गुना ! जिले के दो आदतन अपराधियों को एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किये जाने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जीतू उर्फ जितेन्द्र साहू पुत्र प्रकाश साहू आयु 25 वर्ष निवासी तुलसी कालोनी गुना एवं बलवीर साहू पुत्र प्रकाश साहू आयु 31 वर्ष निवासी तुलसी कालोनी गुना को एक-एक वर्ष के लिए जिला गुना एवं उसके आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा एवं अशोकनगर की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही उन्होंने उक्त आदतन अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गुना जिला छोडने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह कार्रवाई म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के प्रावधानों के अंतर्गत की है।