गुना ! मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में आई महिला की करधनी चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है ! दिनांक 16 मई 2023 को फरियादिया माला बाई पत्नि विष्णुप्रसाद मीना उम्र 25 साल निवासी ग्राम तरेना थाना मलावर जिला राजगढ़ द्वारा मधुसूदनगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 14 मई 2023 को वह अपनी रिस्तेदारी के शादी समारोह में ग्राम तोरई थाना मधुसूदनगढ़ आई हुई थी, शादी कार्यक्रम के दौरान उसकी कमर की 06 तौला सोने की करधनी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से मधुसूदनगढ़ थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा उपरोक्त चोरी के अज्ञात आरोपी की पतारसी शुरू की गई । इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की सघन तलाश व पतारसी की गई । इसी दौरान गत् दिनांक 18 मई 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मधुसूदनगढ़ कस्बा बाजार में एक व्यक्ति सोने की करधनी बेचने की फिराक में घूम रहा है, इस सूचना की तस्दीक हेतु मधुसूदनगढ़ थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम कस्बा बाजार में पहुंची एवं जहां से मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम हुकुम सिंह पुत्र वंशीलाल मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम गोडिया थाना मकसूदनगढ़ का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से सोने की एक करधनी मिली, जिसके संबंध में पूछने पर उसने उक्त करधनी दिनांक 14 मई को ग्राम तोरई में आयोजित एक शादी कार्यक्रम से चोरी करना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी हुकुम सिंह मीना के कब्जे से से प्रकरण में चोरी गई सोने की करधनी कीमती करीबन 03 लाख रुपए को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं जिसे 19 मई 2023 को न्यायालय में पेश किया गया है ।