गुना ! जिले के फतेहगढ़ थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह बुंदेला एवं उनकी टीम द्वारा नशे के विरुद्ध एक बडी कार्यवाही करते हुए राजस्थान तरफ से मोटरसाइकिल पर स्मैक लेकर आ रहे एक नशा तस्कर को करीबन 4 लाख कीमत की 40.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से तस्करी में प्रयोग की जा रही हीरो होंडा मोटरसाइकिल जप्त की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को दोपहर के समय फतेहगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान के छबड़ा तरफ से बिना नंबर प्लेट की हीरो होंडा SS मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर ग्राम हमीरपुर होते हुए ग्राम निवेरी जा रहा है । इस सूचना के मिलते ही फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम स्मैक तस्कर पर कार्यवाही हेतु तत्काल रवाना हुई और ग्राम हमीरपुर स्थित कमरजी महाराज मंदिर पहुंचकर स्मैक तस्कर के आने का इंतजार किया जहां पर कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताई मोटरसाइकिल पर उक्त व्यक्ति के आने पर पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम उधम पुत्र बाबर बंजारा उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरसाती का होना बताया, पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 40.65 ग्राम स्मैक मिली । आरोपी के पास से मिली एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही मोटर साइकिल पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी ऊधम बंजारा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से उक्त स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ग्राम निवेरी निवासी कन्हैया मीना के कहने पर छबडा से स्मैक लाया था और जिसे वह कन्हैया मीना को देने ग्राम निवेरी जा रहा था । इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों ऊधम बंजारा एवं कन्हैया मीना के विरुद्ध थाना फतेहगढ़ में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया । फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी कन्हैया मीना की सघनता से तलाश की जा रही है और जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।