गुना ! कैंट थाना क्षेत्र से 25 जनवरी को गायब हूई दो नाबालिग बहनों को कैंट थाना पुलिस द्वारा गत् 26 जनवरी को इंदौर से खोज कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि कैंट थाना क्षेत्र से दिनांक 25 जनवरी की दोपहर के समय घर से कोचिंग जाने की कहकर निकली मामा-बुआ की नाबालिग बहनें जब शाम तक वापस घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों द्वारा उन्हें आसपास, रिस्तेदारी व जान पहचान वालों के यहां तलाश किया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं लगा तो 25 जनवरी की शाम परिजनों द्वारा उनके गायब होने की रिपोर्ट केंट थाने पर दर्ज कराई गई, जिस पर से केंट थाने में अलग-अलग दो प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिये गये । कैंट थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई अपनी टीम के साथ प्रकरण में अपह्ता दोंनो नाबालिग बहनों की तलाश में सघनता से जुट गये और इसमें पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद से दोंनो नाबालिगों के इंदौर में होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त होने पर गत् 26 जनवरी को कैंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल इंदौर पहंची और जहां से प्रकरण में अपह्त दोंनो नाबालिग बहनों को दस्तयाब कर लिया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत दोंनो बहनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।