गुना ! शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम मधुसूदनगढ़ में स्थित सर्वे क्रमांक 206/1/1/1/1, 206/1/1/2,206/1/1/3, रकवा 0.603,0.637,0.636 बलराम, मोहन सिंह, मदन मोहन पुत्र गण प्रीतम जाति कुशवाह निवासी मक्सूदनगढ़ द्वारा सम्मिलित खेत में अवैध रूप से लगभग 200 ट्रॉली मुरम का अवैध भंडारण कर रास्ते का निर्माण किया जा रहा था। जिसको मौके पर रोका गया तथा खनिज निरीक्षक श्री दीपक सक्सेना को अवगत कराया गया कि मौके पर अवैध भंडारण का वास्तविक आकलन कर कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया एवं मौके पर पंचनामा प्रतिवेदन तैयार कर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की ओर भेजा गया हैं।
