गुना । कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण कार्य में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्यान्न वितरण कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा शासकीय उचित मूल्य के 2 विक्रेताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।जिला आपूर्ति अधिकारी एस.व्ही. जैन ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान म्याना की जांच में विक्रेता द्वारा राशन में उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाना पाया गया तथा अपने फिंगर प्रिंट से हितग्राही को राशन निकालकर उसके बाजार में बेचने के प्रयास किया जाना पाया गया। गेहूं 513 क्विंटल, चावल 248 क्विंटल, शक्कर 02 क्विंटल, नमक 08 कि.ग्रा. कम पाया गया। उपभोक्ताओं को राशन का वितरण विधिवत नहीं करना, 6 माह से केरोसीन का उठाव नहीं करना आदि गंभीर अनियमितता पाये जाने पर विक्रेता विरेन्द्र धाकड़ के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना म्याना में दर्ज कराई गई।इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान तिनस्याई की जांच में विक्रेता द्वारा राशन सामग्री में कम गेहूँ 04 क्विंटल, शक्कर 32 कि.ग्रा, चावल 58 क्विंटल कम तथा मध्यान भोजन निरंक दिया जाना पाया गया। विक्रेता द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न विक्रय किया जाना पाया जाना एवं केरोसीन का वितरण नहीं करना आदि गंभीर अनियमितता पाये जाने पर विक्रेता नीतू श्रीवास्तव के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना म्याना मे दर्ज कराई गई।
