गुना 31 जुलाई । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा विभिन्न आरोपों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने इनाम घोषित किए गए हैं। इस आशय की जारी उद्घोषणा में उन्होंने बरखेड़ा के थाना राघौगढ़ के पुरषोत्तम पुत्र राधेश्याम ढीमर पर 3,000 रूपये, बरखेड़ा थाना मुरवास जिला विदिशा के छल्ली उर्फ अमरसिंह पुत्र प्रति अहिरवार, जूनापानी थाना राघौगढ़ के महेश पुत्र हटेसिंह भील एवं रामबक्स पुत्र मानसिंह भील तथा खिरीया थाना ईशागढ़ जिला अशोकनगर पर 5-5 हजार रूपये और कनेर चक थाना धरनावदा के ज्ञानया पुत्र चन्दरया पारदी को गिरफ्तार कराने पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। जारी उद्घोषणा में उन्होंने कहा है कि जो कोई भी उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा उसे अपराधी के नाम के सामने दर्शाये अनुसार पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा तथा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक गुना का मान्य होगा।
Month: July 2019
जिले में अब तक 407.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में हुई 11.0 मिलीमीटर औसत वर्षा
गुना 31 जुलाई । जिले में 01 जून से अब तक 407.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 38.6 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 504.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 31 जुलाई 2019 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 387.7 मिलीमीटर, बमौरी में 524.0, आरोन में 398.0, राघौगढ़ में 350.0, चांचौड़ा में 325.0 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भराज में 457.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में आज प्रातः 08ः00 बजे तक 11.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 0.2 मिमी., बमोरी में 0.0 मिमी., आरोन में 2.0 मिमी., राघौगढ़ में 15.0 मिमी., चांचौड़ा में 27.0 मिमी. एवं वर्षा मापी केन्द्र कुंभराज में 22.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।
मिलाबटखोरों की अब खैर नहीं, दूध, मावा, मिठाई और अन्य मिलावटी सामानों के संबंध में सूचना देने पर मिलेगा 5 हजार का अवार्ड
गुना 31 जुलाई । मिलाबट खोरों के काले धंदे पर शिकंजा कसने जिला प्रशासन की कार्यवाही जारी है । मिलावटियो और जनता की जान से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा इसी क्रम में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जिले के नागरिकों से कहा है कि जिले में नकली दूध, मावा, मिठाई और अन्य मिलावटी सामानों के संबंध में जो कोई भी ठोस और सप्रमाण जानकारी देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा और जानकारी सही होने पर कलेक्टर की ओर से 5,000 का अवार्ड भी दिया जाएगा।
झूठ सावित हुई बच्चा गुमने की रिपोर्ट ,कैमरे ने खोला राज
गुना । सिटी कोतवाली में राकेश सहरिया पुत्र हरिसिंह सहरिया निवासी ग्राम फतेहपुर थाना म्याना द्वारा दोपहर करीब 2 बजे रिपोर्ट करते हुुुए बताया कि हनुमान चौराहा पर प्रेम फोटोकॉफी के पास बनी प्याउ पर पानी पी रहा था इसी दौरान मेरे साथ से मेरे दो लड़के 10 साल एवं 4 साल अचानक गायब हो गये हैं। रिपोर्ट से कोतवाली प्रभारी द्वारा तत्काल दोंनों बच्चो के गुमने संबंधी सीसीटीव्ही फुटेज देखने हेतु सीसीटीव्ही कंट्रोल प्रभारी प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सेंगर को अवगत कराया गया, तो फुटेज में फरियादी राकेश सहरिया उस समय अपने दोंनों बच्चो के साथ हनुमान चौराहा पर मैजिक वाहन में बैठकर अपने गांव की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद जब फरियादी राकेश सहरिया को वापस से थाने वुलाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा झगड़ा अपनी पत्नि से हो जाने से मैंने अपने बच्चों के गुमने की झूठी रिपोर्ट लिखाई थी। इस प्रकार से गुना नगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा लगवाये कैमरो की मदद से ही एक झूठी घटना को सार्वजनिक किया जा सका है। अत: सभी जिला वासियो से हमारी ये अपील है कि वर्तमान में बच्चा चोरी को लेकर फैलाई जा रहीं अफवाहों पर ध्यान न दें क्योंकि लोगों के द्वारा इसी प्रकार की झूठी घटनाऐं बनाकर ही जनता मे झूठा भ्रम फैलाये जाने की कोशिश की जा रही है।
कोतवाली पुलिस ने शहर में हुई 7 चोरियों का किया पर्दाफाश, चोरी के माल सहित 2 शातिर चोरों को भी किया गिरफ्तार



गुना । शहर में लगातार हुई चोरियों का आज सिटी कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरी के माल सहित 2 शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ 4 लाख 38 हजार रुपये का सामान एवं 90 हजार रुपये नगदी बरामद किये । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस कि यह बड़ी सफलता है जो सराहनीय है इस कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा । यह सभी चोरियां डेढ़ से दो माह के बीच में हुई थीं, जिनका कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा द्वारा पर्दाफाश करते हुए सामान तथा नगदी रुपयों की भी बरामदगी की गई है । उन्होंने बताया कि स्मेक तस्करों के बाद अब उनका रुख स्मेक पीने वालों पर रहेगा, स्मेक पीने वालों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा हुआ बदमाश कोतवाली थाना में निगरानीशुदा था और स्मैक पीने का आदि था जिसके चलते यह शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था । शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा जगह-जगह मुखविर तैनात किए गए, मुखबिर द्वारा विश्वस्त सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संदेहियो की तलाश प्रारंभ की गई, जिसमें पुलिस टीम ने धारत पुत्र रामलाल लोधा 29 वर्ष एवं राजकुमार पुत्र रामलाल लोधा 22 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया को गिरफ्तार किया । जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने शहर में श्याम म्यूजिक सेंटर, लिपिक अग्रवाल पुरानी गल्ला मंडी , सत्यवीर बंजारा उदासी आश्रम, प्रदीप खंडेलवाल नई सड़क, गोलू शर्मा बूढ़े बालाजी, लल्लू कुशवाहा पुरानी छावनी एवं अन्य जगह भी चोरी करना स्वीकार किया । फिलहाल गिरफ्तार कि दोनों आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों में अभी पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार किए हुए दोनों आरोपियों से चांदी की चूड़ियां, साड़ियां, पायल, सोने की चेन, टॉप्स ,झुमकी, बैंधे, चांदी के सिक्के, मोबाइल सहित 90 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं । इस पूरी कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा के साथ सह उपनिरीक्षक योगेश शर्मा, साइबर सेल प्रभारी मसीह खान, प्रधान आरक्षक महेश शर्मा, आरक्षक कुलदीप भदोरिया, चंद्रसेन फालके, जितेंद्र मिश्रा, विजय ,अवधेश पांडे ,सैनिक राजेश लोधा एवं हीरालाल की भूमिका रही है जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।
सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश , रंगे हाथ पकड़े हुये 3 लड़कियां और 4 लड़के
सतना । पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है जिसमें एक फ्लैट से 3 लड़कियों समेत 4 लड़कों को बरामद किया गया। यह सभी देह व्यापार के धंधे में लिप्त थे। इस गोरखधंधे की सूचना को मुखबिर से सूचना मिली थी। भोला नामदेव नामक व्यक्ति द्वारा फ्लेट में देह व्यापार कराया जा रहा था। यही नहीं लड़कियों की सप्लाई भी बड़े पैमाने पर इसके द्वारा की जा रही थी। बताया जा रहा है कि कॉलगवा थाना अंतर्गत जीवन ज्योति कॉलोनी स्थित आर एस रिसोर्ट नामक बिल्डिंग में लंबे वक्त से देह व्यापार पनप रहा था। इस बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर के फ्लैट में लगातार अज्ञात लोगों का आना जाना लगा रहता था। जहां सोमवार शाम सतना पुलिस की महिला दस्ते ने फ्लैट में छापामार कार्यवाही की। जहां से रंगे हाथों तीन लड़की और 4 लड़कों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया। सतना पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है और इस देह व्यापार के गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
हाट रोड के ठेले लगाने वाले पुरानी कलेक्ट्रेट रोड पर होंगे शिफ्ट, बापू पार्क एवं पुराने आटीओ कार्यालय परिसर पर बनेंगे सशुल्क पार्किंग स्थल
गुना शहर में सुरक्षित एवं दुर्घटना रहित यातायात व्यवस्था के लिए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय
गुना 29 जुलाई । जिला मुख्यालय स्थित हाट रोड पर हाथ ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित मार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा। इसी प्रकार व्यवस्थित, सुरक्षित एवं दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था अंतर्गत बापू पार्क एवं पुरानी आरटीओ कार्यालय परिसर में पेड पार्किंग व्यवस्था दो दिवस में प्रारंभ होगी। इस हेतु आवश्यक निर्देश कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला परिवहन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने निर्देशित सड़क के किनारे और दुकान की सामग्री दुकान से बाहर रखकर व्यवसाय करने के कारण आवागमन प्रभावित होता है। अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। दुकानदार अपना सामान अपनी दुकान के अंदर ही रखकर व्यवसाय करें। ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार उन्होंने ऐसे बड़े व्यवसायियों जिन्होंने पार्किंग के लिए तलघर बनाए जाने की स्वीकृति ली है, किंतु वे तलघर का उपयोग व्यवसाय करने में कर रहे है, को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा नहीं मानने पर संबंधित के विरूद्ध आवष्यक कार्रवाई सुनिष्चित करने संबंधितों को निर्देषित किया। बैठक में आवारा पषुओं के कारण यातायात बाधित होने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने, स्कूल बसों की फिटनेस की चेकिंग करने तथा निर्धारित क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले आटो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
मिलाबट खोरों को नहीं बख्शा जायेगा, मिलाबट खोरी करना हत्या करने जैसा -कलेक्टर
समय सीमा बैठकर में ऐसे लोगों के विरूध्द एफआईआर दर्ज सहित कठोर कार्रवाई करने दिए निर्देश
गुना 29 जुलाई । अनुविभागीय दण्डाधिकारी की संज्ञान में जन, धन अथवा पशु हानि के प्रकरण आएं तो ऐसे मामलों में राहत शीघ्र पहुंचाने के लिए संवेदनशील रहें। यह निर्देश कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा आयोजित समय सीमा बैठक में दिए गए। बैठक में उन्होंने शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त रखने भी समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गत दिवस जिला मुख्यालय सहित अन्य संस्थानों में आकस्मिक छापे की कार्रवाई के दौरान दुग्ध में मिलावट के आए प्रकरणों के मद्देनजर गंभीर चिन्ता व्यक्त की तथा मिलावट करने वालों एवं ऐसे व्यावसायियों के विरूद्ध कठोर-से-कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न में मिलावटखोरी करना नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ करना और हत्या करने जैसा है। ऐसे लोगों के विरूद्ध धारा 188, धारा 151 अनुसार कार्रवाई हो, एफआईआर दर्ज कराई जाए और जिलाबदर करने की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। सीएम हेल्पलाईन के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे आवेदन जिन्हें फोर्स क्लोजर किया जाना है, का अनिवार्यतः पहले परीक्षण किया जाकर निर्णय लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
अवैध जहरीली शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
गुना । कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युबक के कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा है । गिरफ्तार हुये युबक का नाम इकबाल उर्फ गुड्डा निवासी नजूल कॉलोनी के रूप में सामने आया है । कोतवाली थाना प्रभारी अविनीत शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युबक कुछ गन्धयुक्त समान लेकर बूढ़े बालाजी क्षेत्र के हरिपुर रोड पर खड़ा हुआ है । सूचना मिलते ही उन्होंने इस बात की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी को दी और एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने भेज दी गयी । टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक कुशल पाल , पी.एस आई वीरेंद्र चौहान एवं आरक्षक इरशाद खान के साथ घेराबंदी कर आरोपी को 5 लीटर अवैध जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । वहीं जप्त की गई शराब के सेम्पल लेकर जाँच के लिये भेज दिये गये है ।
अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश, चरित्र की शंका के चलते की गई हत्या, 35 बर्षीय महिला की हत्या कर पार्वती नदी में फेंक दी थी लाश

गुना । 20 जुलाई को ग्राम इमलिया के पास पार्वती नदी में अज्ञात महिला की लाश पड़ी होने के संबंध में सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी धरनावदा, चौकी प्रभारी झागर मय बल के मौके पर पहुंचे एवं मृतिका की लाश को नदी में से निकल वाया तो महिला के दोंनों पैर उसकी साड़ी से बंधे होकर पैरें में एक बड़ा पत्थर बंधा हुआ था। मृतिका की शिनाख्तगी कराने पर उसकी पहचान संगीता पत्नि वृजेश यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम रत्नागिर थाना धरनावदा के रूप में हुई। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का वारीकी से निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने से घटना की गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक गुना राहुलकुमार लोढा द्वारा थाना प्रभारी धरनावदा उनि नीरज विरथरे को घटना का खुलासा कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी धरनावदा द्वारा एसडीओपी राघोगढ़ बी.पी. तिवारी के मार्ग दर्शन में अपनी टीम के साथ सूक्ष्मतः से जांच प्रारंभ की गई। मृतका के ससुराल ग्राम रत्नागिर स्थित घर पर जाकर उसके परिजनों को तलाश किया तो घर से सभी लोग गायब होना पाये गये। मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों का घर से गायब होने एवं मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या करने का शक जाहिर करने से मृतिका पति एवं अन्य परिजनों की लगातार तलाश की गई। इसी क्रम में आज मृतिका के पति वृजेश यादव के रूठियाई रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना मुखविर द्वारा प्राप्त हुई तो तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं बृजेश यादव को घेराबंदी कर अभिरक्षा में ले लिया तथा उसने पूछताछ पर बताया कि संगीता के चरित्र (चाल-चलन) पर शंका होने पर मेरे द्वारा उसे समझाने के दौरान वह मुझसे मुंहबाद करने लगी तो मैने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसकी डंडे से मारपीट कर लाश को ट्राली में रख पार्वती नदी में ले जाकर फेंक दिया था। इस अंधे कत्ल का शीघ्र खुलासा करने में एसडीओपी चांचौड़ा बी.पी. तिवारी, एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी धरनावदा एसआई नीरज विरथरे, झागर चौकी प्रभारी एएसआई महेन्द्र सिंह चौहान, एएसआई अशोक दुबे, आर. सीताराम धुर्वे, गोपाल बाबू, आरक्षक दिनेश शर्मा, रामनिवाश शर्मा, रघुकुल तिलक, विवेक रामजीत गुर्जर, आदित्य टुण्डेले, विष्णु गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।