गुना ! उमरी निवासी भैया लाल प्रजापति ने 17 मई को उमरी चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसने सोनू सिसौदिया से स्वराज 735 ट्रेक्टर एवं ट्रॉली किराये पर लिया है, जिसे वह अपने कार्य वाद सोनू सिसौदिया के घर के सामने ही खड़ा कर देता था । ट्रेक्टर को वह कभी-कभी चालक कैलाश भिलाला निवासी ऊमरी से भी चलवाता था । 8 मई को उसने ट्रेक्टर को ट्रॉली सहित सोनू सिसौदिया के घर के सामने खड़ा कर दिया था । दिनांक 16 मई को ट्रेक्टर का काम पड़ने पर वह ट्रेक्टर लेने गया तो वहां से ट्रेक्टर एवं ट्रॉली दोंनो गायब थे, जिसने सोनू सिसौदिया से ट्रेक्टर के संबंध में पूछा तो उसे कोई जानकारी नहीं होना बताया । उसके ट्रेक्टर-ट्रॉली को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से म्याना थाने में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था । म्याना थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी के उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व खोज में सघनता से जुट गये और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर दविशें दीं गईं । प्रकरण की विवेचना के दौरान लिये गये कथनों एवं जांच से उक्त ट्रेक्टर के चालक कैलाश भिलाला पर चोरी का संदेह होने पर पुलिस द्वारा दिनांक 18 मई को चालक कैलाश पुत्र थान सिंह भिलाला उम्र 28 साल निवासी ऊमरी थाना म्याना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी का सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया, जिसने बताया कि उसने अपने दो साथी जितेन्द्र भिलाला एवं सोनू भिलाला निवासीगण ग्राम महुआखेड़ा थाना फतेहगढ़ के साथ मिलकर उक्त ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी करने की योजना बनाई थी एवं ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी कर ट्रॉली को ग्राम महुआखेड़ा के जंगल में छिपाकर रखना एवं ट्रेक्टर को अपने साथियों जितेन्द्र भिलाला व सोनू भिलाला को बेचने के लिये देना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी कैलाश भिलाला की निशोदही पर ग्राम महुआखेड़ा के जंगल से ट्रॉली को बरामद कर प्रकरण के फरार आरोपी जितेन्द्र भिलाला एवं सोनू भिलाला की तलाश में दविश देकर दोंनो आरोपियों 1-जितेंद्र पुत्र राम सिंह भिलाला उम्र 22 साल एवं 2-सोनू पुत्र ओमकार भिलाला उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम महुआखेड़ा थाना फतेहगढ़ को भी दिनांक 18 मई को ही गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से ट्रेक्टर को भी बरामद कर लिया गया ! प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों को गत् दिनांक 19 मई को न्यायालय पेश किया गया ।
