गुना । जिले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में खनिज के अवैधन उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वाले खनि माफियाओं के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज नानाखेड़ी एवं ए.बी. रोड स्थित सड़क किनारे भसुआ के अवैध भण्डारण के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन द्वारा कार्रवाई की जाकर लगभग 53 डम्फर अवैध भण्डारित भसुआ के जब्ती की कार्रवाई की गयी। साथ ही भसुआ के अवैध भण्डारण करने वाले फिरोज खान, दिनेश साहू, श्री नाथ ट्रेडर्स के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश जिला खनिज अधिकारी को मौके पर दिए गए। इस आशय की जानकारी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना बमौरी सुश्री जैन ने बताया कि मण्डी रोड स्थित अवैध रूप से भण्डारित फिरोज खान भसुआ फड से लगभग 23 डम्फर भसुआ, एबी रोड स्थित दिनेश पिता बालाराम साहू फड के यहां लगभग 6 डम्फर भसुआ एवं रविन्द्र रघु के भसुआ फड से लगभग 12 डम्फर तथा मण्डी रोड स्थित श्रीनाथ ट्रेडर्स बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के यहां अवैध रूप से भण्डारित लगभग 10 डम्फर भसुआ जब्त किया गया है। साथ ही संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार, राजस्व अमला एवं पुलिस बल साथ रहा।
