावत, संजय मीणा, पुष्पराज मीणा यशवंत सोधिया की भूमिका रही है ।

गाड़ी में लगे स्पीकर के नीचे छुपा कर ले जा रहे थे 25 लाख रुपये की स्मेक, फिर हुआ कुछ ऐसा…

गुना । यहां स्मैक तस्करों की चालाकी पुलिस के आगे नहीं चल सकी गाड़ी में लगे स्पीकर के नीचे छुपा कर ले जा रहे थे 25 लाख 40 हजार रुपये की स्मैक लेकिन पुलिस के चंगुल से बच ना पाए तस्कर माल समेत रंगे हाथों पकड़े हो गए । कुंभराज थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर को मुखबिर ने सूचना दी की एक सफेद रंग की टाटा सुमो कार राजस्थान से होते मृगबास के रास्ते कुंभराज आ रही है ।  जिसमें स्मैक बेचने वाला पूर्व तस्कर रवि मीणा बैठा हुआ है मुखबिर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वाहन के आने का इंतजार किया और उसे घेराबंदी कर कर रोक लिया गया इतने में कार में बैठा दूसरा व्यक्ति जो कार चला रहा था वह गेट खोल कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया इस पूरी प्रक्रिया के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें डैशबोर्ड पर लगे स्पीकर के नीचे से 254 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख 40 हजार रुपये कीमत है । कार में बैठे दोनों आरोपियों को भी मौके से धर दबोचा गया साथ ही टाटा सूमो कार को भी जप्त कर तथा उन पर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।  पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपने नाम ओम प्रकाश पुत्र फूल सिंह मीणा उम्र 35 साल निवासी ग्राम संका खुर्द एवं रवि पुत्र गुलाब सिंह मीणा उम्र 19 साल निवासी ग्राम रानी खेजरा का रहने बाले बताये है । इस पूरी कार्रवाई में कुंभराज थाना प्रभारी बलबीर सिंह गौर के साथ उप निरीक्षक रामबाबू शर्मा साइबर सेल के प्रभारी मसीह खान आरक्षक कुलदीप भदौरिया, धीरेंद्र राजावत ,सोहन अनारे, रोहित प्रजापति ,कपिल व्यास ,शिव कुमार, राज कुमार, सचिन तोमर, प्रदीप कुशवाह, प्रवेंद्र भदौरिया, सुखबीर यादव, उदयभान गुर्जर, जगदीश रावत एवं महिला आरक्षक कमलेश सविता की भूमिका रही है ।

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक होगी आज

गुना ।  जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 31 अगस्‍त को सायं 04:00 बजे कलेक्‍टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। अपर जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसंबंधितों को नियत दिनांक एवं समय पर आवश्‍यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

जिला दण्‍डाधिकारी आदतन अपराधी कल्‍ला को किया जिला बदर

गुना ।  कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा म.प्र. राज्‍य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी अनावेदक थाना कोतवाली गुना हाल बजरंगगढ जिला गुना के कल्‍ला उर्फ सुरेन्‍द्र सिंह पुत्र हजरत सिंह जाट को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया गया है। उन्‍होंने कल्‍ला को गुना जिला एवं आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ, शिवपुरी, विदिशा तथा अशोकनगर जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए बाहर चले जाने का आदेश पारित किया गया है। उन्‍होंने 24 घंटे के भीतर उक्‍त जिलों की सीमाओं को छोड देने का आदेश भी दिया है। आदतन अपराधी कल्‍ला उर्फ सुरेन्‍द्र सिंह के विरूद्ध विभिन्‍न अपराधों में 18 प्रकरण पंजीबद्ध पंजीबद्ध हैं।

ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

गुना। अंचलभर में ग्यारह दिवसीय श्री गणेशोत्सव भव्यता एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत श्रीगणेश चतुर्थी से लेकर डोल ग्यारस, अनंत चौदस तक श्रीगणेश जी की स्थापना के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने मुताबिक परम्परागत श्री गणेशोत्सव इस वर्ष 2 सितंबर से 12 सितंबर तक विशेष भव्यता के साथ मनाया जायेगा। त्यौहार के दौरान ग्यारह दिनों तक मंदिरों एवं कार्यक्रम स्थलों पर भारी भीड़ उमडऩे की संभावना को देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस से लगातार विद्युत सप्लाई, कड़ी सुरक्षा एवं सफाई-सफाई की व्यवस्था की मांग की गई है। देखा जा रहा है कि विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा जाने से त्यौहार के अवसर पर अवरोध उत्पन्न होता है। हिउस के तहत एक हुई बैठक में समिति प्रमुख कैलाश मंथन ने श्रद्धालुओं से ईको फ्रेंडली गणेशोत्सव मनाते हुए घरों में मिट्टी के गणेशजी स्थापित करने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि शास्त्र की दृष्टि से भी एवं विसर्जन और पर्यावरण की अनुकूलता के हिसाब से मिट्टी के गणेशजी ही सर्वश्रेष्ठ हैं। विभिन्न कैमिकलों से निर्मित मूर्तियां ना तो पवित्र होती हैं और ना ही पूजा योग्य हैं, वे केवल शोपीस होती हैं। इसलिए धर्म की मान्यता के अनुसार मिट्टी के गणेशजी मिट्टी में ही विसर्जित होना चाहिए। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डोल ग्यारस पर होगा विमानों का भव्य स्वागत
विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि डोल ग्यारस पर परम्परानुसार एक सैकड़ा से अधिक मंदिरों के फूलडोल विमानों का भव्य स्वागत शहर के प्रमुख मार्गों पर किया जायेगा। सभी मंदिरों के विमान एवं अखाड़े स्थानीय गल्ला मंडी में रामलीला मंच पर एकत्रित होने के पश्चात दोपहर 4 बजे के पश्चात हाट रोड, सदर बाजार होते हुए विसर्जन के लिये भुजरिया तालाब एवं अन्य पानी के स्त्रोतों पर पहुंचेंंगे। इस दौरान अंचल के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से भारी जनसमुदाय जिला मुख्यालय पहुंचता है। इस दौरान पीने का पानी, साफ-सफाई एवं रोशनी के व्यापक इंतजाम नगरपालिका एवं प्रशासन से करने का अनुरोध हिउस ने किया है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक डोल ग्यारस के अवसर पर समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों एवं धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं का सम्मान स्वागत भी किया जायेगा। अनंत चौदस पर श्रीगणेशोत्सव की भव्य पूर्ण आहूति संकीर्तन के साथ होगी।  

कलेक्‍टर की अपील नागरिक करें सहयोग

गुना ।  भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय नई दिल्‍ली के निर्देशानुसार संपूर्ण भारत में सातवीं आर्थिक गणना 2019 का कार्य माह सितंबर से माह दिसंबर के बीच संपन्‍न किया जाना है। गुना जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाईल एप्‍लीकेशन की मदद से घर-घर जाकर सर्वे के माध्‍यम से नागरिक सुविधा केन्‍द्रों के द्वारा नियुक्‍त किये गए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा एकत्रित एवं सत्‍यापित की जाएंगी। इस हेतु कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष जिला समन्‍वय समिति 7वीं आर्थिक गणना भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा नागरिकों से सही जानकारी प्रदाय करने का आग्रह किया गया है।
उन्‍होंने कहा है कि आर्थिक गणना के माध्‍यम से एकत्रित की गई जानकारी जिले में उद्यामों की वास्‍तविक आर्थिक स्थिति प्राप्‍त करने में मदद करेगी। एकत्रित की गई जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्‍तर के सुधारने के लिए नीति निर्माण में बहुत सहायक होगी। रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगी। नागरिकों द्वारा प्रदाय की गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में वे पूरी तरह आश्‍वस्‍त रहें।
उन्‍होंने गुना जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि 7वीं आर्थिक गणना 2019 के लिए नियुक्‍त किए गए प्रगणकों और सुपरवाईजरों को नागरिकगण सहयोग और समर्थन दें। सही जानकारी प्रदान करें, ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय-सीमा और गणवत्‍ता के साथ पूरा किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने किया 3 फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित

गुना ।  राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा विभिन्न अपराधों में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने इनाम घोषित किए गए हैं। इस आशय की जारी उद्घोषणा में उन्होंने नानाखेडी गुना के अक्‍खा उर्फ आकास पुत्र गोपाल कुशवाह, रिंकु पुत्र चन्‍द्रशेखर कुशवाह तथा अनिरूद्ध पुत्र रामदयाल चंदेल पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने जारी उद्घोषणा में कहा है कि जो कोई भी उक्त आरोपीगणों की सूचना देगा और बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्‍यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा, को अपराधी के नाम घोषित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

मिलावटखोरो मप्र छोड़ो नारे के साथ शुरू उपभोक्ता कांग्रेस के प्रांतीय अधिवेशन में लिए कई निर्णय

गुना।   भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के उज्जैन में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में कई निर्णय लिए गए। मिलावटखोरो मप्र छोड़ो नारे के साथ शुरू हुए अधिवेशन में गुना से कई लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस शर्मा थे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अवधेश शर्मा गुना ने की। विशेष अतिथि के रूप में रामलाल मालवीय विधायक घटिया, महेश परमार विधायक तराना, महेश सोनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष उज्जैन, कमल पटेल ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस मौजूद थे। एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आम उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थ और उनकी निर्धारित दरों की पहचान नहीं होती। ऐसे में उपभोक्ता कांग्रेस का दायित्व है कि वह अपमिश्रित खाद्य पदार्थों और अन्य खाद्य सामग्री की निर्धारित दरों पर नियंत्रण के लिए जागरूक रहे। इसके लिए उपभोक्ताओं के हित में सघन अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ माहौल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि  आम उपभोक्ता को विभिन्न अभियानों के जरिए जागरूक बनाया जाए। अधिवेशन के दौरान प्रदेश में जिला एवं मंडल स्तर पर कार्यकारिणी के गठन के साथ उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने के लिए रैलियां एवं कार्यशाला आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम में गुना से संगठन के कई पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इनमें रामजीवन भार्गव, नीरज भार्गव, मुकेश साहू, केवी यादव आदि खासतौर से शामिल हैं। 

तबेले में लगी आग, मोटरसाइकिल सहित हजारों रुपये का सामान जलकर हुआ राख

गुना । बूढ़े बालाजी क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर रोड पर आंगनबाड़ी के पीछे रहने वाले अमर सिंह पाल देवीलाल पाल के भैंसों के तबेले मे रात को अचानक आग लग जाने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा एक मोटरसाइकिल एवं साइकिल एवं हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया । आग कैसे लगी क्यों लगी आग लगने का क्या कारण रहा ये अभी तक पता नहीं चल सका । लेकिन जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो सब कुछ जला हुआ मिला । गनीमत तो ये रही की रात में अचानक आग लग जाने के बाद कोई जनहानि नहीं हुई । आग लगने के बाद अमर सिंह पाल ने आग लगने की घटना को लेकर कोतवाली में आवेदन दे दिया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है ।

चेयर रेस एवं हॉकी मैच का आयोजन कर मनाया हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस

गुना । राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में हॉकी संघ गुना द्वारा श्यामाप्रसाद खेल प्रशाल मैं चेयर रेस एवं हांकी का एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसमें गर्ल्स हॉस्टल की छात्राऐ एवं हॉकी संघ गुना के खिलाड़ियों हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी संघ गुना के अध्यक्ष इंजीनियर ओ एन शर्मा जी समाजसेवी एवं केरल से पधारे संघ प्रचारक एवं हाँकी के वरिष्ठ पूर्व खिलाड़ी कांटे राव कामले हॉकी संघ गुना के सह सचिव सुनील शर्मा भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ नीरज जैन नखराली एवं हाँकी संघ गुना के सेक्रेटरी धीरेंद्र चौबे खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें बच्चों को टी-शर्ट एवं हॉकी वितरण की गई हॉकी संघ गुना के मीडिया प्रभारी रणधीर चंदेल ने बताया कि बारिश को देखते हुए यह कार्यक्रम एक हॉल में आयोजित करना पड़ा हॉकी संघ गुना द्वारा सितंबर माह में हॉकी को बढ़ावा एवं युवाओं का हॉकी की ओर रुझान बढ़ाने के लिए हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।