




गुना । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा चलाए जा रहे नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत बीनागंज चाचौड़ा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जिसमें पुलिस ने 100 ग्राम स्मेक के साथ एक स्मगलर को पकड़ा है । जप्त की गई 100 ग्राम स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर टोड़ी रोड ओवर ब्रिज के पास एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी को पकड़ा गया है जिसकी तलाशी लेने के दौरान 100 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आरोपी ग्राम देलदा का रहने वाला है जिस ने पूछताछ में अपना नाम श्री राम मीणा पुत्र धन लाल मीणा उम्र 23 साल बताई है । साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीबन 8 लाख रुपये है । इस कार्यवाही में चाचौड़ा थाना प्रभारी राम शर्मा बीनागंज चौकी प्रभारी रासबिहारी शर्मा आरक्षक राजीव रघुवंशी, नवदीप शर्मा, नरेंद्र ओझा, वैदीश्वरण गुर्जर, विकास राजावत, संजय मीणा, पुष्पराज मीणा यशवंत सोधिया की भूमिका रही है ।