गणतंत्र दिवस के आयोजन से पूर्व हुई परेड रिहर्सल

गुना !  26 जनवरी को मनाये जाने वाले ‘’गणतंत्र दिवस समारोह’’ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ‘’गणतंत्र दिवस समारोह’’ उत्‍साहपूर्वक लाल परेड मैदान गुना में आयोजित किया जावेगा। गणतंत्र दिवस से पूर्व आज प्रातः लाल परेड मैदान पर गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव की उपस्थिति में परेड की अंतिम रिहर्सल की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, परेड का निरीक्षण किया एवं हर्ष फायर की कार्यवाही की गई। परेड में पुलिस, विशेष सशस्‍त्र बल, होमागार्ड के प्लाटून सहित एनसीसी, स्काउट, रेडक्रॉस व महिला वाल विकास विभाग के प्लाटूनों सहित कुल 13 प्लाटून शामिल किये गये हैं। 

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दिनांक 26 जनवरी 2023 को लाल परेड ग्राउण्ड गुना पर मनाया जावेगा तथा मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया प्रात: 09:00 बजे मैदान पर पहुंचेंगे और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन करेंगे। इस दौरान पुलिस परेड के अलावा विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी एवं विभिन्न विभागों की ओर से चलित झांकियां भी निकाली जावेंगी। रिहर्सल में डमी मुख्य अतिथि के रूप संयुक्त कलेक्टर गुना श्री आर. बी. सिण्डोस्कर थे।

Leave a Comment