गुना । म.प्र.शासन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्रालय द्वारा म.प्र.निराश्रितों एवं निर्धन व्यक्तियों की सहायता नियम 1970 की धारा-9 में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत वृद्धजनों के कल्याण के लिये मध्यप्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम में विहित प्रावधानों के अंतर्गत कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम द्वारा गुना में वृद्धाश्रम भवन का निर्माण हेतु विभाग को आवंटित भूमि का चिन्हांकन होने के फलस्वरूप 50 सीटर वृद्धाश्रम भवन निर्माण के लिए राज्य निराश्रित निधि से 3 करोड़ 19 लाख रूपये राशि के व्यय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रोजेक्ट इम्पलीमेन्टेशन यूनिय पीआईयू (पीडब्लयूडी) भोपाल को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। इस 50 सीटर वृद्धाश्रम भवन निर्माण के कार्य की प्रगति और गुणवत्ता के लिए कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।
गठित समिति में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सदस्य सचिव हैं। उन्होंने गठित समिति में अपर कलेक्टर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग गुना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग गुना, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुना तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुना सदस्य बनाए गए हैं। गठित समिति 50 सीटर वृद्धाश्रम भवन निर्माण कार्य की निगरानी एवं समय-समय पर कार्य की प्रगति की समीक्षा करेगी।
