माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल ने हर्षोल्लास के साथ की गणगौर की विदाई

गुना ! माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल ने चल समारोह द्वारा गणगौर सुहाग पर्व का समापन किया ! चल समारोह आशीर्वाद हॉस्पिटल रोड से प्रारंभ होकर शहर के कई मुख्य स्थानो से होते हुऐ सराफा बाजार सदर बाजार होता हुआ मानस भवन पहुंचा ! कई स्थानों पर स्वर्णकार बंधुओं द्वारा गणगौर का पूजन एवं चल समारोह का भव्य स्वागत किया !  समाज की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई समारोह में स्वर्णकार महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ ढोल नगाड़ा के साथ नाचते झूमते हुए गणगौर की विदाई की ! इस अवसर पर कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती सपना सोनी श्रीमती रानी सोनी पिंकी सोनी विनीता सोनी श्रीमती डॉली सोनी पर्वती सुमन किंजल रीमा  पिंकी सुनीता ओमवती बबली हैमंती अंगूरी मधु सीता रेखा रानी सोनू ममता किरण पिंकी गीता सहित अन्य सदस्यों ने चल समारोह में उपस्तिथ रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया ! 

Leave a Comment