एम.एल.वी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न, प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

गुना। शहर के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा दीप प्रजलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद का श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए उत्तीर्ण छात्राओं के विदाई समारोह, एवं अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, एवं उन्हें प्रमाण पत्र वितरण किए गए, इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। मंच का संचालन संगीता शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गुना सहित अन्य आसपास के स्कूलों से प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाओँ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपलब्ध उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन पश्चात स्वल्पाहार कार्यक्रम भी रखा गया था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में SDM वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आसिफ खान, प्रमोद रघुवंशी, वाइस प्रिंसिपल वशिष्ट सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment