गुना ! धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत बुधबार को गोपीकृष्ण सागर डैम में मृत महिला का शब बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ! बताया जा रहा है उक्त शव कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पायगा मोहल्ले की रहने वाली महिला का है जो कि कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी ! मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम रूबी बताया जा रहा है जो की दिन में लगभग 2:00 घर से कॉलेज जाने को बोल कर निकली थी शाम 4:00 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे काफी तलाश किया जिसके बाद परिजनों ने उक्त महिला की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई ! रात लगभग 8:00 बजे पुलिस द्वारा परिजनों को महिला के मृत होने की जानकारी दी गई ! पायगा मोहल्ला में रहने वाली रूबी का विवाह लगभग 1 वर्ष पहले इंदौर में हुआ था परिवार को लेकर भी कोई समस्या नहीं थी रूबी का जीवनकाल बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन विगत कई दिनों से वह कहने लगी कि मुझे तो मरना है बस इसी बात को लेकर ससुराल व मायके वाले चिंतित रहते थे परिवार में सब कुछ अच्छा चलने के बाद ऐसी क्या परेशानी थी जो मृतिका द्वारा बार-बार मरने की बात को कहती थी यह बात परिजनों के समझ से परे थी बताया जा रहा है कि शायद उसे कोई ऊपरी चक्कर था जिसके चलते उक्त महिला के साथ या घटना घटित हुई !
